SBI Home Loan in Hindi | एसबीआई होम लोन कैसे मिलता है | एसबीआई होम लोन ऑनलाइन | भारतीय स्टेट बैंक होम लोन के नियम और शर्तों | ग्रामीण होम लोन, SBI
क्या आप एसबीआई बैंक से होम लोन लेने की सोच रहे है लेकिन आपको होम लोन प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं है तो आप बेफिक्र रहें क्यूंकि इस लेख में हम आपके साथ SBI होम लोन की जानकारी को विस्तार से साझा करेंगे।
कोई भी व्यक्ति घर बनाने, घर खरीदने या अपने घर के नवीनीकरण करने के लिए एसबीआई होम लोन ले सकता है। वर्तमान समय में एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। SBI बैंक से आप 100 करोड़ रूपये तक का होम लोन ले सकते है। SBI होम लोन एक सिक्योर्ड लोन होने की वजह से यह आपको कम क्रेडिट स्कोर पर भी मिल सकता है।
एसबीआई होम लोन
अगर आप घर खरीदना चाहते है या घर बनाना चाहते है लेकिन आपके पास पैसो की कमी है तो आप SBI होम लोन के साथ अपने घर के सपने को पूरा कर सकते है | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से आप Home Loan तैयार-निर्मित / निर्माणाधीन / पूर्व-स्वामित्व वाली संपत्तियों को खरीदने के लिए ले सकते है |
यह होम लोन आप 30 वर्ष की लम्बी अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है। कोई भी व्यक्ति Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और Self Employed (स्व-नियोजित) एसबीआई होम लोन के लिए apply कर सकते है |
आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है | अगर आप भारतीय स्टेट बैंक होम लोन के नियम और शर्तों को पूरा करते है तो आप इस होम लोन की आकर्षक होम लोन इंटरेस्ट रेट का लाभ ले सकते है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करता है |
प्रधानमंत्री आवास योजना जो की एक भारत सरकार के द्वारा शुरू सरकारी योजना है के तहत आप होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है। आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एसबीआई होम लोन कैलकुलेटर की मदद से ऑनलाइन अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है ताकि आपको लोन के भुगतान के समय चुकाई जाने वाली क़िस्त के बारे में जानकारी हो सके।
SBI Home Loan Overview
लोन का नाम | एसबीआई से होम लोन कैसे लें? |
बैंक का नाम | State bank of india (SBI) |
लोन की राशी | 100 करोड़ रुपये |
लोन अवधि | 30 वर्ष तक |
SBI होम लोन इंटरेस्ट रेट | 8.85% प्रतिवर्ष से शुरू |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | homeloans.sbi |
एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 2024
SBI होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.85% प्रति वर्ष से शुरू होती है | आप इस लिंक पर क्लिक करके SBI होम लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते है। होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको इस लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है.
इस होम लोन की ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक की आय, क्रेडिट स्कोर, रहने की जगह, रोजगार की स्थिति आदि।
एसबीआई होम लोन के लाभ और विशेषताएं
- State bank of india से आप 100 करोड़ रूपये तक का Home loan ले सकते है लेकिन यह लोन आपको आपके दस्तावेज, Credit Score और आपकी आय के आधार पर दिया जायेगा |
- 18 से 75 वर्ष का कोई भी व्यक्ति जो इस होम लोन की सभी पात्रता को पूरा करता है वो इसके लिए आवेदन कर सकता है |
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आपको होम लोन को चुकाने के लिए 30 वर्ष तक का समय देता है |
- महिला उधारकर्ताओं को SBI होम लोन पर ब्याज में रियायत दी जाती है |
- कम ब्याज दर.
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं.
- कम प्रोसेसिंग शुल्क.
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं.
- लोन का लाभ लेने के लिए आपको सभी भारतीय स्टेट बैंक होम लोन के नियम और शर्तों को पुर करना होगा.
SBI Home loan Eligibility
बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है. अलग अलग लोन की पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है. होम लोन अप्लाई के लिए पात्रता इस प्रकार से है:
- वेतनभोगी व्यक्ति गैर-वेतनभोगी व्यवसायी या पेशेवर सभी प्रकार के लोग इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- ग्राहक की अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए.
