टाटा क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?: Tata Credit Card, फायदे, पात्रता

Tata Credit Card: इस आर्टिकल में हम आपको Tata Capital के द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप Tata Capital के क्रेडिट कार्ड के साथ जुड़ सकते है.

क्रेडिट कार्ड एक एसी सुविधा है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है. अगर सही से इस्तेमाल किया जाये तो टाटा क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है.

Tata Credit Card in Hindi

वर्तमान समय में Tata Cards दो प्रकार के क्रेडिट कार्ड के वेरिएंट प्रदान करता है जिसमे एक है Tata Premium Credit Cards और दूसरा है Tata Classic Credit Cards. इन कार्ड में अलग अलग क्रेडिट कार्ड है.

आप जिस क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. Tata Credit Card के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

टाटा क्रेडिट कार्ड, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एसबीआई कार्ड के बीच एक वाणिज्यिक सहयोग के तहत लॉन्च किया गया है.

HIGHLIGHTS:

कार्ड का नामटाटा क्रेडिट कार्ड 2023
कार्ड प्रदाताटाटा कार्ड्स
शुल्कअलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.tatacard.com

टाटा क्रेडिट कार्ड के प्रकार

वर्तमान समय में Tata Cards दो प्रकार के क्रेडिट कार्ड के वेरिएंट प्रदान करता है जो इस प्रकार है:

टाटा प्रीमियम क्रेडिट कार्ड (Tata Premium Credit Cards)

  • टाटा स्टार कार्ड सेलेक्ट (TATA STAR Card SELECT)
  • टाटा कार्ड सेलेक्ट (Tata Card SELECT)
  • टाटा क्रोमा कार्ड सेलेक्ट (Tata Croma Card SELECT)

टाटा क्लासिक क्रेडिट कार्ड (Tata Classic Credit Cards)

  • टाटा स्टार टाइटेनियम कार्ड (TATA STAR Titanium Card)
  • टाटा कार्ड (Tata Card)
  • टाटा क्रोमा कार्ड (Tata Croma Card)

टाटा स्टार कार्ड सेलेक्ट:

यह टाटा का Premium Credit Card है. यह कार्ड ग्राहकों के लिए कई लाभ लेकर आता है. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

वाउचर:

  • 3500 रूपये की कीमत का वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर प्राप्त करे.
  • एनिवर्सरी ई- स्टार की ओर से 3,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर.
  • 4 लाख रुपये और 5 लाख रुपये खर्च करने पर 3,000 रुपये के स्टार ई-गिफ्ट वाउचर का लाभ प्राप्त करे.

वैल्यू बैक:

  • स्टार आउटलेट्स पर खर्च पर 3.5% वैल्यू बैक.
  • चुनिंदा टाटा आउटलेट्स पर खर्च पर 5% तक वैल्यू बैक का लाभ प्राप्त करे.

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • किराना स्टोर, डाइनिंग और इंटरनेशनल खर्च पर प्रति 100 रूपये के खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • अन्य खुदरा खर्च पर 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • 500 रूपये से 4000 रूपये के लेन-देन पर 1% ईंधन सरचार्ज छुट.
  • भारत में प्रीमियम मास्टरकार्ड लाउंज में विशेष पहुंच का आनंद प्राप्त करे.
  • बैलेंस ट्रान्सफर करने की सुविधा.

टाटा कार्ड सेलेक्ट:

वाउचर:

  • 3000 रूपये तक का ई-गिफ्ट वाउचर प्राप्त करे.

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट.
  • 4 से 5 लाख रूपये के खर्च पर बोनस खर्च रिवॉर्ड प्राप्त करे.

वैल्यू बैक:

  • Croma और cromaretail.com पर खर्च पर 2% मूल्य वापस पाएं.
  • टाटा आउटलेट्स पर खर्च पर 5% तक मूल्य वापस पाएं.

अन्य लाभ:

  • डिपार्टमेंटल और किराना स्टोर, डाइनिंग और अंतरराष्ट्रीय खर्च पर 3X पॉइंट पाएं.
  • 1% तक इंधन सरचार्ज छुट.

टाटा क्रोमा कार्ड सेलेक्ट:

वाउचर:

  • 3000 रूपये तक के ई-गिफ्ट वाउचर का लाभ प्राप्त करे.

मूल्य वापस पाएं:

  • Croma और cromaretail.com पर खर्च पर 2% मूल्य वापस पाएं.
  • टाटा आउटलेट्स पर खर्च पर 5% तक मूल्य वापस पाएं.

