SBI Agriculture Loan: SBI कृषि लोन कैसे ले?

SBI Agriculture Loan: इस आर्टिकल में हम आपको State Bank of India के एग्रीकल्चर लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. एग्रीकल्चर लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की Agriculture Loan क्या होता है? SBI बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर कृषि लोन प्रदान कर रहा है.

एग्रीकल्चर लोन हम अपने खेती से जुड़े किसी भी खर्चे जैसे की सिंचाई के उपकरण खरीदने, नए उपकरण खरीदने, पुराने उपकरणों को अपग्रेड करने, ट्रेक्टर खरीदने या अन्य किसी भी प्रकार के खर्चे के लिए ले सकते है.

Table of Contents

SBI Agriculture Loan in Hindi

एग्रीकल्चर लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार के हो सकते है. सिक्योर्ड लोन में आपको ऋणदाता को सिक्यूरिटी देनी होती है लेकिन अनसिक्योर्ड लोन में आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है. बैंक ऋण देने से पहले ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप SBI कृषि लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इस लोन की आकर्षक Agriculture Loan interest rate का लाभ ले सकते है.

SBI Agriculture loan के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार की एग्रीकल्चर लोन योजनायें प्रदान करता है. इन सभी कृषि योजना की पात्रता, डॉक्यूमेंट, ब्याज दर आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है जिसके बारे में हम विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी प्राप्त करेंगे.

SBI Agriculture loan Interest rate 2024

किसी भी एग्रीकल्चर लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है. SBI बैंक कई प्रकार के एग्रीकल्चर लोन प्रदान करता है जिनकी सभी की ब्याज दर अलग अलग प्रकार से है. इस आर्टिकल में निचे SBI बैंक के सभी एग्रीकल्चर लोन योजनायें दी गई है जिनकी ब्याज दर उनके साथ आप देख सकते है.

आपको विभिन लोन की एग्रीकल्चर लोन इंटरेस्ट रेट के बीच तुलना करनी चाहिए जिससे आपको सबसे सस्ता लोन प्राप्त करने में मदद मिलेगी. एग्रीकल्चर लोन की ब्याज दर लोन की EMI को प्राभावित करती है.

SBI कृषि लोन योजनायें

बैंक किसानो की जरूरत के अनुसार कई प्रकार की कृषि लोन योजनायें प्रदान करता है जिनके बारे में विस्तार से आप यहाँ पर जान सकते है:

SBI Crop Loan:

इस SBI Agriculture loan के तहत बैंक के द्वारा किसानो को एक किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है जो ATM कार्ड की तरह ही होता है. जिस किसान के पास यह किसान क्रेडिट कार्ड होता है वह किसान कभी भी ATM से पैसे निकाल सकता है और अपने खेत से जुड़े खर्चे जैसे की फसल के उत्पादन से कटाई तक आदि की पूर्ति कर सकता है. इस लोन के कई लाभ और विशेषताएं है जो इस प्रकार है:

किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य

आप निम्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है:

  • किसान फसलो की खेती के लिए अल्पकालिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
  • फसल के बाद के खर्चो को कवर करने के लिए.
  • किसान अपने परिवार की खपत आवश्यकता को पूरा करने के लिए.
  • कृषि और कृषि से जुड़े संबद्ध गतिविधियों के लिए खर्चो की पूर्ति के लिए.
  • KCC लोन के तहत न्यूनतम और अधिकतम ऋण राशी की कोई सीमा नहीं है.

