आरबीएल बैंक पर्सनल लोन : RBL Bank Personal loan ऑनलाइन अप्लाई करें

RBL Bank Personal loan, rbl personal loan apply online: इस article में हम आरबीएल बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप RBL Bank से Instant Personal Loan प्राप्त करना चाहते है तो यह article आपके लिए है |

आप किसी भी पर्सनल काम जैसे की शादी के खर्चे के लिए , शिक्षा के लिए , घर की मरमत करने के लिए , चिकित्सा खर्च के लिए, कहीं घुमने आदि के लिए RBL Bank से पर्सनल लोन ले सकते है।

वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 14% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। बैंक से आप 1 लाख से 20 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है। यह पर्सनल लोन आप 60 महीने की लम्बी अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है।

RBL Bank Personal loan एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से इसमें आपका सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है। आप आसानी से इस आरबीएल बैंक लोन के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

RBL Bank Personal loan in Hindi

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन पर लिया जाने वाला प्रोसेसिंग शुल्क 3.5% तक है | यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई संपार्श्विक या सुरक्षा नहीं देनी होती है।

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर RBL Bank Personal loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रु की क़िस्त चुकानी होगी।

RBL Bank Personal loan Highlight

लोन का नाम आरबीएल बैंक पर्सनल लोन 2023
लोन देने वाला बैंकआरबीएल बैंक
लोन की राशी1 लाख से 20 लाख रुपए
ब्याज दर14% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन को चुकाने के लिए समय12 से 60 महीने
प्रोसेसिंग शुल्कस्वीकृत लोन राशी का 3.5% तक
ऑफिसियल वेबसाइट rblbank.com

किन कामो के लिए हम व्यक्तिगत ऋण ले सकते है ?

  • शादी: जैसा की आप जानते है की हमारे देश में शादी एक भव्य आयोजन है और इसमें भारी खर्च होता है | शादी में ज्वैलरी खरीदने , वेन्यू बुक करने आदि कई प्रकार के भुगतान के लिए कई खर्चे होते है | इस स्थिति में आपको पैसो की सख्त जरूरत होती है |
  • होम फर्निशिंग: आप अपने सपनो का घर खरीदने या घर की मरमत करने के लिए आरबीएल बैंक पर्सनल लोन ले सकते है | यह पर्सनल लोन विशेष रूप से घर के मालिकों की जरूरतों के के अनुसार बनाया गया है जो संरचनात्मक मरम्मत, आंतरिक कार्य, नवीनीकरण और अपने घर में कोई अन्य सुधार करना चाहते हैं | आप यह Personal Loan लेकर ठेकेदार को भुगतान करने, सामग्री खरीदने या यहां तक ​​कि एक इंटीरियर डिजाइनर को काम पर रखने के बारे में अपनी सभी चिंताओ को दूर कर सकते है |
  • शिक्षा: हमारे बच्चो की शिक्षा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है | कभी-कभी कॉलेज के लिए फीस देना एक महंगा मामला हो सकता है, खासकर अगर आपका बच्चा विदेश में पढ़ने जा रहा है | इस स्थिति में आप अपने पैसो की जरुरतो को पूरा करने के लिए RBL Bank Personal loan का लाभ ले सकते है |
  • चिकित्सा: जरूरत के समय अपनी चिकित्सा खर्च को पूरा करने के लिए आप आरबीएल बैंक पर्सनल लोन ले सकते है |
  • छुट्टी का दिन: अगर आप कहीं बाहर छुटियाँ मानाने की सोच रहे है लेकिन आपके पास पैसो की कमी है क्युकी घुमने के लिए फ्लाइट टिकट, ठहरने, खरीदारी और अन्य सभी खर्चों के लिए पैसो की जरूरत होती है | इस स्थिति में आप RBL Bank के Instant personal loan का लाभ ले सकते है |

