धनी वन फ्रीडम क्रेडिट कार्ड : Dhani OneFreedom Card, ऑनलाइन अप्लाई

Dhani OneFreedom Card: इस आर्टिकल में हम आपको Dhani Credit Card के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. धनी क्रेडिट कार्ड का नाम Dhani One Freedom Card है. धनी वन फ्रीडम कार्ड एक ऐप-आधारित क्रेडिट कार्ड है जो ग्राहकों को दवाओं पर छूट, कैशबैक, तत्काल डॉक्टर के परामर्श, तत्काल स्वीकृति आदि अनेक प्रकार के लाभ प्रदान करता है.

Dhani OneFreedom Card in Hindi

धनी फ्रीडम कार्ड एक RuPay संचालित कार्ड है. यह कार्ड ग्राहकों को 0% ब्याज दर पर  5 लाख तक की क्रेडिट सीमा प्रदान करता है. धनी वन फ्रीडम कार्ड के लाभ अनेक है.

आपको बता दे की Dhani Freedom Card एक पारंपरिक क्रेडिट कार्ड नहीं है क्युकी इसमें आपको 0% ब्याज दर पर क्रेडिट मिलता है और कई अन्य लाभों के साथ बंडल किया जाता है. अगर आप यह कार्ड लेना चाहते है तो आप आसानी से Dhani Credit Card apply कर सकते है.

अगर आपको Dhani OneFreedom Card में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप धनी वन फ्रीडम कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

इस कार्ड को 1 करोड़ से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारियों द्वारा स्वीकार किया जाता है जहा पर आप इसका उपयोग कर सकते है. धनी 1 फ्रीडम कार्ड का उपयोग आप सभी प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान के लिए कर सकते है.

धनी वन फ्रीडम कार्ड मासिक शुल्क जो की 199 रूपये से शुरू होता है, समय समय पर बदल सकता है जिसकी जानकारी आप समय समय पर धनि की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है.

अगर आपका CIBIL Score बहुत अच्छा है और आप इस कार्ड की धनी फ्रीडम कार्ड पात्रता को पूरा करते है तो आप बहुत कम समय में यह कार्ड प्राप्त कर सकते है.

Dhani Onefreedom Card Overview

कार्ड का नामधनी 1 फ्रीडम कार्ड
कार्डदाताधनी
सदस्यता शुल्क199 रु. प्रति माह
क्रेडिट लिमिट5 लाख रूपये तक
ब्याज दर0%
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.dhani.com

धनी फ्रीडम कार्ड के क्या फायदे हैं?

क्रेडिट सीमा:

  • यह कार्ड ग्राहकों को 0% ब्याज दर पर 5 लाख रूपये तक की क्रेडिट सीमा प्रदान करता है.

कैशबैक:

  • सभी प्रकार के भुगतान पर 2% तत्काल कैशबैक प्राप्त होता है.
  • उपयोगिता बिल भुगतान पर 1200 रूपये तक का कैशबैक मिलता है.

शुल्क:

  • इस कार्ड के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता है.
  • धानी आपके भौतिक कार्ड की डिलीवरी के लिए 80 रुपये का मामूली शुल्क लेता है.
  • अगर आप अपने कार्ड का भुगतान समय पर नहीं करते है तो इसके लिए आपसे विलंब भुगतान शुल्क लिया जाता है.
  • कोई हिडन शुल्क नहीं लिया जाता है.

ऑनलाइन अप्लाई:

  • आप ऑनलाइन केवाईसी को पूरा करके Dhani OneFreedom Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और बहुत कम समय पर कार्ड प्राप्त कर सकते है.
  • अगर आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है तो भी आप Dhani Card के लिए अप्लाई कर सकते है.

अन्य लाभ:

  • धानी स्टोर पर दैनिक जरुरतो का सामान जैसे की किराने का सामान, घरेलू सामान आदि पर 45% तक छुट मिलती है.
  • धनी वन फ्रीडम कार्ड पर Amazon, Flipkart, Zomato और कई अन्य ब्रांडों पर अतिरिक्त छूट मिलती है.
  • अपने खर्चों को 3 भागों में विभाजित करें, 60 दिनों में केवल मूलधन का पुनर्भुगतान करें.
  • कोई बैंक मैंडेट आवश्यक नहीं.
  • हर महीने आप एक निश्चित मामूली शुल्क का भुगतान करके 24 घंटे डॉक्टरों तक असीमित पहुंच प्राप्त कर सकते है.
  • आप बहुत कम डॉक्यूमेंट के साथ Dhani One Freedom Card प्राप्त कर सकते है.
  • इस कार्ड से आप कैश नहीं निकाल सकते है.