विशेषताएं:

  • केसीसी खाते में जमा शेष राशी पर ब्याज मिलता है.
  • मार्जिन शून्य है.
  • फसल की अवधि (लघु / लंबी) और फसल के लिए विपणन अवधि के अनुसार लोन की चुकोती अवधि है.
  • किसान क्रेडिट कार्ड एक एटीएम-सह-डेबिट कार्ड है जो फ्री में किसानो को दिया जाता है.
  • 3 लाख रूपये तक के लोन के लिए कृषि लोन ब्याज दर 7% प्रतिवर्ष है.
  • लाभार्थी किसान को 3 लाख रूपये तक के लोन के लिए 2% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सबवेंशन का लाभ दिया जाता है.
  • अगर लाभार्थी किसान समय पर अपने लोन का भुगतान करता है तो उसे 3% प्रतिवर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज सबवेंशन का लाभ दिया जाता है.
  • पात्र फसलो को प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत कवर किया जाता है.
  • किसान को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जाती है.
  • लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण सीमा का 0.35% + जीएसटी तक है.
  • आप SBI बैंक के योनो ऐप के माध्यम से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

SBI Crop Loan Eligibility

किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता है:

  • किसान-व्यक्ति/संयुक्त उधारकर्ता जो मालिक किसान है वे इस लोन के लिए पात्र है.
  • मौखिक पट्टेदार, बटाईदार, किरायेदार किसान आदि पात्र है.
  • एसएचजी या किसानों के संयुक्त देयता समूह जिनमें काश्तकार किसान, बटाईदार आदि शामिल है वे इस SBI Agriculture Loan के लिए पात्र है.

SBI Agriculture loan Documents required

  • आवेदन पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी प्रमाण (कोई एक) : ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट आदि.
  • एड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर आईडी कार्ड आदि.
  • रकबे के साथ फसल पैटर्न (उगाई गई फसलें)
  • राजस्व अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित भूमि का प्रमाण
  • 1.60 लाख रुपये / 3.00 लाख रुपये से अधिक लोन के लिए सिक्यूरिटी डॉक्यूमेंट.
  • अन्य डॉक्यूमेंट

बहुउद्देश्यीय गोल्ड लोन :

यह कृषि लोन SBI agriculture Gold Loan है. जब आप अपने सोने के बने आभूषण या गहने गिरवी रखकर लोन लेते है और उन पैसो का उपयोग खेती से जुड़े खर्चो की पूर्ति के लिए करते है तो वह Gold Loan होता है. कोई भी किसान SBI Gold loan के साथ अपने कृषि कार्यो को पूरा कर सकता है. इस SBI कृषि लोन की विशेषताएं, लाभ आदि निचे दिए गए है:

उद्देश्य

  • कृषि में लगे किसान, पट्टे की भूमि पर खेती करने वाले किसान, फसल में लगे किसान आदि इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • कृषि से जुड़े सम्बन्धित कार्य जैसे की डेयरी, पोल्ट्री, मत्स्य पालन, सुअर पालन, भेड़ पालन आदि के लिए किसान यह लोन ले सकते है.
  • कृषि मशीनरी, भूमि विकास, सिंचाई, बागवानी, कृषि उपज के परिवहन आदि खरीदने के लिए.
  • कृषि से जुड़े अन्य खर्चो के लिए यह SBI Agriculture Loan लिया जा सकता है.

विशेषताएं:

  • सुविधा का प्रकार: डिमांड लोन
  • लोन की मात्रा सोने की शुद्धता और सोने की मार्केटि वैल्यू के आधार पर तय की जाती है.
  • लोन की अवधि ऋण वितरण की तारीख से 12 महीने तक है.
  • सोने के आभूषणों को आपको सुरक्षा के रूप में गिरवी रखना होता है.

SBI agriculture Gold Loan Eligibility

कृषि गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता है:

  • सभी प्रकार के किसान , कृषि उद्यमी इस लोन के लिए पात्र है.
  • मौखिक पट्टेदार, किरायेदार किसान, और बटाईदार पात्र है.
  • कोई भी व्यक्ति जो कृषि कार्यो में लगा हुआ हो और गैर-संस्थागत उधारदाताओं से प्राप्त ऋण को चुकाना चाहता हो वह पात्र है. आवेदक को एक स्व-घोषणा पत्र देना होगा जिससे लगे की वह कृषि कार्यो में लगा है.

