Axis Bank Home Loan in Hindi एक्सिस बैंक होम लोन : अगर आप Axis Bank से Home Loan लेने के लिए apply करना चाहते है तो यह article आपके लिए है | होम लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है | यह लोन लेने के लिए आवेदन को कोई चीज गिरवी रखनी होती है | अगर आप अपने घर के सपने को पूरा करना चाहते है तो आप एक्सिस बैंक होम लोन से जुड़ सकते है |
इस article में हम जानेगे दोस्तों की एक्सिस बैंक होम लोन क्या है , इस लोन के लिए क्या eligibility और documents है, इस होम लोन की interest rate क्या है आदि | इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |
यह भी पढ़े: SBI Home Loan
Axis Bank Home Loan in Hindi
कोई भी व्यक्ति अपने घर के निर्माण के लिए या घर खरीदने के लिए या अपने घर के नवीनीकरण (Home Renovation) के लिए होम लोन ले सकता है | एक्सिस बैंक होम लोन भारत में टॉप होम लोन (Best Home Loan) में से एक है | एक्सिस बैंक से Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और self employed (स्वरोजगार) दोनों होम लोन के लिए apply कर सकते है | एक्सिस बैंक के Home loan की सबसे कम EMI प्रतिलाख पर 649 रूपये प्रतिमाह पर है |
Axis Bank फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करता है | Axis Bank ग्राहकों को कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है | एक्सिस बैंक होम लोन पर लिया जाने वाला प्रोसेसिंग शुल्क 0.50% से शुरू होता है | Axis Bank Home Loan पर आपको टॉप-अप लोन की सुविधा भी प्रदान करता है | एक्सिस बैंक होम लोन टॉप-अप के तहत बैंक मोजुदा होम लोन ग्राहकों को व्यक्तिगत या व्यावसायिक खर्चो को पूरा करने के लिए 50 लाख तक के होम लोन पर अतिरिक्त लोन लेने की अनुमति प्रदान करता है |
यह भी पढ़े: HDFC Home Loan
भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप इस बैंक से होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है | Home Loan के लिए apply करने से पहले आपको अपनी EMI की गणना कर लेनी चाहिए जिससे आपको यह पता लग जायेगा की आपको लोन के भुगतान के समय कितनी राशी चुकानी होगी | होम लोन के तहत दी जाने वाली राशी आवेदक की आय, उसके CIBIL Score पर निर्भर करती है | अगर आपकी आय, सिबिल स्कोर उच्च है तो आप अधिक Loan Amount तक Home Loan प्राप्त कर सकते है |
अगर आप एक्सिस बैंक के Personal Loan के लिए apply करना चाहते है तो आप इस लिंक “Axis Bank Personal Loan” पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है |
यह भी पढ़े: Navi Home Loan
Highlights of Axis Bank Home Loan
लोन का नाम | एक्सिस बैंक होम लोन 2022 |
बैंक का नाम | एक्सिस बैंक |
ब्याज दर | 7.60% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन अमाउंट | 3 लाख से 5 करोड़ रुपये |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
प्रोसेसिंग फीस | 0.50% से शुरू |
लोन अवधि | 30 वर्ष |
आयु सीमा | 21 से 65 वर्ष |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.axisbank.com/ |
यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए होम लोन
एक्सिस बैंक होम लोन के प्रकार
बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के होम लोन की सुविधा प्रदान करता है | एक्सिस बैंक के होम लोन कुछ इस प्रकार से है :
- क्विकपे होम लोन (QuikPay Home Loan)
- शुभ आरंभ होम लोन (Shubh Aarambh Home Loan)
- फास्ट फॉरवर्ड होम लोन (Fast Forward Home Loan)
- आशा होम लोन (Asha Home Loan)
- टॉप-अप होम लोन (Top-Up Home Loan)
- सुपर सेवर होम लोन (Super Saver Home Loan)
- पावर एडवांटेज होम लोन (Power Advantage Home Loans)
- प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojna)
यह भी पढ़े: City Union Bank Home loan
Axis Bank Home Loan Interest Rate 2022
होम लोन के लिए apply करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की आपको उस लोन पर कितना ब्याज देना होगा | एक्सिस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 7.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों ब्याज दर पर home loan प्रदान करता है | आप निचे दी गई तालिका में एक्सिस बैंक होम लोन की ब्याज दरें देख सकते है | आपको बता दे की ग्राहक के लिए ब्याज दर उनके क्रेडिट मूल्यांकन और उत्पाद प्रकार पर निर्भर करेगी |
जिस प्रकार पर्सनल लोन लेने से Personal Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरुरी है उसी प्रकार होम लोन लेने से पहले Home Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरूरी है | अगर आप लोन की ब्याज दर की सही से जानकारी के बिना उस लोन के लिए आवेदन कर देते है तो लोन के भुगतान के समय आपको पारेसानिओं का सामना करना पड़ सकता है |
यह भी पढ़े: Deutsche Bank Home Loan
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:
प्रकार | रेपो रेट + स्प्रेड | प्रभावी ब्याज दर |
---|---|---|
फ्लोटिंग दर (Floating Rate) | रेपो दर + 2.90% से रेपो दर + 4.40% | 7.60% – 7.95% प्रति वर्ष |
फिक्स्ड दर (Fixed Rate) | सभी ऋण राशि | 12% |
स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए:
प्रकार | रेपो रेट + स्प्रेड | प्रभावी ब्याज दर |
---|---|---|
फ्लोटिंग दर (Floating Rate) | रेपो रेट + 3.00% से रेपो रेट + 4.55% | 7.70% – 8.05% प्रति वर्ष |
फिक्स्ड दर (Fixed Rate) | सभी ऋण राशि | 12% |
आशा होम लोन पर ब्याज दरें कुछ इस प्रकार है :
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:
प्रकार | रेपो रेट + स्प्रेड | प्रभावी ब्याज दर |
---|---|---|
फ्लोटिंग दर (Floating Rate) | रेपो दर + 6.05% से रेपो दर + 7.00% | 9.75% – 12.10% प्रति वर्ष |
स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए:
प्रकार | रेपो रेट + स्प्रेड | प्रभावी ब्याज दर |
---|---|---|
फ्लोटिंग दर (Floating Rate) | रेपो दर + 6.30% से रेपो दर + 7.50% | 10.80% – 12.50% प्रति वर्ष |
यह भी पढ़े: Indian Bank Home Loan
Home Loan Amount
Axis Bank कई प्रकार के होम लोन लोगो को प्रदान करता है और प्रतेक लोन में लोन की राशी अलग अलग प्रकार से है | बैंक से आप 3 लाख रूपये से 5 करोड़ रूपये तक का होम लोन ले सकते है | होम लोन की राशी आपकी आय और आपके CIBIL Score पर निर्भर करती है | अगर आपकी आय उच्च है और आपका credit score भी अच्छा है तो आपको उच्च लोन अमाउंट मिल सकता है |
