Pre Approved Personal loan Meaning in Hindi: इस आर्टिकल में हम जानेगे की प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन क्या होता है. भारत में अनेक बैंक और Non-Banking Financial Company (NBFC) है जो ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन प्रदान कर रहा है.
Pre Approved Personal loan Meaning in Hindi
प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन एक तत्काल लोन होते है जो केवल चुनिन्दा ग्राहकों को दिए जाते है. यह एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है. इस लोन को लेने के लिए ग्राहक को कोई संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) नहीं देनी होती है.
आमतौर पर ऋणदाता के द्वारा यह लोन अपने मोजुदा ग्राहकों को दिया जाता है। यह लोन कम दस्तावेज के साथ ग्राहक ले सकते है. Pre Approved Personal loan ग्राहक को उसके अच्छे क्रेडिट इतिहास और पुनर्भुगतान रिकॉर्ड के आधार पर दिया जाता है.
अगर आपका CIBIL Score बहुत अच्छा है तो आप Instant Personal loan प्राप्त कर सकते है. प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL Loan) का प्रोसेसिंग टाइम बहुत कम होता है. ऋणदाता अपने उत्पाद को बढाने और ग्राहकों की तत्काल वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए यह लोन प्रदान करता है.
Pre Approved Personal loan Highlight
आर्टिकल | प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन 2023 |
ऋणदाता का नाम | बैंक और NBFC |
ब्याज दर | अलग अलग बैंक और NBFC में अलग अलग |
लोन राशी | अलग अलग बैंक और NBFC में अलग अलग |
लाभार्थी | अच्छे क्रेडिट इतिहास वाले ग्राहक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
Pre Approved Personal loan interest rate 2023
इस लोन के तहत अलग अलग बैंक और वित्तीय संस्थानों की ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है. चूँकि यह लोन केवल उन्ही लोगो को दिया जाता है जिनका क्रेडिट इतिहास और पुनर्भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है इसलिए उन्हें आमतोर पर सामान्य पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज दर पर यह लोन पेश किया जाता है.
निचे कुछ बैंक और वित्तीय संस्थानों की Pre Approved Personal loan interest rate दी गई है जिन्हें आप देख सकते है:
ऋणदाता का नाम | ब्याज दर (प्रतिवर्ष से शुरू) |
---|---|
बैंक ऑफ इंडिया | 9.75% |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% |
एचडीएफसी बैंक | 11.00% |
ऐक्सिस बैंक | 10.99% |
पीएनबी | 10.40% |
इंडसइंड बैंक | 10.49% |
आईसीआईसीआई बैंक | 10.50% |
टाटा कैपिटल | 10.99% |
बजाज फिनसर्व | 11.00% |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक | 10.49% |
आदित्य बिड़ला कैपिटल | 13% |
प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL Loan) के लाभ और विशेषताएं
- अलग अलग बैंक और वित्तीय संस्थानों में Pre Approved Personal loan की ब्याज दर और ऋण की राशी अलग अलग प्रकार से हो सकती है.
- आमतौर पर इस लोन की लोन अवधि 12 से 60 महीने तक होती है.
- इस लोन का लाभ लेने के लिए आपका Credit Score बहुत अच्छा होना चाहिए.
- प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में कम हो सकती है.
- आप अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है.
- अगर आपको अपने घर का नवीनीकरण करना है तो आपको Home loan के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है, आप पर्सनल लोन के साथ इस सपने को पूरा कर सकते है.
- न्यूनतम या बिना डॉक्यूमेंट के आप इस लोन का लाभ ले सकते है.
- प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक या सुरक्षा नहीं देनी होती है.
- इस लोन का प्रोसेसिंग टाइम बहुत कम होता है. बहुत ही कम समय में यह लोन ग्राहकों को वितरित कर दिया जाता है.
- इस Instant Online Personal loan के लिए आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई कर सकते हो.
- ऋणदाता आपको इस लोन पर विशेष छुट भी दे सकता है जैसे की प्रोसेसिंग फीस माफ़, कम ब्याज दर पर लोन आदि.
