बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन : Bajaj Finserv Personal loan यहाँ से अप्लाई करें

Bajaj Finserv Personal loan: आज के समय में पैसो की जरूरत हर व्यक्ति को होती है लेकिन पैसो की कमी की वजह से लोगो की फाइनेंसियल स्थिति खराब हो जाती है। इस स्थिति में Bajaj Finance Personal Loan आपका सच्चा साथ निभा सकता है। बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर 11% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यह लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से इसमें आपका सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है।

Bajaj Finserv से आप 35 लाख रुपए तक का लोन इंस्टेंट प्राप्त कर सकते है। यह लोन आप 84 महीने तक की लम्बी अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है। बजाज फिनसर्व ग्राहकों को पर्सनल लोन के तीन महत्वपूर्ण वेरिएंट प्रदान करता है जो है – टर्म लोन, फ्लेक्सी टर्म लोन और फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन। इस आर्टिकल में हम आपको Bajaj Finserv Personal loan के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

Bajaj Finserv Personal loan

आप अपने किसी भी प्रकार के खर्चे जैसे की शादी ब्याह के खर्चो के लिए, यात्रा, मेडिकल एमरजेंसी, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण Bajaj Finance loan ले सकते है। यह लोन लेने के लिए आपको कोई गारंटर/कोलैटरल नहीं देना होता है।

नए कस्टमर के लिए बैंक कई प्रकार के ऑफर देता है। अगर आप सभी शर्तो के साथ आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर देते है तो सिर्फ 5 मिनट में आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है। लोन अप्रूवल होने के 24 घंटे में आपके अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर दिया जाता है। बजाज फाइनेंस लोन आपको बिना किसी Hidden Charges और 100% पारदर्शिता के साथ दिया जाता है | Bajaj Finserv Personal Loan apply करने के लिए आपको बहुत कम Documents देने होते है |

Bajaj Finserv Personal loan Highlights

आर्टिकल का नामबजाज फाइनेंस से लोन कैसे लें?
लोन देने वाली संस्था बजाज फिनसर्व
लोन की राशी 35 लाख रुपए तक
ब्याज दर 11% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन समय अवधि 84 महीने तक
प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 3.84% तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.bajajfinserv.in

Bajaj Finance Personal Loan Interest Rate 2023

वर्तमान समय में बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन ब्याज दर 11% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर काफी निर्भर करती है। अगर आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक है तो आप कम ब्याज दर के साथ इस लोन का लाभ ले सकते है।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के प्रकार

जैसा की हमने आपको बताया दोस्तों की बजाज फाइनेंस ग्राहकों को Bajaj Finserv Personal loan के तीन वेरिएंट प्रदान करता है जो इस प्रकार है:

  • फ्लेक्सी टर्म लोन
  • टर्म लोन
  • फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन

फ्लेक्सी टर्म लोन:

  • इस लोन में आपको अपने सिबिल स्कोर और पात्रता के आधार पर प्री-अप्रूव्ड लोन लिमिट प्राप्त होती है | इसमें आप बार बार apply किये बिना अपने लोन लिमिट से पैसा निकाल सकते है |
  • इसमें आपको अपने लोन की प्री पेमेंट करने की सुविधा मिलती है |
  • इस लोन में आपसे राशी निकालने या भुगतान करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन:

  • यह लोन फ्लेक्सी लोन की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें अंतर यह है की इसमें लोन की अवधि के आधार पर लोन की अवधि के शुरवाती अवधि में आपकी EMI में केवल लागू ब्याज सामिल होता है और शेष अवधि में EMI में ब्याज और मूलधन दोनों शामिल होते है।

टर्म लोन:

  • यह अन्य पर्सनल लोन की तरह ही काम करता है. आप लोन लेते है, उसपे आपको ब्याज देना होता है और मासिक किस्तों में आप उसका भुगतान करते है। लोन की अवधि पूरी होने से पहले अगर आप टर्म लोन का भुगतान करते है तो आपको उसपे शुल्क देना होता है।

Bajaj Finserv Personal loan के लाभ और विशेषताएं

  • व्यक्तिगत ऋण में आपको सबसे बड़ा लाभ यह होता है की इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई security नहीं देनी होती है |
  • यदि आप Bajaj finserv की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन तुरंत approval हो जाता है और जिस दिन आपका लोन approval होता है उसी दिन आपके account में लोन की धनराशी ट्रान्सफर कर दी जाती है |
  • अगर आपने पहले से बजाज पर्सनल लोन ले रखा है तो आप बजाज फिनसर्व EMI नेटवर्क कार्ड द्वारा प्रदान किये जाने वाले ऑफर का लाभ ले सकते है |
  • यह Personal loan आपको आपके CIBIL score के आधार पर दिया जाता है | जितना अच्छा आपका CIBIL score होगा आपका loan approval होने में उतना ही कम समय लगेगा |
  • अगर आप Bajaj finserv के मोजुदा ग्राहक है तो आप इसके प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर का लाभ ले सकते है | इसके लिए आपको बस अपना बेसिक सम्पर्क विवरण देना होगा , इसके बाद आपको अपना वन टाइम पासवर्ड (OTP) देना होगा और उसके बाद आप अपना प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर देख सकते है |