रिवॉर्ड:

  • प्रतेक वर्ष 4 से 5 लाख रूपये तक के खर्च पर रिवॉर्ड प्राप्त करे.

पॉइंट:

  • डिपार्टमेंटल और किराना स्टोर, डाइनिंग और अंतरराष्ट्रीय खर्च पर 3X पॉइंट प्राप्त करे.
  • अन्य खुदरा दुकानों पर प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 1 पॉइंट प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • 1% इंधन सरचार्ज छुट.

टाटा स्टार टाइटेनियम कार्ड:

वाउचर:

  • 1000 रु. का वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर प्राप्त करे.

वैल्यू बैक:

  • स्टार आउटलेट्स पर खर्च पर 3.5% वैल्यू बैक प्राप्त करे.
  • चुनिंदा टाटा आउटलेट्स पर खर्च पर 5% तक वैल्यू बैक का लाभ प्राप्त करे.

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • किराना स्टोर पर प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • अन्य खुदरा खर्च पर प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • एक वर्ष में 1 लाख रूपये के खर्च पर खर्च आधारित फीस रिवर्सल का लाभ.
  • देश में किसी भी पेट्रोल पंप पर 500 से 3000 के लेनदेन पर 1% ईंधन सरचार्ज की छुट.

टाटा कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • कार्ड जारी होने के 60 दिन के अंदर जोइनिंग ऑफर का लाभ.
  • Croma और cromaretail.com पर खर्च पर 1.5% मूल्य वापस पाएं.
  • टाटा आउटलेट्स पर खर्च पर 5% तक मूल्य वापस पाएं.
  • डिपार्टमेंटल और किराना स्टोर पर खर्च करने पर 3X पॉइंट प्राप्त करे.
  • अन्य खुदरा दुकानों पर खर्च किये गए प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 1 पॉइंट प्राप्त करे.
  • एक वर्ष में 1 लाख रूपये खर्च करने पर वार्षिक शुल्क माफ़ करवाएं.
  • 1% इंधन सरचार्ज छुट का लाभ प्राप्त करे.

टाटा क्रोमा कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • 2000 रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर 500 रुपये के 500 एम्पावर पॉइंट प्राप्त करे.
  • Croma और cromaretail.com पर खर्च पर 1.5% मूल्य वापस पाएं.
  • टाटा आउटलेट्स पर खर्च पर 5% तक मूल्य वापस पाएं.
  • डिपार्टमेंटल और किराना स्टोर पर खर्च करने पर 3X पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • अन्य खुदरा दुकानों पर प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 1 पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • एक वर्ष में 1 लाख रूपये के खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ करवाएं.

टाटा क्रेडिट कार्ड के फायदे

अलग अलग कार्ड के आधार पर लाभ भिन्न हो सकते है लेकिन कुछ सामान्य लाभ इस प्रकार है:

बैलेंस ट्रान्सफर:

  • अपने अन्य क्रेडिट कार्ड की बकाया राशी को टाटा क्रेडिट कार्ड में ट्रान्सफर करे और ब्याज कम करे.

कैश सुविधा:

  • अपनी सभी तात्कालिक जरूरतों के लिए अपनी क्रेडिट सीमा तक या इससे अधिक कैश प्राप्त करे.

बिमा सुविधा:

  • Tata Card पे आपको कार्ड हानि, कार्ड चोरी, दुर्घटनाएं, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसे कई प्रकार के बिमा मिलते है.

बिल का भुगतान:

  • आप अपने कार्ड की मदद से ऑटो पे, रजिस्टर एंड पे और फास्ट पे जैसी सुविधाओं के साथ अपने उपयोगिता बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते है.

अन्य लाभ:

  • अपने लेनदेन को ईएमआई में बदलें.
  • लचीला भुगतान विकल्प का लाभ प्राप्त करे.
  • टाटा कार्ड ईज़ी मनी और एटीएम कैश सेवाओं के साथ आपको तत्काल नकद प्रदान करने में मदद करता है.
  • आप कभी भी कहीं से भी टाटा कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर सकते है और अपने खाते तक पहुँच बना सकते है.
  • SBI बैंक के सहयोग से टाटा कार्ड कई प्रकार के Tata SBI Credit Card प्रदान करता है.