- अन्य पात्रता
SBI होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
जैसा की हमने आपको बताया की बैंक कई प्रकार की होम लोन योजना प्रदान करता है. अलग अलग होम लोन योजना के लिए डॉक्यूमेंट अलग अलग प्रकार से है.
निचे SBI होम लोन की सभी योजना के बारे में जानकारी दी गई है और साथ में डॉक्यूमेंट की सूचि दी गई है. SBI होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूचि प्रतेक होम लोन योजना के साथ दी गई है जिसे आप देख सकते है.
State Bank of India Home Loan Schemes
एसबीआई बैंक के द्वारा प्रदान की जाने वाली होम लोन योजनायें इस प्रकार है:
- रेगुलर होम लोन (Regular Home Loan)
- होम लोन का बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer of Home Loan)
- एनआरआई होम लोन (NRI Home Loan)
- फ्लेक्सीपे होम लोन (Flexipay Home Loan)
- प्रिविलेज होम लोन (Privilege Home Loan)
- शौर्य गृह ऋण (Shaurya Home Loan)
- पूर्व-स्वीकृत गृह ऋण (Pre-Approved Home Loan)
- रियल्टी होम लोन (Realty Home Loan)
- होम टॉप अप लोन (Home Top Up Loan)
- स्मार्ट होम टॉप अप लोन (Smart Home Top Up Loan)
- योनो इंस्टा होम टॉप-अप लोन (YONO Insta Home Top-Up Loan)
- कॉर्पोरेट होम लोन (Corporate Home Loan)
- गैर-वेतनभोगियों को गृह ऋण – विभेदक पेशकश (Home Loan to Non-Salaried – Differential offerings)
- ट्राइबल प्लस (Tribal Plus)
- अर्नेस्ट मनी डिपाजिट (Earnest Money Deposit (EMD))
- रिवर्स मॉर्गेज लोन (Reverse Mortgage Loan)
- व्यावसायिक अचल संपत्ति होम लोन (CRE (Commercial Real Estate) Home Loan)
- संपत्ति पर ऋण (Loan against Property (P-LAP))
अब सभी SBI के होम लोन scheme को डिटेल में समझते है :
1. रेगुलर होम लोन (SBI Regular Home Loan):
विशेषताएं:
- होम लोन उत्पाद हर ग्राहक की जरूरत के अनुरूप हैं
- कम ब्याज दर
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- 30 साल तक की चुकौती
- ओवरड्राफ्ट के रूप में उपलब्ध होम लोन
- महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज रियायत
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- ब्याज दर ग्राहक के जोखिम स्कोर के अनुसार अलग-अलग होगी
- आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष तक होनी चाहिए |
दस्तावेज: SBI Regular Home Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- ऋण आवेदन: 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति के कागजात:
- निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है
खाता विवरण:
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
गैर-वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
- व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
2. होम लोन का बैलेंस ट्रांसफर (SBI Balance Transfer of Home Loan)
विशेषताएं:
- कम ब्याज दर
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- ओवरड्राफ्ट के रूप में उपलब्ध होम लोन
- महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज रियायत
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष तक होनी चाहिए |
दस्तावेज: SBI Balance Transfer of Home Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- ऋण आवेदन: 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति के कागजात:
- सोसायटी/बिल्डर से एनओसी
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता
- अधिभोग प्रमाणपत्र
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- बिक्री के लिए सभी पुराने समझौतों की श्रृंखला
खाता विवरण:
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले ६ महीने का बैंक खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
गैर-वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
- व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
दूसरे बैंक से दस्तावेज:
- बैंक में रखे गए मूल दस्तावेजों की सूची
- पिछले एक साल के लिए ऋण खाता विवरण
- स्वीकृति पत्र
- अंतरिम अवधि सुरक्षा
3. एनआरआई होम लोन (SBI NRI Home Loan)
विशेषताएं:
- इस लोन के लिए आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए |
- अनिवासी भारतीय (एनआरआई) या भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- कम ब्याज दर
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- 30 साल तक की चुकौती
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- ओवरड्राफ्ट के रूप में उपलब्ध होम लोन
- महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज रियायत