निचे दी गई तालिका में आप axis bank के सभी होम लोन के लोन अमाउंट को देख सकते है :
होम लोन का प्रकार | लोन की राशी |
---|---|
क्विकपे होम लोन | 5 करोड़ रूपये तक |
शुभ आरंभ होम लोन | 30 लाख रूपये तक |
फास्ट फॉरवर्ड होम लोन | 30 लाख से 5 करोड़ |
आशा होम लोन | 1 लाख से 35 लाख तक |
टॉप-अप होम लोन | 50 लाख तक |
सुपर सेवर होम लोन | 50 लाख से 5 करोड़ |
पावर एडवांटेज होम लोन | 5 करोड़ तक |
प्रधानमंत्री आवास योजना | 2.67 लाख रूपये तक के होम लोन पर सब्सिडी |
यह भी पढ़े: IOB Home loan
एक्सिस बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं
- बैंक से आप 3 लाख से 5 करोड़ रुपए तक का होम लोन ले सकते है |
- आप अपनी आय के आधार पर और अच्छे Credit Score के आधार पर अधिक होम लोन की राशी प्राप्त कर सकते है |
- बैंक आपसे इस होम लोन पर कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं लेगा |
- Axis Bank आपको फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों ब्याज दर उपलब्ध करवाता है आप अपनी इच्छानुसार किसी भी ब्याज दर को चुन सकते है |
- आप अपने मोजुदा Home Loan को बिना किसी परेसानी एक्सिस बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है |
- अगर आप समय से पहले पुरे लोन का भुगतान कर देते है तो आपसे कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं लिया जाता है लेकिन यह केवल फ्लोटिंग ब्याज दर पर लागू है |
- 30 साल तक की लम्बी अवधि (Loan tenure) के साथ आप एक्सिस बैंक होम लोन ले सकते है |
- आप घर खरीदने , घर की मरमत करवाने या घर बनाने के लिए होम लोन का लाभ ले सकते है |
- आप online या offline home loan के लिए apply कर सकते है |
- आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत आपको एक्सिस बैंक होम लोन पर टेक्स बेनिफिट का लाभ भी दिया जाता है |
- Axis Bank विभिन प्रकार के होम लोन की सुविधा ग्राहकों को प्रदान करता है |
- इस बैंक के होम लोन की ब्याज दर 7.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |
- एक्सिस बैंक होम लोन कैलकुलेटर की मदद से आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए जिससे आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी.
यह भी पढ़े: Shriram Finance Home Loan
एक्सिस बैंक होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
- होम लोन के लिए apply करने से पहले आपको अपनी EMI की गणना कर लेनी चाहिए | आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आप प्रतिमाह कितने रूपये तक की EMI का भुगतान करने में समर्थ है |
- अगर आप बहुत बड़ी राशी के लिए apply करते है तो बैंक आपके लोन की राशी को स्वीकृत नहीं करता | इसलिए आपको होम लोन के लिए apply करने से पहले अपनी पात्रता की जाँच कर लेनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की आप कितने लोन अमाउंट तक पात्र है |
- अगर आपका सम्बन्ध पहले से बैंक के साथ है (जैसे की बचत / वेतन खाता, कार ऋण, व्यक्तिगत ऋण आदि के रूप में ) तो आपका क्रेडिट इतिहास और व्यक्तिगत विवरण बैंक के पास पहले से होगा , इस स्थिति में आपका लोन बहुत कम समय में अप्रूवल हो सकता है |