Tata Credit Card Eligibility

क्रेडिट कार्ड के लिए केवल वे ही लोग आवेदन कर सकते है जो इसके लिए पात्रता रखते है. अलग अलग कार्ड के लिए पात्रता अलग अलग हो सकती है. आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता है:

  • वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों प्रकार के व्यक्ति कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • ग्राहक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के स्कोर को अच्छा स्कोर माना जाता है.
  • आपके पास एक स्थिर रोजगार होना चाहिए जिससे आपको एक अच्छी आय हो रही हो.

Tata Credit Card Documents required

अलग अलग कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट अलग अलग हो सकते है. क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:

  • पहचान का प्रमाण
  • निवास का प्रमाण
  • आवेदन पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय का प्रमाण
  • अन्य डॉक्यूमेंट

टाटा क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

अगर आप इस कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

Tata Credit Card apply online

Tata Cards website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्रेडिट कार्ड्स का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर क्रेडिट कार्ड की पूरी लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी.
  • आप जिस कार्ड का लाभ लेना चाहते है उस पर क्लिक करे.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

टाटा कार्ड्स भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. अगर आपको क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है तो आपको SBI की अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा. ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले SBI बैंक की नजदीकी शाखा में जाएँ.
  • बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने है.
  • अगर आप कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

टाटा क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको टाटा कार्ड्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track your application का एक बॉक्स दिखाई देगा.
  • इसमें आपको अपना रिफरेन्स नंबर / एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है और Track के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.

Tata Credit Card Payment कैसे करे?

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के कुछ तरीके इस प्रकार है:

ऑनलाइन भुगतान:

  • एनईएफटी के माध्यम से.
  • पेनेट-पे ऑनलाइन.
  • ऑनलाइन एसबीआई.
  • इलेक्ट्रॉनिक बिल भुगतान.
  • राष्ट्रीय स्वचालित समाशोधन गृह (National Automated Clearing House).
  • मास्टर कार्ड मनी सेंड.
  • एसबीआई ऑटो डेबिट
  • डेबिट कार्ड के माध्यम से.
  • UPI के माध्यम से.
  • योनो एप के माध्यम से भुगतान.

ऑफलाइन भुगतान: आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर चेक या कैश के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान कर सकते है. इसके अलावा आप SBI एटीएम के माध्यम से भी भुगतान कर सकते है.

Tata Credit Card Charges

जब आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो उस पर कई प्रकार के फीस और चार्जेज लिए जाते है जो अलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग होते है. टाटा कार्ड के लिए फीस और चार्जेज यहाँ पर दिए गए है:

चार्जेजटाटा स्टार कार्ड सेलेक्टटाटा कार्ड सेलेक्टटाटा क्रोमा कार्ड सेलेक्टटाटा स्टार टाइटेनियम कार्डटाटा कार्डटाटा क्रोमा कार्ड
वार्षिक शुल्करु.2,999+GSTरु.2,999+GSTरु.2,999+GSTरु.499+GSTरु.499+GSTरु.499+GST
नवीनीकरण शुल्करु.2,999+GSTरु.2,999+GSTरु.2,999+GSTरु.499+GSTरु.499+GSTरु.499+GST
ऐड-ऑन शुल्कशून्यशून्यशून्यशून्यशून्यशून्य
Card Replacement100 रु.100 रु.100 रु.100 रु.100 रु.100 रु.
Cheque Pick Up100रु.100 रु.100 रु.100 रु.100 रु.100 रु.
Cheque Fee100रु.100 रु.100 रु.100 रु.100 रु.100 रु.
Payment Dishonor feeभुगतान राशि का 2%भुगतान राशि का 2%भुगतान राशि का 2%भुगतान राशि का 2%भुगतान राशि का 2%भुगतान राशि का 2%
स्टेटमेंट रिट्रीवल100रु.100रु.100रु.100रु.100रु.100रु.
चार्ज स्लिप रिट्रीवल225 रु.225 रु.225 रु.225 रु.225 रु.225 रु.

Tata Credit Card Login कैसे करे?

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले टाटा कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • आप इसमें अपना यूजर नाम, पासवर्ड या मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉग इन कर सकते है और अपने खाते तक पहुँच सकते है.

Tata Credit Card Customer Care Number

  • Toll Free Number : 1860 500 8282 / 1800 180 8282

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Tata Credit Card in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे क्रेडिट कार्ड की जरूरत है वह टाटा कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

इस कार्ड के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

टाटा सेलेक्ट कार्ड की वार्षिक फीस क्या है?

2,999 रूपये.

मैं अपने टाटा कार्ड का भुगतान कैसे कर सकता हूं?

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते है. इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.

Leave a Comment