एलआईसी क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?: LIC Credit Card, लाभ, पात्रता

LIC Credit Card: अन्य बैंको और वित्तीय कम्पनी की तरह LIC भी ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करती है। इस आर्टिकल में हम आपको LIC क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन या ऑफलाइन शोपिंग कर सकते है. एलआईसी क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है.

Table of Contents

LIC Credit Card in Hindi

ग्राहकों की जरूरत के अनुसार LIC कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करती है. आप विभिन कार्ड के बीच तुलना करके Best LIC Credit Card की तलाश कर सकते है।

आपको बता दे की वर्तमान समय में LIC Cards Services Ltd. (LIC CSL) ने को-ब्रांडेड/व्हाइट लेबल समझौते के तहत क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई के साथ गठजोड़ किया है.

LIC ग्राहकों को लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (LIC Lifetime Free Credit Cards) प्रदान करता है यानि की आपको जारी किये गए कार्ड पर आपको किसी भी प्रकार का कोई ज्वाइनिंग शुल्क, वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क नहीं देना होता है.

एलआईसी क्रेडिट कार्ड में दी जाने वाली क्रेडिट लिमिट आवेदक के CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारको पर निर्भर करती है.

HIGHLIGHTS:

कार्ड का नामएलआईसी क्रेडिट कार्ड 2023
कार्ड दाताLIC Cards Services Ltd. (LIC CSL)
शुल्कअलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग
आयु सीमा18 से 70 वर्ष (कार्ड के आधार पर भिन्न)
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.liccards.in

एलआईसी क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं

LIC कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रदान करता है. अलग अलग LIC Cards के लिए लाभ और विशेषताएं अलग अलग प्रकार से हो सकते है. यहाँ पर इस कार्ड के लाभ दिए गए है:

लाइफटाइम फ्री कार्ड:

  • LIC ग्राहकों को लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड देता है.

शुल्क:

  • यह कार्ड लेने के लिए आपको कोई भी ज्वाइनिंग शुल्क, वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क नहीं देना होता है.

अधिकतम सुरक्षा:

  • यह कार्ड “चिप-एंड-पिन” प्रकार के होते हैं जो कार्ड धारकों को अधिकतम सुरक्षा प्रदान करते है.

दुर्घटना बीमा कवर:

  • एक्सिस बैंक द्वारा संचालित सिग्नेचर कार्ड के तहत 5 लाख रूपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर का लाभ.
  • एक्सिस बैंक द्वारा संचालित प्लेटिनम कार्ड के तहत 3 लाख रूपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा.
  • यूनियन बैंक द्वारा संचालित प्लेटिनम कार्ड के तहत 2.5 लाख रूपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा.

रिवॉर्ड प्वॉइंट:

  • प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर आकर्षक रिवॉर्ड प्वॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • सभी अंतरराष्ट्रीय खर्चों पर डबल रिवॉर्ड प्वॉइंट अर्जित करे.
  • बिना किसी सुविधा शुल्क (Convenience Fee) के एलआईसी प्रीमियम के भुगतान पर डबल रिवॉर्ड पॉइंट.

ब्याज मुक्त ऋण अवधि:

  • एलआईसी क्रेडिट कार्ड पर ग्राहक को 20 से 50 दिन की ब्याज मुक्त ऋण अवधि मिलती है.

अन्य लाभ:

  • LIC को-ब्रांडेड/व्हाइट लेबल समझौते के तहत एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई के सहयोग से क्रेडिट कार्ड जारी करता है.
  • LIC Credit Card अनेक प्रकार के आकर्षक लाभों के साथ ग्राहकों को दिए जाते है.
  • सिग्नेचर कार्डधारकों के लिए केवल 2 रु. टोकन राशि (प्रत्येक तिमाही में दो बार) के भुगतान पर चयनित हवाई अड्डों पर एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा.

