SBI Car loan : एसबीआई कार लोन, ऐसे अप्लाई करें

SBI Car loan 2024: इस आर्टिकल में आप SBI Bank के कार लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। अगर आपका सपना कार खरीदने का है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप SBI Bank के कार लोन के साथ जुड़ सकते है। कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पूरी तरह से पता होना चाहिए की Car loan क्या होता है?

आप किसी भी प्रकार की न्यू कार, पुरानी या लग्जरी कार खरीदने के लिए कार लोन ले सकते है। इस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में हम SBI Car Loan से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

SBI Car Loan in Hindi

एसबीआई कार लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score बहुत अच्छा होना जरुरी है। अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है तो आप बैंक की आकर्षक Car Loan Interest Rate का लाभ ले सकते है। बैंक कई प्रकार के एसबीआई कार लोन प्रदान करता है। अलग अलग कार लोन में ऋण की राशी और पात्रता आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है।

SBI Car loan के तहत कार की ऑन रोड कीमत की 90% तक वित्तीय सहायता राशी आप प्राप्त कर सकते है। लोन की अवधि अधिकतम 7 वर्ष तक है। न्यूनतम ब्याज दर और न्यूनतम EMI के साथ लोन का लाभ आप ले सकते है। वर्तमान समय में एसबीआई कार लोन इंटरेस्ट में 9.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

SBI Car Loan Highlight

ऋण का नामएसबीआई कार लोन 2024
ऋणदाताState Bank of India
लोन अवधिअधिकतम 7 वर्ष
ब्याज दर9.15% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 1.25% + जीएसटी तक
न्यूनतम: 3750 रूपये
अधिकतम: 10000 रूपये
ऋण राशीऑन रोड कीमत का आप 90% तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटsbi.co.in

एसबीआई कार लोन इंटरेस्ट रेट 2024

वर्तमान समय में SBI कार लोन इंटरेस्ट रेट 9.15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। आपके क्रेडिट हिस्ट्री और कार लोन के प्रकार के आधार पर यह ब्याज दर भिन्न हो सकती है। किसी भी ऋणदाता के कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उस लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है।

अगर आपको ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी है तो आप अपने लोन की EMI आसानी से निर्धारित कर सकते है। आपके लोन की ब्याज दर जितनी अधिक होगी EMI भी उतनी ही अधिक होगी।

एसबीआई कार लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप अपने सपने की किसी भी प्रकार की कार न्यू कार, पुरानी कार या लग्जरी कार खरीदने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है।
  • SBI Car loan की अवधि अधिकतम 7 वर्ष तक है।
  • कार की ऑन रोड कीमत का आप 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।
  • कोई अग्रिम ईएमआई नहीं।
  • ब्याज की गणना दैनिक घटते शेष राशी के आधार पर की जाती है।
  • बैंक कार लोन पर वैकल्पिक एसबीआई जीवन बीमा सुरक्षा उपलब्ध करवाता है।
  • अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई कार लोन कस्टमर केयर नंबर या अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है।
  • प्रोसेसिंग शुल्क अलग अलग ऋण राशी के लिए अलग अलग प्रकार से है।
  • कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको एसबीआई कार लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की ईएमआई चुकानी होगी।

SBI Car loan के प्रकार

बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के Car Loan प्रदान करता है। इन सभी लोन की विशेषताएं अलग अलग प्रकार से है जो आप यहाँ पर जान सकते है:

  • एसबीआई नवीन कार ऋण योजना
  • प्रमाणीकृत – पुरानी कार के लिए ऋण
  • एसबीआई लॉयल्टी कार ऋण योजना
  • एसबीआई एश्यूर्ड कार ऋण योजना

एसबीआई नवीन कार ऋण योजना:

  • जैसा की नाम से ही पता चलता है एक न्यू कार खरीदने के लिए आप इस लोन का लाभ ले सकते है।
  • इस लोन की चुकोती अवधि अधिकतम 7 वर्ष तक है।
  • आवेदक को इस लोन के तहत एक वैकल्पिक एसबीआई जीवन बीमा सुरक्षा भी दिया जाता है।
  • नई सवारी कार, बहु उपयोगिता वाहन (एमयूवी) और एसयूवी खरीदने के लिए आप इस SBI New Car Loan का लाभ ले सकते है।
  • आप वाहन की कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।

प्रमाणीकृत – पुरानी कार के लिए ऋण:

  • जैसा की नाम से ही पता चलता है पुरानी कार खरीदने के लिए आप इस लोन का लाभ ले सकते है।
  • इस लोन के तहत आप न्यूनतम 3 लाख रूपये और अधिकतम 100 लाख रूपये की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है।
  • इस लोन की चुकोती अवधि वाहन की अवधि घटाकर 10 वर्ष (अधिकतम 5 वर्ष) है।
  • एलटीवी: एक्स-शोरूम मूल्य का 85%.
  • मार्जिन 20%
  • दंडात्मक ब्याज़: अतिदेय (Overdue) राशि पर 2% प्रतिमाह।

एसबीआई लॉयल्टी कार ऋण योजना:

  • इस लोन की चुकोती अवधि अधिकतम 7 वर्ष तक है।
  • कोई प्री-पेमेंट शुल्क नहीं लिया जाता।
  • ईएमआई/एनएमआई सम्बन्धी कार ऋण योजना के अनुसार है।
  • इस SBI Car Loan का लाभ लेने के लिए आवेदक की वार्षिक आय कम से कम 2 लाख रूपये होनी चाहिए।

एसबीआई एश्यूर्ड कार ऋण योजना:

