Axis Bank Education Loan: ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले?

ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन : अगर आप एक विधार्थी है और आपको अपनी शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन की जरूरत है तो आप Axis Bank Education Loan के साथ जुड़ सकते है।

इस लेख में हम आपको ऐक्सिस बैंक के एजुकेशन लोन की पूरी विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

वर्तमान समय में एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन की ब्याज दर 13.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यह लोन आप 15 वर्ष की लोन अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है। इस लोन के तहत ऋण की राशी 50,000 रूपये से शुरू होती है।

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी एक्सिस बैंक की शाखा में जाकर इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।

Axis Bank Education loan in Hindi

एक्सिस बैंक सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों प्रकार के शिक्षा ऋण प्रदान करता है। भारत में अनसिक्योर्ड शिक्षा ऋण के तहत आप 50 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है जबकी सिक्योर्ड लोन शिक्षा ऋण में ऋण राशी की कोई उपरी सीमा नहीं है।

कोई भी विधार्थी अपनी शिक्षा से जुड़े खर्चो की पूर्ति के लिए Axis Bank Student Loan ले सकता है | अन्य बैंको की तरह यह Axis Bank भी ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर Student Loan प्रदान करता है |

Axis Bank से आप भारत और विदेश दोनों में पढाई करने के लिए शिक्षा ऋण ले सकते है | ऐक्सिस बैंक से न्यूनतम शिक्षा ऋण 50,000 रूपये तक लिया जा सकता है | लोन पर धारा 80 (ई) के तहत कर लाभ प्राप्त होता है |

Axis Bank Education loan के तहत विधार्थी की ट्यूशन फीस, होस्टल फीस, किताबो की लागत आदि को सामिल किआ गया है | शिक्षा से जुड़े हुए अलग अलग मामलो में लागत के अनुसार शिक्षा ऋण लिया जा सकता है |

ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन की ब्याज दर आवेदक के द्वारा आवेदन की गई ऋण राशी के आधार पर भिन्न होती है | आवेदक छात्र के माता पिता या अभिभावक को लोन में सह-आवेदक (Co-Applicant) के रूप में माना जायेगा |

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Axis Bank Education loan Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है और विभिन शिक्षा ऋण की EMI की तुलना इस लोन के साथ कर सकते है।

Axis Bank Education Loan Highlight

लोन का नामऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन
ऋणदाता का नामAxis Bank
ऋण राशी 50,000 रूपये से शुरू
ब्याज दर13.70% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि (Loan Tenure)15 वर्ष
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.axisbank.com

Axis Bank Education Loan Interest Rate 2024

ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन की ब्याज दर 13.70% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। ऋण राशी के आधार पर यह ब्याज दर भिन्न है जिसे आप निचे दी गई तालिका में देख सकते है:

ऋण राशीरेपो रेटस्प्रेडब्याज दर
4 लाख रुपए तक5.90%9.30%15.20%
4 लाख से 75 लाख रूपये तक5.90%8.80%14.70%
75 लाख रूपये से अधिक 5.90%7.80%13.70%

ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी विधार्थी अपनी शिक्षा से जुड़े हुए खर्चे की पूर्ति के लिए शिक्षा ऋण ले सकता है |
  • धारा 80 (E) के तहत टेक्स बेनेफिट्स |
  • अपनी प्रोफाइल के आधार पर प्रवेश से पहले स्वीकृत प्राप्त कर सकते है | 
  • एक्सिस बैंक के Student Loan की अधिकतम ऋण राशी निम्न प्रकार से है:
    • असुरक्षित ऋण के लिए अधिकतम 50 लाख रूपये है |
    • सुरक्षित ऋण के लिए ऋण की कोई उपरी सीमा नहीं है |
  • लोन में सह-आवेदक के रूप में छात्र के माता पिता या अभिभावक हो सकते है जो ऋण की स्वीकृत में अनिवार्य रूप से भूमिका निभाते है |
  • इस लोन के तहत शिक्षा की कुल लागत का 100% वित्तपोषण किआ जा सकता है |
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो 2 दिन के भीतर लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |
  • विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से पहले छात्र को पूर्व-प्रवेश स्वीकृति पत्र दिया जाता है जिसका उपयोग प्रवेश के दौरान या वीजा प्रक्रिया के दौरान किआ जा सकता है |
  • Axis Bank Education loan छात्र की कोर्स की फीस के साथ साथ आवास और यात्रा के खर्च को भी कवर करता है |
  • कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं |

Axis Bank Education Loan Eligibility

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक ने एचएससी और ग्रेजुएशन के दौरान कम से कम 50% अंक हासिल किए हो |
  • जिन विधार्थियो ने स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर कैरियर-उन्मुख पाठ्यक्रमों जैसे चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन आदि में प्रवेश प्राप्त कर लिया हो |
  • एचएससी (10 + 2) के पूरा होने के बाद प्रवेश परीक्षा / योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया के माध्यम से भारत या विदेश में सुरक्षित प्रवेश |
  • आवेदक को सह-आवेदक (माता-पिता/भाई-बहन/गारंटर) के लिए नियमित आय प्रदर्शित करने वाले दस्तावेज़ देना अनिवार्य है |
  • आवेदक और सह-आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए |

Axis Bank Student Loan Documents Required

वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए शिक्षा ऋण के लिए दस्तावेज:

