एचडीएफसी बिजनेस लोन कैसे मिलेगा?: HDFC Bank Business Loan

HDFC Bank Business Loan in Hindi एचडीएफसी बिजनेस लोन ब्याज दर : इस आर्टिकल में हम जानेगे दोस्तों की हम HDFC Bank से बिजनेस लोन कैसे ले सकते है. बिज़नेस लोन लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की Business loan होता क्या है. अन्य बैंको और वित्तीय संस्थाओ की तरह HDFC Bank भी ग्राहकों को बिजनेस लोन की सुविधा प्रदान करता है. अगर आप अपना बिजनेस शुरू कर रहे है तो आप नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते है.

अगर आपको बिजनेस लोन लेना है HDFC बैंक से तो यह लेख आपके लिए है. इस लेख में हम विस्तार से जानेगे की एचडीएफसी बिजनेस लोन क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है आदि, इस लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

HDFC Bank Business Loan in Hindi 2023

कोई भी व्यक्ति नया बिजनेस शुरू करने के लिए, अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए या अपने बिजनेस जुड़े किसी भी खर्चे की पूर्ति के लिए बिजनेस लोन ले सकता है. बैंक बिजनेस लोन देने से पहले ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है इस लिए आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. बिजनेस लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार का होता है. अगर आप HDFC बिजनेस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक से तुरंत लोन (Instant Business Loan) प्राप्त कर सकते है.

HDFC Bank के बिजनेस लोन को एचडीएफसी बिजनेस ग्रोथ लोन (HDFC Bank Business Growth Loan) भी कहा जाता है. एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन के तहत आप 40 लाख रूपये (चुनिंदा स्थानों में 50 लाख रुपये तक) तक का ऋण प्राप्त कर सकते है. यह लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक , गारंटर या सुरक्षा नहीं देनी होती है जो लोन की प्रक्रिया को और आसान कर देती है.आप अपनी हर प्रकार की व्यावसायिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए एचडीएफसी बिजनेस ग्रोथ (HDFC Business Growth Loan) लोन ले सकते है.

HDFC Bank Business Loan Highlight

ऋण का नामएचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन 2023
ऋणदाताHDFC Bank
ब्याज दर10.00% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि12 से 48 महीने
ऋण राशी40 लाख रूपये (चुनिंदा स्थानों में 50 लाख रुपये तक)
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 2.50% तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.hdfcbank.com

HDFC Business loan Interest rate 2023

एचडीएफसी बिजनेस लोन ब्याज दर 10.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है जो अधिकतम 22.50% प्रतिवर्ष है. किसी भी बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उस लोन की Business loan interest rate 2023 के बारे में सही जानकारी होना जरुरी है. अगर आप लोन की ब्याज दर की सही से जानकारी के बिना उस लोन के लिए अप्लाई कर देते है तो लोन के भुगतान के समय आपको परेशानिओं का सामना करना पड़ सकता है.

एचडीएफसी बिजनेस लोन ब्याज दर ग्राहकों के कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक का क्रेडिट इतिहास, सिबिल स्कोर, आयु, आय आदि. आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा आप बैंक की उतने ही आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकेंगे.

एचडीएफसी बिजनेस लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करने, बिजनेस का विस्तार करने या अपने बिजनेस से जुडी किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए बिजनेस लोन ले सकता है.
  • HDFC Bank से आप 40 लाख रूपये तक का Business Loan ले सकते है, चुनिन्दा स्थानों पर यह राशी 50 लाख रूपये है.
  • आपका व्यवसाय चाहे किसी भी प्रकार का सूक्ष्म, लघु, मध्यम उधोग हो आप एचडीएफसी बिजनेस ग्रोथ लोन (HDFC Business Growth Loan) के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • बैंक आपको अपने मोजुदा बिजनेस लोन को एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.
  • मोजुदा ऋण को ट्रान्सफर करने पर आपको ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क में भारी छुट मिलती है. मोजुदा लोन को ट्रान्सफर करने पर ब्याज दर 15.75% और प्रोसेसिंग शुल्क 0.99% की पेशकश की जाती है.
  • बैंक के द्वारा ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाती है.
  • HDFC Business Loan की लोन अवधि (lone tenure) 12 से 48 महीने तक है.
  • आसान और सरल दस्तावेजीकरण के साथ लोन का लाभ ले.
  • किसी भी प्रकार की संपार्श्विक , गारंटर या सुरक्षा दिए बिना आप इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • आप अपने लोन का पूर्व-भुगतान कर सकते है लेकिन शर्त यह है की आपने कम से कम 6 मासिक ईएमआई का भुगतान किया हो.
  • बहुत कम प्रीमियम देकर आप बैंक की क्रेडिट बीमा योजना का लाभ ले सकते है, जिसके तहत बैंक ग्राहक को दुर्घटना बिमा कवर प्रदान करता है.
  • सिर्फ 60 सेकंड में आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बिजनेस लोन की पात्रता (Business loan eligibility) की जाँच कर सकते है.
  • अतिरिक्त फण्ड के लिए टॉप-अप लोन की सुविधा.