दस्तावेज: SBI Balance Transfer of Home Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- वैध पासपोर्ट और वीजा की सत्यापित प्रति।
- वर्तमान विदेशी पते का उल्लेख करते हुए पते का प्रमाण
- मर्चेंट नेवी में कार्यरत आवेदकों के लिए कंटीन्यूअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट (सीडीसी) की कॉपी।
- भारत सरकार द्वारा जारी पीआईओ कार्ड। (पीआईओ के मामले में)
- दस्तावेजों का सत्यापन एफओ/प्रतिनिधि द्वारा किया जा सकता है। कार्यालय या भारतीय दूतावास / वाणिज्य दूतावास या विदेशी नोटरी पब्लिक या भारत में स्थित शाखा / सोर्सिंग संगठनों के अधिकारी।
- ऋण आवेदन: 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति के कागजात:
- निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है
खाता विवरण:
- पिछले 6 महीनों के बैंक खाते का विवरण, वेतन और बचत और भारतीय खाता, यदि कोई हो, दिखाते हुए।
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- वैध वर्क परमिट
- रोजगार अनुबंध – नियोक्ता / वाणिज्य दूतावास / हमारे विदेश कार्यालय / दूतावास द्वारा विधिवत सत्यापित एक अंग्रेजी अनुवाद, अगर यह किसी अन्य भाषा में है
- पिछले तीन महीने का वेतन प्रमाण पत्र / पर्ची
- पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट वेतन क्रेडिट दिखा रहा है
- नवीनतम वेतन प्रमाण पत्र / मूल में पर्ची और वर्तमान नियोक्ता द्वारा जारी पहचान पत्र की प्रति
- मध्य पूर्व के देशों में स्थित एनआरआई/पीआईओ और मर्चेंट नेवी के कर्मचारियों को छोड़कर पिछले साल के व्यक्तिगत टैक्स रिटर्न की विधिवत स्वीकृत प्रति।
गैर-वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- स्व-नियोजित पेशेवरों/व्यवसायियों के मामले में आय का प्रमाण।
- पिछले 2 वर्षों के ऑडिटेड / सीए प्रमाणित बैलेंस शीट और पी एंड एल खाते,
- मध्य पूर्व के देशों में स्थित एनआरआई/पीआईओ को छोड़कर पिछले 2 वर्षों का व्यक्तिगत टैक्स रिटर्न
- व्यक्ति के साथ-साथ कंपनी/इकाई के नाम पर विदेशी खाते का पिछले छह महीने का बैंक विवरण।
4. फ्लेक्सीपे होम लोन (SBI Flexipay Home Loan)
विशेषताएं:
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए |
- अधिकतम आयु: 45 वर्ष, ऋण के लिए आवेदन करने के लिए, और पुनर्भुगतान के लिए 70 वर्ष की आयु तक
- कम ब्याज दर
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- 20% अधिक होम लोन पात्रता
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- 30 साल तक की चुकौती
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज रियायत
दस्तावेज: SBI Flexipay Home Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- ऋण आवेदन: 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति के कागजात:
- निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है
खाता विवरण:
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले ६ महीने का बैंक खाता विवरण
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
5. प्रिविलेज होम लोन (SBI Privilege Home Loan)
विशेषताएं:
- आवेदक की आयु 18 से 75 वर्ष होनी चाहिए |
- कम ब्याज दर
- शून्य प्रसंस्करण शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- 30 साल तक की चुकौती
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज रियायत
- चेक ऑफ के मामले में ब्याज रियायत प्रदान की जाती है
दस्तावेज: SBI Privilege Home Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- ऋण आवेदन: पूरा किया गया ऋण आवेदन पत्र विधिवत भरा हुआ है और 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ चिपका हुआ है
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति के कागजात:
- निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है
खाता विवरण:
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले ६ महीने का बैंक खाता विवरण
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
गैर-वेतनभोगी सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
- व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
6. शौर्य गृह ऋण (SBI Shaurya Home Loan)
विशेषताएं:
- आवेदक की आयु 18 से 75 वर्ष होनी चाहिए |
- कम ब्याज दर
- शून्य प्रसंस्करण शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- 30 साल तक की चुकौती
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज रियायत
- चेक ऑफ के मामले में ब्याज रियायत प्रदान की जाती है
दस्तावेज: SBI Shaurya Home Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- ऋण आवेदन: पूरा किया गया ऋण आवेदन पत्र विधिवत भरा हुआ है और 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ चिपका हुआ है
