कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन : Kotak Mahindra Bank Personal Loan ऑनलाइन आवेदन करें

Kotak Mahindra Bank Personal Loan: इस आर्टिकल में हम कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। कोटक बैंक से आप 5 लाख रूपये का लोन तुरंत प्राप्त कर सकते है.

अतिरिक्त डॉक्यूमेंट देकर आप 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। यह लोन आप 1 से 5 साल तक की लोन अवधि के लिए ले सकते है | बैंक लोगो को कुशल ग्राहक सेवा प्रदान करता है |

इस आर्टिकल में हम Kotak Mahindra Bank Personal loan के लिए अप्लाई करने की पूरी जानकारी को स्टेप by स्टेप जानेगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

Kotak Mahindra Bank Personal loan

आप अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चो के लिए पर्सनल लोन ले सकता है | शादी ब्याज के खर्चो, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस, यात्रा करने के लिए, चिकित्सा व्यय, गृह नवीनीकरण और अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए आप कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए apply कर सकते है |

Kotak Mahindra Bank Personal loan के लिए आप ऑनलाइन और Offline दोनों प्रकार से apply कर सकते है | आप न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | यह लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से ग्राहकों को उनके सिबिल स्कोर के आधार पर दिया जाता है।

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Overview

आर्टिकल का नामकोटक महिंद्रा बैंक से लोन कैसे ले?
लोन देने वाले बैंक का नामKotak Bank
लोन राशी50,000 से 40 लाख रूपये तक
ब्याज दर10.99% प्रतिवर्ष
लोन अवधि1 से 5 वर्ष
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 3% तक + जीएसटी
ऑफिसियल वेबसाइटwww.kotak.com

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2024

वर्तमान समय में कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | बैंक के मोजुदा ग्राहक है और अच्छे सिबिल स्कोर वाले नागरिक बैंक की आकर्षक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट का लाभ ले सकते है।

Kotak Mahindra Bank Personal loan के लाभ और विशेषताएं

  • अगर आप kotak personal loan की सभी पात्रता को पूरा करते है और आपका लोन 3 सेकंड में अप्रूवल हो जाता है।
  • बैंक आपको पार्ट प्रीपेमेंट की सुविधा प्रदान करता है , अगर आपके पास अतिरिक्त धनराशी है तो आप अपने लोन का आंशिक पूर्व भुगतान करके अपने ऋण के बोझ को कम कर सकते है |
  • सरल और न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • भारत के शीर्ष वाणिज्यिक और महानगरीय शहरों में आप तुरंत पर्सनल लोन के लिए मंजूरी प्राप्त कर सकते है |
  • Kotak Mahindra Bank Personal loan पर प्रोसेसिंफ़ फीस ऋण राशि का 2.5% तक + जीएसटी है |
  • बैंक आपको टॉप-अप लोन की सुविधा प्रदान करता है |
  • पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा |
  • परिवार में शादी, ख़्वाबों कि छुट्टी, चिकित्सा व्यय, गृह नवीनीकरण आदि के लिए आप यह पर्सनल लोन ले सकते है |

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन पात्रता

  • सभी वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • कोई भी भारत का निवासी जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी, सार्वजनिक या निजी लिमिटेड कंपनी का सक्रिय कर्मचारी है वो इस लोन के लिए पात्र है |
  • आवेदक की आयु 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • कॉर्प सैल (कोटक के साथ वेतन) की प्रतिमाह आय 25,000 रूपये होनी चाहिए |
  • गैर-कॉर्प साल के लिए प्रति माह 30,000 रूपये का वेतन होना चाहिए |
  • कोटक कर्मचारी की मासिक आय 20,000 रूपये होनी चाहिए |
  • जिस व्यक्ति के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है वो पात्र है |
  • आवेदक कम से कम 1 वर्ष से किसी शहर का सक्रिय निवासी हो |
  • आवेदक को कम से कम 1 वर्ष का न्यूनतम कार्य अनुभव होना चाहिए |

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन डॉक्यूमेंट

  • पहचान का प्रमाण – पासपोर्ट / पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास का प्रमाण – उपयोगिता बिल, पासपोर्ट या छुट्टी और लाइसेंस समझौता
  • आय विवरण के साथ पिछले 3 महीनों का बैंक विवरण
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • 2-3 पासपोर्ट साइज फोटो

Kotak Mahindra Bank Personal Loan Apply Online कैसे करें?