HDFC Business loan Eligibility

इस लोन के लिए केवल वे ही व्यक्ति आवेदन कर सकते है जो इसके लिए पात्रता रखते है. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से सिर्फ 60 सेकंड में अपनी पात्रता की जांच कर सकते है. एचडीएफसी बिजनेस ग्रोथ लोन के लिए अप्लाई करने के लिए निम्न पात्रता है:

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • ऋण परिपक्वता के समय आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • कोई भी स्व-नियोजित व्यक्ति, प्रोपराइटर, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और पार्टनरशिप फर्म जो विनिर्माण, व्यापार या सेवाओं के व्यवसाय में शामिल हैं वे इस लोन के लिए पात्र है.
  • आपके व्यवसाय का न्यूनतम टर्नओवर 40 लाख रूपये का होना चाहिए.
  • इस प्रकार के व्यक्ति जो वर्तमान व्यवसाय में कम से कम 3 वर्ष से है और कुल 5 वर्ष का अनुभव उनको है वे इस लोन के लिए पात्र है.
  • एसे व्यक्ति जिनका व्यवसाय 2 वर्षो से अच्छा लाभ कमा रहा हो.
  • व्यवसाय की न्यूनतम वार्षिक आय (ITR) 1.5 लाख रूपये प्रतिवर्ष होनी चाहिए.

HDFC Business loan Documents required

एचडीएफसी बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट एक साथ रख लेने चाहिए ताकि जब भी बैंक आपसे डॉक्यूमेंट की मांग करे तो आप तुरंत उन्हें सारे डॉक्यूमेंट दिखा सकें. एचडीएफसी बिजनेस लोन के लिए अप्लाई के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए:

  • पेन कार्ड – कंपनी/फर्म/व्यक्ति के लिए
  • पहचान प्रमाण के रूप में (आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पते के प्रमाण के रूप में (आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट.
  • सीए प्रमाणित/लेखापरीक्षित होने के बाद पिछले 2 वर्षों के लिए आय, बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाते की गणना के साथ नवीनतम आईटीआर.
  • निरंतरता का प्रमाण (आईटीआर/ट्रेड लाइसेंस/स्थापना/बिक्री कर प्रमाणपत्र).
  • अन्य अनिवार्य दस्तावेज.

एचडीएफसी बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

HDFC Bank Business loan online apply

HDFC Business loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक सेलेक्ट बॉक्स दिखाई देगा.
  • इस बॉक्स में Product type में लोन के आप्शन को सेलेक्ट करें और Product के आप्शन में Business loan के आप्शन को सेलेक्ट करें.
  • सेलेक्ट करने के बाद Apply Online के आप्शन पर क्लिक करें.
  • अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed के आप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने नजदीकी HDFC Bank की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे जो बिज़नेस लोन के बारे में पूरी जानकारी आपको प्रदान करेगा.
  • आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे.
  • आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिसमे मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है.
  • अपने डॉक्यूमेंट अटेच करें और इसे वहीँ पर जमा करवा दें.
  • इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.

