यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?: Union Bank of India Personal Loan

Union Bank of India Personal Loan: क्या आपको भी यूनियन बैंक से लोन लेना है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है. यूनियन बैंक कई प्रकार के लोन प्रदान करता है जिनमे से एक पर्सनल लोन है।

बैंक ग्राहकों को उनके सभी प्रकार के खर्चो जैसे की शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, उच्च शिक्षा, बच्चो की फीस आदि के लिए पर्सनल लोन प्रदान करता है।

वर्तमान समय में यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 11.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यूनियन बैंक लोन के तहत आप 20 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। यह लोन आप 12 से 60 महीने की लोन अवधि के लिए ले सकते है।

Union Bank of India Personal Loan in Hindi 2023

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए कोई भी Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और Self Employed (स्वरोजगार) व्यक्ति आवेदन कर सकता है | Union Bank of India कई प्रकार की Instant Personal Loan योजनायें प्रदान करता है | आप जिस पर्सनल लोन योजना का लाभ लेना चाहते है उसके लिए अवेदन कर सकते है |

बैंक से आप न्यूनतम जितना चाहे उतना ऋण ले सकते है, अधिकतम आप 20 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है। यहाँ पर मार्जिन शून्य है। अगर आप अपने पति/पत्नी को सह-आवेदक के रूप में शामिल करते है तो आपको कोई सिक्यूरिटी नहीं देनी होती है।

Union Bank of India Personal Loan Highlight

लोन का नामयूनियन बैंक पर्सनल लोन 2023
लोन देने वाले बैंक का नामUnion Bank of India
ब्याज दर11.40% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि12 से 60 महीने
लोन राशी20 लाख रूपये तक
प्रोसेसिंग चार्जऋण राशी का 0.5%, न्यूनतम 500 रूपये
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in

Union Bank Personal Loan Interest Rate 2023

यूनियन बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 11.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल, आय, रहने का स्थान आदि के आधार पर ब्याज दर भिन्न हो सकती है।

यूनियन बैंक लोन स्कीम

Union Bank कई प्रकार की पर्सनल लोन योजनायें ग्राहकों को प्रदान करता है जो इस प्रकार है:

  • कोविड उपचार के लिए केंद्रीय व्यक्तिगत ऋण योजना-यूपीएलसीटी (Union personal loan scheme for COVID Treatment-UPLCT)
  • पर्सनल लोन – वेतनभोगी (Union Personal – Salaried)
  • यूनियन पर्सनल लोन – गैर वेतनभोगी (Union Personal Loan – Non Salaried)
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा ऋण योजना के तहत व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan Under Special Retail Lending Scheme for Government Employees)
  • यूनियन आशियाना ओवरड्राफ्ट योजना (Union Ashiyana Overdraft Scheme)
  • यूनियन आशियाना पर्सनल लोन योजना (Union Ashiyana Personal Loan Scheme)
  • यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना (Union Professional Personal Loan Scheme)

पर्सनल लोन – वेतनभोगी (Union Personal – Salaried):

  • कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति शादी, वस्तुओं की खरीद, यात्रा, छुट्टी आदि के लिए यह पर्सनल लोन ले सकता है |
  • इस ऋण योजना के तहत ऋण को दो श्रेणी में विभाजित किया गया है जो की प्रकार है :
    • Scheme A (tie-up)
    • Scheme B (Non tie-up)
  • Scheme A (tie-up) के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक की ऋण राशी ले सकते है |
  • Scheme B (tie-up) के तहत न्यू ग्राहक 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है और मोजुदा ग्राहक 15 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है |
  • मार्जिन – शून्य
  • आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • लोन अवधि अधिकतम 5 वर्ष है |
  • अगर आवेदक अपने जीवन साथी को सह-आवेदक के रूप में जोड़ता है तो उसे कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है |
  • अगर आवेदक अविवाहित/विधवा/तलाकशुदा है तो उसे व्यक्तिगत गारंटी देनी होगी |

इन दोनों लोन के लिए पात्रता इस प्रकार से है :

Scheme A (tie-up)Scheme B (Non tie-up)
प्रतिष्ठित प्राइवेट लिमिटेड के स्थायी/पुष्टि किए गए कर्मचारी इस श्रेणी के तहत आते है | भारत में प्रतिष्ठित निजी संस्थानों/संगठनों के स्थायी/पुष्टि किए गए कर्मचारी |
बैंक के साथ आवेदक वेतन खाता बनाए रख सकता है या नहीं भी |इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम 6 महीने का बैंक का ग्राहक होना जरुरी है |
आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए होनी चाहिए |
(दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे के लिए 20,000/- रुपये)
आवेदक को अनिवार्य रूप से बैंक के साथ वेतन खाता बनाना चाहिए |
आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए होनी चाहिए | (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे के लिए 20,000/- रुपये)

यूनियन पर्सनल लोन – गैर वेतनभोगी (Union Personal Loan – Non Salaried):

  • सभी गैर वेतनभोगी व्यक्ति शादी, वस्तुओं की खरीद, यात्रा, छुट्टी आदि के लिए यह पर्सनल लोन ले सकते है |
  • आय के नियमित स्रोत वाले गैर-वेतनभोगी व्यक्ति पात्र है |
  • आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदन करने से पहले आवेदक को कम से कम 24 महीने का बैंक का ग्राहक होना जरुरी है |
  • आवेदक का बैंक के साथ कोई चालु या बचत खाता होना चाहिए |
  • अगर आप न्यू ग्राहक है और आप पहली बार लोन ले रहे है तो आप अधिकतम 5 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है |
  • मोजुदा ग्राहक अधिकतम 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है |
  • 5 वर्ष तक की लोन अवधि (Loan Tenure) के लिए आप यह लोन ले सकते है |
  • अपने जीवनसाथी को सह-आवेदक के रूप में जोडने पर आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है |

सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा ऋण योजना:

  • अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चो की पूर्ति के लिए आप यह लोन ले सकते है |
  • जैसे की नाम से पता चलता है , सरकारी कर्मचारियो के लिए यह लोन योजना है |
  • कर्मचारी के पास Salary account हो सकता है या नहीं हो सकता है |
  • आवेदन करते समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • ऋण Term Loan (TL) या Overdraft (OD) के रूप में स्वीकृत किया जायेगा |
  • अधिकतम 15 लाख रुपए तक की ऋण राशी आप प्राप्त कर सकते है |
  • अपने जीवनसाथी को सह-आवेदक के रूप में जोडने पर आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है |

यूनियन आशियाना पर्सनल लोन योजना:

  • आवेदक व्यक्तिगत जरूरतों के लिए यह लोन ले सकता है |
  • आवेदक मौजूदा या नया होम लोन लेने वाला होना चाहिए |
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • अधिकतम ऋण राशी – 15 लाख रूपये |
  • कोई सुरक्षा रिक्वायर्ड नहीं |

यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना:

  • आवेदक अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए यह ऋण ले सकता है |
  • वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी दोनों व्यक्ति इस लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
  • वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति अगर निम्नलिखित व्यवसाय कर रहे है तो वे 12 लाख रूपये या इससे अधिक ऋण राशी ले सकते है :
    • चार्टर्ड अकाउंटेंट
    • कंपनी सेक्रेटरी
    • कोस्ट एकाउंटेंट्स
    • डॉक्टर
    • इंजीनियर्स
  • वेतनभोगी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है |
  • आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • अधिकतम 20 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है |
  • आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए |

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं

  • लोन के तहत दी जाने वाली राशी आवेदक के कई कारको जैसे की आवेदक का क्रेडिट इतिहास, चुकोती की क्षमता, आयु, रहने की जगह आदि पर निर्भर करती है |
  • लोन के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपना यूनियन बैंक पर्सनल लोन स्टेटस चेक कर सकते है.
  • सभी दस्तावेज और सभी कार्यवाई पूरी होने के बाद आपके लोन को स्वीकृत होने में 3 working days का समय लगता है |
  • आप अपने नजदीकी Union Bank of India की शाखा में जाकर या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • ऋण राशी का 0.5% (न्यूनतम 500 रूपये) प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में आपको देना होता है |
  • यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है |
  • इस लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप यूनियन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |

Union Bank Personal Loan Eligibility

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए आप तभी आवेदन कर सकते है जब आप इस पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है | यूनियन बैंक कई प्रकर की पर्सनल लोन योजनायें प्रदान करता है | प्रतेक लोन योजना में पात्रता को में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है |

उपर हमने सभी लोन योजना के बारे में जानकारी प्रदान की है और उनकी पात्रता के बारे में जानकारी प्रदान की है | आप जिस लोन के लिए आवेदन कर रहे है उस लोन की Eligibility देखकर उसके लिए आवेदन कर सकते है |

Union Bank Personal loan Documents Required

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र और क्रेडिट जानकारी |
  • आवेदक और सह-आवेदक/गारंटर के केवाईसी दस्तावेज (यदि कोई हो):
    • पहचान प्रमाण (पैन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / आधार आदि)
    • पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / आधार आदि)
    • कार्यालय/व्यापार पते का प्रमाण
    • नवीनतम पासपोर्ट साइज दो फोटो
  • वेतनभोगी के लिए – आय प्रमाण यानी पिछले 2 साल का आईटीआर/फॉर्म 16, नवीनतम 3 महीने की सैलरी स्लिप |
  • पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट |

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है:

Union Bank Personal Loan Apply Online

Union Bank personal loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Products > Loans > Retail का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपको पर्सनल लोन के सेक्शन में सभी पर्सनल लोन योजनायें दिखाई देगी |
  • आप जिस लोन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें |
  • पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी | यह जानकारी आपको सही से पढ़ लेनी है |
  • इसी पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है और submit कर देना है |
  • उसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे जारी किया जायेगा |

यूनियन बैंक लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी यूनियन बैंक की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर आपको बैंक प्रतिनिधि से सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके documents वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको Union Bank of India Personal Loan Application Form PDF दिया जायेगा |
  • आपको फॉर्म को सही सही भरना होगा और अपने दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है |
  • इस प्रकार से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

Union Bank of India Personal Loan Customer Care Number

  • All india Toll Free number:1800222244/18002082244
  • Charged Numbers:08061817110
  • Dedicated number for NRI:+918061817110

निष्कर्ष

इस article में हमने Union Bank Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है | आप आसानी से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन यूनियन बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर से अपने लोन की EMI चेक कर सकते है।

अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन के तहत कितना लोन अमाउंट ले सकते है?

आप अधिकतम 20 लाख रुपए तक का ऋण ले सकते है |

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

ब्याज दर 11.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

यूनियन बैंक के पर्सनल लोन की अधिकतम लोन अवधि क्या है?

12 से 60 महीने |

Leave a Comment