केनरा बैंक पर्सनल लोन 2023: Canara Bank Personal Loan यहाँ आवेदन करें

Canara Bank Personal Loan in Hindi: इस article में आप केनरा बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। केनरा बैंक ग्राहकों की तत्काल जरुरतो को पूरा करने के लिए उनको तत्काल पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है।

आप अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चो जैसे की शादी ब्याह, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस, यात्रा करने के लिए, मेडिकल एमरजेंसी आदि के लिए केनरा बैंक लोन ले सकते है।

वर्तमान समय में Canara Bank Personal Loan की ब्याज दर 12.10% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। केनरा बैंक से आप 10 लाख रूपये तक का लोन 84 महीने की अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है।

Canara Bank Personal Loan in Hindi

पर्सनल लोन के तहत दी जाने वाली राशी आवेदक के क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती है। यह लोन लेने के लिए आवेदक का CIBIL Score बहुत अच्छा होना चाहिए। अगर आवेदक का क्रेडिट स्कोर और आय अधिक्त है तो आवेदक अधिक Loan Amount तक केनरा बैंक व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करा सकता है।

Canara Bank कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है। अलग अलग लोन के लिए पात्रताएं विशेषताएं भिन्न है। Canara Bank Personal Loan के लिए प्रोसेसिंग चार्ज 0.50% से 1% तक है।

Canara Bank loan Highlight

लोन का नामकेनरा बैंक पर्सनल लोन 2023
लोन देने वाले बैंक का नामकेनरा बैंक
ब्याज दर12.10% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि84 महीने तक
ऋण राशीअधिकतम 10 लाख रूपये तक
प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.50% से 1% तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटcanarabank.com

केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 2023

केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 12.10% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। अलग अलग पर्सनल लोन योजना में ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है। अगर आवेदक एक महिला है तो उसको ब्याज दर में छुट प्राप्त हो सकती है।

Canara Bank Personal Loan Eligibility

अगर आप केनरा बैंक लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। जैसा की ज्ञात है की केनरा बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है। सभी के लिए पात्रता अलग अलग प्रकार से है।

निचे इस article में केनरा बैंक के सभी पर्सनल लोन और उनकी पात्रता के बारे में जानकारी दी जा रही है। आप जिस लोन के लिए आवेदन कर रहे है सबसे पहले उस लोन की eligibility को चेक कर सकते है। केनरा बैंक पर्सनल लोन और उसकी पात्रता इस प्रकार है :

केनरा बैंक व्यक्तिगत ऋण के प्रकार

केनरा बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है जिनमे मुख्य निम्न है :

  • केनरा बजट
  • केनरा पेंशन-आम जनता
  • शिक्षक ऋण

केनरा बजट:-

लाभ / विशेषताएं:

  • आवेदक अपने किसी भी व्यक्तिगत या घरेलू खर्चो के लिए यह लोन ले सकते है।
  • इस लोन के तहत ग्राहक को टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
  • वेतन भोगी व्यक्ति अधिकतम 3 लाख रुपए तक की ऋण राशी प्राप्त कर सकता है।
  • ओवरड्राफ्ट: 2 साल में नवीनीकरण।
  • प्रोसेसिंग शुल्क – ऋण राशी का 0.50%, न्यूनतम – 1000 रूपये , अधिकतम – 5000 रूपये।

पात्रता:

  • केंद्र या राज्य सरकार का कर्मचारी पात्र है।
  • प्रतिष्ठित पीएसयू/संयुक्त स्टॉक कंपनियां।
  • प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट/पब्लिक लिमिटेड कंपनियां/निजी संस्थान।
  • व्याख्याता / सहायक। कॉलेजों / अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर / प्रोफेसर।
  • आईटी / बीटी कंपनियां।

केनरा पेंशन-आम जनता:-

लाभ / विशेषताएं:

  • पेंशनभोगी अपने चिकित्सक खर्च और अन्य अपने व्यक्तिगत खर्चो की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।
  • मार्जिन – शून्य
  • प्रोसेसिंग शुल्क – शून्य

पात्रता:

  • केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगी (नागरिक, केंद्रीय, रेलवे, रक्षा, रक्षा नागरिक, सशस्त्र बल और स्वतंत्रता सेनानी आदि) पात्र है।
  • राज्य सरकार के सभी पेंशनभोगी।
  • सभी सरकारी विभाग के उपक्रमों के पेंशनभोगी।
  • सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/कॉर्पोरेट पेंशनभोगियों के पेंशनभोगी।
  • उपरोक्त सभी श्रेणियों के पारिवारिक पेंशनभोगी।

ऋण की मात्र और चुकतो:

