आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड: IDFC FIRST Bank Credit Card ऑनलाइन अप्लाई

IDFC FIRST Bank Credit Card: क्या आप भी IDFC Bank से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है यदि हाँ तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस लेख में हम आपको इस कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन और ऑफलाइन शोपिंग कर सकते है. आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है.

IDFC FIRST Bank Credit Card in Hindi

बैंक के द्वारा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर एक लिमिट दी जाती है जिसे IDFC Credit Card limit कहते है जो ग्राहकों को उनके सिबिल स्कोर, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारको के आधार पर दी जाती है।

आईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई कर सकते है. बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ग्राहकों को अनेक प्रकार के ऑफर, लाभ प्रदान करता है.

ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रदान करता है. आप जिस क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.

IDFC बैंक ग्राहकों को आईडीएफसी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Life Time Free Credit Card) प्रदान करता है यानि की आपको किसी भी प्रकार का कोई ज्वाइनिंग/सदस्यता/वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है.

IDFC FIRST Bank Credit Card Highlight

कार्ड का नामआईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड 2023
बैंकआईडीएफसी बैंक
ब्याज दरमासिक दर – 0.75% – 3.5% वार्षिक दर – 9% – 42%
चार्जेजअलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग
देर से भुगतान शुल्ककुल देय राशि का 15% (न्यूनतम 100 रु. और अधिकतम 1250 रु.)
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.idfcfirstbank.com

IDFC Credit Card Benefits in Hindi

आईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है. अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए अलग अलग लाभ और सुविधाएँ हो सकती है. यहाँ पर बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर दिए जाने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई है:

फ्री क्रेडिट कार्ड:

  • कोई वार्षिक शुल्क नहीं, IDFC Life Time Free Credit Card का लाभ ले.

वेलकम वाउचर:

  • कार्ड बनाने के 90 दिन के अंदर 15000 रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर 500 रु. का वेलकम वाउचर.

कैशबैक:

  • कार्ड बनाने के 90 दिन के अंदर पहली ईएमआई के लेनदेन मूल्य पर 5% कैशबैक (1000 रु. तक).

छूट का लाभ:

  • पुरे साल 300+ मर्चेंट ऑफ़र, 1500+ रेस्तरां में 20% तक की छूट और 3000+ हेल्थ एंड वेलनेस आउटलेट्स पर 15% तक की छूट का लाभ प्राप्त करे.

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • असीमित रिवॉर्ड पॉइंट जो कभी समाप्त नहीं होते.
  • ऑनलाइन या इन-स्टोर खरीदारी के लिए तुरंत भुगतान करने के लिए रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग करें.

व्यक्तिगत दुर्घटना कवर:

  • 10 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर.

शुल्क:

  • 48 दिनों तक घरेलु और अंतरराष्ट्रीय एटीएम से आप ब्याज मुक्त नकद निकासी कर सकते है (नकद अग्रिम शुल्क केवल 250 रु. प्रति लेनदेन).
  • ओवीएल शुल्क – 500 रु. के न्यूनतम शुल्क के अधीन ओवर-लिमिट राशि का 2.5%
  • देर से भुगतान शुल्क – कुल देय राशि का 15% (न्यूनतम 100 रु. और अधिकतम 1250 रु. के अधीन).
  • अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू नकद अग्रिम शुल्क – 250 रूपये.

EMI सुविधा:

  • 2500 रूपये से अधिक के लेन-देन को EMI में बदले.

अन्य लाभ:

  • 1399 रूपये की Complimentary Roadside Assistance.
  • अन्य क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा.
  • सभी अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए 3.5% पर विदेशी मुद्रा मार्कअप.
  • आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन IDFC Credit Card Offers चेक कर सकते है.

IDFC FIRST Bank Credit Card के प्रकार

यहाँ पर बैंक के द्वारा प्रदान किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड के प्रकार के बारे में जानकारी दी गई है. आप जिस क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. अलग अलग कार्ड के लिए लाभ अलग अलग प्रकार से है जो इस प्रकार है:

  • आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड (IDFC FIRST Millennia Credit Card)
  • आईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड (IDFC FIRST Classic Credit Card)
  • आईडीएफसी फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (IDFC FIRST Select Credit Card)
  • आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड (IDFC FIRST Wealth Credit Card)

आईडीएफसी फर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड:

ग्राहकों के लिए यह क्रेडिट कार्ड Millennial lifestyle के लिए शुरू किया गया है. अपने 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स, कम ब्याज दरों और अद्भुत मर्चेंट डिस्काउंट के साथ यह कार्ड कई प्रकार के लाभ आपको देता है.

