यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?: Union Bank Credit Card

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई: इस लेख में हम आपको Union Bank Credit Card के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड के बारे में विचार कर सकते है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड एक फाइनेंसियल साधन होता है जो आपको तत्काल भुगतान किये बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है. महीने के अंत में आप जितना भी ट्रांजेक्शन करते है उसका भुगतान करना होता है.

क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट दी जाती है जिसे Union Bank of India Credit Card Limit कहते है. आप इस लिमिट से अधिक के ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते है.

ग्राहकों को दी जाने वाली यह लिमिट उनके CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारको के आधार पर दी जाती है. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आपकी आय बहुत अच्छी है तो आप अधिक लिमिट का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है.

Table of Contents

Union Bank Credit Card in Hindi

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कई प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है और अपनी तत्काल जरुरतो को पूरा कर सकते है.

ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रदान करता है. आप जिस कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.

आप विभिन क्रेडिट कार्ड की तुलना करके अपने लिए Best Union Bank Credit Card की तलाश कर सकते है. आप यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

Union Bank Credit Card Highlight

कार्ड का नामयूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड 2023
बैंकयूनियन बैंक
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष
न्यूनतम वेतन1.80 लाख रूपये वार्षिक
शुल्ककार्ड के आधार पर भिन्न
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटunionbankofindia.co.in

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे और विशेषताएं

न्यूनतम वार्षिक आय पर क्रेडिट कार्ड:

  • बैंक ग्राहकों को 1.80 लाख रूपये की न्यूनतम वार्षिक आय पर क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है.

कोई वित्त शुल्क नहीं:

  • यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड पर कोई वित्त शुल्क नहीं लिया जाता है.

आय प्रमाण पत्र के बिना कार्ड:

  • ग्राहकों को कुछ स्थिति में आय प्रमाण पत्र के बिना भी क्रेडिट कार्ड दिए जाते है.

नगद निकासी:

  • 20,000 रूपये तक एटीएम से आप क्रेडिट कार्ड की मदद से नगद निकासी कर सकते है.

निःशुल्क क्रेडिट अवधि:

  • रोलओवर आप्शन के तहत 21 से 50 दिनों की निःशुल्क क्रेडिट अवधि दी जाती है.

फ्री लॉस्ट कार्ड इंश्योरेंस:

  • अगर आपका कार्ड कहीं पर गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपको फ्री लॉस्ट कार्ड इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है.

SMS के माध्यम से जानकारी:

  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपके क्रेडिट कार्ड से जुडी सभी प्रकार की जानकारी SMS के माध्यम से भेजी जाएगी.

अन्य लाभ:

  • सभी वीज़ा और मास्टर कार्ड और रुपे संबद्धता में व्यापक स्वीकृति का लाभ.
  • न्यूनतम भुगतान देय (एमपीडी) बिल राशि का 5% है.
  • क्रेडिट कार्ड के तहत दी जाने वाली क्रेडिट लिमिट बैंक के विवेक पर निर्भर करती है.
  • जीवनसाथी/माता-पिता/बड़े बच्चों के लिए 3 ऐड-ऑन कार्ड उपलब्ध हैं.
  • दूसरे वर्ष से कम वार्षिक सदस्यता का लाभ.
  • व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज का लाभ.
  • मासिक बिल की सॉफ्ट कॉपी आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी.

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. अलग अलग कार्ड के लिए लाभ और विशेषताएं अलग अलग हो सकते है. यहाँ पर सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है:

  • यूनियन बैंक यूनी कार्बन क्रेडिट कार्ड (Union Bank Uni Carbon Credit Card)
  • यूनियन बैंक रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Union Bank Rupay Platinum Credit Card)
  • यूनियन बैंक रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Union Bank Rupay Select Credit Card)
  • यूनियन बैंक वीज़ा गोल्ड क्रेडिट कार्ड (Union Bank VISA Gold Credit Card)
  • यूनियन बैंक वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Union Bank VISA Platinum Credit Card)
  • यूनियन बैंक वीज़ा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Union Bank VISA Signature Credit Card)

यूनियन बैंक यूनी कार्बन क्रेडिट कार्ड:

एसे लोग जो अपने जीवन में सर्वोत्तम सेवाओं का लाभ लेना चाहते है बैंक ने इस प्रकार के लोगो के लिए यह कार्ड जारी किया है. इस कार्ड का उपयोग आप भारत और दुसरे देशो में हर जगह कर सकते है. यह क्रेडिट कार्ड अत्यधिक सुरक्षित एकीकृत चिप प्रौद्योगिकी से लैस है.

इस Union Bank Uni Carbon Credit Card के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

वेलकम बोनस:

  • 300 रूपये तक का वेलकम बोनस.

रिवार्ड पॉइंट:

  • एचपी पे ऐप पर किए गए लेनदेन पर 6 पेबैक/रिवार्ड पॉइंट के रूप में 1.50% कैश बैक का लाभ प्राप्त करे.
  • प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 2 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त करे.

