SBI Gold loan in Hindi एसबीआई गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 2022 : इस आर्टिकल में हम आपको SBI गोल्ड लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस स्थिति में SBI गोल्ड लोन का लाभ ले सकते है. गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की Gold Loan क्या होता है?
जब हम अपने सोने के आभूषण या गहने गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह गोल्ड लोन होता है. SBI Bank ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर लोन प्रदान करता है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की एसबीआई गोल्ड लोन क्या है, SBI गोल्ड लोन ब्याज दर 2022 क्या है, किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है, आदि इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
यह भी पढ़े: Rupeek Gold loan
SBI Gold loan in Hindi 2022
गोल्ड लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है यानि की यह लोन लेने के लिए आपको ऋणदाता को संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देनी होती है. गोल्ड लोन में आपको सुरक्षा के रूप में अपने सोने के बने आभूषण या गहने गिरवी रखने होते है. बैंक ऋण देने से पहले ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप State Bank of India Gold loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक Gold loan interest rate का लाभ ले सकते है.
SBI गोल्ड लोन के लिए आप ऑनलाइन (Online loan apply) और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के गोल्ड लोन योजनायें (Gold loan schemes) प्रदान करता है जिनमे लोन की राशी, ब्याज दर आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. गोल्ड लोन के तहत ली जाने वाली ऋण राशी का उपयोग आप अपने किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कर सकते है.
गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको एसबीआई गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की पात्रता की गणना करनी चाहिए जिससे आपको यह पता लग सके की गोल्ड का प्रति ग्राम रेट (SBI Gold loan Per gram rate Today) क्या चल रहा है और आप कितने रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
यह भी पढ़े: KVB Gold Loan
HIGHLIGHTS:
लोन का नाम | एसबीआई गोल्ड लोन 2022 |
ऋणदाता | एसबीआई बैंक |
ब्याज दर | 7.70% प्रतिवर्ष से शुरू |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 0.25% (न्यूनतम 250 रुपये) + लागू जीएसटी बहु उद्देशीय स्वर्ण ऋण के लिए: ऋण राशी का 0.30% + जीएसटी |
ऋण राशी | 50 लाख रूपये तक |
लोन अवधि | 36 महीनो तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://sbi.co.in/ |
यह भी पढ़े: IOB Gold loan
SBI Gold loan Interest rate 2022
वर्तमान समय में SBI गोल्ड लोन ब्याज दर 2022 7.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है. अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है.
आपको विभिन ऋणदाता के गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बीच तुलना करनी चाहिए जिससे आपको सबसे सस्ता गोल्ड लोन प्राप्त करने में आसानी रहेगी. गोल्ड लोन की ब्याज दर आपके लोन की EMI को प्रभावित करती है.
यह भी पढ़े: Indian Bank Gold loan
एसबीआई गोल्ड लोन योजनायें
बैंक कई प्रकार की एसबीआई गोल्ड लोन स्कीम (SBI Gold loan schemes) प्रदान करता है जिनके बारे में विस्तार से आप यहाँ जान सकते है:
- एसबीआई वैयक्तिक स्वर्ण ऋण (SBI Personal Gold Loan)
- एसबीआई रियल्टी गोल्ड लोन (SBI Realty Gold Loan)
- बहु उद्देशीय स्वर्ण ऋण (Multi Purpose Gold Loan)
एसबीआई वैयक्तिक स्वर्ण ऋण:
इस एसबीआई गोल्ड लोन की ब्याज दर 7.80% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. इस लोन की विशेषताएं आप निचे देख सकते है:
- इस लोन के तहत आप न्यूनतम 20 हजार रूपये और अधिकतम 50 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है.
- सिक्यूरिटी के रूप में आपको अपना सोना गिरवी रखना होता है.
- इस SBI गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.25% (न्यूनतम 250 रुपये) + लागू जीएसटी है.
- अधिकतम लोन की अवधि (Loan tenure) 36 महीने तक है.
- मार्जिन:
- स्वर्ण ऋण: 25%
- लिक्विड स्वर्ण ऋण: 25%
- बुलेट चुकौती स्वर्ण ऋण: 35%
यह भी पढ़े: Union Bank Gold Loan
एसबीआई रियल्टी गोल्ड लोन:
इस गोल्ड लोन की विशेषताएं इस प्रकार है:
- SBI गोल्ड लोन की इस योजना के तहत आप न्यूनतम 50,000 रूपये और अधिकतम 50 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
- यह लोन लेने के लिए आपको अपने सोने के आभूषण गिरवी रखने होंगे.
- इस गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0.25% न्यूनतम 250 रु + लागू जीएसटी है.
- अधिकतम 36 महीने की लोन अवधि के लिए आप यह लोन ले सकते है.
- इस लोन की एसबीआई गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 7.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
- मार्जिन:
- एसबीआई रियल्टी ईएमआई गोल्ड लोन: 25%
- एसबीआई रियल्टी लिक्विड गोल्ड लोन: 25%
- एसबीआई रियल्टी बुलेट चुकौती स्वर्ण ऋण: 35%
यह भी पढ़े: ICICI Bank Gold Loan
बहु उद्देशीय स्वर्ण ऋण:
बैंक के द्वारा यह किसानो के लिए चलाई जा रही एक कृषि योजना (SBI Agriculture Gold loan) है. कोई भी किसान अपने खेती से जुड़े किसी भी प्रकार के खर्चो की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है. किसान SBI Agriculture loan का लाभ भी ले सकते है. इस SBI Gold loan की विशेषताएं आप यहाँ पर देख सकते है:
- कोई भी किसान डेयरी, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, सुअर पालन, भेड़ पालन, मशीनरी प्राप्त करने, भूमि विकास, सिंचाई, बागवानी, कृषि उपज के परिवहन आदि और समस्त कृषि गतिविधियां के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
- इस लोन की अवधि 12 महीनो तक है.