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति के कागजात:
- निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है
खाता विवरण:
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले ६ महीने का बैंक खाता विवरण
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
गैर-वेतनभोगी सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
- व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
7. पूर्व-स्वीकृत गृह ऋण (SBI Pre-Approved Home Loan)
विशेषताएं:
- इस लोन में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए |
- कम ब्याज दर
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- 30 साल तक की चुकौती
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- ओवरड्राफ्ट के रूप में उपलब्ध होम लोन
- महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज रियायत
दस्तावेज: SBI Pre-Approved Home Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- ऋण आवेदन: पूरा किया गया ऋण आवेदन पत्र विधिवत भरा हुआ है और 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ चिपका हुआ है
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
खाता विवरण:
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले ६ महीने का बैंक खाता विवरण
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
गैर-वेतनभोगी सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
- व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
8. रियल्टी होम लोन (SBI Realty Home Loan)
विशेषताएं:
- इस लोन में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए |
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- कम ब्याज दर
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- 10 साल तक की चुकौती
- महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज रियायत
दस्तावेज: SBI Realty Home Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- पूर्ण ऋण आवेदन
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान का प्रमाण (मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आईटी पैन कार्ड की फोटो प्रतियां)
- निवास का प्रमाण (हाल के टेलीफोन बिल / बिजली बिल / संपत्ति कर रसीद / पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र की फोटो प्रतियां)
- गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक पते का प्रमाण
- पिछले छह महीनों के बैंक खाते/पासबुक का विवरण
- वर्तमान बैंकरों से हस्ताक्षर पहचान
- व्यक्तिगत संपत्ति और देयता विवरण
गारंटर के लिए (जहां लागू हो):
- व्यक्तिगत संपत्ति और देयता विवरण
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- ऊपर के रूप में पहचान का प्रमाण
- ऊपर के रूप में व्यावसायिक पते का प्रमाण
- उसके वर्तमान बैंकरों से हस्ताक्षर पहचान
- ऊपर के रूप में निवास का प्रमाण
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए आवश्यक अतिरिक्त दस्तावेज:
- नियोक्ता से मूल वेतन प्रमाण पत्र
- फॉर्म 16 पर टीडीएस प्रमाणपत्र या पिछले दो वित्तीय वर्षों के आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा विधिवत स्वीकार किया गया।
पेशेवरों/स्व-रोजगार/अन्य आईटी मूल्यांकनकर्ताओं के लिए आवश्यक अतिरिक्त दस्तावेज:
- तीन साल के आईटी रिटर्न / मूल्यांकन आदेश की पावती प्रतियां।
- अग्रिम आयकर के भुगतान का सबूत देने वाले चालान की फोटोकॉपी
9. होम टॉप अप लोन (SBI Home Top Up Loan)
विशेषताएं:
- आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए |
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- ओवरड्राफ्ट के रूप में उपलब्ध होम लोन
- 30 साल तक की चुकौती
- कम ब्याज दर
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
दस्तावेज: SBI Home Top Up Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- पूर्ण ऋण आवेदन
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान का प्रमाण (मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आईटी पैन कार्ड की फोटो प्रतियां)
- निवास का प्रमाण (हाल के टेलीफोन बिल / बिजली बिल / संपत्ति कर रसीद / पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र की फोटो प्रतियां)
- गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक पते का प्रमाण
- पिछले छह महीनों के बैंक खाते/पासबुक का विवरण
- वर्तमान बैंकरों से हस्ताक्षर पहचान
- व्यक्तिगत संपत्ति और देयता विवरण
गारंटर के लिए (जहां लागू हो):
- व्यक्तिगत संपत्ति और देयता विवरण
