महिलाओं के लिए होम लोन: Home Loan for Womens, ब्याज दर, पात्रता

महिलाओं के लिए होम लोन : अगर आप एक महिला है और आप सबसे सस्ता और सबसे अच्छा महिलाओं के लिए होम लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है | कोई भी व्यक्ति या महिला घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए Home loan ले सकता है |

अब पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी होम लोन प्राप्त कर सकती है | इस लेख में हम विस्तार से जानेगे की घरेलू कामकाजी महिलाएं किस प्रकार से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकती है और इस लोन की ब्याज दर क्या है , इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

महिलाओं के लिए होम लोन 2023

अनेक बैंक और वित्तीय संस्थाए है जो Best Home loan प्रदान करते है | होम लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है | पुरुषो की तुलना में महिलाओ को होम लोन में ब्याज दर में छुट मिलती है | ऋणदाता महिलाओ को ऋण देना कम जोखिमभरा मानते है जिसके कारन महिलाओ का होम लोन जल्दी अप्रूवल हो जाता है |

ऋणदाता के द्वारा आवेदक को Home loan देने से पहले उसका CIBIL Score चेक किया जाता है जिसके आधार पर उसे लोन दिया जाता है |

भारत सरकार की सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है | अनेक बैंको ने और वित्तीय संस्थाओ ने महिलाओ के लिए कई प्रकार की होम लोन स्कीम चला रखी है |

SBI बैंक महिलाओं को ब्याज दर में काफी छुट प्रदान करता है। आप यहाँ से महिलाओं के लिए होम लोन SBI इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

महिलाओं के लिए होम लोन Highlight

ऋण का नाममहिला होम लोन 2023
ऋणदाताबैंक और NBFC
ब्याज दरअलग अलग बैंक और NBFC में अलग अलग
ऋण राशीअलग अलग बैंक और NBFC में अलग अलग
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन

Government Home Loan for Women’s in India

भारत सरकार के द्वारा एक सरकारी योजना चलाई जा रही है जिसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है. कोई भी महिला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकती है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 22 जून 2015 को इस योजना को शुरू किया गया था.

इस योजना के तहत लाभार्थी को होम लोना पर 2.67 लाख रूपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है. अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.

महिलाओं के लिए होम लोन
महिलाओं के लिए होम लोन

Home Loan for Women Bank list

निचे उन बैंको की सूचि दी गई है जो महिलाओ को होम लोन प्रदान करते है | आप इस लिंक पर क्लिक करके सभी बैंको के होम लोन इंटरेस्ट रेट को चेक कर सकते है। आप इनमे से किसी भी बैंक में जाकर आकर्षक ब्याज दरो पर होम लोन प्राप्त कर सकते है :

ऋणदाताब्याज दर (प्रतिवर्ष)लोन राशी (रु)
SBI बैंक8.55%100 करोड़
केनरा बैंक8.60%ग्राहक की चुकोती की क्षमता के आधार पर
आईडीबीआई बैंक8.50%10 करोड़ रुपये
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.20%संपत्ति मूल्य के 90% तक
LIC HFL8.00%न्यूनतम 1 लाख
ड्यूश बैंक6.65%अधिकतम 25 करोड़ रूपये तक
आरबीएल बैंक9.50%10 करोड़ तक
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस8.9%10 करोड़ रूपये
नवी होम लोन7.89%10 करोड़ रूपये तक
कोटक महिंद्रा बैंक7.99%सम्पति के मूल्य का 75% से 80%
सिटी यूनियन बैंक10.25%अधिकतम 1 करोड़ रूपये
यस बैंक8.95%10 करोड़ रूपये तक
बैंक ऑफ बड़ौदा8.45%20 करोड़ रुपए तक
बजाज फाइनेंस7.70%5 करोड़ से अधिक
एचडीएफसी8.40%10 करोड़ रूपये तक