- आप अपने सोने की वैल्यू के आधार पर ऋण प्राप्त कर सकते है.
- इस लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण सीमा का 0.30% + जीएसटी है.
- ब्याज दर (SBI Gold loan Interest rate Agricultural) : एक वर्ष की एमसीएलआर + 1.25%
यह भी पढ़े: Federal Bank Gold loan
SBI गोल्ड लोन की विशेषताएं
- कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के खर्चो की पूर्ति के लिए एसबीआई गोल्ड लोन ले सकता है.
- बैंक कई प्रकार के एसबीआई गोल्ड लोन स्कीम प्रदान करता है जिनके लाभ अलग अलग प्रकार से है.
- SBI Gold loan के तहत आप अधिकतम 50 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
- गोल्ड लोन के तहत दी जाने वाली ऋण राशी आपके सोने की वैल्यू के आधार पर दी जाती है.
- इस लोन के लिए आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
- किसानो के लिए अलग से किसान गोल्ड लोन योजना है जिसका लाभ कोई भी किसान ले सकता है.
- SBI गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से आप अपने लोन की पात्रता की गणना कर सकते है.
यह भी पढ़े: Manappuram Gold Loan
SBI Gold loan Eligibility
SBI बैंक कई प्रकार की गोल्ड लोन योजना प्रदान करता है जिनकी पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है:
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन की पात्रता:
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- बैंक कर्मचारी, पेंशनभोगियों सहित निरंतर आय के स्रोत वाले कोई भी व्यक्ति (एकल या संयुक्त रूप से) इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
एसबीआई रियल्टी गोल्ड लोन के लिए पात्रता:
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- SBI होम लोन के वर्तमान और नए दोनों के लिए ग्राहक इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
बहु उद्देशीय गोल्ड लोन के लिए पात्रता:
- सभी प्रकार के किसान इस लोन के लिए पात्र है.
- किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार इस लोन के लिए पात्र है.
यह भी पढ़े: Canara Bank Gold Loan
SBI Gold loan Documents required
गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट एक साथ रख लेने चाहिए ताकि बैंक जब भी आपसे डॉक्यूमेंट की मांग करे तो आप तुरंत उन्हें सारे डॉक्यूमेंट दिखा सके. आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर भी डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है.
गोल्ड लोन के लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार से है:
एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन और एसबीआई रियल्टी गोल्ड लोन के लिए डॉक्यूमेंट:
- आवेदन पत्र
- ग्राहक की दो फोटो
- पहचान का प्रमाण
- पते का प्रमाण
- निरक्षर कर्जदारों के मामले में साक्षी पत्र
- संवितरण के समय:
- डीपी नोट तथा डीपी नोट सुपुर्दगी पत्र
- स्वर्ण आभूषण सुपुर्दगी पत्र
- व्यवस्था पत्र
- अन्य डॉक्यूमेंट
बहु उद्देशीय गोल्ड लोन के लिए डॉक्यूमेंट:
- आवेदन पत्र
- उधारकर्ता के फोटो की दो प्रतियाँ
- केवाईसी
- भूमि जोत या संबद्ध गतिविधियों के साक्ष्य
- अन्य डॉक्यूमेंट
यह भी पढ़े: PNB Gold Loan
एसबीआई गोल्ड लोन अप्लाई कैसे करे?
अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आप एसबीआई गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:
SBI Gold loan Apply Online
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर आना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद Loans के आप्शन में गोल्ड लोन के आप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी गोल्ड लोन योजनायें आ जाएगी जो बैंक उपलब्ध करवाता है.
- आप जिस गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
- आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
यह भी पढ़े: IIFL Gold Loan
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी SBI बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक शाखा में जाकर बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके सोने का आंकलन किया जायेगा और आपको यह जानकारी दी जाएगी की आप कितने रूपये तक के ऋण के लिए पात्र है.
- आपको फॉर्म भरना होगा और अपने जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
यह भी पढ़े: HDFC Gold Loan
SBI Gold loan EMI Calculator
गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको SBI गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Gold loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.
गोल्ड लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर, लोन अवधि जैसे कारको पर निर्भर करती है. आप विभिन गोल्ड लोन EMI कैलकुलेटर के बीच तुलना करके सबसे सस्ता गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है. बहुत से लोगो के मन में यह सवाल होता है की 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है तो इसकी जानकारी आप गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से प्राप्त कर सकते है.
यह भी पढ़े: Bank of India Gold Loan
एसबीआई गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर
- Toll Free no.: 1800 425 3800 / 1800 11 2211 or 080-26599990
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Gold loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे तत्काल पैसो की जरूरत है वह इस लोन का लाभ ले सकता है. अगर आपको लोन लेने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप एसबीआई गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
अगर आपके मन में अभी भी सवाल है की SBI Se Gold loan Kaise Le? तो आप हमे निचे कमेंट में लिख सकते है. आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.
यह भी पढ़े: Bank of Baroda Gold loan
एसबीआई गोल्ड लोन से जुड़े सवाल:
Ans. वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 7.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
Ans. आप विभिन गोल्ड लोन के बीच तुलना करके यह पता कर सकते है की आपके लिए कोनसा सबसे अच्छा लोन है.
Ans. लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
Ans. आप 50 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है.
Ans. हाँ गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है.