रिवार्ड्स लाभ:

  • एक वर्ष में 1,25,000 रु खर्च करने पर माइलस्टोन रिवॉर्ड के रूप में अतिरिक्त पुरस्कार प्राप्त करे.
  • 2.00 लाख से अधिक 50,000 के प्रत्येक खर्च के लिए, कार्ड धारक को अतिरिक्त 1000 पुरस्कार प्राप्त करे.

ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि:

  • इस कार्ड पर 21 से 50 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि है.

कार्ड गम होने पर:

  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं पर गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपको इसकी जानकारी बैंक को 24 घंटे के अंदर देनी होगी, जिससे नुकसान की सूचना देने के बाद 1.50 लाख तक के किसी भी धोखाधड़ी लेनदेन को बैंक द्वारा कवर किया जाएगा.

अन्य लाभ:

  • इंधन सरचार्ज छुट का लाभ.
  • 10 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवरेज.
  • एक ऐड-ऑन यूनी कार्बन क्रेडिट कार्ड प्राप्त करे.
  • RuPay के द्वारा प्रदान किये जाने वाले ऑफर का लाभ ले.
  • इस कार्ड का लाभ लेने के लिए आपकी वार्षिक आय कम से कम 2.5 लाख रु. होनी चाहिए.

यूनियन बैंक रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • इस क्रेडिट कार्ड के तहत आपको अपनी खरीदारी पर 21 से 50 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि प्राप्त होती है.
  • 1% इंधन सरचार्ज छुट का लाभ.
  • 2 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज.
  • कार्ड गुम होने या चोरी होने पर 1.50 लाख तक का कवर.
  • RuPay द्वारा दिए जाने वाले ऑफर का लाभ प्राप्त करे.
  • इस कार्ड का लाभ लेने के लिए आपकी वार्षिक आय कम से कम 2.5 लाख रूपये होनी चाहिए.

यूनियन बैंक रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड:

इस Union Bank Credit Card के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

लाभ और विशेषताएं:

  • Union Bank Rupay Select Credit Card के तहत 21 से 50 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि का लाभ प्राप्त करे.
  • 1% इंधन सरचार्ज छुट का लाभ.
  • 10 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवरेज.
  • क्रेडिट कार्ड गुम होने पर या चोरी होने पर 1.50 लाख रूपये तक का कवर.
  • RuPay द्वारा प्रदान किए ऑफर्स का लाभ.
  • ऐड-ऑन RuPay Select क्रेडिट कार्ड प्राप्त करे.
  • इस कार्ड का लाभ लेने के लिए आपकी वार्षिक आय कम से कम 7.5 लाख रूपये होनी चाहिए.

यूनियन बैंक वीज़ा गोल्ड क्रेडिट कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • इस यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड पर 21 से 50 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि का लाभ प्राप्त करे.
  • 1% इंधन सरचार्ज छुट का लाभ.
  • 5 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज.
  • कार्ड गुम होने या चोरी होने पर इसकी जानकारी 24 घंटे में आपको बैंक को देनी चाहिए जिससे आप 1.50 लाख रूपये तक का कवर प्राप्त कर सकते है.
  • खरीदारी, होटल और कार रेंटल आदि पर ऑफर का लाभ प्राप्त करे.
  • वीजा गोल्ड क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए आपकी वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख रूपये होनी चाहिए.

यूनियन बैंक वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • इस कार्ड के साथ 21 से 50 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि का लाभ प्राप्त करे.
  • प्रतिमाह 1% तक इंधन सरचार्ज छुट का लाभ प्राप्त करे.
  • 10 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज का लाभ.
  • कार्ड चोरी होने या गुम होने पर इसकी जानकारी बैंक को दे और 1.50 लाख रूपये तक का कवर प्राप्त करे.
  • खरीदारी, होटल और कार रेंटल आदि पर ऑफर का लाभ प्राप्त करे.
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपकी वार्षिक आय कम से कम 2.5 लाख रूपये होनी चाहिए.

यूनियन बैंक वीज़ा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • 21 से 50 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि का लाभ प्राप्त करे.
  • Union Bank VISA Signature Credit Card के साथ 1% इंधन सरचार्ज छुट का लाभ प्राप्त करे.
  • 30 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज का लाभ प्राप्त करे.
  • एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और कंसीयज सर्विसेज का लाभ प्राप्त करे.
  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड चोरी या गुम हो जाता है तो इसकी जानकारी बैंक को 24 घंटे के अंदर दे जिससे आप 1.50 लाख रूपये तक का कवर प्राप्त कर सकते है.
  • खरीदारी, होटल और कार रेंटल आदि जगहों पर ऑफर का लाभ प्राप्त करे.
  • ऐड-ऑन सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड प्राप्त करे.
  • इस कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की वार्षिक आय कम से कम 10 लाख रूपये होनी चाहिए.

