Standard Chartered Credit Card: क्या आप स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड फायदे अनेक प्रकार के है. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप कई प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान कर सकते है.
Standard Chartered Credit Card in Hindi
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से Standard Chartered Credit Card apply कर सकते है. स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप जिस कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.
अलग अलग कार्ड के लाभ और विशेषताएं आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते है.
Standard Chartered Credit Card Overview
कार्ड का नाम | स्टैण्डर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड 2023 |
बैंक | स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक |
शुल्क | कार्ड के आधार पर भिन्न |
आयु सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष |
ऑफिसियल वेबसाइट | sc.com |
Standard Chartered Credit Card Benefits in Hindi
बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रदान करता है. अलग अलग क्रेडिट कार्ड के फायदे भिन्न हो सकते है. यहाँ पर स्टैण्डर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई है:
रिवॉर्ड पॉइंट:
- प्लेटिनम रिवॉर्ड कार्ड खाने और ईंधन पर खर्च करने पर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट देता है.
- अल्टीमेट क्रेडिट कार्ड आपको आपके सभी खर्चों के लिए 3.33% रिवॉर्ड वैल्यू प्रदान करता है.
EMI सुविधा:
- आप अपने क्रेडिट कार्ड बैलेंस (Credit Card Balance) को EMI में बदल सकते है.
छूट:
- Standard Chartered Credit Card की मदद से आपको अनेक प्रकार के ऑफर मिलते है और उपयोगिता बिलों पर छूट का लाभ मिलता है.
- आपको इंधन सरचार्ज में छुट मिलती है.
अन्य लाभ:
- यह क्रेडिट कार्ड आपको फिल्मों और मनोरंजन सहित हर ऑनलाइन खरीदारी के लिए यात्रा और भोजन लाभ, लॉयल्टी पॉइंट और पुरस्कार जैसे कुछ बेहतरीन लाभ प्रदान करता है.
- आपको एयरपोर्ट लाउंज विशेषाधिकार और प्रीमियम लाइफस्टाइल लाभ मिलते है.
- आप अपने क्रेडिट कार्ड पर लोन भी ले सकते है.
- क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रान्सफर करने की सुविधा का लाभ प्राप्त करे.
- क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए आप वीडियो के माध्यम से अपना केवाईसी ऑनलाइन को पूरा कर सकते है.
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के प्रकार
जैसा की हमने आपको बताया की बैंक आपको कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. आप जिस कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है. आप इस बैंक के विभिन क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके अपने लिए Best Standard Chartered Credit Card की तलाश कर सकते है.
ये क्रेडिट कार्ड इस प्रकार है:
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड ईज़ीमाईट्रिप क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card)
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Smart Credit Card)
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड अल्टीमेट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Ultimate Credit Card)
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card)
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड प्लेटिनम रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Platinum Rewards Credit Card)
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड मैनहट्टन क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Manhattan Credit Card)
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड प्रायोरिटी वीजा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Priority Visa Infinite Credit Card)
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered DigiSmart Credit Card)
स्टैंडर्ड चार्टर्ड ईज़ीमाईट्रिप क्रेडिट कार्ड:
इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस है:
रिवॉर्ड:
- स्टैंडअलोन होटल और एयरलाइन वेबसाइटों/ऐप्स/आउटलेट पर प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 10x रिवॉर्ड प्राप्त करे.
- अन्य श्रेणी के सभी खर्चो पर किये गए प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 2x रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
वार्षिक शुल्क माफ़:
- एक वर्ष में 50,000 रूपये या इससे अधिक खर्च करे और 350 रूपये तक का वार्षिक शुल्क माफ़ करवाएं.
अन्य लाभ:
- EaseMyTrip वेबसाइट/ऐप पर होटल और फ्लाइट बुकिंग पर 10 से 20% की छुट का लाभ प्राप्त करे.
- 1 घरेलू प्रति कैलेंडर तिमाही और 2 अंतर्राष्ट्रीय प्रति वर्ष लाउंज का उपयोग का लाभ.
- बस टिकट बुकिंग पर 125 रूपये की छुट प्राप्त करे (500 रुपये की न्यूनतम टिकट बुकिंग पर).
स्टैंडर्ड चार्टर्ड स्मार्ट क्रेडिट कार्ड:
कैशबैक:
- अपने सभी प्रकार के ऑनलाइन खर्चो पर 2% कैशबैक प्राप्त करें (अधिकतम 1000 रुपये प्रति माह).
- अपने सभी प्रकार के अन्य खर्चो पर 1% कैशबैक प्राप्त करें (अधिकतम 500 रुपये प्रति माह तक).
