महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है? 2024: Personal Loan for Women, डॉक्यूमेंट

महिला पर्सनल लोन कैसे मिलेगा Personal Loan for Women : अगर आप एक महिला है और आप पर्सनल लोन लेना चाहती है तो इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओ के लिए पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे |

कोई भी महिला चाहे वो हाउसवाइफ (Personal loan for Housewife) हो या किसी अन्य उद्योग से जुडी हो वह Personal Loan ले सकती है | अनेक बैंक और वित्तीय कम्पनी महिलाओं के लिए लोन उपलब्ध करवा रहे है।

महिला पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है इसलिए ऋणदाता यह लोन महिलाओ को उनके सिबिल स्कोर के आधार पर देता है। अगर आप होम लोन लेना चाहते है तो आप यहाँ से महिलाओं के लिए होम लोन आर्टिकल को पढ़ सकते है।

महिला पर्सनल लोन

कोई भी महिला अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चे की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन ले सकता है | अनेक बैंक और वित्तीय संस्था एसे है जो Instant Personal Loan प्रदान कर रहे है | अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन जल्दी अप्रूवल कर दिया जाता है |

महिलाओ को पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा | आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | कोई भी महिला प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का बिज़नेस लोन प्राप्त कर सकती है।

Mahila Personal loan बैंक ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर दिया जाता है इस लिए आपका CIBIL Score बहुत अच्छा होना चाहिए | जितना अच्छा आपका Credit Score होगा आप उतने ही अधिक लोन अमाउंट तक और आकर्षक ब्याज दरो पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है |

कुछ महिलाओ को कम राशी की जरूरत होती है वे Mahila Loan 30,000 तक लोन के लिए आवेदन कर सकती है. बैंको के द्वारा सरकार के सहयोग से कई प्रकार की महिला कर्ज योजना भी चलाई जा रही है जिनका लाभ आप ले सकते है।

Personal Loan For Women Interest Rate 2024

लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में हमे विशेष जानकारी होना जरुरी है | क्यूंकि पर्सनल लोन की ब्याज दर आपको यह जानने में मदद करती है की सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है | ऋणदाता के द्वारा महिलाओं को ब्याज दर में काफी छुट दी जाती है।

आप यहाँ पर क्लिक करके सभी बैंको और वित्तीय कम्पनी की पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी ले सकते है।

महिला पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

अलग अलग बैंको में पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज (Women Personal Loan Documents) अलग अलग प्रकार से हो सकती है | आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर दस्तावेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है | लेकिन कुछ आम दस्तावेज है जो प्रतेक बैंक के द्वारा मांगे जाते है वो इस प्रकार से है:

  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण – टेलीफोन, बिजली, पानी का बिल, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट (स्व नियोजित महिलाओ के लिए)
  • नवीनतम फॉर्म 16 के साथ दो नवीनतम वेतन पर्ची/वर्तमान दिनांकित वेतन प्रमाण पत्र
  • अंतिम उपयोग का प्रमाण

महिला लोन विडियो :

All Women Personal Loan Bank

यहाँ पर उन सभी बैंको की लिस्ट दी गई है जो महिला पर्सनल लोन प्रदान करते है | बैंक लिस्ट इस प्रकार से है:

Aditya Birla RBL Bank
IDBI Axis Bank
IDFC Deutsche Bank
IIFL Indian Bank
Tata Capital IOB
Bandhan Bank IndusInd Bank
Kotak Mahindra Bank Shriram Finance
Reliance UCO Bank
Indiabulls Dhani Standard Chartered
Federal Bank YES Bank
Saraswat Bank Karur Vysya Bank
ICICI Bank HSBC
Bajaj Finance Punjab and Sind Bank
Bank of Baroda Citibank
Bank of India HDFC
महिला पर्सनल लोन SBIPNB
Canara Bank Union Bank of India
Central Bank of India Home Credit
Bank of Maharashtra

महिला पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी महिला अपने किसी भी पर्सनल खर्चे की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन ले सकती है.
  • अगर आप एक हाउसवाइफ है तो आप आसानी से Personal Loan for Housewives के लिए आवेदन कर सकती है.
  • बैंक बैंक और वित्तीय संस्थान महिलाओ को आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान कर रहे है.
  • पर्सनल लोन की ब्याज दर (Personal loan interest rate) पर महिलाओ को छुट दी जाती है.
  • आप ऑनलाइन (Online loan apply) और ऑफलाइन दोनों प्रकार से पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है.
  • अगर आपको अपने घर का नवीनीकरण करना है तो आपको Home loan जैसे भारी लोन के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है, आप पर्सनल लोन (Mahilao ke liye Personal loan) के साथ इस कार्य को पूरा कर सकते है.
  • कोई भी महिला अगर अपने घर पर अपना खुद का छोटा व्यवसाय कर रही है तो वह पर्सनल लोन के साथ कर सकती है, इसके लिए आपको Business loan के लिए आवेदन करने की जरुरत नहीं है.
  • मार्केट में अनेक प्रकार के Best Instant Personal loan app है जिनके माध्यम से आप पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते है.
  • अगर आपके मन में कोई भी सवाल है की Housewife Loan Kaise Le? तो आप इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है.
  • सरकार के द्वारा और बैंको के द्वारा अनेक प्रकार की महिला लोन स्कीम 2024 चलाई जा रही है जिनका लाभ आप ले सकते है.

महिला पर्सनल लोन (SBI)

भारतीय स्टेट बैंक से कोई भी महिला पर्सनल लोन (SBI) ले सकती है. SBI पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकती है.