- ज्यादातर मामलो में बैंक अच्छे पुनर्भुगतान रिकॉर्ड और उच्च क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहक को कम ब्याद दर पर कम प्रोसेसिंग फीस पर होम लोन की पेशकश करता है |
- अगर आपको अधिक लोन राशी की जरूरत है लेकिन आपकी आय इतनी अधिक नहीं है तो आप अपने जीवनसाथी/माता-पिता/भाई-बहन के साथ संयुक्त ऋण ले सकते है |
- अपनी EMI को कम करने के लिए आप लम्बी अवधि के लोन के आप्शन को select कर सकते है |
- होम लोन के लिए apply करने से पहले अपने सभी दस्तावेजो को एक जगह पर करें |
- अपने ऋण चुकाने में देरी ना करें इससे आपके credit score में सुधार होगा |
- बहुत बड़ा कर्ज ना ले क्युकी उसे चुकाने में आपको मुश्किल हो सकती है |
यह भी पढ़े: Reliance Home Loan
Home loan Fees & Charges
होम लोन पर आपको क्या क्या Fees & Charges देने होते है इसकी जानकारी भी आपको होना जरुरी है | वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सभी शुल्कों और शुल्क (जहां भी जीएसटी लागू है) पर लागू दरों के अनुसार अतिरिक्त शुल्क बैंक के द्वारा लिया जाएगा | एक्सिस बैंक के होम लोन पर लगने वाले Fees & Charges कुछ इस प्रकार है :
शुल्क का विवरण | शुल्क |
---|---|
प्रोसेसिंग फीस चार्ज | ऋण राशि का 1% तक, न्यूनतम रु. 10,000/- के अधीन |
दंडात्मक ब्याज दर | 24% प्रति वर्ष (2% प्रति माह) |
स्विचिंग शुल्क (फ्लोटिंग दर से फिक्स्ड दर) | न्यूनतम 10,000/- रुपये के साथ बकाया मूलधन पर 1% शुभ आरंभ, फास्ट फॉरवर्ड और एम्पावर होम लोन वेरिएंट पर लागू नहीं है |
स्विचिंग शुल्क (उच्च फ़्लोटिंग दर से कम फ़्लोटिंग दर) | लागू प्रस्ताव के अनुसार शुभ आरंभ और फास्ट फॉरवर्ड होम लोन के लिए – बकाया मूलधन पर 0.5% न्यूनतम रु. 10,000/- के साथ कम दर केवल लागू कार्डेड ब्याज दर के बराबर होगी | एम्पावर होम लोन के लिए लागू नहीं |
चुकौती निर्देश / चेक वापसी शुल्क | Rs 500/- Per Instance |
चेक/इंस्ट्रूमेंट स्वैप शुल्क | Rs 500/- Per Instance |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क | Rs 250/- Per Instance |
डुप्लिकेट परिशोधन अनुसूची जारी करने का शुल्क | Rs 250/- Per Instance |
डुप्लीकेट ब्याज प्रमाणपत्र (अनंतिम/वास्तविक) जारी करने का शुल्क | Rs 250/- Per Instance |
डुप्लीकेट नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट / एनओसी | Rs 500/- Per Instance |
शीर्षक दस्तावेजों की फोटोकॉपी के लिए जारी करने का शुल्क | Rs 250/- Per Doc Set |
दस्तावेज़ों की प्रतियों के लिए ग्राहक द्वारा शुरू किए गए अनुरोधों पर शुल्क | Rs 250/- Per Doc Set |
फ्लोटिंग रेट लोन के लिए पार्ट प्री-पेमेंट सहित पूर्व भुगतान शुल्क | NIL |
फिक्स्ड रेट लोन के लिए प्रीपेमेंट शुल्क | प्रीपेड राशि का 2% शुभ आरंभ में निश्चित दर की पेशकश नहीं, फास्ट फॉरवर्ड और सशक्त गृह ऋण |
साम्यिक बंधक निर्माण प्रभार | जैसा कि राज्य में लागू है |
CERSAI चार्ज | Rs 50/- For Loans up to Rs 5 Lakhs Rs 100/- For Loans above Rs 5 Lakhs |
यह भी पढ़े: GIC Home loan
Axis Bank Home Loan Eligibility