अन्य लाभ:
- क्रेडिट कार्ड जारी होने के पहले 90 दिनों के लिए ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि का लाभ ले.
- आप अपने लेनदेन को शून्य प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 0.99% प्रति माह की विशेष ब्याज दर पर EMI में बदल सकते है.
- ईंधन लेनदेन कैशबैक के लिए पात्र नहीं हैं.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड अल्टीमेट क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- इस Standard Chartered Ultimate Credit Card के साथ प्रतेक 150 रूपये के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
- 1 रिवॉर्ड पॉइंट 1 रूपये के बराबर है.
- सभी विदेशी मुद्रा लेनदेन पर विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क 2% है.
- देश के प्रमुख गोल्फ कोर्सों में निःशुल्क पहुँच प्राप्त करें.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड:
कैशबैक:
- सभी ईंधन स्टेशनों पर 200 रूपये प्रतिमाह तक ईंधन खर्च पर 5% कैशबैक प्राप्त करे.
- 750 रूपये से अधिक के किसी भी लेनदेन पर टेलीफोन बिलों पर 5% कैशबैक प्राप्त करे.
- इस Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card के साथ उपयोगिता बिलों के भुगतान पर 5% कैशबैक प्राप्त करें.
अन्य लाभ:
- प्रतेक 150 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
- बैंक के सम्मानित प्रीमियम बैंकिंग ग्राहक कॉम्प्लिमेंटरी सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड का आनंद ले सकते हैं जो एक कॉम्प्लिमेंटरी प्रायोरिटी पास सदस्यता के साथ आता है.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड प्लेटिनम रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- आपके खाने और ईंधन पर खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
- इस SCB Credit Card के साथ अन्य सभी श्रेणी में प्रतेक 150 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
- आप वीडियो के माध्यम से अपना केवाईसी ऑनलाइन करके और ऑनलाइन अप्लाई करके क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड मैनहट्टन क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- इस Standard Chartered Credit Card के साथ सुपरमार्केट में 5% कैशबैक प्राप्त करे.
- अपने क्रेडिट कार्ड से अन्य सभी प्रकार के खर्चे करने पर 3x रिवॉर्ड प्राप्त करे.
- अपने Standard Chartered Manhattan Credit Card के साथ स्टैंडर्ड चार्टर्ड गुड लाइफ प्रोग्राम के साथ कई छूट और ऑफ़र का आनंद प्राप्त करे.
- खरीदारी, यात्रा आदि पर कई प्रकार के ऑफर्स का लाभ प्राप्त करे.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड प्रायोरिटी वीजा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड:
रिवॉर्ड पॉइंट:
- विदेशों में या खुदरा फैशन पर प्रतेक 150 रूपये के खर्च पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
- अन्य सभी प्रकार के खर्चो के लिए 2x रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
चिकित्सा बीमा:
- 1 करोड़ रूपये का कॉम्प्लिमेंटरी विदेशी हवाई दुर्घटना कवर और 25,000 अमरीकी डालर के चिकित्सा बीमा का लाभ.
अन्य लाभ:
- प्रायोरिटी बैंकिंग ग्राहकों के लिए आरक्षित यह कार्ड ग्राहकों को कई प्रकार की वैयक्तिकृत सेवाएं (Personalised Services) प्रदान करता है.
- प्रायोरिटी बैंकिंग क्लाइंट्स के लिए प्रायोरिटी वीज़ा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड के विशेषाधिकार कॉम्प्लिमेंटरी है.
- अपने Standard Chartered Priority Visa Infinite Credit Card के साथ हर तिमाही में चार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का का लाभ प्राप्त करे.
- अपने प्राथमिकता पास के साथ बहुत कम शुल्क पर दुनिया भर में 1,000 से अधिक हवाई अड्डे के लाउंज में प्रवेश करें.
- भोजन, खरीदारी, यात्रा और बहुत कुछ चीजों पर छुट का लाभ प्राप्त करे.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड:
लाभ और विशेषताएं:
- इस कार्ड के साथ मिंत्रा पर 20% की छूट प्राप्त करे.
- Standard Chartered DigiSmart Credit Card आपको Zomato के ऑर्डर पर बिना किसी न्यूनतम खर्च के 10% की छूट देता है.
- Yatra.com पर खरीदारी करने पर छुट प्राप्त करे.
- ऑनलाइन किराने के सामान पर छुट प्राप्त करे.
- आईनॉक्स पर मुफ्त मूवी टिकट प्राप्त करे.
- ओला कैब बुकिंग पर 15% कैशबैक प्राप्त करे.