Home Loan Interest Rate for Women 2023

होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले उसकी ब्याज दर के बारे में जानकारी होना जरुरी है | पुरुषो की तुलना में महिलाओ को बैंको के द्वारा 0.5% तक ब्याज दर में छुट प्रदान की जाती है | इसलिए अगर परिवार की महिला या पत्नी होम लोन के लिए अप्लाई करती है तो उसको ब्याज दर में राहत मिल सकती है |

अच्छी आय और अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहक बैंक की आकर्षक Home loan interest rate का लाभ ले सकते है. महिला होम लोन (Women Home loan) की ब्याज दर कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक का क्रेडिट स्कोर, आयु, रहने की जगह, चुकोती की क्षमता, रोजगार की स्थिति आदि.

अगर आप बैंक के एक मोजुदा ग्राहक है और आपके पास एक अच्छा रोजगार है जिससे आपको एक स्थिर आय हो रही है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो पर Mahila Home loan ले सकते है.

Home Loan for Women के लाभ और विशेषताएं

  • पहले सिर्फ पुरुष ही होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन अब बहुत सारे बैंक और वित्तीय संस्थाए एसे है जो कम ब्याज दर पर महिलाओ को होम लोन प्रदान कर रहे है |
  • आमतौर पर महिलाओ को 0.5% कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान किआ जाता है |
  • महिलाओ को स्टाम्प ड्यूटी में 1 से 2 परसेंट तक छुट मिल जाती है |
  • ब्याज दर कम होने पर EMI भी कम होगी जिससे लाभार्थी पर EMI का बोझ कम होता है |
  • Home loan में महिला के सह-आवेदक होने पर लोन की पात्रता बढ़ सकती है और आप अधिक लोन अमाउंट तक होम लोन प्राप्त कर सकते है |
  • महिलाओ को होम लोन (Home Loan for Women) पर टेक्स बेनेफिट्स का लाभ मिलता है |
  • अगर लाभार्थी महिला का CIBIL Score अच्छा है तो लोन जल्दी अप्रूवल (Instant loan) होने में मदद मिलती है |
  • एक अच्छे प्रोफाइल वाली महिला अगर SBI बैंक से होम लोन लेना चाहती है तो वह महिलाओं के लिए होम लोन SBI 2023 के लिए आवेदन कर सकती है.

होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

ऋणदाता के आधार पर डॉक्यूमेंट भिन्न हो सकते है लेकिन कुछ सामान्य डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:

वेतनभोगी महिलाओ के लिए दस्तावेज:

  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण – टेलीफोन, बिजली, पानी का बिल, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

स्व नियोजित महिलाओ के लिए दस्तावेज:

  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण – टेलीफोन, बिजली, पानी का बिल, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
  • व्यक्तिगत सम्पति और वित्तीय देनदारियो का स्टेटमेंट
  • सम्पति की रशीद

महिलाओं के लिए होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप किसी भी से होम लेना चाहते है और आप उस होम लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की प्रक्रिया निचे दी गई है:

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको होम लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट कर दें |
  • इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • फिर आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे |
  • आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है, अपने डॉक्यूमेंट अटेच करने है और इसे बैंक में जमा करा देना है |
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा |

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको Home Loan for Women in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आप एक महिला है और आप बैंक से होम लोन लेना चाहती है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर होम लोन के लिए आवेदन कर सकती है |

पुरुषो की तुलना में महिलाओ को होम लोन पर काफी लाभ मिलता है | अधिक जानकारी के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है | लोन के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन कैसे लें?

टाटा कैपिटल होम लोन कैसे ले?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

महिला के द्वारा होम लोन लेने के क्या लाभ है?

महिलाओ को ब्याज दर में 0.5% तक की छुट मिलती है इसके अलावा अन्य लाभ भी बैंक के द्वारा दिए जाते है |

में एक महिला हूँ और में होम लोन के लिए किसी प्रकार अप्लाई कर सकती हूँ?

होम लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख में दी गई है |

Leave a Comment