IndusInd Bank Credit Card: अगर बात की जाएग भारत में बेस्ट क्रेडिट कार्ड की तो IndusInd Bank का क्रेडिट कार्ड इनमे से एक है। क्या आपको इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताओं के बारे में जानकारी है अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इंडसइंड क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की शोपिंग और अन्य कार्य कर सकते है. बैंक ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिसके बारे में इस आर्टिकल में जानकारी प्राप्त करेंगे।
IndusInd Bank Credit Card in Hindi
इंडसइंड क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को एक लिमिट दी जाती है जिसे क्रेडिट कार्ड लिमिट कहते है जो ग्राहकों को उनके सिबिल स्कोर, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारकों को ध्यान में रखकर दी जाती है।
अगर आपके पास एक अच्छा रोजगार है जिससे आपको बहुत अधिक आय हो रही है तो आप इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. IndusInd Bank Credit Card के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
ऑफलाइन आवेदन आप इंडसइंड बैंक शाखाओं में जाकर कर सकते है और ऑनलाइन आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है.
अगर आप इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप Instant Credit Card प्राप्त कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है.
अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता, दस्तावेज, लाभ आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है.
HIGHLIGHTS:
कार्ड का नाम | इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड 2023 |
बैंक | इंडसइंड बैंक |
शुल्क | अलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग |
अप्लाई के लिए न्यूनतम मासिक आय | 25000 रूपये प्रतिमाह |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आयु सीमा | 21 से 60 वर्ष |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.indusind.com |
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार
बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप विभिन कार्ड के बीच तुलना करके अपने लिए Best Indusind Bank Credit Card की तलाश कर सकते है।
यहाँ पर सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है:
- इंडसइंड ईज़ीडिनर क्रेडिट कार्ड (IndusInd EazyDiner Credit Card)
- इंडसइंड इंडुल्ज क्रेडिट कार्ड (IndusInd Indulge Credit Card)
- इंडसइंड क्लब विस्तारा एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड (IndusInd Club Vistara Explorer Credit Card)
- इंडसइंड पायनियर हेरिटेज क्रेडिट कार्ड (IndusInd Pioneer Heritage Credit Card)
- इंडसइंड पायनियर लीगेसी क्रेडिट कार्ड (IndusInd Pioneer Legacy Credit Card)
- इंडसइंड क्रेस्ट क्रेडिट कार्ड (IndusInd Crest Credit Card)
- इंडसइंड सेलेस्टा क्रेडिट कार्ड (IndusInd Celesta Credit Card)
- इंडसइंड पिनेकल क्रेडिट कार्ड (IndusInd Pinnacle Credit Card)
- इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्ड (Indusind Bank legend Credit Card)
- इंडसइंड नेक्स्ट क्रेडिट कार्ड (IndusInd Nexxt Credit Card)
- इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए (IndusInd Platinum Aura Edge Credit Card Exclusively for Government Sector Employees)
- इंडसइंड प्लेटिनम वीजा क्रेडिट कार्ड (IndusInd Platinum Visa Credit Card)
- इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज वीजा क्रेडिट कार्ड (IndusInd Platinum Aura Edge Visa Credit Card)
- इंडसइंड इंटरमाइल्स ओडिसी एमेक्स क्रेडिट कार्ड (IndusInd InterMiles Odyssey Amex Credit Card)
- इंडसइंड इंटरमाइल्स ओडिसी वीजा क्रेडिट कार्ड (IndusInd InterMiles Odyssey Visa Credit Card)
- इंडसइंड इंटरमाइल्स वॉयेज एमेक्स क्रेडिट कार्ड (IndusInd InterMiles Voyage Amex Credit Card)
- इंडसइंड इंटरमाइल्स वॉयेज वीजा क्रेडिट कार्ड (IndusInd Intermiles Voyage Visa Credit Card)
- इंडसइंड डुओ कार्ड (IndusInd Duo Card)
- इंडसइंड सिग्नेचर वीजा क्रेडिट कार्ड (IndusInd Signature Visa Credit Card)
- इंडसइंड प्लेटिनम सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (IndusInd Platinum Select Credit Card)
- इंडसइंड आइकोनिया एमेक्स क्रेडिट कार्ड (IndusInd Iconia Amex Credit Card)
- इंडसइंड आइकोनिया वीजा क्रेडिट कार्ड (IndusInd Iconia Visa Credit Card)
- इंडसइंड पेबैक क्रेडिट कार्ड (IndusInd Payback Credit Card)
- इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड (IndusInd Platinum Aura Credit Card)
इंडसइंड ईज़ीडिनर क्रेडिट कार्ड:
इस कार्ड के माध्यम से आप बेहतरीन व्यंजनों का स्वाद ले सकते है. तत्काल छूट से लेकर भोजन, खरीदारी और मनोरंजन पर त्वरित रिवार्ड्स आदि इस कार्ड के कई लाभ है जो आपको प्राप्त होंगे.
इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं निम्न है:
छुट का लाभ:
- 2000 से अधिक प्रीमियम रेस्तरां और बार में 25% से 50% तक की छुट का लाभ प्राप्त करे.
- हर बार जब आप बाहर खाना खाते है और PayEazy एप के माध्यम से भुगतान करते है तो आप 25% तक की या 1000 रुपए तक की छुट प्राप्त कर सकते है.
वाउचर:
- पोस्टकार्ड होटल में रहने का वाउचर 5000 रूपये है.
अन्य लाभ:
- 1995 रूपये की 12 महीने की EazyDiner Prime सदस्यता का लाभ प्राप्त करे.
- 2000 का स्वागत बोनस EazyPoints.
- इस क्रेडिट कार्ड के साथ 3X EazyPoints जैसे अधिक प्राइम-एक्सक्लूसिव लाभ अनलॉक करें और उन्हें मुफ़्त लक्ज़री होटल में ठहरने और मुफ़्त भोजन के लिए रिडीम करें.
शुल्क:
- ज्वाइनिंग शुल्क : 1999 रूपये
- वार्षिक शुल्क : 1999 रूपये
इंडसइंड इंडुल्ज क्रेडिट कार्ड:
भारतीय उप-महाद्वीप में अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड जो शुद्ध 22K गोल्ड जड़ना के साथ आता है. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं निम्न है:
लाभ और विशेषताएं:
- प्रतेक 100 रूपये खर्च करने पर 1.5 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- व्यापक गोल्फ कार्यक्रम
- वीजा अनंत लाभ
- IndusInd Indulge Credit Card लेने के लिए वेतनभोगी व्यक्ति की वार्षिक आय 48 लाख रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए.
- और स्वरोजगार व्यक्ति की वार्षिक आय 60 लाख रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए.
इंडसइंड क्लब विस्तारा एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड:
यह IndusInd Bank Credit Card ग्राहकों के लिए कई प्रकार के लाभ और रिवार्ड्स लेकर आता है.
इस कार्ड की विशेषताएं और लाभ इस प्रकार है:
वाउचर:
- मील का पत्थर खर्च हासिल करने पर मानार्थ बिजनेस क्लास टिकट (Complimentary Business Class ticket) वाउचर का लाभ प्राप्त करे.
- बेस्ट-इन-क्लास रिवॉर्ड प्रोग्राम.
विदेशी मुद्रा मार्क-अप:
- सभी अंतरराष्ट्रीय खर्चों पर शून्य विदेशी मुद्रा मार्क-अप.
शुल्क:
- ज्वाइनिंग शुल्क : 40,000 रुपये
- वार्षिक शुल्क : 10,000 रूपये
- कोई देर से भुगतान शुल्क नहीं, कोई सीमा शुल्क
- कोई नकद अग्रिम/निकासी शुल्क नहीं
इंडसइंड पायनियर हेरिटेज क्रेडिट कार्ड:
रिवार्ड पॉइंट:
- प्रतेक 100 रूपये अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर खर्च करने पर 2.5 रिवार्ड पॉइंट और प्रतेक 100 रूपये घरेलू लेनदेन पर खर्च करने पर 1 रिवार्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
अन्य लाभ:
- व्यापक गोल्फ कार्यक्रम
- फ्यूल सरचार्ज छूट
- मास्टर लाभ
इंडसइंड पायनियर लीगेसी क्रेडिट कार्ड:
इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप बैंक के द्वारा दी जाने वाली बेहतरीन पेशकशों का लाभ ले सकते है. यात्रा, भोजन और खरीदारी आदि अनेक प्रकार के कार्य आप इस IndusInd Pioneer Legacy Credit Card के साथ कर सकते है.
इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:
रिवॉर्ड पॉइंट:
- सप्ताह के दिनों में 100 रूपये के खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट और वीकेंड के लिए 100 रुपये खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- 1 वर्ष में 6 लाख रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर 6000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
अन्य लाभ:
- व्यापक गोल्फ कार्यक्रम
- फ्यूल सरचार्ज छूट
- मास्टर कार्ड
इंडसइंड क्रेस्ट क्रेडिट कार्ड:
इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप यात्रा, भोजन और जीवन शैली के लाभ , स्वास्थ्य और लाउंज अनुभव और बहुत कुछ चीजों का लाभ ले सकते है.
इस Credit Card के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:
रिवॉर्ड पॉइंट:
- 100 रूपये घरेलू खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- 100 रूपये अंतरराष्ट्रीय खर्च पर 2.5 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
अन्य लाभ:
- व्यापक गोल्फ कार्यक्रम
- फ्यूल सरचार्ज छूट
- मास्टरकार्ड वर्ल्ड एलीट लाभ
इंडसइंड सेलेस्टा क्रेडिट कार्ड:
एक क्रेडिट कार्ड जो आपको तेजी से पुरस्कार अर्जित करने की अनुमति देता है और आपकी सुविधा के अनुसार उन्हें रीडिम करने में आपकी मदद करता है.
इस Credit Card के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:
- अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रूपये के लिए 3 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करें.
- घरेलू लेनदेन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रूपये पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- भोजन, जीवन शैली और यात्रा में विशेष विशेषाधिकार और भी बहुत कुछ.
इंडसइंड पिनेकल क्रेडिट कार्ड:
अद्वितीय यात्रा, जीवन शैली और गोल्फ विशेषाधिकारों की एक शानदार श्रृंखला के साथ इस IndusInd Pinnacle Credit Card का लाभ प्राप्त करे.
इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं निम्न प्रकार है:
- ऑनलाइन खर्च किए गए प्रत्येक 100 रूपये के लिए 2.5 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- व्यापक गोल्फ कार्यक्रम
- फ्यूल सरचार्ज छूट
- मास्टरकार्ड विश्व लाभ
इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्ड:
इस कार्ड के लाभ और विशेषताएँ इस प्रकार है:
रिवॉर्ड पॉइंट:
- सप्ताह के दिनों में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रूपये के लिए 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
- सप्ताहांत पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रूपये पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- 1 वर्ष में 6 लाख रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर 4000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
अन्य लाभ:
- अपने प्राथमिक और ऐड-ऑन कार्ड पर किए गए विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 1.8% पर रियायती विदेशी मुद्रा मार्कअप का लाभ उठाएं.
- व्यापक गोल्फ कार्यक्रम
- फ्यूल सरचार्ज छूट
इंडसइंड नेक्स्ट क्रेडिट कार्ड:
रिवार्ड पॉइंट्स:
- ईएमआई, रिवार्ड पॉइंट्स या क्रेडिट के माध्यम से भुगतान करने के लिए लचीले विकल्प का लाभ प्राप्त करे.
- प्रतेक 150 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
अन्य लाभ:
- फ्यूल सरचार्ज छूट
- मनोरंजन ऑफर
इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए:
पर 1% फ्लैट कैशबैक, ईएमआई लेनदेन पर कम आरओआई और सुनिश्चित मूवी टिकट आदि इस क्रेडिट कार्ड के लाभ है. यह क्रेडिट कार्ड आपको आपकी बचत बढ़ाने और अपने दैनिक खर्चों का प्रबंधन करने में आपकी मदद करता है.
आकर्षक ब्याज और जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ आप इस क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते है.
इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:
कैशबैक:
- 10,000 रु. प्रति स्टेटमेंट साइकिल तक के सभी खर्चों पर 1% कैशबैक प्राप्त करें.
EMI सुविधा:
- खर्च को EMI में बदलने पर ब्याज दर 1.1% प्रतिमाह.
अन्य लाभ:
- व्यापक बीमा लाभ.