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- ऊपर के रूप में पहचान का प्रमाण
- ऊपर के रूप में व्यावसायिक पते का प्रमाण
- उसके वर्तमान बैंकरों से हस्ताक्षर पहचान
- ऊपर के रूप में निवास का प्रमाण
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए आवश्यक अतिरिक्त दस्तावेज:
- नियोक्ता से मूल वेतन प्रमाण पत्र
- फॉर्म 16 पर टीडीएस प्रमाणपत्र या पिछले दो वित्तीय वर्षों के आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा विधिवत स्वीकार किया गया।
पेशेवरों/स्व-रोजगार/अन्य आईटी मूल्यांकनकर्ताओं के लिए आवश्यक अतिरिक्त दस्तावेज:
- तीन साल के आईटी रिटर्न / मूल्यांकन आदेश की पावती प्रतियां।
- अग्रिम आयकर के भुगतान का सबूत देने वाले चालान की फोटोकॉपी
10. स्मार्ट होम टॉप अप लोन (SBI Smart Home Top Up Loan)
विशेषताएं:
- आवेदक निवासी भारतीय और एनआरआई हो सकता है
- आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए |
- 5 लाख रूपये तक का ऋण आप ले सकते है
- 550 या अधिक का सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते है |
- स्थगन के पूरा होने के बाद 1 एक वर्ष या उससे अधिक का संतोषजनक पुनर्भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड
- कोई अन्य होम टॉप-अप या इंस्टा होम टॉप-अप ऋण सक्रिय नहीं होना चाहिए
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं
- त्वरित प्रसंस्करण
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- ओवरड्राफ्ट के रूप में भी उपलब्ध
दस्तावेज: SBI Smart Home Top Up Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
इस लोन में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है |
11. योनो इंस्टा होम टॉप-अप लोन (SBI YONO Insta Home Top-Up Loan)
विशेषताएं:
- T&C Apply
- विभिन्न क्रेडिट जांच जैसे संतोषजनक पुनर्भुगतान, शेष ऋण अवधि आदि के आधार पर पूर्व चयनित ग्राहक
- अधिक जानकारी के लिए आप feedback.yono@sbi.co.in पर या हेल्पलाइन नंबर 1800 11 1101 पर सम्पर्क कर सकते है |
- 3 आसान चरणों में लाभ उठाएं
- तत्काल संवितरण
- इसका उपयोग अटकलों के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया जा सकता है
- कम ब्याज दर
- ओवरड्राफ्ट के रूप में उपलब्ध
- पूरी तरह से डिजिटल उत्पाद, कोई मैन्युअल हस्तक्षेप नहीं
- कोई कागजी कार्रवाई नहीं, कोई शाखा का दौरा नहीं
- 24*7 Availability
- उत्पाद के तहत 2000 रुपये का एक फ्लैट प्रोसेसिंग शुल्क और लागू सेवा कर लगाया जाएगा। संवितरण से पहले ऋण राशि से प्रसंस्करण शुल्क काट लिया जाएगा
दस्तावेज: SBI YONO Insta Home Top-Up Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
इस लोन में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है |
12. कॉर्पोरेट होम लोन (SBI Corporate Home Loan)
विशेषताएं:
- कम ब्याज दर
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
कॉर्पोरेट संस्थाओ के लिए पात्रता:
- हमारी मौजूदा कर्जदार या कर्ज मुक्त कंपनी होनी चाहिए
- कम से कम 3 साल के लिए व्यवसाय की लाइन में होना चाहिए
- पिछले तीन वर्षों में निर्बाध शुद्ध लाभ अर्जित करना चाहिए
- कंपनी के मौजूदा ऋण खाते, यदि कोई हों, नियमित और मानक होने चाहिए और पिछले 3 वर्षों के दौरान पुनर्रचित नहीं किए जाने चाहिए। राय रिपोर्ट मौजूदा बैंकरों, यदि कोई हो, से प्राप्त की जाएगी।
- बीबीबी का ईसीआर और 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक के कुल एक्सपोजर वाली इकाइयों के लिए बेहतर
- SB-8 का CRA और मौजूदा SME/C&I ग्राहकों और नए ग्राहकों दोनों के संबंध में बेहतर। नवीनतम लेखापरीक्षित तुलन पत्र के आधार पर सीआरए निकाला जाएगा
एसपीवी/कॉर्पोरेट संस्थाओं की सहायक कंपनियां भी इस योजना के तहत ऋण लेने के लिए पात्र होंगी बशर्ते:
- मूल कंपनी उपर्युक्त पात्रता मानदंडों को पूरा करती है
- मूल कंपनी होम लोन के गारंटर के रूप में खड़े होने के लिए सहमत है
- एसपीवी/सहायक कंपनियों का अनुमानित नकदी प्रवाह ईएमआई चुकाने के लिए पर्याप्त है या मूल कंपनी ऋण की गारंटी के अलावा गृह ऋण की सेवा का वचन देती है।
13. गैर-वेतनभोगियों को गृह ऋण – विभेदक पेशकश (Home Loan to Non-Salaried – Differential offerings)
विशेषताएं:
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक इस लोन के तहत 50,000 से 50 करोड़ रूपये तक का लोन अमाउंट प्राप्त कर सकता है |
- जहां कहीं भी आवेदक किसी प्रोपराइटरशिप फर्म का प्रोपराइटर है या पार्टनरशिप फर्म में भागीदारों में से एक है या कंपनी, फर्म/कंपनी में निदेशकों में से एक है:
- कम से कम पिछले 3 वर्षों से अस्तित्व में होना चाहिए
- पिछले दो वर्षों में शुद्ध लाभ अर्जित किया होना चाहिए