एलआईसी क्रेडिट कार्ड के प्रकार

  • ऐक्सिस बैंक द्वारा एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (LIC Signature Credit Card by Axis Bank)
  • ऐक्सिस बैंक द्वारा एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (LIC Platinum Credit Card by Axis Bank)
  • ऐक्सिस बैंक द्वारा एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड (LIC Titanium Credit Card by Axis Bank)
  • यूनियन बैंक द्वारा एलआईसी गोल्ड ईएमवी कार्ड (LIC Gold EMV Card by Union Bank)
  • यूनियन बैंक द्वारा प्लेटिनम ईएमवी कार्ड (Platinum EMV Card by Union Bank)
  • आईडीबीआई द्वारा एलआईसी एक्लैट कार्ड (LIC Eclat Card by IDBI)
  • आईडीबीआई द्वारा एलआईसी ल्यूमिन कार्ड (LIC Lumin Card by IDBI)
  • आईडीबीआई द्वारा शगुन गिफ्ट कार्ड (Shagun Gift Card by IDBI)

ऐक्सिस बैंक द्वारा एलआईसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड:

यह Axis LIC Credit Card प्रीमियम लाइफस्टाइल को दर्शाता है. इस कार्ड की मदद से आप एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, बीमा कवर, ईंधन लाभ जैसे कई अन्य लाभ प्राप्त कर सकते है. यह कार्ड आपको अधिकतम से अधिकतम रिवार्ड्स सुविधा देता है.

इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं यहाँ पर दिए गए है:

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • विदेशी मुद्रा और एलआईसी प्रीमियम भुगतान पर खर्च किए गए 100 रूपये पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • ईंधन, वॉलेट लोड और ईएमआई लेनदेन को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रूपये के लिए 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.

कार्ड देयता बीमा कवर:

  • अगर आपका कार्ड गुम हो जाता है तो आपको आपकी क्रेडिट सीमा तक मानार्थ खोया हुआ कार्ड देयता बीमा कवर उपलब्ध करवाया जाता है.

दुर्घटना बीमा:

  • 5 लाख रु. व्यक्तिगत दुर्घटना कवर और 1 करोड़ रु. हवाई दुर्घटना बीमा का लाभ.

अन्य लाभ:

  • देश के सभी ईंधन पंपों पर 1% ईंधन सरचार्ज छुट (400 रुपये और 4000 रुपये के बीच लेनदेन के लिए) प्रतिमाह अधिकतम 400 रूपये का लाभ.
  • आप अपने LIC Signature Credit Card भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट लाउंज में कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस का लाभ प्राप्त कर सकते है.

ऐक्सिस बैंक द्वारा एलआईसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड:

यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को एक शक्तिशाली रिवार्ड्स प्रोग्राम प्रदान करता है. इस कार्ड के साथ आप ईंधन लाभ, यात्रा लाभ, बीमा कवर जैसे अनेक लाभ प्राप्त कर सकते है.

इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं यहाँ पर दी गई है:

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • एलआईसी प्रीमियम भुगतान और अंतरराष्ट्रीय खर्चों पर किए गये प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ.
  • ईंधन, वॉलेट लोड और ईएमआई लेनदेन को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रूपये पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ.

कार्ड देयता बीमा कवर:

  • इस कार्ड पर आपको आपकी क्रेडिट सीमा तक मानार्थ खोया हुआ कार्ड देयता बीमा कवर मिलता है.
  • 3 लाख रुपए तक का व्यक्तिगत दुर्घटना कवर और 1 करोड़ रूपये तक का हवाई दुर्घटना बीमा का लाभ.

अन्य लाभ:

  • भारत में सभी ईंधन पंपों पर 1% ईंधन सरचार्ज छुट (400 रुपये और 4000 रुपये के बीच लेनदेन के लिए). प्रतिमाह 400 रूपये का अधिकतम लाभ.

ऐक्सिस बैंक द्वारा एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड:

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • विदेशी मुद्रा और एलआईसी प्रीमियम भुगतान पर 100 रूपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • ईंधन, वॉलेट लोड और ईएमआई लेनदेन को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों पर खर्च किए गए प्रतेक 100 रूपये पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ.

अन्य लाभ:

  • आपकी क्रेडिट सीमा तक मानार्थ खोया हुआ कार्ड देयता बीमा कवर का लाभ प्राप्त करे.
  • देश के सभी ईंधन पंपों पर 1% ईंधन सरचार्ज छुट (400 रुपये और 4000 रुपये के बीच लेनदेन के लिए). प्रतिमाह अधिकतम 400 रूपये का लाभ.