- BookMyShow के माध्यम से बुकिंग करने पर एक कैलेंडर वर्ष में हर 6 महीने में 200 रूपये तक का एक मानार्थ मूवी टिकट प्राप्त करें.
- 1% ईंधन और रेलवे सरचार्ज छूट.
इंडसइंड प्लेटिनम वीजा क्रेडिट कार्ड:
यह IndusInd Platinum Credit Card आपको तेजी से रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करने में आपकी मदद करता है. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप अपनी यात्रा, भोजन और खरीदारी आदि का अनुभव कर सकते है.
इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं यहाँ पर दिए गए है:
- प्रतेक 150 रूपये खर्च करने पर 1.5 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- मनोरंजन ऑफर
- व्यापक बीमा लाभ
इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा एज वीजा क्रेडिट कार्ड:
Platinum Aura Edge Visa Credit Card आपको कॉन्टैक्टलेस सुविधा के साथ प्रतेक दिन तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित खरीदारी करने में आपको सक्षम बनाता है. वे सभी स्थान जहा पर कॉन्टैक्टलेस भुगतान स्वीकार किया जाता है आप इस कार्ड का उपयोग कर सकते है.
इस इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:
- अद्वितीय संपर्क रहित सुविधा का लाभ प्राप्त करे.
- अपनी जीवन शैली के अनुरूप रिवॉर्ड प्लान चुनने का आप्शन.
- चुनिंदा व्यापारी श्रेणियों पर 4X तक रिवॉर्ड प्वॉइंट अर्जित करें.
- फ्यूल सरचार्ज छूट.
इंडसइंड इंटरमाइल्स ओडिसी एमेक्स क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- प्रतेक 100 रुपए के खर्च पर 6 इंटरमाइल्स अर्जित करे.
- आपके सभी इंटरमाइल्स खर्च पर 2x इंटरमाइल्स का लाभ प्राप्त करे.
- 15000 इंटरमाइल्स का स्वागत बोनस.
- इस कार्ड के साथ फ़िल्मों, खाने-पीने वगैरह पर ऑफ़र के साथ विशेषाधिकारों से भरे जीवन का आनंद लें.
इंडसइंड इंटरमाइल्स ओडिसी वीजा क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- प्रति 100 रूपये के खर्च पर 4 इंटरमाइल का लाभ प्राप्त करे.
- आपके सभी इंटरमाइल्स खर्च पर 2x इंटरमाइल माइल्स.
- 15000 इंटरमाइल्स का स्वागत बोनस प्राप्त करे.
- इस क्रेडिट कार्ड के साथ फ़िल्मों, खाने-पीने वगैरह पर ऑफ़र के साथ विशेषाधिकारों से भरे जीवन का आनंद लें.
इंडसइंड इंटरमाइल्स वॉयेज एमेक्स क्रेडिट कार्ड:
आपके उड़ान अनुभव को बढ़ाने के लिए बैंक ने यह क्रेडिट कार्ड डिजाईन किया है. अपने सभी खर्चो पर इंटरमाइल्स के रूप में अद्वितीय रिवॉर्ड का लाभ प्राप्त करे. जो लोग बार-बार यात्रा करते है उनके लिए यह कार्ड लाभदायक हो सकता है.
इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं निम्न प्रकार है:
- प्रतेक 100 रुपए के खर्च पर 4 इंटरमील पाएं.
- व्यापक गोल्फ कार्यक्रम
- फ्यूल सरचार्ज छूट
इंडसइंड इंटरमाइल्स वॉयेज वीजा क्रेडिट कार्ड:
इस कार्ड के साथ अद्वितीय माइल के साथ इंटरमाइल्स की निःशुल्क सदस्यता प्राप्त करें. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं निम्न प्रकार है:
- प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 3 इंटरमील का लाभ प्राप्त करे.
- व्यापक गोल्फ कार्यक्रम
- फ्यूल सरचार्ज छूट
- वीजा अनंत लाभ
इंडसइंड डुओ कार्ड:
इंडसइंड बैंक डुओ कार्ड दो चुंबकीय पट्टियों और ईएमवी चिप्स के साथ आता है. यह Credit Card आपको कई प्रकार के लाभ एक साथ प्रदान करता है.