HDFC Business Growth Loan fees and charges

लोन पर लिए जाने वाले फीस और चार्जेज इस प्रकार से है:

प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 2.50% तक,
न्यूनतम-1000 रूपये
अधिकतम – 25,000 रूपये
बोर्ड नोट के अनुसार स्व-नियोजित ग्राहकों के लिए 75,000 रूपये
पूर्व भुगतान- आंशिक या पूर्ण6 ईएमआई तक पूर्व-भुगतान की अनुमति नहीं,
12 ईएमआई के बाद मूल बकाया के 25% तक आंशिक भुगतान की अनुमति है.
वित्तीय वर्ष में केवल एक बार और ऋण अवधि के दौरान दो बार अनुमति दी जाती है.
पूर्व भुगतान शुल्क6 से 24 महीने –
25 से 36 महीने –
36 महीने से अधिक –
ऋण समापन पत्रशून्य
डुप्लीकेट ऋण समापन पत्रशून्य
सॉल्वेंसी सर्टिफिकेटलागू नहीं
फिक्स्ड से फ्लोटिंग रेट में बदलने के लिए शुल्कलागू नहीं
Overdue EMI ब्याज2% प्रति माह
फ्लोटिंग से फिक्स्ड रेट में बदलने के लिए शुल्कलागू नहीं
स्टाम्प शुल्क और अन्य वैधानिक शुल्कराज्य के लागू कानूनों के अनुसार
क्रेडिट मूल्यांकन शुल्कलागू नहीं
गैर मानक चुकौती शुल्कलागू नहीं
चेक स्वैपिंग शुल्क500 रूपये
परिशोधन अनुसूची शुल्क200 रूपये
ऋण रद्द करने का शुल्कशून्य 
चेक बाउंस शुल्कपहला रिटर्न – 450 रुपये + कर प्रति इंस्टैंस
महीने में दूसरा- 500 रुपये + कर प्रति इंस्टैंस
तीसरा आगे- 550 रुपये + कर प्रति इंस्टैंस

HDFC Business loan Status Check कैसे करें?

अगर आपने ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई (Online loan apply) किया है तो आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके अपने लोन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है:

  • सबसे पहले आपको HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Business Loan status के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने स्टेटस फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करके आप अपने आवेदन किस स्थिति को ट्रैक कर सकते है.

HDFC Business loan EMI Calculator

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने लोन की EMI (Equated Monthly Installment) की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये चुकाने होंगे. आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Business loan EMI calculator की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है.

लोन की ईएमआई ऋण राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है. आप विभिन बिज़नेस लोन की EMI के बीच तुलना करके सबसे सस्ते लोन की तलाश कर सकते है.

HDFC Bank Business loan Customer Care Number

  • HDFC Bank Customer Care Number :   1800 202 6161 / 1860 267 6161

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC Bank Business Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपना नया बिजनेस शुरू करने या बिजनेस का विस्तार करने के लिए लोन ले सकता है. अगर आपको एचडीएफसी बिजनेस लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप HDFC Bank Customer Care Number पर कॉल करके लोन के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है.

अगर आपको भी अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए बिजनेस लोन लेना है HDFC बैंक से तो आप इस लेख को पढ़कर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आपके मन में अभी भी सवाल है की HDFC Bank Se Business loan Kaise Le तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है.

आईआईएफएल बिजनेस लोन कैसे ले?

बैंक ऑफ़ इंडिया बिजनेस लोन कैसे लें ?

एसबीआई बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन कैसे मिलेगा?

एचडीएफसी बिजनेस लोन से जुड़े सवाल:

Q. एचडीएफसी बिजनेस लोन के तहत में कितना ऋण प्राप्त कर सकता हूँ?

Ans. आप 40 लाख रूपये तक की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है. चुनिन्दा स्थानों पर यह राशी 50 लाख रूपये है.

Q. एचडीएफसी बिजनेस लोन की ब्याज दर क्या है?

Ans. 10.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

Q. इस बिजनेस लोन की लोन अवधि क्या है?

Ans. 12 से 48 महीने.

Q. HDFC Bank के बिजनेस लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क क्या है?

Ans. ऋण राशी का 2.50% तक.

Q. HDFC बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

Ans. इस लोन के लिए अप्लाई करने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.

Leave a Comment