यूनियन बैंक द्वारा एलआईसी गोल्ड ईएमवी कार्ड:

LIC Gold EMV Card एक फ्री क्रेडिट कार्ड है यानि की यह कार्ड लेने के लिए आपको कोई ज्वाइनिंग शुल्क, वार्षिक शुल्क और नवीनीकरण शुल्क नहीं देना होता है. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

बैलेंस ट्रान्सफर:

  • बैलेंस ट्रांसफर सुविधा: आप अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड से अपने क्रेडिट कार्ड के खाते में बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते है.

बिल का भुगतान:

  • कार्ड धारक वीज़ा बिल भुगतान सुविधा का उपयोग करके अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से उपयोगिता बिलों और विभिन्न अन्य सेवाओं के बिल का भुगतान कर सकते है.

EMI सुविधा:

  • अगर आप अपने कार्ड की मदद से 2500 रूपये या इससे अधिक की खरीद करते है तो आप उसे आसानी से EMI में बदल सकते है.

अन्य लाभ:

  • इस कार्ड के तहत कार्ड धारक के पास उसे दी गई क्रेडिट सीमा से कम क्रेडिट सीमा तय करने का लचीलापन आप्शन होगा यानि की आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बदलवा सकते है.
  • कार्ड धारक अपनी कार्ड की सीमा में अस्थायी वृद्धि के लिए अनुरोध कर सकते है.
  • रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा.

यूनियन बैंक द्वारा प्लेटिनम ईएमवी कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • यह कार्ड ग्राहकों को उसे दी गई क्रेडिट सीमे को कम करने का आप्शन प्रदान करता है.
  • आप अपने क्रेडिट सीमा में अस्थायी वृद्धि के लिए अनुरोध कर सकते है.
  • रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा.
  • आप अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड से अपने क्रेडिट कार्ड खाते में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है.
  • इस कार्ड पर ग्राहकों को वीज़ा बिल भुगतान सुविधा प्राप्त होती है.
  • 2500 रूपये से अधिक की खरीद पर आप उसे EMI में बदल सकते है.

आईडीबीआई द्वारा एलआईसी एक्लैट कार्ड:

क्रेडिट सीमा:

  • इस कार्ड के तहत न्यूनतम क्रेडिट सीमा 2 लाख रूपये और अधिकतम 10 लाख रुपए तक है.

रिवार्ड पॉइंट्स:

  • प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 4 रिवार्ड पॉइंट्स का लाभ.
  • कार्ड जारी होने के 60 दिन के अंदर 10,000 रूपये खर्च करने पर 1,500 डिलाइट पॉइंट का लाभ.

डिलाइट पॉइंट:

  • Redemption के लिए आवश्यक न्यूनतम 1,000 डिलाइट पॉइंट.
  • आईडीबीआई बैंक गिफ्ट कार्ड के माध्यम से भुनाने के मामले में 4000 डिलाइट पॉइंट्स की न्यूनतम लोडिंग.

शुल्क:

  • एलआईसी भुगतान पर 2X अंक जिस पर सुविधा शुल्क माफ किया जाएगा.
  • प्रोसेसिंग फीस और फोरक्लोजर फीस – शुन्य.

एड-ऑन कार्ड:

  • इस कार्ड पर अधिकतम 02 एड-ऑन कार्ड जारी किए जाएंगे.

बीमा कवर:

  • 5 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत दुर्घटना और स्थायी विकलांगता बीमा.

कार्ड की वैधता:

  • कार्ड की वैधता 4 वर्ष तक है.

ब्याज मुक्त ऋण:

  • कार्ड धारक को 48 दिन तक ब्याज मुक्त ऋण अवधि प्राप्त होती है.

ईंधन सरचार्ज छूट:

  • 400 के न्यूनतम लेनदेन और 5000 के अधिकतम लेनदेन के लिए 1% ईंधन सरचार्ज छूट (अधिकतम रु. 500 प्रति माह).