- एक पुरस्कृत जीवन
- अप्रतिबंधित घूमना
- हमेशा आश्वस्त
- Duo Plus के लिए शुल्क:
- ज्वाइनिंग फीस – 1500 रु.
- वार्षिक शुल्क – 799 रु.
- वाउचर मूल्य – 1000 रु.
- Duo Premier के लिए शुल्क:
- ज्वाइनिंग फीस – 3000 रु.
- वार्षिक शुल्क – 799 रु.
- वाउचर मूल्य – 3000 रु.
इंडसइंड सिग्नेचर वीजा क्रेडिट कार्ड:
Signature Visa Credit Card के साथ बैंक ग्राहकों के लिए कई विशेषाधिकार लेकर आता है जिसका लाभ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ ले सकते है. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं निम्न है:
रिवॉर्ड पॉइंट:
- प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 1.5 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
अन्य लाभ:
- व्यापक गोल्फ कार्यक्रम
- फ्यूल सरचार्ज छूट
- वीजा हस्ताक्षर लाभ
- इस IndusInd Bank Credit Card का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- वेतनभोगी व्यक्ति की वार्षिक आय 48 लाख रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए.
- स्वनियोजित व्यक्ति की वार्षिक आय 60 लाख रूपये होनी चाहिए.
इंडसइंड प्लेटिनम सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- प्रतेक 150 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- कैश क्रेडिट के लिए अपने रिवॉर्ड पॉइंट को रीडिम करे.
- मनोरंजन ऑफर
- व्यापक बीमा लाभ
इंडसइंड आइकोनिया एमेक्स क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- बेस्ट-इन-क्लास रिवॉर्ड प्रोग्राम का लाभ प्राप्त करे.
- प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर सप्ताहांत पर 2 रिवॉर्ड प्वॉइंट और सप्ताह के दिनों में 1.5 रिवॉर्ड प्वॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- फ्यूल सरचार्ज छूट
- एमेक्स लाउंज के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस
इंडसइंड आइकोनिया वीजा क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- बेस्ट-इन-क्लास रिवॉर्ड प्रोग्राम का लाभ प्राप्त करे.
- प्रतेक 100 रूपये खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- फ्यूल सरचार्ज छूट
इंडसइंड पेबैक क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- प्रतेक 100 रूपये के खर्च करने पर 2 से 20 रिवॉर्ड पॉइंट तक का लाभ प्राप्त करे.
- स्वागत और मासिक बोनस रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- फ्यूल सरचार्ज छूट
- संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड
इंडसइंड प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- अपनी जीवन शैली के अनुरूप रिवॉर्ड प्लान चुनने का लचीलापन आप्शन.
- चुनिंदा व्यापारी श्रेणियों पर 4X तक रिवॉर्ड प्वॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- फ्यूल सरचार्ज छूट
Indusind Bank Credit Card Eligibility
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
- आपकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए.
- आवेदन करते समय आपकी अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए.
- आपकी मासिक आय कम से कम 25000 रूपये होनी चाहिए.
- आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतोर पर 750 या इससे अधिक स्कोर को बहुत अच्छा स्कोर माना जाता है.
- रोजगार में कम से कम 2 साल पूरे कर चुके हों और 1 साल से संगठन के साथ रहे हों.
- यदि आवेदक किराए के अपार्टमेंट में रहता है, तो उसे वर्तमान पते पर कम से कम 1 वर्ष का न्यूनतम प्रवास पूरा करना होगा.
- ग्राहक के पास जरुरी सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
Indusind Credit Card Documents Required
अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट भिन्न हो सकते है लेकिन कुछ सामान्य डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:
- एड्रेस प्रूफ
- आईडी प्रूफ
- ऐड-ऑन कार्ड आवेदन पत्र
- ऑटो डेबिट मैंडेट फॉर्म
- इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस मैंडेट फॉर्म
- एक फोटो, वेतन पर्ची/फॉर्म 16
- अन्य डॉक्यूमेंट
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?
आप आसनी से इस कार्ड के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है:
Indusind Bank Credit Card Apply Online
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले IndusInd Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Products के आप्शन में क्रेडिट कार्ड का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी जो बैंक आपको उपलब्ध करवा रहा है.