दस्तावेज

  • ग्राहक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदन पत्र
  • केवाईसी दस्तावेज
  • 2 लाख रूपये से अधिक ऋण के लिए भूमि जोत या संबद्ध गतिविधियों के डॉक्यूमेंट
  • अन्य डॉक्यूमेंट
  • प्रोसेसिंग शुल्क ऋण सीमा का 0.30% + जीएसटी तक है.

एग्री क्लिनिक और एग्री बिजनेस सेंटर:

इस लोन का मुख्य उद्देश्य किसानो को फसल और पशु स्वास्थ्य के लिए विभिन्न तकनीकों के माध्यम से कृषि-क्लीनिक विशेषज्ञ सलाह और सेवाएं प्रदान करना है. इस लोन के तहत कस्टम हायरिंग के लिए कृषि-व्यवसाय केंद्रों की की स्थापना करना, कृषि उपकरणों के रखरखाव, कृषि और संबद्ध क्षेत्र में इनपुट और अन्य सेवाओं की बिक्री, फसल के बाद प्रबंधन आदि को कवर किया जाता है.

विशेषताएं

  • इस लोन के तहत 100 लाख रूपये तक का ऋण लिया जा सकता है.
  • मार्जिन: 5 लाख रूपये तक शुन्य और 5 लाख से अधिक के लिए बैंक दिशानिर्देशों के अनुसार.
  • सुविधा का प्रकार: कृषि सावधि ऋण
  • अधिस्थगन अवधि : अधिकतम 24 महीनो तक.
  • लोन की अवधि अधिकतम 10 वर्षो तक है.
  • प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 1.40% + जीएसटी तक है.
  • 10 लाख रूपये तक के ऋण के लिए कोई संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है.
  • लाभार्थी नाबार्ड से सब्सिडी प्राप्त कर सकता है.

पात्रता

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • कृषि से जुड़ा कोई भी किसान इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

डॉक्यूमेंट

  • आवेदन पत्र
  • केवाईसी (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड आदि)
  • विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर)। स्वीकृति के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज.

उत्पादन मार्केटिंग लोन:

यह लोन किसानो को उनकी उपज की बिक्री में संकट से बचने के लिए प्रदान किया जाता है. यह लोन किसानो को देय राशि का जल्दी पुनर्भुगतान करने में समर्थ बनाता है. इस SBI Agriculture Loan का उद्देश्य किसानो को उनके गोदाम में भंडारित कृषि उपज की जमानत पर पर ऋण प्रदान करना है. इस SBI कृषि लोन की विशेषताएं, पात्रता आदि आप निचे देख सकते है.

विशेषताएँ

  • सुविधा का प्रकार: डिमांड लोन
  • किसान इस लोन के तहत अधिकतम 50 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकता है.
  • मार्जिन गोदाम के प्रकार के आधार पर 25-40% है.
  • लोन की अवधि 12 महीने तक है.
  • वेयरहाउस में रखी गई कृषि उपज को आपको गिरवी रखना होता है.
  • इस लोन की ब्याज दर 9% प्रति वर्ष से शुरू होती है.

डॉक्यूमेंट

  • आवेदन पत्र
  • गोदाम, वेयरहाउस में स्टॉक का प्रमाण या स्टॉक स्टेटमेंट
  • लोन के लिए सिक्यूरिटी डॉक्यूमेंट
  • अन्य डॉक्यूमेंट

उधारकर्ताओं की ऋण अदला-बदली की योजना :

बहुत से किसान साहूकार, गैर-संस्थागत उधारदाताओं से ऋण लेते है जिससे किसानो को बहुत अधिक संकट से गुजरना होता है. किसान के इस संकट को देखते हुए SBI बैंक इस लोन को Scheme for Debt Swapping of borrowers लाया है. इस लोन के तहत अगर आपने साहूकारों से लोन ले रखा है तो उसे चुकाने के लिए आप बैंक से SBI Agriculture Loan ले सकते है. इस एसबीआई एग्रीकल्चर लोन की विशेषताएं निचे दी गई है:

