कोटक कार लोन कैसे ले? : Kotak Car Loan, Interest rate

Kotak Car Loan: इस आर्टिकल में आप Kotak Bank के कार लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. अगर आपका सपना कार खरीदने का है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस स्थिति में Kotak Bank के कार लोन के साथ जुड़ सकते है और अपने सपनो को पूरा कर सकते है. कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है की Car loan क्या होता है?

जब हम कार खरीदने के लिए लोन लेते है तो वह कार लोन होता है. Kotak Bank ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर कार लोन प्रदान कर रहा है. कार लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है जिसमे कार ही संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) का काम करती है.

इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की कोटक कार लोन क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

Kotak Car Loan in Hindi

जिस प्रकार से हम बाइक खरीदने के लिए Bike loan लेते है उसी प्रकार से कार खरीदने के लिए हम कार लोन लेते है. Kotak Mahindra Bank Car loan के लिए आप ऑनलाइन (Online loan apply) और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. बैंक ऋण देने से पहले ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है. अगर आपका क्रेडिट इतिहास बहुत अच्छा है और आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक Car loan interest rate का लाभ ले सकते है.

Kotak Mahindra Car loan के तहत आप कार की कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है. बैंक New Car loan और Used Car Loan दोनों प्रकार के कार लोन प्रदान करता है. आप नई और पुरानी दोनों कार खरीदने के लिए बैंक से कार लोन ले सकते है. कोटक कार लोन की लोन अवधि (Loan tenure) 1 से 7 वर्ष तक है. वर्तमान समय में इस कार लोन की ब्याज दर 7.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है जो 20% प्रतिवर्ष तक हो सकती है.

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ग्राहकों को कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड (Kotak Mahindra Prime Limited) के माध्यम से कार लोन प्रदान करती है. कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड एक कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड की सहायक कम्पनी है.

Kotak Mahindra Bank Car Loan Highlight

ऋण का नामकोटक कार लोन 2024
बैंककोटक बैंक
ब्याज दर 7.70% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि1 से 7 वर्ष
ऋण राशीकार की कीमत का 90% तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.kotak.com

Kotak Car Loan interest rate 2024

वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 7.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. कार लोन इंटरेस्ट रेट कई प्रकार के कारक जैसे की प्रोफ़ाइल, उत्पाद और कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड के विवेक पर निर्भर करती है. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है और आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर यह लोन प्राप्त कर सकते है.

कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है. आप विभिन कार लोन इंटरेस्ट रेट के बीच तुलना करके सबसे सस्ते कार लोन की तलाश कर सकते है.

कोटक कार लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति कार खरीदने के अपने सपने को पूरा करने के लिए इस Kotak Mahindra Car loan का लाभ ले सकता है.
  • आप नई या पुरानी दोनों कार के लिए यह लोन ले सकते है.
  • ग्राहक कार की कीमत का पूरा 90% तक ऋण प्राप्त कर सकता है.
  • न्यूनतम ऋण की राशी 75,000 रूपये है.
  • सुविधाजनक पुनर्भुगतान विकल्प, आसान प्रसंस्करण, और लचीली कार ऋण ब्याज दरों के साथ लोन का लाभ प्राप्त करे.
  • यह लोन आप 1 से 7 वर्ष की लोन अवधि के लिए ले सकते है.
  • बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप कार लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.
  • ऋण लेने के 6 महीनो के बाद आप कभी भी अपने ऋण का पूर्व भुगतान कर सकते है.

Kotak Car Loan Eligibility

  • सभी भारतीय निवासी इस लोन के लिए पात्र है.
  • आवेदक की न्यूनतम आय 15,000 रूपये होनी चाहिए.
  • न्यूनतम 1 वर्ष की निवास स्थिरता होनी चाहिए.
  • न्यूनतम 1 वर्ष का रोजगार स्थिरता होना चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.