अन्य विशेषताएं:

  • 2 प्रति तिमाही हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग का लाभ.
  • जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी.
  • न्यूनतम लेनदेन राशि : 3000 रु. (नकद निकासी, ईंधन खरीद, आभूषण लेनदेन को छोड़कर)
  • ब्याज दर: 13% प्रति वर्ष (निश्चित)
  • कार्यकाल विकल्प: 3, 6, 9 या 12 महीने.
  • नकद अग्रिम सीमा: क्रेडिट सीमा का 15%
  • अन्य विशेषाधिकार: लागू बैंक और नेटवर्क फ़्रैंचाइजी ऑफ़र.
  • न्यूनतम देय राशी बिलिंग राशि का 5% या न्यूनतम 200 रूपये है.
  • क्रेडिट शील्ड कवर का लाभ.
  • 1 खरीदें 1 मूवी टिकट ऑफ़र प्राप्त करें.

आईडीबीआई द्वारा एलआईसी ल्यूमिन कार्ड:

क्रेडिट सीमा:

  • इस कार्ड के तहत आपको 50,000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक की क्रेडिट सीमा मिलती है.

रिवार्ड पॉइंट्स:

  • प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 3 रिवार्ड पॉइंट्स का लाभ.
  • कार्ड जारी होने के 60 दिन के अंदर 10,000 रूपये खर्च करने पर 1,000 वेलकम बोनस डिलाइट पॉइंट्स का लाभ.

डिलाइट पॉइंट:

  • रिडेम्पशन के लिए आवश्यक न्यूनतम 1,000 डिलाइट पॉइंट.

बीमा कवर:

  • 2 लाख रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना और स्थायी विकलांगता बीमा.

अन्य लाभ:

  • एलआईसी   भुगतान पर 2X अंक.
  • फ्यूल सरचार्ज छूट.
  • हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग
  • जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी
  • ईएमआई सुविधा
  • 48 दिन की ब्याज मुक्त ऋण अवधि
  • क्रेडिट सीमा का 15% नकद अग्रिम सीमा
  • 1 खरीदें 1 मूवी टिकट ऑफ़र प्राप्त करें
  • कार्ड की वैधता 4 वर्ष तक है.

आईडीबीआई द्वारा शगुन गिफ्ट कार्ड:

ग्राहकों को यह कार्ड विशेष पुरस्कार, कमीशन और बोनस आदि का लाभ प्रदान करता है. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

शुल्क:

  • एलआईसी शाखाओं और एलआईसी कार्यालयों के लिए कोई निर्गम शुल्क (Issuance Fee) नहीं.

खरीदारी:

  • आप किसी भी जगह जैसे की ज्वैलरी स्टोर, अपैरल स्टोर, डिपार्टमेंटल स्टोर, पेट्रोल पंप, रेस्तरां आदि जैसे मर्चेंट स्थानों पर जाकर खरीदारी कर सकते है.

अन्य लाभ:

  • 500 रु. से 10,000 रु. तक की लोडिंग राशि का लचीलापन.
  • तीन साल के लिए वैध.
  • इस कार्ड के तहत आप तीन साल की वैधता अवधि के भीतर किसी भी संख्या में लेनदेन में राशि खर्च कर सकते है.
  • इस LIC क्रेडिट कार्ड की मदद से आप मोबाइल वॉलेट, ई-कॉमर्स वेबसाइट और शॉपिंग, बुकिंग एयर के लिए एप्लिकेशन /रेल/मूवी टिकट और उपयोगिता बिल आदि का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है.
  • टैप करें और भुगतान करें, 5000 रूपये तक के ट्रांजेक्शन के लिए बिना पिन डाले आप भुगतान कर सकते है.
  • उपहार पैक (Gift Pack) का लाभ.
  • भारत में लाखों से अधिक मर्चेंट आउटलेट्स और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर यह कार्ड स्वीकृत है.