- आपको जिस क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना है उस पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर आपके सामने उस क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है और सबमिट पर क्लिक करना है.
- इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी करेगा.
इंडसइंड क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन करें
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी IndusInd Bank की शाखा में जाना होगा.
- शाखा में जाकर बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जो आपको सही सही भरना है.
- आपको फॉर्म और डॉक्यूमेंट बैंक में जाम करने है.
- अगर आप क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको Track Your Application Status के आप्शन पर आना होगा.
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करने है.
- और सबमिट पर क्लिक करना है.
- आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
Indusind Bank Credit Card Payment कैसे करे?
जैसा की आपने जाना की क्रेडिट कार्ड में बैंक के द्वारा एक लिमिट दी जाती है. इस लिमिट तक ही आप पैसा खर्च कर सकते है. लगभग एक महीने के बाद आपको यह पैसा वापिस बैंक को चुकाना होता है जिसे क्रेडिट कार्ड बिल (Credit Card Bill) कहते है. आप अपने बिल का भुगतान कई प्रकार से कर सकते है.
यहाँ पर कुछ तरीके दिए गए है जिनके माद्यम से आप Indusind Credit Card Payment कर सकते है:
ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान: आप कभी भी कहीं से भी किसी भी समय ऑनलाइन अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है.
चेक/ड्राफ्ट ड्रॉप बॉक्स: आप कई ड्रॉप बॉक्स स्थानों पर चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से अपने बिल का भुगतान कर सकते है.
NACH सुविधा: इस सुविधा के तहत आपको बैंक को विधवत भरा हुआ NACH फॉर्म ईमेल करना है जिसके तहत बैंक आपके अन्य खाते को डेबिट करने में अधिकृत (Authorized) हो.
ऑटो डेबिट सुविधा: अगर आपका IndusInd Bank में खाता है तो आप अपने खाते को डेबिट करने के लिए इसे Authorized कर सकते है.
वीज़ा मनी ट्रांसफर: इंडसइंड बैंक वीज़ा कार्डधारक मासिक क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए अपने अन्य बैंक खातों से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते है.
एनईएफटी सुविधा के माध्यम से भुगतान: अगर आपका IndusInd Bank के अलावा किसी अन्य बैंक में खाता है जो ऑनलाइन फंड ट्रांसफर सुविधा (एनईएफटी) प्रदान करता है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने में इसका उपयोग कर सकते है.
स्विफ्ट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान: आप अपने बिल का भुगतान करने के लिए विदेश में अपनी स्थानीय बैंक शाखा से स्विफ्ट ट्रांसफर कर सकते है.
Indusind Bank Credit Card Ka PIN Kaise Banaye?
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपके पास उसका पिन भी होना चाहिए जो आपको लेन-देन करने पर जरुरी होता है. यह पिन 4 अंको का होता है. यह आपको सुरक्षित और गुप्त रखना होता है.
आप कई प्रकार से इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते है. यहाँ पर पिन जेनरेट करने के कई तरीको के बारे में बताया गया है:
बैंक से पिन प्राप्त करे: जब बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देता है तो आपके पंजीकृत पते पर आपका पिन भी भेजता है. आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी इसकी जानकारी ले सकते है.
इंडसइंड मोबाइल एप के माध्यम से: आप इंडसइंड बैंक के मोबाइल एप को डाउनलोड करके और उसमे लॉग इन करके भी पिन जेनरेट कर सकते है.
कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके: अगर आपके पते पर पिन नहीं भेजा गया है तो आप इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या बैंक को ईमेल करके पिन प्राप्त करने का अनुरोध कर सकते है.
नेट बैंकिंग के माध्यम से: आप इंडसइंड नेट बैंकिंग को ओपन करके और उसमे लॉग इन करके कार्ड सेक्शन में जाने के बाद पिन जेनरेट कर सकते है.
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर
- कस्टमर केयर नंबर : 022 68577777 / 022 44066666 / 022 42207777 / 1860 267 7777
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको IndusInd Bank Credit Card in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और वह क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहता है तो वह इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में विचार कर सकता है.
अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:
आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय 25,000 रूपये होनी चाहिए.
कार्ड के आधार पर लाभ अलग अलग है जिसके बारे में डिटेल में इस लेख में जानकारी दी गई है।