Kotak Mahindra Car loan Documents required

  • आपके द्वारा विधिवत भरा गया फॉर्म
  • वैधानिक कटौतियों को दर्शाने वाली नवीनतम वेतन पर्ची
  • फॉर्म 16 / आईटी रिटर्न्स
  • निवास का प्रमाण : (बिजली / टेलीफोन बिल / पासपोर्ट / वोटर आईडी / लीज डीड / रेंट एग्रीमेंट कॉपी / ग्राहक के नाम पर संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज की कॉपी)
  • आपके बैंकर / वोटर आईडी / आईटी पैन कार्ड / आईटी रिटर्न / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट से हस्ताक्षर सत्यापन
  • सीए द्वारा प्रमाणित पिछले 2 वर्षों की आय की गणना
  • सीए द्वारा प्रमाणित पिछले 2 वर्षों के लिए पी एंड एल ए / सी और बी / एस
  • पिछले दो वर्षों के आयकर रिटर्न की प्रतियां
  • पार्टनरशिप डीड / ट्रस्ट डीड
  • प्राधिकरण पत्र
  • समझौते को निष्पादित करने के लिए एक निदेशक को अधिकृत करने वाला एमओए और बोर्ड संकल्प
  • आवेदक का फोटो

कोटक कार लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

Kotak Car Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में कार लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर कार लोन से जुडी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने कार लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Kotak Mahindra Bank की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको कार लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

Kotak Car loan Calculator

कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Car loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.

आप विभिन कार लोन की EMI के बीच तुलना करके सबसे सस्ते कार लोन की तलाश कर सकते है. ऋण की राशी, ब्याज दर, प्रोसेसिंग शुल्क, लोन अवधि आदि कार लोन की EMI को प्रभावित करती है.

Kotak Mahindra Car loan Fees & Charges

चेक अनादर शुल्क प्रति चेक750 रु.
बकाया मूलधन पर पूर्व भुगतान ब्याज5.21% + Taxes
डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एग्रीमेंट/डुप्लीकेट एनओसी/एनओसी की डुप्लीकेट कॉपी जारी करना750 रु.
प्रति रसीद डुप्लीकेट सुरक्षा जमा रसीद जारी करना250 रु.
उधारकर्ता के विशिष्ट अनुरोध पर अनुबंध को रद्द करना (फौजदारी और पूर्व भुगतान ब्याज के अलावा) और ऋणदाता द्वारा सहमत होना2000 रु.
विलंबित भुगतान/विलंब भुगतान प्रभार/मुआवजा/अतिरिक्त वित्त प्रभार (मासिक)0.03
देय तिथि पर भुगतान न करने के लिए गैर पीडीसी मामलों (प्रति चेक) के लिए संग्रहण शुल्क500 रु.
पीडीसी स्वैप प्रभार500 रु. प्रति स्वैप
चुकौती अनुसूची/खाता बकाया विवरण विवरण250 रु.
एलपीजी / सीएनजी एनओसी2000 रु.
लेखा जोखा500 रु.
अंतरराज्यीय स्थानांतरण के लिए एनओसी1000 रु.
वाणिज्यिक से व्यक्तिगत उपयोग के लिए एनओसी2000 रु.
प्रति उदाहरण अनादर शुल्क750 रु.
प्राइवेट से कमर्शियल में बदलने के लिए एनओसी5000 रु.

Customer Care Number

  • Toll Free Number : 1860 266 2666
  • Email ID : carloans@kotak.com / service.carfinance@kotak.com

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Kotak Car Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपने सपने की कार खरीदने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है. अगर आपको कार लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

Q. क्या कार लोन के लिए कोटक बैंक अच्छा है?

Ans. आप विभिन बैंक के कार लोन के बीच तुलना करके यह चेक कर सकते है की कोनसा बैंक आपके लिए अच्छा है.

Q. मैं अपनी कोटक कार ऋण विवरण की जांच कैसे कर सकता हूं?

Ans. आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने ऋण विवरण की जाँच कर सकते है.

Q. कोटक बैंक की कार लोन की ब्याज दर क्या है?

Ans. इस लोन की ब्याज दर 7.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

Q. मुझे कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन कैसे मिल सकता है?

Ans. इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

Q. कोटक बैंक से में कितना कार लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

Ans. आप कार की कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.

2 thoughts on “कोटक कार लोन कैसे ले? : Kotak Car Loan, Interest rate”

Leave a Comment