- मौजूदा ऋण सुविधाएं, यदि कोई हों, नियमित और मानक होनी चाहिए। इस संबंध में राय रिपोर्ट मौजूदा बैंकरों से प्राप्त की जाएगी
- जहां कहीं भी प्रस्तावित हाउस प्रॉपर्टी को प्रोपराइटर और प्रोपराइटरी फर्म के संयुक्त नाम से हासिल किया जाता है, वहां फर्म हमारी मौजूदा कर्जदार या कर्ज मुक्त इकाई होनी चाहिए |
- होम लोन उत्पाद हर ग्राहक की जरूरत के अनुरूप हैं
- कम ब्याज दर
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- 30 साल तक की चुकौती
दस्तावेज: गैर-वेतनभोगियों को गृह ऋण – विभेदक पेशकश के लिए दस्तावेज
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- ऋण आवेदन: 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति कागजात:
- निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है
खाता विवरण :
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले ६ महीने का बैंक खाता विवरण
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
गैर-वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण
14. ट्राइबल प्लस (SBI Tribal Plus)
विशेषताएं:
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए |
- इस लोन के तहत आवेदक अधिकतम 10 लाख रुपए तक का ऋण ले सकता है |
- पहाड़ी / जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए गृह ऋण
- जमीन का गिरवी नहीं
- 15 साल तक की चुकौती
- तृतीय पक्ष गारंटी पर दिए गए ऋण
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज रियायत
- कम ब्याज दर
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
दस्तावेज: SBI Tribal Plus के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- ऋण आवेदन: 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति के कागजात:
- निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है
खाता विवरण:
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले ६ महीने का बैंक खाता विवरण
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
गैर-वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
- व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
15. अर्नेस्ट मनी डिपाजिट (SBI Earnest Money Deposit (EMD))
विशेषताएं:
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए |
- ऋण अवधि: सफल आवंटन के मामले में एकमुश्त पुनर्भुगतान किया जाना है।
- सीएसपी/डीएसपी खाताधारकों के लिए ऋण की राशी 15 लाख रूपये है और अन्य 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है |
- आवेदन राशि के 100% तक के अल्पकालिक ऋण
- कम ब्याज दर
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- कोई न्यूनतम आय मानदंड नहीं
- चुकौती अवधि 12 महीने से अधिक न हो
दस्तावेज: SBI Earnest Money Deposit के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
- सेल्फ अटेस्टेड आधार कार्ड और पैन कार्ड कॉपी अनिवार्य है।
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
गैर-वेतनभोगी सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
- व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
16. रिवर्स मॉर्गेज लोन (SBI Reverse Mortgage Loan)
विशेषताएं:
- भारत के वरिष्ठ नागरिकों को यह लोन दिया जाता है |
- एसे वरिष्ट नागरिक जिनके पास एक स्व-अर्जित या स्व-अधिकृत घर है वे पात्र है |
- एकल व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और संयुक्त व्यक्ति के मामले में पति या पत्नी की उम्र 58 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- 10-15 वर्ष तक आवेदक को यह ऋण दिया जाता है और लाभार्थी की आयु पर ऋण की अवधि निर्भर है |
- आवेदक इस लोन के तहत 3 लाख रूपये से 1 करोड़ रूपये तक का लोन ले सकता है |
- कम ब्याज दर
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- कम प्रसंस्करण शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
दस्तावेज: SBI Reverse Mortgage Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- ऋण आवेदन: 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति के कागजात:
- निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है
खाता विवरण:
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले ६ महीने का बैंक खाता विवरण
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
गैर-वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
- व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
17. व्यावसायिक अचल संपत्ति होम लोन (CRE (Commercial Real Estate) Home Loan)
विशेषताएं:
- आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष तक होनी चाहिए |