LIC Credit Card Eligibility

LIC Cards Services Ltd. (LIC CSL) कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रदान करता है. अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता अलग अलग प्रकार से है. आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता रखते है उसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते है. क्रेडिट कार्ड की पात्रता यहाँ पर दी गई है:

LIC Axis Bank Credit Card के लिए पात्रता:

  • आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • भारत का निवासी या अनिवासी व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
  • आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक का स्कोर अच्छा माना जाता है.
  • आपके पास एक अच्छा रोजगार होना चाहिए.

एलआईसी गोल्ड ईएमवी कार्ड और प्लेटिनम ईएमवी कार्ड के लिए पात्रता:

ये दोनों की क्रेडिट कार्ड UNION BANK के सहयोग से ग्राहकों को दिए जाते है. इस कार्ड की पात्रता यहाँ पर दी गई है:

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • एलआईसी कर्मचारी, एलआईसी एजेंट, एलआईसी पॉलिसी धारक इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • विदेशी नागरिक, एनआरआई और पीआईओ आवेदन नहीं कर सकते है.
  • आवेदक नाबालिग या अनपढ़ व्यक्ति नहीं होना चाहिए.
  • आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया स्थायी खाता संख्या (पैन) होना चाहिए.
  • गोल्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय 1.80 लाख रूपये होनी चाहिए.
  • प्लैटिनम कार्ड के लिए आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय 3 लाख रूपये होनी चाहिए.

आईडीबीआई द्वारा एलआईसी ल्यूमिन कार्ड के लिए पात्रता:

  • आवेदक एलआईसी और उसकी सहायक कंपनियों/सहयोगियों के कर्मचारी/एजेंट/पॉलिसीधारक होने चाहिए.
  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • वेतनभोगी / सेवानिवृत्त / स्वरोजगार व्यक्ति के पास आय का एक सुसंगत स्रोत होना चाहिए.
  • आईडीबीआई बैंक के पास मौजूदा क्रेडिट कार्ड नहीं होना चाहिए.
  • केवल कमीशन आय (एलआईसी एजेंटों को छोड़कर)/किराये की आय/ब्याज आय वाले ग्राहक सामान्य श्रेणी के तहत पात्र नहीं होंगे.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 (ऐड-ऑन कार्ड- 18 वर्ष) और अधिकतम आयु वेतनभोगियों के लिए 60 और स्व-रोजगार/सेवानिवृत्त/पूर्व-अनुमोदित श्रेणी के लिए 65 वर्ष होनी चाहिए.
  • वेतनभोगी व्यक्ति के लिए कार्यानुभव न्यूनतम 1 वर्ष का और स्व-नियोजित के लिए न्यूनतम कार्यानुभव 2 वर्ष का होना चाहिए.
  • वेतनभोगी व्यक्ति की मासिक आय कम से कम 75,000 रूपये होनी चाहिए और स्व-नियोजित की वार्षिक आय 12 लाख रूपये होनी चाहिए.
  • आवेदक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 740 होना चाहिए.
  • क्रेडिट कार्ड के लिए ग्राहक का आवेदन पिछले 6 महीनों में बैंक द्वारा अस्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.

आईडीबीआई द्वारा शगुन गिफ्ट कार्ड के लिए पात्रता:

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • विदेशी नागरिक, एनआरआई और पीआईओ पात्र नहीं है.
  • आवेदक नाबालिग या अनपढ़ व्यक्ति नहीं होना चाहिए.
  • आपके पास आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया स्थायी खाता संख्या (पैन) होना चाहिए.

LIC Credit Card Documents required

LIC Axis Bank Credit Card के लिए डॉक्यूमेंट:

  • निवास प्रमाण (कोई एक): आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि.
  • पहचान प्रमाण (कोई एक): पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि.
  • एक रंगीन तस्वीर
  • पैन कार्ड या फॉर्म 60 की एक प्रति
  • आय का प्रमाण: नवीनतम पे-स्लिप/बैंक स्टेटमेंट/फॉर्म 16/आईटी रिटर्न कॉपी

एलआईसी गोल्ड ईएमवी कार्ड और प्लेटिनम ईएमवी कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट:

  • फोटो-पहचान प्रमाण और पता प्रमाण सहित केवाईसी आवश्यकताएँ
  • आय या आय सरोगेट दस्तावेज़
  • एलआईसी प्रमाण के साथ संबंध

फोटो-पहचान प्रमाण:

  • पैन कार्ड की कॉपी एक अनिवार्य है.
  • अगर पैन कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्न डॉक्यूमेंट पहचान प्रमाण के रूप में दिए जा सकते है: ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी, फोटो के साथ आईआरडीए लाइसेंस, एलआईसी / समूह कंपनियां ‘ परिचय पत्र आदि.