RBL Bank Personal Loan Interest Rate 2023

आरबीएल बैंक लोन की ब्याज दर 14% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आपके पास एक अच्छा रोजगार है तो आप कम ब्याज दर के साथ लोन का लाभ ले सकते है।

Personal Loan Fees & Charges

इस बैंक से RBL Bank Personal loan लेने पर आपको कुछ Fees & Charges देने होते है जिनके बारे में आप यहाँ पर जान सकते है | आरबीएल बैंक में हम आपको अपना ऋण चुकाने के लिए लचीले विकल्प देते हैं | यह बैंक ब्याज दर के अलावा अन्य मामूली शुल्क भी आपसे लेता है |

ये शुल्क इस प्रकार से है :

Processing fee:

  • यह बैंक एकमुश्त प्रोसेसिंग फीस के रूप में ऋण मूल्य के 3.5% तक का प्रोसेसिंग फीस लेता है |
  • अगर आप इस बैंक के मौजूदा ग्राहक है तो आप कम प्रोसेसिंग शुल्क के लिए बैंक से बातचीत कर सकते है |

Prepayment/Foreclosure Charges:

  • यह बैंक आपको पहली ईएमआई के एक साल बाद ही प्रीपेमेंट की अनुमति देता है |
  • अगर आप 13 से 18 महीने के बीच अपने लोन का प्रीपे या फोरक्लोज़ करना चाहते हैं, तो बैंक आपके बकाया मूलधन का 5% शुल्क लेता है |
  • अगर भुगतान 18 महीने के बाद किया जाता है, तो आपको बैंक को अपने बकाया मूलधन का 3% शुल्क देना होगा |
  • यदि कोई पूर्व भुगतान या फोरक्लोज़र 12 नियमित ईएमआई के बाद स्वयं के धन का उपयोग करके किया जाता है, तो बैंक कोई शुल्क नहीं लेता है |

Overdue interest:

  • यदि आप समय पर अपनी ईएमआई का भुगतान करना भूल जाते हैं या विफल हो जाते हैं, तो बैंक अतिदेय राशि का 2% प्रति माह का शुल्क लेता है |

RBL Bank Personal loan के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी पात्र व्यक्ति RBL Bank Personal loan के लिए आवेदन कर सकता है |
  • इस पर्सनल लोन का लाभ लेने के लिए किसी सुरक्षा या संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है |
  • सरलीकृत और कम दस्तावेज़ीकरण में आप यह लोन ले सकते है |
  • पर्सनल लोन आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है | 
  • यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम चल रहा है क्योंकि आप अधिकतम क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहे हैं, तो आप व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं, अपने क्रेडिट कार्ड ऋण का भुगतान कर सकते हैं और पांच वर्षों में ऋण का भुगतान कर सकते हैं | इससे आपका क्रेडिट स्कोर तुरंत बेहतर हो जाता है |
  • अगर आपके पास बहुत सारे क्रेडिट कार्ड हैं और आप कर्ज में हैं, तो पर्सनल लोन आपके कर्ज को मजबूत करने का एक सुविधाजनक तरीका है | 
  • आप अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए ऋण ले सकते हैं और केवल एक ऋण चुका सकते हैं |
  • अगर परिवार में शादी है या कोई दुर्घटना है, तो आप पर्सनल लोन से लगभग तुरंत खर्च का भुगतान कर सकते हैं | ये अल्पकालिक ऋण हैं और आपके दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को प्रभावित नहीं करेंगे |
  • आप होम फर्निशिंग, शादी, शिक्षा, चिकित्सा, छुटी मानाने के लिए आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते है |

RBL Bank Personal Loan Eligibility

  • RBL Bank से Personal loan लेने के लिए आपको अपनी पात्रता की जाँच कर लेनी चाहिए | अगर आप पात्र पाए जाते है तो उसके बाद इस लोन के लिए apply कर सकते है |
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 40,000 रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए |
  • ऋण स्वीकृति के समय आवेदक की आयु कम से कम 25 वर्ष की होनी चाहिए | और ऋण परिपक्वता पर अधिकतम आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए |
  • वर्तमान रोजगार में कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए और कुल रोजगार अनुभव के 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
  • आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए |

RBL Bank Personal loan Documents Required

  • आवेदक के रंगीन फोटो के साथ विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
  • KYC (पैन कार्ड, पहचान का प्रमाण और आयु प्रमाण – कोई भी [जैसे आधार, पासपोर्ट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र], पते का प्रमाण – कोई भी [आधार, मतदाता पहचान पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वैध पासपोर्ट, उपयोगिता बिल (बिजली / टेलीफोन / मोबाइल – 60 दिन से अधिक पुराना नहीं) ]
  • नवीनतम 3 महीने का वेतन क्रेडिट बैंक विवरण
  • वेतन पर्ची – ऋण के लिए <7.5 लाख: नवीनतम 1 वेतन पर्ची; ऋण के लिए > 7.5 लाख: नवीनतम 2 वेतन पर्ची

RBL Bank Personal Loan Apply Online कैसे करें?

rbl bank personal loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Personal Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा उसमे आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके submit पर क्लिक करना है |
  • यह प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने पर्सनल लोन के लिए आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे की अपना नाम, जन्म तिथि, लिंग, आय का तरीका और पुनर्भुगतान, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना है |
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म को submit कर देना है |
  • एक बार जब आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो बैंक केवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए आपसे संपर्क करेगा |
  • अगर आप सभी बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो लोन की धनराशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

आरबीएल बैंक लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको RBL bank के अपने नजदीकी शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर के आपको बैंक के अधिकारी को यह बताना होगा की आप पर्सनल लोन के लिए apply करना चाहते है |
  • बैंक का अधिकारी आपको पर्सनल लोन से जुडी सही जानकारी प्रदान करेगा |
  • आपको पर्सनल लोन की पात्रता के बारे में जानकारी प्रदान करेगा |
  • अगर आप पात्र पाए जाते है तो आपको Personal loan application form दिया जायेगा |
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी होगी , अपने documents अटेच करने होंगे और इसे बैंक के अधिकारी के पास जमा करवा देना है |
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो बहुत ही कम समय में आपका Loan approval हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है |

RBL Bank Personal loan Status चेक कैसे करें ?

  • अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट rblbank.com पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loan Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • इस फॉर्म में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , नाम , मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके submit पर क्लिक करना है |
  • submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |

RBL पोर्टल पर Login कैसे करें ?

  • लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको RBL बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट rblbank.com पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा | आप अपनी यूजर आईडी की मदद से इस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है |

हेल्पलाइन नंबर

  • Toll-free number 24X7 – 022-61156300
  • Compliance contact number – 0231-2650981
  • Email: customercare@rblbank.com

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको RBL Bank Personal loan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है | इसमें हमने आपको बताया है की किस प्रकार से आप RBL बैंक से online apply करके पर्सनल लोन ले सकते है | अगर आपको इस लोन के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

मैं अपने आरबीएल पर्सनल लोन का भुगतान कैसे कर सकता हूं?

आप मासिक किस्तों (EMI) में अपना भुगतान कर सकते है |

आप RBL पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ कैसे करते हैं?

अगर आप अपने आरबीएल पर्सनल लोन को समय से पहले बंद करना चाहते है तो आपको इसके लिए बैंक से सम्पर्क करना होगा | बैंक से आपको जानकारी लेनी होगी की आप किस प्रकार से अपने पर्सनल लोन को बंद कर सकते है |

RBL बैंक से हम कितने लोन अमाउंट तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है ?

आप 1 लाख से 20 लाख रूपये तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है |

1 thought on “आरबीएल बैंक पर्सनल लोन : RBL Bank Personal loan ऑनलाइन अप्लाई करें”

Leave a Comment