अब बात कर लेते है Axis bank home loan eligibility के बारे में | अगर आप इस होम लोन के लिए पात्रता रखते है तो ही आप इसके लिए apply कर सकते है | आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के eligibility calculator की मदद से अपनी पात्रता को जाँच सकते है | बैंक से आप न्यूनतम 3 लाख रूपये तक का होम लोन ले सकते है | अलग अलग व्यक्तिओं के लिए पात्रता यहाँ पर दी गई है आप इसे देख सकते है :
वेतनभोगी व्यक्ति के लिए पात्रता:
- सरकार या प्रतिष्ठित कंपनियों में स्थायी सेवा वाले व्यक्ति होम लोन के लिए पात्र है |
- लोन के लिए apply करते समय आवेदक की आयु 21 वर्ष और लोन के परिपक्वता के समय 60 वर्ष या सेवानिवृत्ति, जो भी पहले हो , होनी चाहिए |
होम लोन के लिए पात्र पेशेवर:
- पेशेवर (यानी, डॉक्टर, इंजीनियर, दंत चिकित्सक, आर्किटेक्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सचिव, और प्रबंधन सलाहकार केवल) एक्सिस बैंक होम लोन के लिए पात्र है |
- होम लोन के लिए apply करते समय आवेदक की आयु 21 वर्ष और होम लोन मैच्योरिटी के समय 65 वर्ष या उससे कम आयु होनी चाहिए |
स्व-व्यवसायी व्यक्ति के लिए पात्रता:
- आयकर रिटर्न दाखिल करने वाला कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है |
- loan के लिए apply करते समय आवेदक की आयु 21 वर्ष और होम लोन की परिपक्वता के समय 65 वर्ष से कम होनी चाहिए |
मार्जिन:
- 30 लाख रूपये तक के होम लोन के लिए – 10%
- 30 लाख से 75 लाख रुपए तक के लिए – 20%
- 75 लाख रूपये से अधिक लोन पर – 25%
यह भी पढ़े: Indiabulls Home loan
Axis Bank Home Loan Documents Required Hindi
Home Loan के लिए apply करते समय आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरुरी है :
- सभी आवेदकों के नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ पूरी तरह से भरा और विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
- पैन कार्ड
- सभी वित्तीय आवेदकों के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है
- प्रोसेसिंग शुल्क और CERSAI जाँच
- जमा किए गए सभी दस्तावेजों पर उधारकर्ताओं का स्व-सत्यापन
- क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (पीएमएवाई) आवेदकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है
- सबूत की पहचान (पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / भारत सरकार ने जारी किया फोटो आईडी / सरकारी कर्मचारी आईडी)
- पते का सबूत (आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / भारत सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी / सरकारी कर्मचारी आईडी / बिजली का बिल / गैस का बिल / टेलीफोन बिल / संपत्ति कर रसीद)
- जन्म तिथि प्रमाण (पासपोर्ट / पैन कार्ड / जन्म तिथि के साथ आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / जन्म प्रमाणपत्र / एसएससी मार्कशीट)
- हस्ताक्षर प्रमाण (पासपोर्ट / पैन कार्ड / बैंकर का सत्यापन / आईडी और पते के प्रमाण के साथ नोटरीकृत हलफनामा (वित्तीय आवेदक के लिए लागू नहीं))
आय का प्रमाण: आय प्रमाण पत्र के रूप में आपको निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे :-
वेतनभोगी के लिए | स्वनियोजित के लिए |
---|---|