Dhani Onefreedom Card का उपयोग कैसे करे?

आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की इस कार्ड का उपयोग हम कहाँ और कैसे कर सकते है. आपको बता दे की आप किसी भी प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान करने के लिए धनी फ्रीडम कार्ड का उपयोग कर सकते है.

धनी वनफ्रीडम कार्ड एक रुपे संचालित कार्ड है जिसे 1 करोड़ से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारियों द्वारा स्वीकार किया जाता है.

ऑफलाइन उपयोग:

  • ऑफलाइन उपयोग करने के लिए आपको अपना वनफ़्रीडम भौतिक कार्ड स्वाइप करना है और अपना गुप्त पिन नंबर दर्ज करना है. आपकी दैनिक क्रेडिट सीमा से पैसा काट लिया जाएगा और स्वचालित रूप से 3 ब्याज-मुक्त भुगतानों में परिवर्तित हो जाएगा.

ऑनलाइन उपयोग:

  • ऑनलाइन खरीदारी करते समय ‘डेबिट कार्ड’ भुगतान आप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद अपने 16 अंकों का धनी वनफ़्रीडम कार्ड विवरण दर्ज करे.
  • भविष्य में परेशानी मुक्त उपयोग करने के लिए अपने कार्ड को सेव करे.
  • आपकी दैनिक क्रेडिट सीमा से पैसा काट लिया जाएगा और स्वचालित रूप से 3 ब्याज-मुक्त भुगतानों में परिवर्तित हो जाएगा.

Dhani Credit Card Eligibility

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • सभी प्रकार के वेतनभोगी या स्वरोजगार व्यक्ति इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • आपकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास एक स्थिर रोजगार होना चाहिए जिससे उसको एक अच्छी आय हो रही हो.
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के स्कोर को अच्छा स्कोर माना जाता है.

Dhani Onefreedom Card Documents required

आप बहुत कम डॉक्यूमेंट के साथ धनी वन फ्रीडम कार्ड प्राप्त कर सकते है. क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए डॉक्यूमेंट इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण: पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि.
  • पते का प्रमाण: बैंक खाता पासबुक, बिजली का बिल आदि.
  • आय प्रमाण: वेतन पर्ची (तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं), बैंक रिकॉर्ड आदि.

धनी वन फ्रीडम कार्ड अप्लाई कैसे करे?

अगर आप इस कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Dhani App डाउनलोड करना होगा.
  • आप Google Play Store से आसानी से इस एप को डाउनलोड कर सकते है.
  • एप डाउनलोड करने के बाद अपना रजिस्टर करे.
  • इसके बाद धानी वनफ्रीडम के आप्शन पर जाये.
  • अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से अपनी केवाईसी पूरा करे.
  • और 3 मिनट में धनी वनफ़्रीडम कार्ड प्राप्त करें.

धनी क्रेडिट कार्ड चार्जेज और शुल्क

जब आप क्रेडिट कार्ड लेते है तो आपको उस पर कई प्रकार के चार्जेज देने होते है जो इस प्रकार है:

जोइनिंग शुल्कशुन्य
वार्षिक/नवीकरण शुल्कशुन्य
धनी सदस्यता शुल्क199 रूपये प्रतिमाह

Dhani Credit Card Customer Care Number

  • हेल्पलाइन नंबर: 0124-6555-555
  • ईमेल आईडी: support@dhani.com

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Dhani Onefreedom Card के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर आप धनी से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर इस कार्ड के बारे में जानकारी ले सकते है.

यदि आपको धनि क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर कार्ड के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप धनी वन फ्रीडम कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.

FAQs

धनी 1 फ्रीडम कार्ड से लोन कैसे लें?

आप धनी एप पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

धनी फ्रीडम कार्ड के लिए कितना सिबिल स्कोर चाहिए?

एक अच्छा सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक का होता है।

धनी फ्रीडम कार्ड मासिक सदस्यता शुल्क क्या है?

199 रूपये प्रतिमाह।

धनी वन फ्रीडम कार्ड लिमिट कितनी है?

इस कार्ड की लिमिट 5 लाख रूपये तक है.

Leave a Comment