इस क्रेडिट कार्ड पर आपको कोई वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है या एक आईडीएफसी बैंक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है.

रिवॉर्ड पॉइंट्स:

  • 20,000 रु. प्रति माह से अधिक खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त करे.
  • 20,000 रु. प्रति माह तक खर्च करने पर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी पर क्रमशः 6X और 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स.

ईंधन सरचार्ज छुट:

  • पुरे भारत में सभी ईंधन स्टेशनों पर 200 रूपये प्रतिमाह तक के ईंधन सरचार्ज में 1% की छूट.

व्यक्तिगत दुर्घटना कवर:

  • IDFC FIRST Millennia Credit Card पर बैंक ग्राहकों को 2 लाख रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर और 25,000 रुपए का खोया हुआ कार्ड देयता कवर प्रदान करता है.

अन्य लाभ:

  • पेटीएम मोबाइल ऐप पर 100 रूपये तक मूवी टिकट पर 25% की छुट का लाभ प्राप्त करे.
  • प्रति तिमाही 4 मानार्थ रेलवे लाउंज (Complimentary Railway Lounge) का दौरा.

आईडीएफसी फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड:

यह IDFC First Bank Credit Card आपको कई प्रकार के लाभ प्रदान करता है जैसे की सुपर रिवॉर्डिंग! 10X रिवॉर्ड पॉइंट, शानदार छूट, बीमा कवर, कम ब्याज दर आदि.

इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं निम्न है:

रिवॉर्ड पॉइंट्स:

  • प्रतिमाह 20,000 रूपये से अधिक खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ प्राप्त करे.
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी पर 20,000 रूपये प्रति माह तक खर्च करने पर 6X और 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स.

व्यक्तिगत दुर्घटना कवर:

  • 2 लाख रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर और 25,000 रुपए का खोया हुआ कार्ड देयता कवर.

अन्य लाभ:

  • पेटीएम मोबाइल ऐप पर 100 रूपये तक मूवी टिकट पर 25% की छूट का लाभ प्राप्त करे.
  • प्रति तिमाही 4 मानार्थ रेलवे लाउंज (Complimentary Railway Lounge) का दौरा.
  • पुरे देश में सभी ईंधन स्टेशनों पर प्रतिमाह 200 रूपये के ईंधन सरचार्ज में 1% की छूट.

आईडीएफसी फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड:

बैंक यह कार्ड बेहतर रिवॉर्ड प्रोग्राम, यात्रा भत्ते और बेहतरीन ऑफर के साथ ग्राहकों को प्रदान करता है. बिना किसी अनावश्यक शुल्क और न्यूनतम ब्याज दरों के साथ आप इस Credit Card का लाभ प्राप्त कर सकते है.

इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

रिवॉर्ड पॉइंट्स:

  • प्रतिमाह 25,000 रूपये से अधिक के खर्च पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स.
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी पर 25000 रूपये प्रतिमाह के खर्च पर 6X और 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स.

ऑफर:

  • पेटीएम मोबाइल ऐप पर 250 रु. तक की मूवी टिकट पर “एक खरीदें, एक पाएं” ऑफर का लाभ प्राप्त करे.

Complimentary Lounge:

  • प्रति तिमाही 4 मानार्थ घरेलू हवाईअड्डा लाउंज (Complimentary Domestic Airport Lounge) का दौरा.
  • प्रति तिमाही 4 मानार्थ रेलवे लाउंज (Complimentary Railway Lounge) का दौरा.

बिमा कवर:

  • 1 करोड़ रूपये का हवाई दुर्घटना कवर का लाभ प्राप्त करे.
  • 5 लाख रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर और 50,000 रु. का खोया हुआ कार्ड देयता कवर.
  • 22,500 रूपये का यात्रा बीमा कवर.

ईंधन सरचार्ज छुट:

  • पुरे देश में सभी ईंधन स्टेशनों पर प्रतिमाह 300 रूपये तक के ईंधन सरचार्ज में 1% की छूट.

आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड:

सदाबहार पुरस्कार, सबसे कम ब्याज दरें, विशिष्ट जीवन शैली और यात्रा लाभों के साथ इस IDFC Credit Card का लाभ प्राप्त करे.

इस आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

रिवॉर्ड प्वॉइंट:

  • प्रतिमाह 30,000 रूपये से अधिक के खर्चे पर 10X रिवॉर्ड प्वॉइंट प्राप्त करे.
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी पर प्रतिमाह 30,000 रु. तक के खर्चे पर 6X और 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स.

ऑफर का लाभ:

  • पेटीएम मोबाइल ऐप पर 500 रु. तक मूवी टिकट पर ‘एक खरीदें, एक प्राप्त करें’ ऑफर का लाभ प्राप्त करे.

फ्यूल सरचार्ज छुट:

  • पूरे भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर प्रतिमाह 400 रूपये तक फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट.

कार्ड देयता कवर:

  • 10 लाख रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर और 50,000 रु. का खोया हुआ कार्ड देयता कवर.

बीमा कवर:

  • 1 करोड़ रूपये का हवाई दुर्घटना कवर.
  • 1200 अमरीकी डालर का व्यापक यात्रा बीमा कवर.
  • व्यापक यात्रा बीमा और हवाई दुर्घटना कवर.

अन्य लाभ:

  • बेस्ट इन क्लास फॉरेक्स मार्क-अप केवल 1.5%
  • अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज और स्पा तक पहुंच.
  • दुनिया में कहीं भी ब्याज मुक्त नकद निकासी का लाभ.
  • 4 मानार्थ घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लाउंज, प्रति तिमाही स्पा विज़िट का लाभ.
  • प्रति माह 2 मानार्थ गोल्फ़ राउंड.

आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड पात्रता

अलग अलग कार्ड के लिए पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है लेकिन कुछ सामान्य पात्रता इस प्रकार है:

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए.
  • आवेदक एक भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • आपका भारत में अंदर एक वर्तमान और स्थायी आवासीय पता होना चाहिए.
  • आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के स्कोर को अच्छा स्कोर माना जाता है.
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 25,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए (परिवर्तन के अधीन).
  • अन्य पात्रता.

IDFC FIRST Bank Credit Card Documents required

कार्ड के आधार पर डॉक्यूमेंट भिन्न हो सकते है लेकिन कुछ सामान्य डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:

  • पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • एड्रेस प्रूफ (कोई भी एक): बिजली का बिल, आधार कार्ड, टेलीफ़ोन बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड, रेंटल एग्रीमेंट आदि.
  • स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए आय प्रमाण: ऑडिट प्रूफ, बैलेंस शीट, या लॉस स्टेटमेंट, व्यापार वित्तीय विवरण, नवीनतम आयकर रिटर्न (ITR).
  • वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए आय प्रमाण: नवीनतम वेतन पर्ची, वेतन प्रमाण पत्र, रोजगार पत्र.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर IDFC Credit Card की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करे:

IDFC FIRST Bank Credit Card Apply Online कैसे करें?

IDFC Credit Card website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Cards के सेक्शन में सभी क्रेडिट कार्ड के प्रकार दिखाई देंगे.
  • आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर आपके सामने उस क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है और फॉर्म को सबमिट करना है.
  • इसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी किया जायेगा.

आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी IDFC Bank की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म दिया जायेगा.
  • फॉर्म भरना है और डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने है.
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

IDFC Credit Card Charges

बैंक क्रेडिट कार्ड पर कई प्रकार के चार्जेज लेता है. अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए ये चार्जेज अलग अलग प्रकार से हो सकते है. यह क्रेडिट कार्ड एक LifeTime Free Credit Card है जिसके लिए आपको कोई ज्वाइनिंग या सदस्यता या वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है.