PAPL Loan Eligibility
हर कोई व्यक्ति इस लोन का लाभ नहीं ले सकता. अलग अलग बैंक और वित्तीय संस्थान में इस लोन की पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है. प्री अप्रूव्ड लोन के लिए अप्लाई करने के लिए निचे कुछ पात्रता दी गई है:
- आपका क्रेडिट इतहास बहुत अच्छा होना चाहिए.
- ग्राहक का पुनर्भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड एकदम साफ सुथरा होना चाहिए.
- बैंक यह लोन मोजुदा ग्राहकों को देती है लेकिन कुछ नए ग्राहकों को भी इस लोन की सुविधा दी जाती है.
- पात्रता के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने ऋणदाता से सम्पर्क करें.
Pre Approved Personal loan Documents required
किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान में जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट एक साथ रख लेने चाहिए ताकि ऋणदाता जब भी आपसे दस्तावेज मांगे तो आप तुरंत उन्हें सारे डॉक्यूमेंट दिखा सकें.
अलग अलग बैंक और Non-Banking Financial Company में दस्तावेज अलग अलग प्रकार से हो सकते है. दस्तावेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने ऋणदाता से सम्पर्क करें.
प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
अगर आप Pre Approved Personal loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन , ऑफलाइन और मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते है. आप ऋणदाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्थान की शाखा में जाना होगा.
शाखा कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा जो आपकी योग्यता और आपके डॉक्यूमेंट के आधार पर बतायेंग की आप कितने ऋण के लिए पात्र है. उसके बाद आप एक फॉर्म भरकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
पर्सनल लोन और प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन में अंतर
ये दोनी ही ऋण कम समय के लिए लिए जाते है. इन दोनों ही ऋण में लोन लेने के लिए कोई संपार्श्विक या सुरक्षा की जरूरत नहीं होती है. इनमे मुख्य अंतर यह है की प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन त्वरित फंडिंग के लिए आवेदन करने का इनविटेशन है जबकि पर्सनल लोन ऋणदाता के द्वारा स्वीकार या अस्वीकार किआ जा सकता है.
निचे कुछ अंतर दिए गए है जिनके माध्यम से आप प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन और पर्सनल लोन को समझ सकते है:
- Personal loan के लिए आप किसी भी समय आवेदन कर सकते है जबकि प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन एक निश्चित अवधि के लिए होता है.
- प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन बैंको के द्वारा कुछ चुनिन्दा ग्राहकों को दिया जाता है जबकि पर्सनल लोन के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
- प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन सिर्फ कुछ ही मिनट में ग्राहकों को वितरित कर दिया जाता है जबकि पर्सनल लोन को वितरित करने में 4 घंटे से कुछ दिन का समय लग सकता है.
- पर्सनल लोन के लिए अधिकतम दस्तावेजो की जरूरत हो सकती है जबकि Pre Approved Personal loan आपको बहुत कम या शून्य दस्तावेज के साथ प्राप्त हो सकता है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको What is Pre approved Personal loan In Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. इस लोन का लाभ केवल कुछ चुनिन्दा लोग हो ले सकते है जिनका क्रेडिट इतिहास बहुत अच्छा रहा हो और जिनका पुनर्भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड एकदम साफ़ रहा हो.
आप किसी भी बैंक या NBFC में जाकर इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. इस लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।
FAQs
यह एक तत्काल ऋण है जिसका लाभ कुछ चुनिन्दा लोग ही ले सकते है. यह लोन लेने के लिए ग्राहक का क्रेडिट इतिहाब बहुत अच्छा होना चाहिए.
अलग अलग बैंक और वित्तीय संस्थान में अलग अलग प्रकार से है लेकिन सामान्य पर्सनल लोन की तुलना में इस लोन की ब्याज दर कम होती है.
यह लोन पूरी तरह से आपको आपकी आय, क्रेडिट इतिहास जैसे कारको के आधार पर दिया जाता है. अगर आपकी आय या क्रेडिट इतिहास में कोई कमी पाई जाती है तो आपका लोन अस्वीकार किया जा सकता है.