बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैलकुलेटर से EMI कैसे निकालें?

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैलकुलेटर: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेने की सोच रहे है तो यहाँ हम आपको बतायेंगे की आप किस प्रकार से ऑनलाइन अपने होम लोन की EMI निकाल सकते है।

होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI को चेक करना चाहिए जिससे आपको यह पता लग जायेगा की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी और आप उस हिसाब से BOB Home loan के लिए आवेदन कर सकते है।

Bank of Baroda Home loan EMI Calculator in Hindi

Bank of Baroda Home loan की ईएमआई की गणना करने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की लोन की ईएमआई काम कैसे करती है। होम लोन की ईएमआई ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन की अवधि पर निर्भर करती है। ये सभी कारक लोन की ईएमआई को प्रभावित करते है।

इनमे से अगर कोई भी चीज कम या अधिक है तो आपके होम लोन की ईएमआई भी कम या अधिक होगी। अगर आप होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपने लोन की ईएमआई की गणना नहीं करते है तो आपको यह पता नहीं लगेगा की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

और इस स्थिति में आप अधिक होम लोन के लिए आवेदन कर देंगे जो आपको आगे चलकर परेशानी में डाल सकता है। EMI को चेक करने के लिए आपको कहीं जाना नहीं है बल्कि आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से इसकी गणना कर सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैलकुलेटर से EMI की गणना एसे करें

जैसा की हमने आपको बताया की EMI की गणना ऋण की राशी, इंटरेस्ट रेट, और लोन अवधि के आधार पर होती है तो आपको सबसे पहले इनके बारे में जानकारी होना जरुरी है:

ब्याज दर8.60% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि30 वर्ष
ऋण राशी20 करोड़ तक

EMI को चेक करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको Bank of Baroda की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको बॉब होम लोन कैलकुलेटर के आप्शन पर आना होगा जो आपको इस प्रकार दिखाई देगा:
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर
बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर
  • इस कैलकुलेटर में आपको ऋण राशी, लोन अवधि और ब्याज दर की स्लेब दिखाई देगी।
  • आप इनको आगे या पिच्छे करके इन्हें कम या अधिक कर सकते है।
  • जैसा ही आप इन्हें आगे या पीछे करेंगे तो आपके सामने आपके लोन की EMI आपको दिखाई देगी जैसे की उपर दी गई फोटो में EMI राशी 43,708 रु है।

विभिन्न परिस्थितियों में BOB होम लोन की EMI

ब्याज दर 9% प्रतिवर्ष होने पर:

मानलो की आप BOB बैंक से 9% ब्याज दर की हिसाब से होम लोन लेते है तो आपके लोन की EMI इस प्रकार से होगी:

ऋण राशी (रु)1 वर्ष3 वर्ष7 वर्ष 10 वर्ष20 वर्ष25 वर्ष
5 लाख43,72615,9008045633444994196
10 लाख8745131800160891266889978392
15 लाख1311774770024134190011349612588
20 लाख1749036359932178253351799516784
25 लाख2186297949940223316692249320980
30 लाख2623549539948267380032699225176
35 लाख30608011129956312443373149029372

अगर आपको Bank of Baroda Home loan Calculator के बारे में अन्य जानकारी लेनी है या फिर आपको ईएमआई की गणना करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment