एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये?: Axis Bank Credit Card, पात्रता

Axis Bank Credit Card: इस आर्टिकल में हम आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप भी Axis Bank से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है और आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए है.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड में से एक है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप इनमे से अपने लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड (Best Axis Bank Credit Card) की तलाश कर सकते है.

इस पोस्ट में क्या है ? hide
2 एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

Axis Bank Credit Card in Hindi

दिखने में क्रेडिट कार्ड Debit Card की तरह ही होता है लेकिन डेबिट कार्ड से एकदम अलग होता है. डेबिट कार्ड में क्या होता है की जब भी हम कोई ट्रांजेक्शन करते है तो पैसा सीधा हमारे बैंक खाते से कटता है लेकिन क्रेडिट कार्ड में एसा नहीं होता है. क्रेडिट कार्ड में बैंक आपको एक लिमिट देता है.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लिमिट जो बैंक के द्वारा तय की जाती है वह आवेदक की आय, CIBIL Score, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारको को ध्यान में रखकर तय की जाती है.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपने किसी भी प्रकार के खर्चो की पूर्ति कर सकते है जैसे की शोपिंग करने, टिकट बुक करने, यात्रा करने आदि.

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. एक्सिस बैंक खरीदारी करने से यात्रा करने तक, खाने-पीने से लेकर प्रीमियम तक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिसकी लिस्ट इस आर्टिकल में हम आपको प्रदान करेंगे.

आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी Axis Bank Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस को ट्रैक भी कर सकते है.

Axis Credit Card Highlight

कार्ड का नामएक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 2023
बैंकएक्सिस बैंक
आयु सीमा18 से 70 वर्ष
लाभअलग अलग कार्ड में अलग अलग लाभ
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.axisbank.com

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

बैंक ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार कई प्रकार के बेस्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Best Axis Bank Credit Card List) प्रदान करता है जिनके बारे में विस्तार से यहाँ पर जानकारी दी गई है. आप अलग अलग प्रकार से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर्स का लाभ ले सकते है.

  • एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Atlas Credit Card)
  • एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Select Credit Card)
  • एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Privilege Credit Card)
  • एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card)
  • स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज क्रेडिट कार्ड (SpiceJet Axis Bank Voyage Credit Card)
  • स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज ब्लैक क्रेडिट कार्ड (SpiceJet Axis Bank Voyage Black Credit Card)
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card)
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card)
  • एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank MY Zone Credit Card)
  • एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Neo Credit Card)
  • एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Magnus Credit Card)
  • इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (IndianOil Axis Bank Credit Card)
  • एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Reserve Credit Card)
  • एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Vistara Credit Card)
  • एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Vistara Signature Credit Card)
  • एक्सिस बैंक विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Vistara Infinite Credit Card)
  • माइल्स एंड मोर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Miles and More Axis Bank Credit Card)
  • एक्सिस बैंक ऑरा क्रेडिट कार्ड (Axis Bank AURA Credit Card)
  • एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Freecharge Credit Card)
  • एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज प्लस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Freecharge Plus Credit Card)
  • एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card)
  • एक्सिस बैंक प्राइड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Pride Platinum Credit Card)
  • एक्सिस बैंक प्राइड सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Pride Signature Credit Card)
  • एक्सिस बैंक माय जोन इज़ी क्रेडिट कार्ड (Axis Bank MY Zone Easy Credit Card)
  • प्रिविलेज इज़ी क्रेडिट कार्ड (Privilege Easy Credit Card)
  • एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड विथ लाइफस्टाइल बेनिफिट्स (Axis Bank Signature Credit Card with Lifestyle Benefits)
  • एलआईसी एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (LIC Axis Bank Signature Credit Card)
  • एलआईसी एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (LIC Axis Bank Platinum Credit Card)

1. एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं:

वेलकम बेनिफिट:

  • कार्ड सेटअप की तारीख के 30 दिनों के अंदर अपने कार्ड के पहले 3 ट्रांजेक्शन पर वेलकम बेनिफिट के रूप में 5000 EDGE माइल्स का लाभ ले.

EDGE माइल्स:

  • EDGE माइल्स पात्र ग्राहक के अकाउंट में क्रेडिट किया जायेगा.
  • आप एक्सिस बैंक के मोबाइल एप के माध्यम से “EDGE माइल्स” के सेक्शन में इसे देख सकते है.
  • सदस्यता स्तरों में प्रदान किए जाने वाले लाभों की मेजबानी, एक वर्ष पूरा होने पर 10,000 EDGE मील तक वार्षिक लाभ.

रिवार्ड्स:

  • यात्रा पर 5X EDGE मील, अन्य खर्चों पर 1X EDGE मील, FX लेनदेन पर 2X EDGE मील का रिवार्ड्स.

2. एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड:

ग्राहकों को अधिकतम लाइफस्टाइल का लाभ प्रदान करने के लिए यह क्रेडिट कार्ड बैंक देता है. इस कार्ड की मदद से आप अमेज़ॅन ई-वाउचर और भोजन और किराने के सामना पर छुट प्राप्त कर सकते है. सभी स्थानों पर कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास लाउंज विज़िट और गोल्फ़ राउंड प्राप्त करे.

एक्सिस बैंक सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड की विशेषताए और लाभ यहाँ दिए गए है:

विशेषताएं और लाभ:

  • BookMyShow पर टिकट खरीद पर 300 रुपए तक की छुट.
  • एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ.
  • 3 लाख रूपये के वार्षिक खर्चे पर प्राथमिकता पास सदस्यता नवीनीकरण.
  • हर ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड्स.
  • प्रत्येक 200 रुपये पर 10 EDGE अंक और खुदरा खरीदारी पर 2X.

वेलकम बेनिफिट:

  • अपने कार्ड के पहले ट्रांजेक्शन पर 2000 रूपये का अमेजन वाउचर प्राप्त करे.
  • कार्ड जारी होने के 90 दिन के भीतर पहले ट्रांजेक्शन किया जायेगा.
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से वाउचर भेज दिया जायेगा.

बिगबास्केट ऑफर:

  • 500 p.m. BigBasket मोबाइल ऐप/वेबसाइट पर 2000 रुपये की न्यूनतम खरीदारी पर 20% तक की छुट.
  • यह ऑफर प्रति ग्राहक प्रति माह एक बार लागू होता है.
  • Axis Bank Credit Card से लेनदेन करने पर ऑफर लागू होता है.

स्विगी पर डिस्काउंट ऑफर:

  • स्विगी मोबाइल एप/वेबसाइट पर 40% तक छुट, अधिकतम 200 रूपये.
  • चेकआउट के समय इस कोड का उपयोग करे: AXIS200
  • यह कोड 400 रूपये के प्रति आर्डर के हिसाब से महीने में 2 बार वेध है.

3. एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • खरीदारी और यात्रा लाभ
  • 200 रु. के डोमेस्टिक / इंटरनेशनल खर्च पर 10 क्लब विस्तारा अंक
  • एक्टिवेशन पर 5000 रु. के यात्रा वाउचर का लाभ.
  • माइलस्टोन प्राप्त करने पर आपके 2.5 लाख रुपये के खर्च पर अर्जित EDGE पॉइंट्स को परिवर्तित करके 5,000 रुपये मूल्य के खरीदारी और यात्रा वाउचर प्राप्त करे.

4. एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड:

ग्राहकों को यह कार्ड विशेष ऑफ़र, कैशबैक और अन्य अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है. इस Axis Bank Credit Card की विशेषताएं इस प्रकार से है:

विशेषताएं और लाभ:

  • पहले कार्ड लेनदेन पर 500 रुपये का अमेज़न ई-वाउचर का लाभ प्राप्त करे.
  • एयरटेल मोबाइल, ब्रॉडबैंड, वाईफाई और डीटीएच बिल भुगतान पर 25% कैशबैक बिगबास्केट, ज़ोमैटो और स्विगी पर 10% कैशबैक का लाभ.
  • 4 कॉम्प्लिमेंट्री एयर पोर्ट के लाउंज का उपयोग
  • 1% फ्यूल सरचार्ज पर छूट

5. स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज क्रेडिट कार्ड:

अगर आप यात्रा कर रहे है तो आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

विशेषताएं और लाभ:

  • 1500 रुपये का स्पाइसजेट फ्लाइट वाउचर पहले 30 दिनों में 2 लेनदेन करने पर स्वागत लाभ के रूप में प्राप्त करे.
  • क्रेडिट कार्ड खर्च पर 18 एससी अंक तक का लाभ.
  • माइलस्टोन के रूप में 6000 बोनस स्पाइसक्लब प्वॉइंट्स तक स्पाइसक्लब की सिल्वर सदस्यता 1 वर्ष की कॉम्प्लिमेंटरी और एक साल में 4 कॉम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस तक रिन्यूअल बेनिफिट्स का लाभ ले.

6. स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज ब्लैक क्रेडिट कार्ड:

इस कार्ड के साथ अपनी यात्रा के समय अतिरिक्त लाभ के साथ प्रीमियम लाइफस्टाइल का आनंद लाभ प्राप्त करे. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

  • 400 रु वेलकम बेनिफिट के रूप में पहले 30 दिनों में 2 ट्रांजेक्शन करने पर स्पाइसजेट फ्लाइट वाउचर के साथ.
  • क्रेडिट कार्ड खर्च पर 28 एससी अंक तक.
  • 1 वर्ष की कॉम्प्लिमेंट्री स्पाइसक्लब गोल्ड सदस्यता.
  • 12000 तक बोनस स्पाइसक्लब पॉइंट्स माइल्स के रूप में और नवीनीकरण का लाभ.
  • एक वर्ष में 8 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस.

7. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड:

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड में से Flipkart Axis Bank Credit Card काफी पोपुलर है. यह क्रेडिट कार्ड आपको हर ट्रांजेक्शन के साथ कैशबैक प्रदान करता है. मनोरंजन, यात्रा, शॉपिंग, लाइफस्टाइल आदि सभी के साथ आप कैशबैक का लाभ प्राप्त कर सकते है.

विशेषताएं और लाभ:

  • आपके सभी खर्चों पर असीमित कैशबैक का लाभ प्राप्त करे.
  • बिना किसी ऊपरी सीमा के 5% तक कैशबैक.
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1100 रूपये का जोइनिंग और एक्टिवेशन लाभ प्राप्त करे.

Flipkart Axis Bank Credit Card Eligibility

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • भारत का निवासी और अनिवासी दोनों व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आपके साथ जरुरी सभी डॉक्यूमेंट जैसे की पैन कार्ड की फोटोकॉपी या फॉर्म 60, रंगीन फोटो आदि होने चाहिए.

8. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक सुपर एलीट क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • कार्ड के एक्टिवेशन पर 500 सुपरकॉइन का लाभ.
  • फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों के लिए 12% सुपरकॉइन और फ्लिपकार्ट पर फ्लिपकार्ट गैर-प्लस ग्राहकों के लिए 6% सुपरकॉइन 2500 रुपये के लेनदेन मूल्य तक सीमित है.
  • अन्य सभी खर्चों पर 2% सुपरकॉइन अनकैप्ड.
  • 2 लाख से अधिक खर्च करने पर वार्षिक शुल्क माफी.
  • 1% फ्यूल सरचार्ज छूट.

9. एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड:

एक्सिस बैंक का Axis Bank MY Zone Credit Card ईएमवी प्रमाणित चिप के माध्यम से सुरक्षित ट्रांजेक्शन प्रदान करता है. इस कार्ड की मदद से आप नि: शुल्क एयरपोर्ट के लाउंज का उपयोग और मनोरंजन पर रोमांचक ऑफ़र  प्राप्त कर सकते है.

एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं यहाँ पर दी गई है:

विशेषताएं और लाभ:

  • ऑनलाइन शॉपिंग पर तत्काल छूट का लाभ.
  • बोनस 10,000 ईडीजीई लॉयल्टी रिवार्ड्स, एयरपोर्ट लाउंज की पहुंच आदि का लाभ.
  • मूवी टिकट खरीद पर 25% कैशबैक.
  • मनोरंजन पर रोमांचक ऑफर.
  • ई एम वी चिप और पिन के साथ उच्च सुरक्षा.
  • Complimentary एयरपोर्ट के लाउंज का उपयोग.

10. एक्सिस बैंक नियो क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • Zomato पर 40% की छूट
  • फिल्मों, रिचार्ज और ऑनलाइन शॉपिंग पर 10% की छूट
  • 2500 रुपये की खरीद को ई एम आई में बदलें
  • साथी रेस्तरां में डाइनिंग पर न्यूनतम 15% की छूट

11. एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • 29 शहरों में एयरपोर्ट कॉन्सियर्ज सर्विस और अनलिमिटेड डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस.
  • खर्च किए गए प्रत्येक 200 रुपये के लिए 12 अंक और ऑनलाइन यात्रा पे खर्च के लिए 2X अंक.
  • कॉम्प्लिमेंट्री फ्लाइट टिकिट, 12 तक प्रायोरिटी पास लाउंज एक्सेस, 2% फॉरेक्स मार्क अप.

12. इंडियनऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • पहले 30 दिनों में 250 रुपये तक 100% कैशबैक.
  • आईओसीएल पंपों पर फ्यूल खर्च पर 4% वैल्यू बैक.
  • 1% फ्यूल सरचार्ज छूट.
  • ऑनलाइन शॉपिंग पर 1% मूल्य वापस
  • Bookmyshow पर 10% की छूट

13. एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • Complimentary हवाई अड्डा स्थानान्तरण और हवाई अड्डा कंसीयज सेवाएं.
  • कार्ड सक्रियण और नवीनीकरण पर 50000 EDGE अंक
  • ITC Culinaire, Accor Plus और Club Marriott होटल की सदस्यता.
  • प्रति वर्ष 50 गोल्फ़ राउंड

14. एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड:

यह कार्ड बैंक ने उन लोगो के लिए बनाया है जो लागातार उड़ान भरते है. इस Card की विशेषताएं और लाभ आप यहाँ पर देख सकते है:

विशेषताएं और लाभ:

  • इस कार्ड की मदद से प्रतेक स्वाइप पर आप कॉम्प्लिमेंट्री इकोनॉमी क्लास टिकट, कॉम्प्लिमेंट्री क्लब विस्तारा मेंबरशिप और सी वी पॉइंट्स का लाभ ले सकते है.
  • इस कार्ड के तहत जब आप अपने खर्च के माइलस्टोन प्राप्त करते हैं तो आप 3 इकोनॉमी क्लास के टिकट भी प्राप्त कर सकते है.
  • जॉइनिंग पर 1 कॉम्प्लिमेंट्री इकॉनोमी टिकट.
  • 200 रु के प्रत्येक खर्च पर 2 अंक.
  • पहले 90 दिनों में 50,000 रु के खर्च पर 1000 क्लब विस्तारा अंक.

15. एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • शामिल होने पर 1 मानार्थ प्रीमियम इकोनॉमी टिकट
  • 200 रुपये के प्रत्येक खर्च पर 4 सीवी अंक
  • पहले 90 दिनों में 75,000 पर खर्च करने पर 3000 सीवी अंक

16. एक्सिस बैंक विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • ज्वाइनिंग पर 1 बिजनेस क्लास का मानार्थ टिकट
  • 200 रुपये के प्रत्येक खर्च पर 6 सीवी अंक
  • पहले 90 दिनों में 1 लाख पर खर्च पर 10000 सीवी अंक

17. माइल्स एंड मोर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड:

इस कार्ड के तहत हर बार आप अपने कार्ड पर खर्चे करके माइल्स कमा सकते है. इस कार्ड के तहत आप ईएमवी प्रमाणित चिप के साथ अपने ट्रांजेक्शन्स में सुरक्षा प्राप्त करते है. इस कार्ड की विशेषताएं इस प्रकार से है:

विशेषताएं और लाभ:

  • वर्ल्ड सेलेक्ट पर 15,000 वेलकम अवॉर्ड माइल्स और वर्ल्ड कार्ड पर 10,000 माइल्स
  • वर्ल्ड सेलेक्ट कार्ड वेरिएंट पर 6 तथा वर्ल्ड कार्ड पर 4 अवार्ड माइल्स हर 200 रु मूल्यित ट्रांसक्शन पर
  • कॉम्प्लिमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप और लाउंज विजिट्स

18. एक्सिस बैंक ऑरा क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • 750 रुपये मूल्य का वेलकम डेकाथलॉन ओमनी गिफ्ट कार्ड प्राप्त करें
  • प्रति INR 200 पर 2 अंक अर्जित करें
  • बीमा पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट खर्च करें
  • प्रति वर्ष 48 ऑनलाइन वीडियो डॉक्टर परामर्श
  • प्राप्त करें प्रति वर्ष 48 इंटरैक्टिव फिटनेस वीडियो प्रशिक्षण सत्र निःशुल्क
  • प्राप्त करें स्वास्थ्य जांच पर INR 500 तक की छूट प्राप्त करें

19. एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड:

यह कार्ड आपको रेगुलर रिवॉर्ड, माइलस्टोन रिवॉर्ड जैसी खूबियों के साथ-साथ चुनिंदा मर्चेंट्स के ऑफर प्रदान करता है. इस कार्ड की विशेषताएं इस प्रकार से है:

विशेषताएं और लाभ:

  • अब अपने फ्रीचार्ज एप्लिकेशन पर तुरंत वर्चुअल कार्ड प्राप्त करें
  • हर 200 रूपये के खर्च पर 1 पॉइंट
  • 2000 रु. और 5000 रु. की मासिक सीमा को पार करने पर बोनस EDGE रिवार्ड्स