Union Bank Credit Card Eligibility

  • कोई भी वेतनभोगि या स्व-नियोजित व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है.
  • आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • ऐड-ऑन कार्ड धारक की आयु 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए.
  • बिजनेस क्लास 2 साल के लिए गणना पत्रक के साथ आईटी रिटर्न.
  • कार्ड ग्राहकों को और गैर ग्राहकों को भी चुनिंदा आधार पर जारी किए जाते हैं.
  • वेतनभोगी वर्ग के लिए फॉर्म 16 / नवीनतम वेतन पर्ची के साथ आईटीआर.
  • आय प्रमाण और स्कोरिंग मॉडल पर जोर दिए बिना 25% मार्जिन के साथ सावधि जमा पर ग्रहणाधिकार के विरुद्ध कार्ड भी जारी किए जाते हैं.

Union Bank Credit Card Documents required

  • भरा हुआ क्रेडिट कार्ड फॉर्म
  • दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो
  • 2 साल के लिए नवीनतम आयकर रिटर्न / फॉर्म 16 / वेतन पर्ची
  • केवाईसी मानदंडों के अनुसार पते का प्रमाण, आईडी प्रमाण, पैन कॉपी
  • अन्य डॉक्यूमेंट

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

अगर आप इस कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन

union bank credit card website
  • वेबसाइट पर आने के बाद क्रेडिट कार्ड्स के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  • आप जिस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी करेगा.

यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी यूनियन बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने होंगे.
  • अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

Union Bank Credit Card Status चेक कैसे करे?

अगर आपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किआ है तो आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.

इसके अलावा आप यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.

Union Bank Credit Card Charges

जब आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको कई प्रकार के फीस और चार्जेज देने होते है. ये चार्जेज अलग अलग कार्ड के लिए आधार पर अलग अलग प्रकार से होते है. बैंक के द्वारा समय समय पर इन फीस और चार्जेज में बदलाव किया जा सकता है इसलिए आप इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए बैंक से भी सम्पर्क कर सकते है.

यहाँ पर कार्ड के आधार पर चार्जेज का डायरेक्ट लिंक दिया गया है. जैसे ही आप कार्ड के सामने वाले लिंक पर क्लिक करेंगे आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर चार्जेज वाले सेक्शन पर आ जाते है. ये चार्जेज इस प्रकार है:

कार्ड का नामफीस & चार्जेज
यूनियन बैंक यूनी कार्बन क्रेडिट कार्डClick Here
यूनियन बैंक रुपे प्लेटिनम क्रेडिट कार्डClick Here
यूनियन बैंक रुपे सेलेक्ट क्रेडिट कार्डClick Here
यूनियन बैंक वीज़ा गोल्ड क्रेडिट कार्डClick Here
यूनियन बैंक वीज़ा प्लेटिनम क्रेडिट कार्डClick Here
यूनियन बैंक वीज़ा सिग्नेचर क्रेडिट कार्डClick Here

Union Bank Credit Card Payment कैसे करे?

क्रेडिट कार्ड में आप जितना भी ट्रांजेक्शन करते है उसका भुगतान आपको महीने के अंत में करना होता है जिसे यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट करना या क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना भी कहते है.

बैंक आपको भुगतान करने के कई प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन आप्शन प्रदान करता है. समय पर आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना चाहिए ताकि आपके सिबिल स्कोर पर किसी भी प्रकार का बुरा प्रभाव ना पड़े. क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान करने के आप्शन इस प्रकार है:

  • ऑटो-डेबिट सुविधा के माध्यम से.
  • नेट बैंकिंग
  • एनईएफटी / आईएमपीएस के माध्यम से.
  • आरटीजीएस
  • चेक / डिमांड ड्राफ्ट
  • किसी भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा में नकद भुगतान
  • वीज़ा मनी ट्रांसफर
  • एटीएम के माध्यम से.
  • बिल डेस्क के माध्यम से.

Union Bank Credit Card Customer Care Number

  • All-India Toll Free number : 1800 22 22 44 / 1800 22 22 43 / 1800 208 2244 / 1800 425 1515
  • Charged Numbers : 080-61817110
  • Dedicated number for NRI : +918061817110

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Union Bank Ka Credit Card Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से क्रेडिट कार्ड लेना है वह इस आर्टिकल को पढ़कर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है.

अगर आपको क्रेडिट कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है या फिर आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम वेतन क्या है?

आपका न्यूनतम वेतन 1.80 लाख रूपये प्रतिवर्ष होना चाहिए. अलग अलग कार्ड के आधार पर वेतन भी अलग अलग है.

क्या मुझे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?

हाँ आप यूनियन बैंक से क्रेडिट कार्ड ले सकते है.

Leave a Comment