विशेषताएं

  • सुविधा का प्रकार: टर्म लोन
  • यह कृषि लोन योजना उन किसानो के लिए है जिनके पास भूमि है.
  • यदि ऋण खेती या कृषि गतिविधि के लिए लिया गया है तो दिए जाने वाले ऋण की मात्रा 100% तक होगी.
  • किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 1 लाख रुपए तक का ऋण स्वीकृत किया जायेगा.
  • ऋण की चुकोती 3 से 5 वर्ष में किसान कर सकता है.
  • सभी प्रकार के किसान और मौजूदा किसान इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

डॉक्यूमेंट

  • बैंक प्रारूप के अनुसार मुद्रांकित, नोटरीकृत शपथ पत्र
  • हलफनामे में तथ्यों की पुष्टि करने वाले ऋणदाता का एक पत्र
  • अन्य डॉक्यूमेंट

समग्र लघु सिंचाई :

सिंचाई से जुड़े किसी भी प्रकार के उपकरण जैसे की पाइपलाइन / पंप सेट / तेल इंजन आदि के लिए यह लोन लिया जा सकता है. इस लोन की विशेषताएं निचे दी गई है.

विशेषताएं

  • सुविधा का प्रकार: कृषि सावधि ऋण.
  • इस लोन के तहत न्यूनतम ऋण की मात्रा 10 हजार रूपये और अधिकतम ऋण की मात्रा 49,00,000 रूपये है.
  • मार्जिन: परियोजना लागत का 15% से 25%
  • मोराटोरियम : 12 महीने.
  • लोन की चुकोती अवधि 12 वर्ष तक है.
  • कोई भी व्यक्तिगत किसान, कंपनियां/साझेदारी फर्म/जेएलजी/किसानों के एसएचजी इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 1.40% + जीएसटी तक है.
  • इस SBI Agriculture Loan की ब्याज दर एक वर्षीय एमसीएलआर+3.60% है.

डॉक्यूमेंट

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  • पहचान प्रमाण- वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • कृषि भूमि / खेती का प्रमाण.
  • अन्य डॉक्यूमेंट

पंप सेट के वित्तपोषण के लिए ऋण :

कृषि से जुड़े उपकरण जैसे की सिंचाई पंप सेट/तेल इंजन और इसके सहायक उपकरण की खरीद के लिए आप यह लोन ले सकते है. इस लोन की विशेषताएं, पात्रता आदि निचे देख सकते है.

विशेषताएं

  • सभी प्रकार के व्यक्तिगत किसान, कंपनियां/साझेदारी फर्म/जेएलजी/किसानों के एसएचजी आदि इस लोन के लिए पात्र है.
  • सुविधा का प्रकार: कृषि सावधि ऋण
  • ऋण की मात्रा कृषि उपकरणों के आधार पर भिन्न है.
  • मार्जिन परियोजना लागत का 15% से 25% तक है.
  • लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 1.40% + GST है.
  • इस एसबीआई एग्रीकल्चर लोन की अवधि 9 वर्ष तक है.

डॉक्यूमेंट

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  • पहचान प्रमाण- पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड आदि.
  • एड्रेस प्रूफ: वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • कृषि भूमि / खेती का प्रमाण.

फाइनेंसिंग पावर टिलर:

नए पावर टिलर और सहायक उपकरण की खरीद की लागत को पूरा करने के लिए आप यह लोन ले सकते है. इस लोन की विशेषताएं, पात्रता आदि इस प्रकार से है:

विशेषताएं

  • सुविधा का प्रकार : कृषि सावधि ऋण.
  • इस लोन के तहत आप 5 हजार रूपये से 5 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • मार्जिन: कम्बाइन हार्वेस्टर की लागत का 20% जिसमें सहायक उपकरण शामिल है.
  • चुकोती: 10 छमाही किश्तों में ब्याज के साथ मूलधन समान वितरण.
  • अधिस्थगन: कुल ऋण अवधि के भीतर 6 महीने.
  • ब्याज: 1 साल की एमसीएलआर+2.75%
  • प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 1.40% + जीएसटी तक.