Kotak Mahindra Bank website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Personal Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • आपको यह जानकारी सही सही देख लेनी है | आवेदन करने के लिए आपको इसी पेज पर Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
कोटक महिंद्रा बैंक लोन
  • अगले पेज पर आपसे पूछा जायेगा की क्या आप मौजूदा कोटक ग्राहक हैं?, आपको Yes और No दोनों में से किसी एक आप्शन को Select करना है |
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें |
  • इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे |

कोटक महिंद्रा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कोटक बैंक की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर बैंक प्रतिनिधि से आपक सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके Documents वेरीफाई करेगा |
  • फिर आपको पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म देगा |
  • आपको फॉर्म को भरना और अपने Documents अटेच करके बैंक में जमा करवाना है |
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

Kotak Mahindra Bank Personal loan Status कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको कोटक बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Track Application Status के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अगले पेज पर आपको कुछ जानकारी देनी होगी |
  • जानकारी दर्ज करने के बाद submit पर क्लिक करना है |
  • इस प्रकार से आप अपने लोन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है |
  • आप अपने नजदीकी कोटक बैंक की शाखा में जाकर भी अपने आवेदन की स्थिति के बारे में पता कर सकते है।

कोटक महिंद्रा पर्सनल लोन फीस और चार्जेज

कोटक बैंक के पर्सनल लोन के शुल्क की जानकारी आपको यहाँ पर दी गई है :

ऋण प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 3% तक + जीएसटी
स्टांपिंग चार्जेजसंबंधित राज्य के स्टाम्प अधिनियम के अनुसार लागू
क्रेडिट प्रशासन शुल्कऋण राशि का 5% तक, 7500 रूपये से अधिक नहीं (जीएसटी सहित)
क्रेडिट मूल्यांकन शुल्कऋण राशि का 5% तक, 7500 रूपये से अधिक नहीं (जीएसटी सहित)
बकाया ब्याज राशिदेय राशि पर 3% मासिक चक्रवृद्धि
संग्रह शुल्क (Collection Charges)चेक / लिखत अनादर शुल्क + Overdue ब्याज का 30% (जीएसटी और अन्य लागू वैधानिक शुल्क सहित
प्रति उदाहरण अनादर शुल्करु. 750 (जीएसटी और अन्य लागू वैधानिक शुल्क सहित)
स्वैप शुल्क500 रुपये
फोरक्लोज़र शुल्क0 से 12 महीने: लॉक-इन अवधि
1 से 3 वर्ष: 4% + मूल बकाया पर जीएसटी
3 वर्ष बाद: 2% + जीएसटी पर मूल बकाया
पार्ट प्री-पेमेंट शुल्क12 महीने की लॉक-इन अवधि पूरी होने के बाद हर साल 20% तक की अनुमति है |
रु. 500 + GST
एनओसी का डुप्लीकेट इश्यूशून्य
नो ड्यू सर्टिफिकेटशून्य
आवेदक को क्रेडिट सूचना रिपोर्ट (CIBIL) की एक प्रति प्रस्तुत करने के लिए शुल्क |रु. 50 + जीएसटी
यदि ग्राहक अपने लेनदेन से संबंधित रिकॉर्ड की प्रतियों के लिए अनुरोध करता है (एसओए / परिशोधन अनुसूची)200 रुपये प्रति अनुरोध + जीएसटी

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

Kotak NumberTeamWorking window
1860 266 08118119.30am to 6.30pm (Monday to Saturday excluding holidays)
1860 266 2666Bank and Credit card24*7
1860 266 2666Personal and Home Loan9.00am to 6.00pm (Monday to Saturday excluding holidays)
1800 209 0000Fraud or any unauthorized transaction in your Account / Credit Card24*7

निष्कर्ष

अगर आपका अभी भी सवाल है की Kotak Mahindra Bank Personal loan तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है. इस लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप कोटक महिंद्रा बैंक लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है या फिर हमे कमेंट में लिख सकते है।

Kotak Mahindra Bank Personal loan Full Video

FAQs

कोटक बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

में कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन के तहत कितना ऋण प्राप्त कर सकता हूँ?

40 लाख रूपये तक |

9 thoughts on “कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन : Kotak Mahindra Bank Personal Loan ऑनलाइन आवेदन करें”

Leave a Comment