यूको बैंक पर्सनल लोन: UCO Bank Personal Loan, ब्याज दर

UCO Bank Personal Loan: क्या आपको भी तत्काल पैसो की जरूरत है तो आपको बता दे की आपके लिए यूको बैंक आकर्षक ब्याज दरों के साथ पर्सनल लोन लाया है जिसके लिए आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

यहाँ पर हम आपको यूको बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारी जैसे की पात्रता, ब्याज दर, डॉक्यूमेंट, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

यूको बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 12.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यूको बैंक से आप 15 लाख रूपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 84 महीने तक का समय मिल जाता है।

UCO Bank Personal Loan in Hindi

आप अपने किसी भी पर्सनल खर्चो जैसे शादी ब्याह, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस, मेडिकल खर्चो, ट्रेवलिंग आदि के खर्चो की पूर्ति के लिए यूको बैंक लोन ले सकते है | यूको बैंक लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से यहाँ पर आपको कोई सिक्यूरिटी या कोलैटरल नहीं देना होता है।

लोन को चुकाने के लिए समय यानी की लोन अवधि महिलाओ के लिए 84 महीने और पुरुषो के लिए 48 महीने है | यूको बैंक कई प्रकार की पर्सनल लोन योजनायें ग्राहकों को प्रदान करता है | आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से UCO Bank Personal Loan apply कर सकते है.

UCO Bank loan Highlight

लोन का नामयूको बैंक पर्सनल लोन 2023
लोन देने वाले बैंक का नामUCO Bank
लोन राशी 15 लाख रूपये तक
लोन अवधि84 महीने तक
ब्याज दर12.55% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 1% (न्यूनतम – 750 रूपये)
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ucobank.com

UCO Bank Personal Loan Interest Rate 2023

यूको बैंक व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर 12.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | पुरुषो के लिए यह UCO Float Rate + 3.40% प्रति वर्ष है और महिलाओ के लिए यह UCO Float Rate + 3.15% प्रति वर्ष है |

यूको बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

यूको बैंक कई प्रकार की पर्सनल लोन योजनायें (Personal Loan Schemes) प्रदान करता है | बैंक के आप जिस पर्सनल लोन के लिए apply करना चाहते है आप कर सकते है अगर आप उस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो |

  • यूको कैश (UCO Cash)
  • यूको पेंशनभोगी ऋण (UCO Pensioner Loan)
  • यूको शॉपर ऋण योजना (UCO Shopper Loan Scheme)
  • यूको सिक्योरिटीज (UCO Securities)
  • स्वर्ण ऋण योजना (Gold Loan Scheme)

यूको बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • आप अपने व्यक्तिगत खर्चो जैस शादी ब्याह के खर्चो, शिक्षा, बच्चो की फीस, ट्रेवलिंग आदि के लिए यूको बैंक पर्सनल लोन का लाभ ले सकते है |
  • UCO Bank Personal Loan 2023 के तहत प्रोसेसिंग फीस ऋण राशी का 1% (न्यूनतम 750 रूपये) है |
  • यूको बैंक पर्सनल लोन के तहत दी जाने वाली राशी आवेदक के कई कारको जैसे आय, क्रेडिट हिस्ट्री, आयु आदि पर निर्भर करती है |
  • इस लोन के लिए आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या नजदीक बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

UCO Bank Loan Application Form

अगर आप इस पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से इस लोन के लिए apply कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर कर सकते है | लेकिन आवेदन करने से पहले आपके पास कुछ पात्रता (Eligibility) और Documents होने जरुरी है |

UCO Bank Personal Loan Eligibility

  • कोई भी Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और Self Employed (स्वरोजगार) व्यक्ति इस लोन के लिए apply कर सकता है |
  • वेतनभोगी व्यक्ति को उसी संगठन में 3 वर्ष की सेवा पूरी करनी चाहिए |
  • आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आपकी आय – पीएफ, आईटी और अन्य वैधानिक कटौतियों में कटौती के बाद कुल वेतन का 40% से कम नहीं होना चाहिए |
  • आपके पास सभी Documents होने अनिवार्य है |

UCO Bank Personal Loan Documents required

  • फोटो के साथ हस्ताक्षरित आवेदन
  • पहचान प्रमाण: मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड
  • पता प्रमाण: आपके बिजली बिल / राशन कार्ड / पासपोर्ट की एक प्रति / आधार कार्ड (कोई भी)
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • वेतनभोगी आवेदकों के लिए: 3 महीने की वेतन पर्ची और नवीनतम वेतन प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म 16
  • स्व-नियोजित आवेदकों के लिए: नवीनतम बैंक विवरण और आयकर रिटर्न या फॉर्म 16

यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?

यूको बैंक से लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है:

UCO Bank Personal Loan Apply Online

UCO Bank Personal Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Personal Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी दिखाई देगी |
  • यह जानकारी आपको पढ़ लेनी है और अगर आप इस लोन के लिए पात्रता रखते है तो आपको इसी पेज पर “अभी आवेदन करें” का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने UCO Bank Loan Application Form आ जायेगा |
  • आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करके फॉर्म को submit कर देना है |
  • फॉर्म submit करने के बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जायेगा |

यूको बैंक लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी UCO Bank की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर आपको बैंक के प्रतिनिधि से सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक प्रतिनिधि आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके documents वेरीफाई करेगा |
  • फिर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जो आपको भरना होगा |
  • फॉर्म भरने के बाद लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

UCO Bank Personal Loan Customer Care Number

  • Toll Free Number – 1800 103 0123
Toll Free Number1800 103 0123
For ATM hotlisting & helpline mailuco.custcare@ucobank.co.in
Other ATM Querieshoatm.calcutta@ucobank.co.in
E-banking related querieshoe_banking.calcutta@ucobank.co.in
Customer Grievanceshopgr.calcutta@ucobank.co.in
Customer Feedback/ suggestionscustomercare.calcutta@ucobank.co.in
M-banking related queriesuco.mbanking@ucobank.co.in

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको UCO Bank Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति जो अपने पर्सनल खर्चो के लिए यूको बैंक के पर्सनल लोन का लाभ लेना चाहता है वो इस article को पढ़कर यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए apply कर सकता है |

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन UCO Bank Personal Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI को चेक कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

इस लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 12.55% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

यूको बैंक से पर्सनल लोन के तहत में कितना ऋण प्राप्त कर सकता हूँ?

अधिकतम 15 लाख रूपये तक |

यूको बैंक पर्सनल लोन के तहत प्रोसेसिंग चार्ज क्या है?

ऋण राशी का 1% तक

1 thought on “यूको बैंक पर्सनल लोन: UCO Bank Personal Loan, ब्याज दर”

Leave a Comment