निवास प्रमाण पत्र:

  • पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली, टेलीफोन, गैस, पानी, पोस्टपेड मोबाइल, हाउस रखरखाव बिल जैसे उपयोगिता बिल, बैंक पासबुक, रेंट एग्रीमेंट, लीज एग्रीमेंट, आधार कार्ड, सरकार / पीएसयू / एलआईसी / बैंक द्वारा जारी स्टाफ क्वार्टर आवंटन पत्र, आधिकारिक पहचान पत्र जिसमें आवासीय पता हो, एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड, एलआईसी प्रीमियम रसीद या पॉलिसी स्थिति रिपोर्ट आदि.

आय प्रमाण:

  • एलआईसी कर्मचारी के लिए आय प्रमाण:- पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची या 3 महीने का वेतन प्रमाण पत्र, करंट असेसमेंट ईयर का फॉर्म 16, नवीनतम प्रस्तुत आईटीआर.
  • एलआईसी एजेंट के लिए आय प्रमाण:- वर्तमान आकलन वर्ष का फॉर्म 16-ए (वित्त वर्ष से ठीक पहले), नवीनतम प्रस्तुत आईटीआर.
  • एलआईसी पॉलिसीधारक वेतनभोगी के लिए आय प्रमाण:- तीन महीने की सैलरी स्लिप या तीन महीने की सैलरी सर्टिफिकेट, वर्तमान आकलन वर्ष का फॉर्म 16, नवीनतम प्रस्तुत आईटीआर.
  • एलआईसी पॉलिसीधारक स्व-नियोजित के लिए आय प्रमाण:- नवीनतम प्रस्तुत आईटीआर, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट.

संबंध प्रमाण:

  • एलआईसी कर्मचारी:- भारतीय जीवन बीमा निगम/समूह कंपनियों द्वारा जारी पहचान पत्र, निर्धारित प्रोफार्मा में नियोक्ता का प्रमाण पत्र.
  • एलआईसी एजेंट:- ईएफईएपी कार्यक्रम के माध्यम से एलआईसी के डेटाबेस से प्रमाणित एजेंसी स्थिति रिपोर्ट.
  • एलआईसी पॉलिसीधारक:- एलआईसी पॉलिसी बांड की प्रति, एलआईसी प्रीमियम रसीद, नीति स्थिति रिपोर्ट.

एलआईसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

LIC से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है:

LIC Credit Card Apply online

LIC Cards website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सभी क्रेडिट कार्ड के आप्शन दिखाई देंगे.
  • आप जिस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
  • अब आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद LIC के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी LIC की शाखा में जाना होगा.
  • शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको LIC क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे और फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म LIC की शाखा में जमा करे.
  • अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

LIC Credit Card Application Status चेक कैसे करे?

अगर आपने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है. आप निम्न माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है:

  • कस्टमर केयर नंबर से: आप LIC क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.
  • LIC की शाखा में जाकर: आप अपने नजदीकी LIC की शाखा में जाकर अपने कार्ड की स्थिति का पता कर सकते है.

LIC Credit Card Customer Care Number

  • TELEPHONE NO : 011-45512817
  • EMAIL : lic-creditcard@licindia.com

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको LIC Ka Credit Card Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस कार्ड के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप एलआईसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

क्या एलआईसी क्रेडिट कार्ड दे रहा है?

हाँ LIC से आप क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है.

एलआईसी प्रीमियम के लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है?

आप विभिन क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके सबसे अच्छे कार्ड की तलाश कर सकते है.

मैं अपनी एलआईसी क्रेडिट सीमा कैसे बढ़ा सकता हूं?

आप LIC के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अनुरोध कर सकते है.

Leave a Comment