3 महीने की वेतन पर्ची 6 महीने की वेतन पर्ची/2 वर्ष बोनस प्रमाण (परिवर्तनीय वेतन के मामले में) वेतन क्रेडिट दिखाने वाला 6 महीने का बैंक विवरण 2 साल का फॉर्म 16 (या रोजगार निरंतरता प्रमाण) एनआरआई वेतनभोगी के लिए- 3 महीने की वेतन पर्ची नियुक्ति पत्र/अनुबंध पत्र शिपिंग मामलों के लिए निरंतर निर्वहन प्रमाणपत्र 6 महीने का घरेलू एनआरई/एनआरओ खाता विवरण 6 महीने का अंतरराष्ट्रीय वेतन खाता विवरण विदेशी क्रेडिट रिपोर्ट वैध वीज़ा कॉपी/ओसीआई कार्ड पासपोर्ट की कॉपी पीओए विवरण | 2 साल का आईटीआर, आय की गणना, पी एंड एल, सीए सील और साइन के साथ बैलेंस शीट आशा एचएल के लिए – 1 वर्ष आईटीआर, आय की गणना, पी एंड एल, सीए मुहर और हस्ताक्षर के साथ बैलेंस शीट टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (यदि सकल टर्नओवर 1 करोड़ रुपये से अधिक है या सकल प्राप्तियां 25 लाख से अधिक है) व्यक्तिगत और व्यावसायिक खातों के 6 महीने के बैंक विवरण अगर बिना डिजिटल साइन-सीपीसी और टैक्स पेड चालान के आईटीआर फाइल किया गया है व्यापार निरंतरता प्रमाण (एचएल के लिए 3 वर्ष / एलएपी के लिए 5 वर्ष) |
यह भी पढ़े: DHFL Home Loan
- अन्य बैंक / वित्तीय संस्थान से शेष राशि हस्तांतरण / ऋण के अधिग्रहण के लिए:
- नवीनतम बकाया पत्र के साथ 12 महीने का ऋण खाता विवरण
- मौजूदा ऋण विवरण और 6 महीने का बैंक विवरण जहां से ईएमआई काटी जाती है
- लीज रेंटल डिस्काउंटिंग:
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट जहां किराया जमा किया जाता है
- पंजीकृत वैध पट्टा समझौते
- 2 साल का आईटीआर, आय की गणना, पी एंड एल, सीए सील और साइन के साथ बैलेंस शीट
- 1 वर्ष 26 AS
- अगर पार्टनरशिप फर्म – पार्टनरशिप डीड, 2 साल ऑडिटेड फाइनेंशियल, ऑपरेटिव अकाउंट, केवाईसी, पार्टनरशिप अथॉरिटी लेटर
उन आवेदकों के लिए जो एक फर्म में भागीदार हैं / किसी कंपनी में निदेशक हैं:
पार्टनर / पार्टनरशिप फर्म | एक कंपनी के निदेशक |
---|---|
पार्टनरशिप डीड, पार्टनर्स की सूची, एक्सिस बैंक प्रारूप के अनुसार एनओसी | पार्टनरशिप फर्म के ऑडिटेड आईटीआर के साथ-साथ पूरी वित्तीय जानकारी | फर्म के गारंटर के रूप में खड़े होने की स्थिति में सभी भागीदारों द्वारा हस्ताक्षरित फर्म के लेटरहेड पर साझेदारी प्राधिकरण पत्र | | कंपनी के लिए – 2 साल का आईटीआर, आय की गणना, पी एंड एल, सीए सील और साइन के साथ बैलेंस शीट | टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (जहां सकल कारोबार 1 करोड़ रुपये से अधिक है या सकल प्राप्तियां 25 लाख से अधिक है) | एक्सिस बैंक प्रारूप के अनुसार बोर्ड संकल्प (यदि कंपनी आवेदक है) | निगमन का प्रमाण पत्र, एमओए और एओए | सभी निदेशकों का डीआईएन, कंपनी का बोर्ड संकल्प (एक्सिस बैंक प्रारूप के अनुसार) | कंपनी सचिव/निदेशकों की सूची द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नवीनतम शेयर होल्डिंग पैटर्न | |
लोन डिस्बर्समेंट से पहले जमा किये जाने वाले दस्तावेज: लोन डिस्बर्समेंट से पहले जमा किये जाने वाले दस्तावेज आपको यहाँ पर दिए गए है आप इन्हें देख सकते है :
डाक्यूमेंट | जांच और नियंत्रण |
---|---|
ऋण समझौता और अनुबंध | उत्पाद प्रकार के अनुसार ऋण समझौता | राज्य के कानून के अनुसार अनुबंधों को विधिवत भरा, हस्ताक्षरित और मुद्रांकित किया जाना है: एमआईआई (सबसे महत्वपूर्ण सूचना) पृष्ठ एमसीएलआर सहमति पत्र ऋण समझौते की अनुसूची दस्तावेजों की सूची (एलओडी) ऋण प्रतिबंध पत्र (यदि कोई हो) संवितरण अनुरोध पत्र अनिवासी भारतीयों के लिए – स्पष्ट GPA दस्तावेज़ प्लॉट लोन में निर्माणाधीन मामलों के लिए क्षतिपूर्ति गारंटर समझौता (यदि लागू हो) आवेदकों द्वारा प्रमाणित किया जाने वाला कोई भी परिवर्तन / सुधार |
नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरेंस हाउस (एनएसीएच) मैंडेट/स्थायी निर्देश (एसआई) फॉर्म और सुरक्षा जांच (एसपीडीसी) | बैंक रिकॉर्ड के अनुसार खाता धारक के नाम के साथ एक हस्ताक्षरित रद्द चेक के साथ NACH / SI जनादेश | एसपीडीसी – ईएमआई राशि के बराबर 3 अदिनांकित सुरक्षा पीडीसी | 1 बिना तारीख वाला चेक खाली रखा गया है | PEMI राशि के लिए 1 चेक | एसपीडीसी “एक्सिस बैंक लिमिटेड ऋण खाता ग्राहक का नाम” के पक्ष में है | |
ऋण कवर/बीमा विवरण | संपत्ति बीमा आवेदन पत्र (अनिवार्य) सामान्य बीमा आवेदन पत्र (यदि लागू हो) जीवन बीमा आवेदन पत्र (यदि लागू हो) |
प्रसंस्करण शुल्क / साम्यिक बंधक चेक | बैलेंस प्रोसेसिंग फीस चेक (क्लीयरेंस विवरण के साथ) “एक्सिस बैंक लिमिटेड खाता सेवा शुल्क” के पक्ष में साम्यिक बंधक प्रभार/मुद्रांकन प्रभार |
संपत्ति दस्तावेज | लेन-देन के प्रकार के अनुसार संपत्ति के दस्तावेज, बैंक की नीति के अनुसार |
अन्य बैंक / वित्तीय संस्थान से शेष राशि हस्तांतरण / ऋण के अधिग्रहण के लिए | पिछले वित्तपोषक से दस्तावेजों की मूल सूची | नवीनतम बकाया पत्र के साथ नवीनतम 12 महीने का ऋण खाता विवरण | मौजूदा ऋण विवरण और 6 महीने का बैंक विवरण जहां से ईएमआई काटी जाती है | गारंटी का इंडेंट, क्षतिपूर्ति का वचन, अग्रेषण पत्र और एक्सिस बैंक प्रारूप में अनुबंध | |
स्वयं के योगदान की रसीदें | स्वयं के योगदान की रसीदें | भुगतान किए गए स्वयं के योगदान के डेबिट को दर्शाने वाला बैंक विवरण | |
स्वीकृति पत्र | सभी आवेदकों द्वारा विधिवत स्वीकार और हस्ताक्षरित / मुख्तारनामा | सभी मंजूरी शर्तों को पूरा किया जाना है | |
टीडीएस | यदि आवेदक द्वारा टीडीएस का भुगतान किया जा रहा है – टीडीएस चालान और बैंक स्टेटमेंट भुगतान किए गए टीडीएस के डेबिट को दर्शाता है | यदि आवेदक द्वारा टीडीएस का भुगतान नहीं किया जाता है – संवितरण से टीडीएस राशि काटने के लिए सह क्षतिपूर्ति का वचन देना | |
PSL Documents | वित्तीय दस्तावेज (निम्न में से कोई भी): लेखापरीक्षित बैलेंस शीट सीए सर्टिफिकेट – प्लांट और मशीनरी में मूल निवेश चालान की प्रति (संयंत्र और मशीनरी में निवेश) अतिरिक्त दस्तावेज (निम्न में से कोई भी): लेखापरीक्षित/अलेखापरीक्षित (लाभ और हानि खाता) जीएसटी पंजीकरण प्रमाण पत्र एलएपी मामलों के लिए – पीएसएल अनुलग्नक |
अन्य दस्तावेज (यदि लागू हो तो एकत्र किए जाने के लिए) | आंशिक रूप से संवितरित मामले में ईएमआई का विकल्प चुनने के लिए ग्राहक का पत्र | स्थानीय भाषा/क्षतिपूर्ति बांड दोहरा नाम/दोहरा हस्ताक्षर शपथ पत्र | क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (पीएमएवाई) हलफनामा | तृतीय पक्ष/विक्रेताओं द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित सुविधा समझौता | टॉप अप/एलएपी/एलएपी टॉप अप मामलों के लिए अंतिम उपयोग पत्र | |
यह भी पढ़े: Sundaram Finance Home loan
एक्सिस बैंक होम लोन अप्लाई कैसे करे?