आप इस लिंक पर क्लिक करके महिला पर्सनल लोन (SBI) के लिए आवेदन कर सकते है। इस लिंक के माध्यम से आप महिलाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक योजनाओं की पूरी जानकारी ले सकते है। SBI बैंक महिलाओ को ब्याज दर में काफी छुट प्रदान करता है।

HDFC महिलाओं के लिए पर्सनल लोन

  • HDFC Bank आकर्षक ब्याज दरो पर महिलाओ को पर्सनल लोन प्रदान करता है |
  • अगर आपका बैंक में वेतन खाता है तो सिर्फ 10 सेकंड से 4 घंटे के भीतर आपका लोन अप्रूवल हो जायेगा |
  • आवेदक महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • कम से कम 2 साल से नियोक्ता होनी चाहिए , वर्तमान नियोक्ता के रूप में कम से कम 1 वर्ष से कार्यकर्त |
  • अगर आपका वेतन खाता HDFC बैंक में है तो आपकी मासिक आय 25,000 रूपये होनी चाहिए और अगर आपका वेतन खाता इस बैंक में नहीं है तो आपकी मासिक आय 50,000 रूपये होनी चाहिए |
  • लोन अवधि – 60 महीने |
  • आप 50,000 से 40 लाख रूपये तक की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है |

Bajaj Finance Women Personal Loan

  • अगर आप Bajaj Finance के पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन 5 मिनट में अप्रूवल हो जायेगा |
  • बैंक को कोई कोलेट्रोल देने की जरूरत नहीं |
  • 35 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है |
  • लोन अवधि – 84 महीने तक |
  • बहुत कम दस्तावेज के साथ Bajaj Finance से आप महिला पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है |
  • आवेदक महिला की आयु 21 से 67 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • महिला का CIBIL Score कम से कम 750 होना चाहिए |
  • इस लोन की ब्याज दर 11% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

Upwards Personal loan for Women

  • महिलाएं अपनी वित्तीय जरुरतो को पूरा करने के लिए लोन ले सकती है |
  • Upwards से लाभार्थी महिला 20,000 से 2 लाख रूपये तक लोन ले सकती है |
  • इस लोन की ब्याज दर 18% से 36% तक है |
  • लोन अवधि – 12 से 36 महीने तक
  • प्रोसेसिंग चार्ज – ऋण राशि का 2-4%

Fullerton India महिला पर्सनल लोन

  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आवेदक महिला की न्यूनतम मासिक आय 20,000 रूपये होनी चाहिए |
  • वेतन भोगी महिला को अपने काम में कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए और वर्तमान जॉब में 6 महीने से कार्यकर्त होनी चाहिए |
  • आपका न्यूनतम सिबिल स्कोर 750 होना चाहिए।
  • इस लोन की ब्याज दर 11.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
  • यहाँ से आप 25 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है।
  • यह Mahila Loan आप 60 महीने तक की लोन अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है।

Moneytap Personal Loan for Women

  • Moneytap महिलाओ को आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान कर रहा है |
  • आवेदक महिला की मासिक आय न्यूनतम 30,000 रूपये होनी चाहिए |
  • महिला की आयु 23 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • लोन की ब्याज दर 13% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |
  • यहाँ से आप 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।

टाटा कैपिटल महिला पर्सनल लोन

  • टाटा कैपिटल से लाभार्थी महिला 35 लाख रु तक का पर्सनल लोन ले सकती है।
  • ब्याज दर – 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू.
  • आवेदक महिला की न्यूनतम मासिक आय 15,000 रु होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 22 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस लोन की अवधि 6 वर्ष तक है।

महिला पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर आप बैंक के किसी पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप उसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप follow करने होंगे:

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Personal loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • फिर आपको Personal Loan for Women का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट कर दें |
  • उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किआ जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको महिला पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा |
  • फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करें और इसे बैंक में जमा करवा दे |
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा |

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको महिला पर्सनल लोन (Personal Loan for Women) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी महिला अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चे की पूर्ति के लिए पर्सनल लोन ले सकती है | शादी ब्याह के खर्चे, उच्च शिक्षा, यात्रा करने के लिए आदि के लिए व्यक्तिगत ऋण लिया जा सकता है |

भारत सरकार के द्वारा कई प्रकार की मुद्रा योजना जैसी प्रधानमंत्री महिला लोन योजना चलाई जा रह है जिनका लाभ आप ले सकते है। महिला रोजगार लोन के तहत रोजगार भी कर सकती है। अगर आपको Personal Loan for Women या house wife ko loan kaise milega के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है |

FAQs

महिला पर्सनल लोन क्या है?

महिलाएं अपने व्यक्तिगत खर्चो की पूर्ति के लिए जब लोन लेती है तो वह पर्सनल लोन होता है | महिलाएं कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकती है |

महिलाओ के लिए पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

महिला को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है | आवेदक महिला का अगर सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो वह आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकती है |

क्या हाउसवाइफ को लोन मिल सकता है?

हाँ, आप भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकती है |

घरेलू महिलाओं को लोन कैसे मिल सकता है?

अगर आप घरेलू महिला है और आप अपने खर्चो के लिए लोन लेना चाहती है तो आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकती है।

17 thoughts on “महिला पर्सनल लोन कैसे मिलता है? 2024: Personal Loan for Women, डॉक्यूमेंट”

  1. I m doing job from last 2.5 months. My 9ne loan of 50000 is running then i can apply for personal loan or not pls guide me

    Reply

Leave a Comment