20. एक्सिस बैंक फ्रीचार्ज प्लस क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • एक्टिवेशन पर 700 रुपये के वाउचर
  • फ्रीचार्ज खर्च पर 5%, ओला/उबर/शटल और अन्य स्थानीय परिवहन पर 2%, अन्य सभी खर्चों पर 1%
  • एक वर्षगांठ वर्ष में 50,000 रुपये के खर्च पर वार्षिक शुल्क छूट

21. एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • Google पे पर बिल भुगतान और रिचार्ज पर
  • 5% कैशबैक स्विगी, जोमैटो और ओला पर
  • 4% कैशबैक अन्य खर्चों पर 2% कैशबैक
  • 4 चुनिंदा घरेलू हवाई अड्डों पर मानार्थ लाउंज का उपयोग
  • 1% ईंधन अधिभार छूट

22. एक्सिस बैंक प्राइड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • डिफेंस कर्मियों के लिए तिरंगे के रंगों के साथ पर्सनल कार्ड
  • प्रति 200 रु के खर्च पर 4 पॉइंट्स
  • हर साल 1200 EDGE लॉयल्टी रिवार्ड पॉइंट्स. फ्यूल सरचार्ज माफी

23. एक्सिस बैंक प्राइड सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • डिफेंस कर्मियों के लिए तिरंगे के रंगों के साथ पर्सनल कार्ड
  • प्रति 200 रु. के खर्च पर 4 पॉइंट्स
  • डाइनिंग डिलाइट्स वाले रेस्तरां में 15% की छूट.

24.एक्सिस बैंक माय जोन इज़ी क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड
  • प्रति 200 रु के खर्च पर 4 पॉइंट्स
  • फिल्म टिकट पर 25% कैशबैक

25. प्रिविलेज इज़ी क्रेडिट कार्ड:

विशेषताए और लाभ:

  • विभिन्न खरीदारी और यात्रा लाभ
  • घरेलू/अंतर्राष्ट्रीय खर्च पर प्रत्येक रु.200 खर्च पर 10 अंक
  • खरीदारी या यात्रा वाउचर, एक्टिवेशन पर रु.5000 मूल्य

26. एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड विथ लाइफस्टाइल बेनिफिट्स:

विशेषताएं और लाभ:

  • सत्या पॉल गिफ्ट वाउचर, भोजन पर 15% की छूट
  • 200 रुपये के डोमेस्टिक / इंटरनेशनल खर्च पर 10/20 पॉइंट्स
  • मूवी टिकट पर 50% कैशबैक
  • भोजन पर 15% तक की छूट

27. एलआईसी एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • एलआईसी प्रीमियम भुगतान और विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 2X पुरस्कार अर्जित करें
  • फ्यूल, वॉलेट और ईएमआई को छोड़कर हर खर्च पर 1X रिवॉर्ड पाएं
  • प्रति वर्ष 8 मानार्थ घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग
  • कॉम्प्लिमेंट्री पर्सनल एक्सीडेंटल और एयर एक्सीडेंटल कवर
  • 1% फ्यूल सरचार्ज छूट

28. एलआईसी एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड:

विशेषताएं और लाभ:

  • एलआईसी प्रीमियम भुगतान और विदेशी मुद्रा लेनदेन पर 2X लाभ
  • फ्यूल, वॉलेट और ईएमआई को छोड़कर हर खर्च पर 1X रिवॉर्ड पाएं
  • कॉम्प्लिमेंट्री पर्सनल एक्सीडेंटल और एयर एक्सीडेंटल कवर
  • 1% फ्यूल सरचार्ज छूट