  • इस ऋण योजना के तहत आप न्यूनतम 2 लाख रूपये की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
  • लोन की चुकोती अवधि 3 से 7 वर्ष तक है।
  • 18 वर्ष या इससे अधिक का कोई भी व्यक्ति इस लोन का लाभ ले सकता है।
  • अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।
  • ईएमआई/ एनएमआई अनुपात – लागू नहीं।
  • न्यूनतम आय मापदंडः :आवेदक द्वारा घोषित आय स्वीकृत होगी।

एसबीआई ग्रीन कार लोन योजना:

  • यह लोन आप अधिकतम 3 वर्ष से 8 वर्ष की लोन अवधि के लिए ले सकते है।
  • सभी श्रेणियों के ग्राहकों हेतु सामान्य कार ऋण पर लागू ब्याज दरों पर 20 बीपीएस की अतिरिक्त छूट।
  • गाड़ी की ऑन रोड कीमत का 90% तक आप ऋण प्राप्त कर सकते है।
  • 21 वर्ष से 67 वर्ष का कोई भी व्यक्ति इस लोन का लाभ ले सकता है।

SBI Car Loan Eligibility

  • आवेदक की आयु 21 से 67 वर्ष की होनी चाहिए।

निचे तालिका में आप पात्रता को अधिक जान सकते है:

वर्गआय मापदंडअधिकतम ऋण राशी
केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (महारत्न/ नवरत्न/ मिनिरत्न) के नियमित कर्मचारी। रक्षा वेतन पैकेज (डीएसपी), अर्धसैनिक वेतन पैकेच (पीएमएसबी) तथा भारतीय तटरक्षक पैकेच (आईजीएसपी) ग्राहक तथा विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों के शॉर्ट कमीशन्ड अधिकारी.वार्षिक आय कम से कम 3 लाख रूपये होनी चाहिए.कुल आय का 48 गुना
पेशेवर, स्व-नियोजित, व्यापारी, स्वामित्व/ साझेदारी फर्म तथा अन्य जो आयकरदाता हों.वार्षिक आय न्यूनतम 3 लाख रूपये कुल आय का 4 गुना
कृषि एवं अन्य सहयोगी गतिविधियों से जुड़े व्यक्ति. कृषकों के मामले में आयकर रिटर्न की आवश्यकता नहीं.आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय 4 लाख रुपए होनी चाहिए.कुल आय का 3 गुना

SBI Car Loan Document Required

  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म।
  • पहचान प्रमाण (किसी एक की प्रति): पासपोर्ट/ पीएएन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राईविंग लाईसेंस आदि।
  • पता प्रमाण (किसी एक की प्रति): राशन कार्ड/ ड्राईविंग लाईसेंस/ मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल/ बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी।

भरे गए आवेदन फॉर्म के साथ निम्न डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए:

वेतनभोगी के लिए:

  • पिछले 6 माह का बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट आकार की 2 फोटो
  • पहचान का प्रमाण
  • पता का प्रमाण
  • आय प्रमाण : नवीनतम वेतन पर्ची, फॉर्म 16
  • पिछले दो वर्ष का आयकर रिटर्न अथवा फॉर्म 16

गैर-वेतनभोगी/ पेशेवर/ व्यापारी के लिए:

  • पिछले 6 माह के लिए बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट आकार की 2 फोटो
  • पहचान प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • आय प्रमाण: पिछले दो वर्ष का आईटीआर
  • पिछले दो वर्ष के आयकर रिटर्न अथवा फॉर्म 16.
  • दो वर्ष के लेखा-परीक्षित तुलन पत्र, लाभ एवं हानि विवरण, दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम प्रमाण पत्र/ बिक्री कर प्रमाण पत्र/ एसएसआई पंजीकृत प्रमाणपत्र, साझेदारी की प्रति.

कृषि एवं सहयोगी गतिविधियों से जुड़े व्यक्ति के लिए:

  • पिछले 6 माह के लिए बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट आकार की 2 फोटो
  • पहचान प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • प्रत्यक्ष कृषि गतिविधि (फसल उगाना)
  • खतरा/ चिट्टा अदंगल (जिसमें फसल पैटर्न प्रदर्शित हो) फोटो के साथ पट्टा/ खतौनी (जिससे भूमि धारिता स्थापित हो)।
  • सारी भूमि पूर्ण स्वामित्व की होनी चाहिए और स्वामित्व का प्रमाण ग्राहक के नाम पर होना चाहिए।
  • सहयोगी कृषि गतिविधि (जैसे कि डेयरी, मुर्गीपालन, बागवानी): अपनी गतिविधियां से जुड़े प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे।

SBI Car loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SBI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • उसके बाद आपको कार लोन के आप्शन पर क्लिक करना है।
sbi car loan website
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी कार लोन की सूचि आ जाएगी।
  • आप जिस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे।
  • आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • इसमें कुछ जरुरी विवरण दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे।
  • इसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • अगर कार लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट लेकर अपने नजदीकी State Bank of India की शाखा में जाना होगा।
  • बैंक का प्रतिनिधि आपके सभी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा।
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और लोन के लिए जरुरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • फॉर्म भरकर उसको बैंक में जमा करवा देना है।
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा।

हेल्पलाइन नंबर

  • Customer Care Number : 1800-11-2211 / 7208933142 / 7208933145

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Car Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। आप किसी भी प्रकार की कार खरीदने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है। अगर आपको लोन की अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।

FAQs

एसबीआई से में कितना कार लोन प्राप्त कर सकता हूँ?

कार की कीमत का 90% तक.

SBI कार लोन की ब्याज दर क्या है?

9.15% प्रतिवर्ष से शुरू.

क्या एसबीआई कार लोन सबसे अच्छा है?

आप विभिन कार लोन की तुलना करके यह पता कर सकते है.

Leave a Comment