Canara Bank Personal Loan के लिए ऋण की मात्रा और चुकतो को आप निचे दी गई तालिका के आधार पर समझ सकते है :

सामान्य सार्वजनिक पेंशनभोगियों के लिए:


ऋण स्वीकृति के समय आयु
अधिकतम ऋण राशि
(18 महीने की पेंशन या रु.)
पुनर्भुगतान की अवधिपूर्ण चुकौती के समय आयु
70 साल से कम10.00 लाख60 महीने75 वर्ष तक
70 – 75 वर्ष5.00 लाख36 महीने78 वर्ष तक

रक्षा पेंशनभोगियों के लिए:


ऋण स्वीकृति के समय आयु
अधिकतम ऋण राशि
(24 महीने की पेंशन या रु.)
पुनर्भुगतान की अवधिपूर्ण चुकौती के समय आयु
50 साल से कम10 लाख84 महीने57 साल
50 – 60 वर्ष8 लाख60 महीने65 वर्ष
60 – 70 वर्ष6 लाख48 महीने74 साल
70 – 75 वर्ष5 लाख24 माह77 साल

पारिवारिक पेंशनभोगियों (सामान्य/रक्षा पेंशनभोगियों) के लिए:


ऋण स्वीकृति के समय आयु
अधिकतम ऋण राशि
(18 महीने की पेंशन या रु.)
पुनर्भुगतान की अवधिपूर्ण चुकौती के समय आयु
70 साल से कम5.00 लाख60 महीने75 वर्ष
70 – 75 वर्ष3.00 लाख36 महीने78 वर्ष

शिक्षक ऋण:-

लाभ / विशेषताएं:

  • आवेदक अपने किसी भी व्यक्तिगत या घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए यह लोन ले सकता है।
  • स्कूल/कॉलेज में कार्यरत सभी पक्के शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मचारी जो केनरा बैंक के माध्यम से वेतन प्राप्त कर रहे है वे इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • अधिकतम 3 लाख रूपये तक का लोन ग्राहक प्राप्त कर सकता है।
  • प्रोसेसिंग शुल्क – ऋण राशी का 1%, न्यूनतम – 50 रूपये
  • लोन अवधि – 48 महीने |
  • मार्जिन – शून्य |

केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट

केनरा बजट पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज:

  • पासपोर्ट आकार के फोटो की 2 प्रतियों के साथ निर्धारित ऋण आवेदन पत्र।
  • पिछले 3 वर्षों के लिए नवीनतम वेतन प्रमाण पत्र और फॉर्म नंबर 16 / आईटीआर / आईटीएओ।
  • सह-दायित्व (Co-obligation)
  • प्रोनोट कवरिंग लेटर

केनरा पेंशन-आम जनता पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज:

  • पासपोर्ट आकार के फोटो की 2 प्रतियों के साथ निर्धारित ऋण आवेदन
  • सह-दायित्व (जब तक माफ नहीं किया गया)
  • डीपीएन को वितरण पत्र

शिक्षक ऋण के लिए दस्तावेज:

  • 2 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ निर्धारित ऋण आवेदन
  • नवीनतम वेतन प्रमाणपत्र और फॉर्म नंबर 16
  • सह-दायित्व जहां लागू हो
  • प्रोनोट/प्रोनोट कवरिंग लेटर

केनरा बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Canara Bank Personal Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Personal Banking के आप्शन में Loan Products का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको पर्सनल लोन की सभी योजनायें दिखाई देगी। आप जिस पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
  • आपको यह जानकारी सही सही पढ़नी है और आवेदन करने के लिए Apply now के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने फॉर्म ओपन होगा।
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दे।
  • फॉर्म submit करने के बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।

केनरा बैंक लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Canara Bank की शाखा में जाना होगा।
  • बैंक कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा।
  • उसके बाद आपके documents वेरीफाई किये जायेंगे।
  • फिर आपको एक Canara bank loan application form दिया जायेगा।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है, अपने दस्तावेज अटेच करने है और इसे वही जमा करवा देना है।
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।

Canara Bank Personal Loan Customer Care Number

  • Toll Free Numbers: 1800 425 0018 / 1800 103 0018 / 1800 208 3333 / 1800 3011 3333
  • Non Toll Free Numbers (if calling from outside India): +91-80-22064232

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Canara Bank Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। कोई भी व्यक्ति जो केनरा बैंक पर्सनल लोन का लाभ लेना चाहता है वह इस article को पढ़कर इस लोन के बारे में पूरी जानकारी ले सकता है।

FAQs

केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

केनरा बैंक से लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते है।

केनरा बैंक कितना लोन देता है?

केनरा बैंक से आप 10 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

Leave a Comment