क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले अन्य चार्जेज आप यहाँ पर देख सकते है:

ज्वाइनिंग शुल्क, वार्षिक शुल्क और ऐड-ऑन कार्ड शुल्क (सभी कार्ड के लिए)शून्य
खरीद, नकद अग्रिम और बकाया बकाया राशि पर ब्याज दरमासिक दर – 0.75% – 3.5%
वार्षिक दर – 9% – 42%
बकाया ब्याज राशिमासिक दर – 3.99%
वार्षिक दर – 47.88%
नकद अग्रिम – लेनदेन शुल्क250 रूपये
देर से भुगतान शुल्ककुल देय राशि का 15% (न्यूनतम 100 रु. और अधिकतम 1250 रु.)
अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू नकद अग्रिम शुल्क250 रु.
ओवीएल शुल्क500 रु. के न्यूनतम शुल्क के अधीन ओवर-लिमिट राशि का 2.5%
एफएक्स मार्कअप (FX Markup)1.99%
ओवर-लिमिट चार्जेजओवर-लिमिट अमाउंट का 2.5% (500 रु. के न्यूनतम शुल्क के अधीन)
चेक की वापसी/ऑटो डेबिट/भुगतान वापसी250 रु. प्रति रिटर्न चेक/ऑटो डेबिट/भुगतान वापसी
रिवॉर्ड रीडिम शुल्कशून्य
शाखाओं में नकद भुगतान पर शुल्कशून्य
बाहरी चेक प्रोसेसिंग शुल्कशून्य
डुप्लीकेट स्टेटमेंट अनुरोधशून्य
कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क100 रूपये से 4000 रूपये (अलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग)
चेक/नकद प्रसंस्करण शुल्कशून्य
चार्जस्लिप अनुरोधशून्य
विदेशी मुद्रा लेनदेन पर मार्कअप शुल्कफर्स्ट मिलेनिया क्रेडिट कार्ड, फर्स्ट क्लासिक क्रेडिट कार्ड – 3.5%
फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड, कर्मचारी क्रेडिट कार्ड चुनें – 1.99%
फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड – 1.5%
फर्स्ट वाओ क्रेडिट कार्ड, पहला निजी क्रेडिट कार्ड – शून्य
ईएमआई शुल्कलेन-देन मूल्य का 1% (न्यूनतम 99 रु.)

IDFC Credit Card Status चेक कैसे करे?

  • ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Track My Application Status के आप्शन पर जाना होगा.
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें आप आप अपना डेट ऑफ़ बिर्थ, मोबाइल नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.

IDFC Credit Card Payment कैसे करे?

जैसा की हमने आपको बताया की क्रेडिट कार्ड में बैंक के द्वारा एक लिमिट दी जाती है. इस लिमिट तक आप ट्रांजेक्शन कर सकते है. एक अवधि के बाद आपको बैंक को वापिस पैसो का भुगतान करना होता है जिसे क्रेडिट कार्ड पेमेंट कह सकते है.

अगर आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं करते है तो आपका सिबिल स्कोर बहुत खराब हो सकता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है.

ऑनलाइन भुगतान करने के तरीको के बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है. क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने के कई आप्शन हो सकते है जिनके बारे में यहाँ पर विस्तार से जानकारी दी गई है:

  • नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से भुगतान: बैंक में आप अपनी पसंद के खाते का उपयोग करके नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की मदद से बिला का भुगतान कर सकते है.
  • इंटरनेट बैंकिंग – आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए: आप किसी भी समय और कहीं से भी इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है. इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करना है और भुगतान कर देना है.
  • इंटरनेट बैंकिंग – आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मोबाइल बैंकिंग (पुराने) ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए: इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करे ओत किसी भी समय और कहीं से भी अपने क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill Payment) का भुगतान करे.
  • यूपीआई के माध्यम से: आप यूपीआई के माध्यम से तत्काल भुगतान कर सकते है. आप किसी भी यूपीआई-सक्षम बैंकिंग ऐप के माद्यम से बिल का भुगतान कर सकते है.
  • आईएमपीएस/एनईएफटी भुगतान: आप फंड ट्रांसफर विकल्प का उपयोग करके भी अपना क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है.

IDFC Credit Card Customer Care Number

  • Toll Free No. : 1860 500 1111 / 1800 10 888

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको IDFC FIRST Bank Credit Card के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे क्रेडिट कार्ड की जरूरत है वह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ जुड़ सकता है.

अगर आपको क्रेडिट कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

क्या आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड वाकई मुफ्त है?

IDFC क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई ज्वाइनिंग/सदस्यता/वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है.

आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर क्या है?

मासिक दर – 0.75% – 3.5% वार्षिक दर – 9% – 42%

मैं अपनी आईडीएफसी फर्स्ट कार्ड लिमिट कैसे चेक करूं?

आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके लिमिट चेक कर सकते है.

Leave a Comment