यूको बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?: UCO Bank Credit Card, पात्रता

यूको बैंक क्रेडिट कार्ड: यहाँ पर हम आपको UCO Bank Credit Card से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप यूको बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में विचार कर सकते है.

यूको बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ कई प्रकार के है. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी प्रकार के ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको कैश अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है.

इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की यूको बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है, इस कार्ड के लिए पात्रता, डॉक्यूमेंट क्या है और किस प्रकार से हम इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

UCO Bank Credit Card in Hindi

यूको बैंक क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल साधन होता है जो ग्राहकों को तत्काल भुगतान किये बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है. क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाती है जिसे UCO bank credit card limit कहते है. आप इस लिमिट से अधिक ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते है.

महीने के अन्त में आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना होता है. ग्राहकों को दी जाने वाली यह लिमिट उनके CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर उनको दी जाती है. अगर आपकी आय अधिक है और आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप अधिक लिमिट तक क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है.

UCO Bank Credit Card के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप जिस कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.

UCO Bank Credit Card Highlight

कार्ड का नामयूको बैंक क्रेडिट कार्ड 2023
बैंकयूको बैंक
शुल्कअलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ucobank.com

यूको बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. अलग अलग कार्ड के लिए यूको बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ अलग अलग हो सकते है. आप विभिन क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके सबसे अच्छे कार्ड की तलाश कर सकते है. ये क्रेडिट कार्ड इस प्रकार है:

  • यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट (UCO Bank SBI Card Elite)
  • यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम (UCO Bank SBI Card Prime)
  • यूको बैंक सिंपलसेव एसबीआई कार्ड (UCO Bank SimplySave SBI Card)

यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट:

इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

शुल्क:

  • इस कार्ड के लिए नवीनीकरण शुल्क और वार्षिक शुल्क 4,999 रूपये है.
  • ऐड-ऑन शुल्क शुन्य है.

वाउचर:

  • 5,000 रुपये का वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर का लाभ प्राप्त करे.

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • डिपार्टमेंटल स्टोर, डाइनिंग और किराना खर्च पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
  • प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
  • वर्ष में 50,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स तक प्राप्त करे.
  • प्रतिवर्ष 3 से 4 लाख रूपये खर्च करने पर 10,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
  • प्रतिवर्ष 5 से 8 लाख खर्च करने पर 15,000 बोनस रिवॉर्ड प्वॉइंट प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • प्रतिवर्ष 6000 रूपये के मुफ्त मूवी टिकट का लाभ प्राप्त करे.
  • कॉम्प्लिमेंट्री क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप का लाभ.
  • 1 कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज एक्सेस वाउचर और 1 अपग्रेड वाउचर.
  • विस्तारा की उड़ानों पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 9 क्लब विस्तारा पॉइंट्स.
  • भारत के बाहर 6 मानार्थ हवाईअड्डा लाउंज का उपयोग.

यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम:

लाभ और विशेषताएं:

वाउचर:

  • 3,000 रुपये का वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर प्राप्त करे.
  • एक कैलेंडर तिमाही 50,000 या इससे अधिक खर्च करने पर 1,000 रुपये का पिज़्ज़ा हट ई-गिफ्ट वाउचर प्राप्त करे.
  • 1 कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज एक्सेस वाउचर और 1 अपग्रेड वाउचर प्राप्त करें.

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • जन्म दिन पर प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट.
  • BigBasket पर प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट.
  • डिपार्टमेंटल स्टोर्स, डाइनिंग, किराना और मूवीज पर खर्च किये गए प्रतेक 100 रूपये पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स.

अन्य लाभ:

  • प्रतिवर्ष 3 लाख रूपये खर्च करने पर नवीनीकरण शुल्क की छूट का लाभ प्राप्त करे.
  • इस UCO Bank Credit Card के साथ दुनिया भर में 1,000+ एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंच प्राप्त करे.

यूको बैंक सिंपलसेव एसबीआई कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • पहले 60 दिन में 2000 रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
  • खाने, सिनेमा, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना खर्च पर खर्च किए गए प्रतेक 150 रूपये पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट.
  • अन्य जगहों पर 150 रु खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट.
  • 1% फ्यूल सरचार्ज छुट का लाभ.
  • अपने परिवार के लिए 2 ऐड-ऑन कार्ड निःशुल्क प्राप्त करें.

UCO Bank Credit Card Charges

यूको बैंक क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्जेज इस प्रकार है:

कार्डवार्षिक शुल्करिन्यूअल शुल्कऐड-ओन शुल्क
यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट4,999 रु.4,999 रु.शून्य
यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम2,999 रु.2,999 रु.शून्य
यूको बैंक सिंपलसेव एसबीआई कार्ड499 रु.499 रु.शून्य

UCO Bank Credit Card Eligibility

  • सभी प्रकार के वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी व्यक्ति आवेदन कर सकते है.
  • आपकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के स्कोर को अच्छा माना जाता है.
  • आपके पास एक अच्छा रोजगार होना चाहिए जिससे आपको एक अच्छी आय हो रही हो.

UCO Bank Credit Card Documents required

  • पहचान का प्रमाण (कोई एक): आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि.
  • एड्रेस प्रूफ (कोई एक): पासपोर्ट, बिजली का बिल, टेलीफ़ोन बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, रेंटल एग्रीमेंट आदि.
  • आय का प्रमाण
  • अन्य डॉक्यूमेंट

यूको बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

यूको बैंक के क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

UCO Bank Credit Card apply online

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले यूको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
UCO Bank Credit Card website
  • वेबसाइट पर आने के बाद क्रेडिट कार्ड्स के आप्शन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • फॉर्म भरे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी करेगा.

यूको बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी यूको बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा और आपको एक फॉर्म देगा.
  • फॉर्म भरकर आपको बैंक में जमा करना है.
  • अगर आपका आवेदन अप्रूवल हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

UCO Credit Card Customer Care Number

  • Toll Free Number: 1800 103 0123

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको UCO Bank Se Credit Card Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो यूको बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है वह इस आर्टिकल को पढ़कर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

अगर आपको क्रेडिट कार्ड लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप बैंक से सम्पर्क कर सकते है.

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

क्या मुझे यूको बैंक में क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?

हाँ आप यूको बैंक से क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है.

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कोनसा है?

आप विभिन क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके सबसे अच्छे कार्ड की तलाश कर सकते है.

Leave a Comment