- इस Standard Chartered Credit Card के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन करे और कार्ड का लाभ प्राप्त करे.
Standard Chartered Credit Card Eligibility
क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए पात्रता इस प्रकार से है:
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- ऐड-ऑन कार्डधारक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है.
- आवेदकों की एक स्थिर मासिक आय होनी चाहिए.
- आवेदक बैंक के शहरों/स्थानों को सोर्स करने वाले क्रेडिट कार्ड से संबंधित होना चाहिए.
- सभी आवेदन बैंक के क्रेडिट और अन्य पॉलिसी जांच के अधीन हैं.
- आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के स्कोर को एक अच्छा स्कोर माना जाता है.
SCB Credit Card Documents required
- पहचान प्रमाण (कोई एक): आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी आईडी, पासपोर्ट आदि.
- पता प्रमाण (कोई एक): वोटर आईडी कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट , आधार कार्ड, राष्ट्रीय द्वारा जारी पत्र जनसंख्या रजिस्टर जिसमें नाम, पता का विवरण हो आदि.
- वेतनभोगी के लिए वित्तीय दस्तावेज: नवीनतम एक महीने की वेतन पर्ची
- स्व-नियोजित व्यवसायी के लिए वित्तीय दस्तावेज: आय की गणना के साथ नवीनतम आईटी रिटर्न / प्रमाणित वित्तीय, अंतिम व्यवसाय निरंतरता प्रमाण.
- स्व-नियोजित पेशेवर के लिए वित्तीय दस्तावेज: नवीनतम आईटी रिटर्न, व्यवसाय निरंतरता प्रमाण.
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे.
अगर आप इस कार्ड का लाभ लेना चाहते है तो आपको आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया यहाँ पर दी गई है:
Standard Chartered Credit Card apply Online कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
- इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
- आप जिस कार्ड का लाभ लेना चाहते है उस पर क्लिक करे.
- आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
- आपके सामने फॉर्म ओपन होगा और उसमे कुछ विवरण आपको दर्ज करना होगा.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट करना है.
- आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी करेगा.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक की शाखा में जाना होगा.
- बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेगा और आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
- फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने होंगे.
- अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
Standard Chartered Credit Card Status चेक कैसे करे?
- ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट पर आने के बाद क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब ट्रैक स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करे.
- अपना एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे और ट्रैक पर क्लिक करे.
- आपके सामने आपके आवेदन का पूरा विवरण आ जायेगा.
Standard Chartered Credit Card Charges
जब आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको इस पर कई प्रकार के चार्जेज देने होते है जिसके बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है:
कार्ड का नाम | वार्षिक शुल्क | नवीनीकरण शुल्क |
---|---|---|
ईज़ीमाईट्रिप क्रेडिट कार्ड | ₹350 + जीएसटी | ₹350 + जीएसटी |
स्मार्ट क्रेडिट कार्ड | 499 रु. | 499 रु. |
अल्टीमेट क्रेडिट कार्ड | 5,000 रु. | 5,000 रु. |
सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड | 750 रु. | 750 रु. |
प्लेटिनम रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड | 250 रु. | 250 रु. |
डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड | NIL |
Standard Chartered Credit Card Payment कैसे करे?
क्रेडिट कार्ड लेने के बाद जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते है तो आपका एक बिल बनता है जिसे क्रेडिट कार्ड बिल कहते है. आपको समय पर अपने कार्ड के बिल का भुगतान करना होता है.
अगर आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं करते है तो आपका सिबिल स्कोर बहुत खराब हो सकता है इसलिए समय पर आपको अपने कार्ड के बिल का भुगतान करना चाहिए.
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपना क्रेडिट कार्ड पेमेंट कर सकते है. बैंक कई प्रकार के आप्शन ग्राहकों को देता है जिनके माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते है जो इस प्रकार है:
- एनईएफटी/आईबीएफटी के माध्यम से
- ऑनलाइन बैंकिंग
- वीज़ा क्रेडिट कार्ड भुगतान
- बिल डेस्क के माध्यम से
- चेक और नकद भुगतान
- फोन बैंकिंग
- ऑटो डेबिट
- Payment Apportionment
स्टैंडर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर Contact Us के आप्शन पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी सम्पर्क नंबर की लिस्ट आ जाएगी.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Standard Chartered Credit Card in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है वह इस आर्टिकल को पढ़कर कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
अगर आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में भी लिख सकते है.
FAQs
आप विभिन स्टैण्डर्ड चार्टर्ड क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके सबसे अच्छे कार्ड की तलाश कर सकते है.