  • आय विवरण (वेतन पर्ची, फॉर्म 16, पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न, और चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित पिछले 2 वर्षों की आय की गणना)
  • पिछले 6 महीनों का बैंक विवरण/पासबुक
  • ‘शुल्क अनुसूची’ के साथ संस्थान के प्रवेश पत्र की प्रति
  • एसएससी, एचएससी, डिग्री पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा की मार्क शीट और / या पास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पता प्रमाण (आधार, पासपोर्ट, नवीनतम बिजली बिल, नवीनतम टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, मौजूदा मकान पट्टा समझौता, बैंक खाता विवरण)
  • फोटो पहचान प्रमाण (आधार, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • आवेदक और सह-आवेदकों की पासपोर्ट साइज फोटो
  • गारंटर फॉर्म (वैकल्पिक)

प्रथम संवितरण ( First Disbursement ) के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • कॉलेज या विश्वविद्यालय से मांग पत्र
  • आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित ऋण समझौता
  • आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित स्वीकृति पत्र
  • लेन-देन को दर्शाने वाले बैंक स्टेटमेंट के साथ कॉलेज/विश्वविद्यालय को भुगतान की गई मार्जिन मनी की रसीदें
  • संपार्श्विक सुरक्षा के लिए दस्तावेज (यदि लागू हो)
  • आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित संवितरण अनुरोध प्रपत्र
  • विदेशी संस्थान के मामले में आवेदक या सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित फॉर्म ए2

बाद के संवितरण ( Disbursement ) के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • कॉलेज या विश्वविद्यालय से मांग पत्र
  • आवेदक, सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित संवितरण अनुरोध प्रपत्र
  • लेन-देन को दर्शाने वाले बैंक स्टेटमेंट के साथ कॉलेज/विश्वविद्यालय को भुगतान की गई मार्जिन मनी की रसीदें
  • परीक्षा प्रगति रिपोर्ट, मार्कशीट, वास्तविक प्रमाण पत्र (कोई एक)
  • विदेशी संस्थान के मामले में आवेदक या सह-आवेदकों द्वारा हस्ताक्षरित फॉर्म ए2

Axis Bank Education Loan Online Apply कैसे करें?

Axis Bank Student Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Products > Loans के आप्शन में एजुकेशन लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • उसके बाद Apply Online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें |
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Axis Bank की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको एजुकेशन लोन (Student Loan) से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके documents वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा |
  • आप इस लिंक पर क्लिक करके Education loan Application Form डाउनलोड कर सकते है |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करें, अपने डाक्यूमेंट्स अटेच करें और इसे बैंक में जमा करवा दें |
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

एजुकेशन लोन पर ब्याज सब्सिडी योजना (Education Loan Interest Subsidy Scheme)

केंद्र सरकार के द्वारा ब्याज सब्सिडी योजना (Interest Subsidy Scheme) चलाई जा रही है | यह योजना देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए है | एक्सिस बैंक के द्वारा शिक्षा ऋण सब्सिडी योजना (Education Loan Subsidy Scheme) का लाभ प्रदान किया जाता है |

भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Government of India, Ministry of Human Resource Development) के द्वारा 25 मई 2010 को मोरेटोरियम अवधि (Period of Moratorium) के दौरान पूर्ण ब्याज सब्सिडी प्रदान करने के लिए एक योजना बनाई गई है |

यह शिक्षा ऋण सब्सिडी योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के सभी छात्रों के लिए जिनके परिवार की वार्षिक आय 4.5 लाख रूपये या इससे कम है उनके द्वारा लिए गए एजुकेशन लोन के साथ उपलब्ध है |

एक्सिस बैंक के शिक्षा ऋण सब्सिडी योजना (Axis Bank Education Loan Subsidy Scheme) की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से है:

  • यह योजना आईबीए द्वारा अनुमोदित मॉडल शैक्षिक ऋण योजना की पात्रता शर्तो को पूरा करने वाले सभी छात्रों के लिए है |
  • इस योजना का लाभ केवल भारत में अध्यन करने पर लिया जा सकता है और 7.5 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण के लिए है |
  • पात्र छात्र को इस योजना के तहत ब्याज सब्सिडी सिर्फ एक बार दी जाएगी |
  • भारत में स्नातक पाठ्यक्रम या स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अध्यन करने पर ब्याज सब्सिडी योजना (Interest Subsidy Scheme) का लाभ लिया जा सकता है |
  • जो छात्र बीच में ही अपने कोर्स को बंद कर देते है उनको इस योजना के तहत सब्सिडी नहीं दी जाएगी |
  • ब्याज का भुगतान भारत सरकार के द्वारा मोरेटोरियम पीरियड में किआ जायेगा |

Customer Care Number

  • Customer Care Number : 1860 – 419 – 5555 / 1860 – 500- 5555

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Axis Bank Se Education loan kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी विधार्थी जो अपनी पढाई के खर्चो को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहता है वह ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के साथ जुड़ सकता है |

इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप बैंक से सम्पर्क कर सकते है या फिर हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

क्या एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए अच्छा है?

एक्सिस बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर लोन प्रदान करता है | विधार्थी अन्य बैंको के एजुकेशन लोन के साथ इस लोन की तुलना कर सकता है |

क्या एजुकेशन लोन ब्याज मुक्त है?

नहीं, एजुकेशन लोन लेने के इए आपको इंटरेस्ट देना होता है |

Leave a Comment