- कम ब्याज दर
- कम प्रसंस्करण शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज
- ओवरड्राफ्ट के रूप में उपलब्ध होम लोन
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज रियायत
दस्तावेज: CRE (Commercial Real Estate) Home Loan के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- ऋण आवेदन: 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति के कागजात:
- निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है
खाता विवरण:
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले ६ महीने का बैंक खाता विवरण
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
गैर-वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
- व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
18. संपत्ति पर ऋण (Loan against Property (P-LAP))
विशेषताएं:
- आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक को यह लोन 15 वर्ष तक दिया जा सकता है |
- कम ब्याज दर
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- कम प्रसंस्करण शुल्क
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज
दस्तावेज: Loan against Property (P-LAP) के लिए दस्तावेज कुछ इस प्रकार से है :
सभी आवेदकों के लिए लागू कागजात/दस्तावेजों की सूची:
- नियोक्ता पहचान पत्र
- ऋण आवेदन: 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
- पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
संपत्ति के कागजात:
- निर्माण की अनुमति (जहां लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का पंजीकृत विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- भुगतान रसीदें या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर/विक्रेता को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है
खाता विवरण:
- आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के लिए पिछले ६ महीने का बैंक खाता विवरण
- यदि अन्य बैंकों/ऋणदाताओं से कोई पिछला ऋण है, तो पिछले 1 वर्ष का ऋण खाता विवरण
वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची या वेतन प्रमाण पत्र
- पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
गैर-वेतनभोगी आवेदक/सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
- व्यापार लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
एसबीआई होम लोन अप्लाई कैसे करे?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले होम लोन SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर OUR PRODUCTS में आपको लोन के प्रकार दिए गए है , आप जिस लोन के लिए आवेदन कर रहे है उस को select करना है |
- लोन select करने के बाद अगले पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- जैसे ही आप उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते है | क्लिक करने के बाद आपके सामने होम लोन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
- इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना है और फॉर्म को submit कर देना है |
- उसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आपके documents को वेरीफाई करेगा | अगर आप लोन के लिए पात्र पाए जाते है और आपका Loan approval हो जाता है तो आपके बैंक खाते में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है |
एसबीआई होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको State bank of india (SBI) अपनी नजदीकी साखा में जाना होगा |
- बैंक में जाकर के आपको बैंक के अधिकारों को बताना होगा की आप होम लोन के लिए apply करना चाहते है |
- बैंक का अधिकारी आपको होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
- उसके बाद वह आपके Documents चेक करेगा और आपको बताएगा की आप लोन के लिए पात्र है या नहीं और अगर पात्र है तो आप कितने लोन अमाउंट तक धनराशी प्राप्त कर सकते है |
- अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप लोन की प्रक्रिया को आगे बढाया जाता है |
- सभी प्रकिया होने के बाद अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है |
Customer Care Number
- टोल फ्री नंबर : 1800 11 2018
- ईमेल आईडी : customercare@sbi.co.in, contactcentre@sbi.co.in
FAQs:
आवेदक की मासिक आय 25,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए |
हाँ, आप अपने लोन की राशी का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है |
लगभग 7 से 9 दिनों में आपको यह लोन मिल जाता है |
इस लोन की ब्याज दर 8.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
100 करोड़ रूपये तक.