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज

कार्ड का नामजोइनिंग फीसवार्षिक शुल्क
एटलस क्रेडिट कार्ड5000 रु.5000 रु.
सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड3000 रु.3000 रु.
प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड1500 रु.1500 रु.
एयरटेल क्रेडिट कार्ड500 रु.500 रु.
स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज कार्ड750 रु.750 रु.
स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज ब्लैक कार्ड2000 रु.2000 रु.
फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड500 रु.500 रु.
माय जोन क्रेडिट कार्ड500 रु.500 रु.
नियो क्रेडिट कार्ड250 रु.250 रु.
इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड500 रु.500 रु.
विस्तारा क्रेडिट कार्ड1500 रूपये से 10,000 रूपये तक.1500 रूपये से 10,000 रूपये तक.
विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड1500 रूपये से 10,000 रूपये तक.1500 रूपये से 10,000 रूपये तक.
विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड1500 रूपये से 10,000 रूपये तक.1500 रूपये से 10,000 रूपये तक.
माइल्स एंड मोर क्रेडिट कार्ड3,500 रु + GST से 10,000 रु + GST3,500 रु + GST + 4,500 रु + GST
ऑरा क्रेडिट कार्ड749 रु.749 रु.
फ्रीचार्ज क्रेडिट कार्ड250 रुपए + लागू कर250 रुपए + लागू कर
फ्रीचार्ज प्लस क्रेडिट कार्ड350 रूपये350 रूपये
ऐस क्रेडिट कार्ड499 रूपये499 रूपये
प्राइड प्लेटिनम क्रेडिट कार्डशुन्यदुसरे साल 250 रूपये
प्राइड सिग्नेचर क्रेडिट कार्डशून्य500 रूपये
माय जोन इज़ी क्रेडिट कार्ड500 रूपयेशुन्य
प्रिविलेज इज़ी क्रेडिट कार्ड1500 रु.1500 रु.
सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड विथ लाइफस्टाइल बेनिफिट्स5000 रु3000 रु
एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्डशून्यशून्य
एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्डशून्यशून्य

Axis Bank Credit Card Eligibility

बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिनमे पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है. यहाँ पर कुछ सामान्य पात्रता के बारे में जानकारी दी गई है जिन्हें आपको फॉलो करना है:

  • कोई भी वेतनभोगी या स्व-व्यवसायी व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक एक भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • ऐड-ऑन कार्ड धारक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

Axis Bank Credit Card Documents required

  • निवास प्रमाण: पासपोर्ट / राशन कार्ड / बिजली बिल / लैंडलाइन टेलीफोन बिल आदि.
  • पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / पेन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी या फॉर्म 60
  • आय प्रमाण: फॉर्म 16/नवीनतम पेस्लिप/आईटी रिटर्न कॉपी

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

आप इस कार्ड के लिए आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें?

Axis Credit Card website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Cards के आप्शन में क्रेडिट कार्ड्स के आप्शन पर क्लिक करे.
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी जो बैंक ग्राहकों को उपलब्ध करवाता है.
  • आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने उस क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपसे पूछा जायेगा की क्या आप एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं तो आपको हाँ या नहीं में से कोई एक सेल्क्ट करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जरुरी विवरण दर्ज करना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.

एक्सिस बैंक Credit Card के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एक्सिस बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
  • अगर आपका आवेदन अप्रूवल कर दिया जाता है और आप सभी पात्रता को पूरा करते है तो आपके घर पर आपका क्रेडिट कार्ड भेज दिया जायेगा.

Axis Bank Credit Card Login Registration कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Internet Banking के आप्शन पर आना होगा.
  • अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको इसी पेज पर रजिस्ट्रेशन का आप्शन भी दिखाई देगा.
  • इस पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको Login के आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करके आप लॉग इन कर सकते है.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

अगर आपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपना एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रेक कर सकते है. ऑफलाइन ट्रैक करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा.

इसके अलावा आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.

ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Application Status के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी, DOB और केप्चा कोड दर्ज करने है और Enquiry के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपके कार्ड की स्थिति आ जाएगी.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे चेक करे?

आपके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आपके क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकारी होती है. आप एक्सिस बैंक के नेट बैंकिंग में लॉग इन करके ऑनलाइन अपना क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट चेक कर सकते है और डाउनलोड कर सकते है.

वेबसाइट के माध्यम से अपना क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Download Credit Card Statement के आप्शन पर आना होगा.
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें आप कुछ जरुरी जानकारी जैसे की मोबाइल नंबर, केप्चा कोड आदि दर्ज करके अपना स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर

  • कस्टमर केयर : 1860 419 5555 & 1860 500 5555

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Axis Bank Credit Card Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर आप क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से यूज़ करते है तो क्रेडिट कार्ड लेना एक बहुत अच्छा आप्शन है.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर अनेक प्रकार के लाभ प्रदान करता है. कोई भी व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है. इस कार्ड के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

एलआईसी क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?

आरबीएल क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

टाटा क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

एक्सिस बैंक का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप इन क्रेडिट कार्ड में तुलना करके सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश कर सकते है.

एक्सिस क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए?

आपका न्यूनतम वार्षिक वेतन 9 लाख रूपये होना चाहिए.

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?

इस कार्ड से मिलने वाले फायदों की सूचि इस लेख में दी गई है।

Leave a Comment