अगर आपने इस article को पूरा पढ़ा है तो आपको यह पता लग ही गया होगा की आप इस लोन के लिए पात्र है या नहीं | अगर आप इस होम लोन के लिए पात्रता रखते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की दोनों ही प्रक्रिया के बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है आप इसे देख सकते है |
Axis Bank Home Loan Apply Online
- Online आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट axisbank.com पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर Explore Products के आप्शन में Loans के आप्शन में होम लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी आ जाएगी |
- आपके सामने एक्सिस बैंक के सभी होम लोन के प्रकार आ जायेंगे आप जिस लोन के लिए apply करना चाहते है उस लोन के Apply Online के आप्शन पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लोन के लिए आवेदन फॉर्म आ जायेगा |
- इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है और submit पर क्लिक करना है |
- आपके द्वारा फॉर्म submit करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और कुछ जरूरी दस्तावेज की मांग करेगा |
- अगर आप लोन के लिए पात्र पाए जाते है तो आपके लोन को प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा |
यह भी पढ़े: Aavas Finance Home loan
एक्सिस बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Axis Bank की शाखा में जाना होगा |
- बैंक में जाकर के आपको बैंक के कर्मचारी को यह बताना होगा की आप होम लोन के लिए apply करना चाहते है |
- बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
- उसके बाद आपके दस्तावेज वेरीफाई करेगा | documents वेरीफाई करने के बाद आपको यह जानकारी देगा की आप कितने लोन अमाउंट तक पात्र है |
- अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है और आपके account में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है |
यह भी पढ़े: Standard Chartered Bank Home loan
Axis Bank Home Loan Status चेक कैसे करे?
अगर आपने होम लोन के लिए apply कर दिया है तो आप ऑनलाइन अपने होम लोन का status चेक कर सकते है | या फिर आप एक्सिस बैंक होम लोन कस्टमर केयर से बात करके भी अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है | ऑनलाइन status check करने के लिए निचे दिए गये स्टेप follow करें :
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको APPLICATION TRACKER का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- अगले पेज पर आपको Loans के आप्शन पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा | यहाँ पर आप आवश्यक विवरण दर्ज करके अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है |
यह भी पढ़े: Federal Bank Home Loan
Axis Bank Home Loan Login कैसे करें ?
- बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
- होम पेज पर Login के आप्शन पर क्लिक करें |
- login form में आवश्यक विवरण दर्ज करें और login कर ले |
Axis Bank Home Loan Calculator
होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको एक्सिस बैंक होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए. आप अपने लोन की EMI की गणना करके यह पता कर सकते है की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी और आप उस हिसाब से अपने लोन का प्लान बना सकते है.
आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है. होम लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन की अवधि पर निर्भर करती है. आप विभिन होम लोन की EMI बीच तुलना करके सबसे सस्ते होम लोन की तलाश कर सकते है.
यह भी पढ़े: Saraswat Bank Home Loan
एक्सिस बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर
- कस्टमर केयर नंबर – 1 – 860 – 419 – 5555, 1 – 860 – 500- 5555
Conclusion
इस article में हमने आपको Axis Bank Se Home Loan Kaise Le ? के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको होम लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप एक्सिस बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है | अगर आप इस होम लोन के लिए पात्रता रखते है तो आप इस article को पढ़कर के इस लोन के लिए apply कर सकते है |
आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह article informative लगा होगा | अगर आपको यह article पसंद आया है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |
यह भी पढ़े: Karur Vysya Bank Home Loan
एक्सिस बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:
Ans. मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से या नेट बैंकिंग की मदद से आप अपना विवरण ऑनलाइन देख सकते है |
Ans. आप 5 करोड़ रुपए तक के होम लोन के लिए apply कर सकते है |
Ans. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की प्रक्रिया इस article में दी गई है आप इसे देख सकते है |
Ans. इस होम लोन की ब्याज दर 7.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |
Ans. आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
Ans. ऋण राशी का 0.50% से शुरू |