पात्रता

  • सभी प्रकार के किसान इस लोन के लिए पात्र है.
  • किसान समूह जिनमे 3 से अधिक किसान नहीं होने चाहिए पात्र है.
  • कम रकबे वाली भूमि वाले किसान भी इस लोन के लिए पात्र है.
  • किसान को गहन खेती के तरीकों को अपनाना चाहिए.

डॉक्यूमेंट

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  • अधिकृत डीलर से कंबाइन हार्वेस्टर का कोटेशन
  • पहचान प्रमाण- पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड/ आदि.
  • एड्रेस प्रूफ: पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड आदि.
  • कृषि भूमि / खेती का प्रमाण
  • अन्य दस्तावेज

कम्बाइन हार्वेस्टर का वित्तपोषण:

इस SBI Agriculture Loan के तहत आप कंबाइन हार्वेस्टर और सहायक उपकरण की खरीद की लागत को पूरा कर सकते है. इस SBI कृषि लोन की विशेषताएं इस प्रकार है:

विशेषताएं

  • सुविधा का प्रकार: कृषि सावधि ऋण
  • इस लोन के तहत आप न्यूनतम 500000 रूपये और अधिकतम 3500000 रूपये का ऋण राशी प्राप्त कर सकते है.
  • मार्जिन: कम्बाइन हार्वेस्टर की लागत का 20% जिसमें सहायक उपकरण शामिल है.
  • चुकोती: 10 अर्धवार्षिक किश्तों में ब्याज के साथ मूलधन समान वितरण.
  • अधिस्थगन: कुल ऋण अवधि के भीतर 6 महीने.

पात्रता

  • कोई भी व्यक्ति, संस्था, संगठन, व्यक्तिओं का समूह इस लोन का लाभ ले सकता है.
  • एकल किसान के पास न्यूनतम 3 एकड़ सिंचित कृषि भूमि होनी चाहिए.
  • संयुक्त उधारकर्ता के पास न्यूनतम 5 एकड़ भूमि होनी चाहिए.

डॉक्यूमेंट

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  • आईडी प्रूफ – पैन कार्ड / वोटर आईडी / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट आदि.
  • एड्रेस प्रूफ – वोटर आईडी / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट
  • कृषि भूमि का प्रलेखित प्रमाण

SBI Agriculture loan online apply

SBI Agri loan
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Crop Loan के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा.
  • इस पेज पर आपको Agriculture Banking का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर आपके सामने सभी कृषि लोन योजनायें आ जाएगी.
  • आपको जिस योजना का लाभ लेना है उस पर क्लिक करना है.
  • आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी SBI Bank की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको कृषि लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा और आपको जानकारी देगा की आप कितने लोन अमाउंट तक ऋण के लिए पात्र है.
  • आपको एक फॉर्म लेना होगा.
  • आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से भी SBI Agriculture loan Application Form PDF डाउनलोड कर सकते है.
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और डॉक्यूमेंट अटेच करे और इसे बैंक में जमा करवा दे.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

SBI Agriculture loan Calculator

SBI कृषि लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Crop Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.

कृषि लोन की EMI ऋण की राशी, ब्याज दर, लोन अवधि जैसे कारको पर निर्भर करती है. आप विभिन कृषि लोन की EMI के बीच तुलना करके सबसे सस्ते लोन की तलाश कर सकते है.

Customer Care Number

  • Toll free : 1800 11 2211 / 1800 425 3800
  • Chargeable no. : 080-2659-9990

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Agriculture Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति किसान जो अपने खेत से जुड़े हुए खर्चो की पूर्ति के लिए लोन लेना चाहता है वह SBI कृषि लोन के साथ जुड़ सकता है. अगर आपको लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

Leave a Comment