Bajaj Finserv Personal Loan Eligibility

आप बजाज फिनसर्व की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन पात्रता कैलकुलेटर की मदद से अपनी पात्रता की गणना कर सकते है. आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार है:

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 21 से 67 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • सार्वजनिक, निजी या MNC कम्पनी के कर्मचारी आवेदन कर सकते है।
  • आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए |
  • पर्सनल लोन के लिए आपकी मासिक न्यूनतम आय कुछ इस प्रकार से होनी चाहिए :
  • आपकी न्यूनतम मासिक आय 30,000 रूपये होनी चाहिए।

Bajaj Finance Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट

  • KYC Documents: आधार कार्ड/पेन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट आदि।
  • कर्मचारी आईडी कार्ड
  • पिछले 3 महीने की सेलरी स्लिप
  • पिछले 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • लोन प्रोसेसिंग के दौरान आपसे अतिरिक्त Documents मांगे जा सकते है जो की आपको देने होते है |

Bajaj Personal loan apply online कैसे करें?

आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके बजाज फाइनेंस लोन अप्लाई कर सकते है:

Bajaj Personal Loan
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको पर्सनल लोन के सेक्शन में आना होगा।
  • यहाँ पर आपको “APPLY” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
bajaj finance personal loan form
  • इस फॉर्म में अपना नाम, लास्ट नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get OTP के आप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।
  • उसके बाद अपनी कुछ बुनियाद जानकारी को दर्ज करें।
  • फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लोन का प्रकार सेलेक्ट करना होता।
  • फिर आपको लोन अवधि सेलेक्ट करनी होगी।
  • इसके बाद अपनी KYC पूरी करें और फॉर्म को सबमिट करे दें।
  • इसके बाद बजाज फाइनेंस का प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करेगा।

Bajaj Finserv Personal loan के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन अवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Bajaj finserv की शाखा में जाना होगा।
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करें।
  • कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेगा।
  • उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे।
  • फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा और फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवाना है।
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

Bajaj Personal Loan Status चेक कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको Bajaj finserv की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उसके बाद आपको My Account के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कस्टमर पोर्टल को ओपन करे।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप बजाज फाइनेंस कस्टमर पोर्टल पर आ जायेंगे।
  • अपने यूजर नाम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करे।
  • लॉग इन होने के बाद आपको Track Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP को वेरीफाई करे।
  • इतना करने के बाद आपके सामने आपका लोन स्टेटस आ जायेगा।
  • इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन एप डाउनलोड करके भी अपना लोन स्टेटस चेक कर सकते है।

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन फीस और शुल्क

बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने पर आपको निम्न प्रकार से शुल्क देना होता है जो की आप यहाँ पर देख सकते है :

प्रोसेसिंग शुल्कलोन राशि का 3.84% तक (साथ ही लागू टैक्स)
बाउंस होने पर लगने वाले शुल्करु. 600 – रु. 1,200 प्रति बाउंस (टैक्स सहित)
दंडस्वरूप ब्याज़प्रतिमाह 3.50% तक
पार्ट प्री-पेमेंट फीस4.72%
फ्लेक्सी शुल्कयह ऋण राशी के आधार पर है जो निम्न है:
199,999 तक की राशी के लिए – 1999 रु
2 से 4 लाख के लिए – 3999 रु
4 से 6 लाख के लिए – 5999 रु
6 से 10 लाख के लिए – 6999 रु
10 लाख या इससे अधिक के लिए – 7999 रु
मैंडेट अस्वीकरण शुल्क450 रूपये
वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क0.295%
फोरक्लोज़र शुल्कबकाया ऋण राशी पर 4.72%

हेल्पलाइन नंबर

  • toll-free number – 1800-103-3535/ 869-801-0101
  • compliance contact number – 020-7407393

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Bajaj Finserv Personal loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। कोई भी व्यक्ति जिसे तत्काल पैसो की जरूरत है वह इस लोन का लाभ ले सकता है। अगर आपको पर्सनल लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप बजाज फाइनेंस लोन कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। लोन लेने के बाद आप EMI के माध्यम से आसानी से अपना बजाज फाइनेंस लोन पेमेंट कर सकते है।

Bajaj Finserv Personal loan Full Video Process

FAQs

बजाज फाइनेंस में कितना लोन मिलता है?

आप 35 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है।

बजाज फाइनेंस कितने पर्सेंट ब्याज देती है?

बजाज फाइनेंस में पर्सनल लोन की ब्याज दर 11% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

3 thoughts on “बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन : Bajaj Finserv Personal loan यहाँ से अप्लाई करें”

Leave a Comment