फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड : Federal Bank Credit Card ऑनलाइन अप्लाई

Federal Bank Credit Card: इस आर्टिकल में हम आपको Federal Bank के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है तो आप एक बार Federal Bank के क्रेडिट कार्ड के बारे में विचार कर सकते है.

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के अनेक लाभ है जो आप प्राप्त कर सकते है. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान कर सकते है.

Table of Contents

Federal Bank Credit Card in Hindi

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से Federal Bank Credit Card apply कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. अलग अलग क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता, लाभ आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. आप जिस कार्ड का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है.

Federal Bank Credit Card Overview

कार्ड का नामफेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड 2023
बैंकफेडरल बैंक
शुल्ककार्ड के आधार पर भिन्न
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.federalbank.co.in

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई -प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. क्रेडिट कार्ड के आधार पर पात्रता, लाभ आदि भिन्न हो सकते है. यहाँ पर सभी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गई है.

आप इन सभी कार्ड के बीच तुलना करके अपने लिए Best Federal Bank Credit Card की तलाश कर सकते है. ये क्रेडिट कार्ड इस प्रकार है:

  • फेडरल बैंक वीज़ा सेलेस्टा क्रेडिट कार्ड (Federal Bank Visa Celesta Credit Card)
  • फ़ेडरल बैंक वीज़ा इम्पीरियो क्रेडिट कार्ड (Federal Bank Visa Imperio Credit Card)
  • फेडरल बैंक वीज़ा सिग्नेट क्रेडिट कार्ड (Federal Bank Visa Signet Credit Card)
  • फेडरल बैंक मास्टरकार्ड सेलेस्टा क्रेडिट कार्ड (Federal Bank Mastercard Celesta Credit Card)
  • फेडरल बैंक मास्टरकार्ड इम्पीरियो क्रेडिट कार्ड (Federal Bank Mastercard Imperio Credit Card)
  • फेडरल बैंक मास्टरकार्ड सिग्नेट क्रेडिट कार्ड (Federal Bank Mastercard Signet Credit Card)
  • फेडरल बैंक रुपे सिग्नेट क्रेडिट कार्ड (Federal Bank Rupay Signet Credit Card)
  • फेडरल बैंक ऐड ऑन कार्ड (Federal Bank Add On Card)

फेडरल बैंक वीज़ा सेलेस्टा क्रेडिट कार्ड:

इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

रिवॉर्ड:

  • यात्रा और अंतर्राष्ट्रीय श्रेणियों के लिए खर्च पर 3x रिवॉर्ड प्राप्त करे.
  • डाइनिंग श्रेणियों के लिए खर्च पर 2x रिवॉर्ड प्राप्त करे.

ऑफर:

  • आईनॉक्स मूवी टिकटों पर महीने में एक बार बोगो ऑफर का लाभ प्राप्त करे.
  • यात्रा, भोजन, खरीदारी, खेल, मनोरंजन, जीवन शैली आदि में विभिन प्रकार के ऑफर्स का लाभ ले.

कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस:

  • अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर साल में दो बार और घरेलू हवाई अड्डों पर प्रति तिमाही 4 बार कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस का उपयोग.

सदस्यता शुल्क:

  • इस Federal Bank Visa Celesta Credit Card के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क 3,000 रूपये है.
  • चालू वर्ष में 30,000 रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर अगले वर्ष 3,000 की वार्षिक सदस्यता शुल्क प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • इस कार्ड के लिए वार्षिक प्रतिशत दर (APR) 5.88% प्रतिवर्ष है.
  • अन्य श्रेणी के लिए 1x रिवॉर्ड प्राप्त करे.
  • कार्ड जारी होने के 30 दिन के भीतर 10 हजार रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर 600 रुपये का अमेज़न पे ई-वाउचर प्राप्त करे.
  • फ्यूल सरचार्ज में 1% छुट का लाभ ले.
  • होटल में 15% तक की छूट.

फ़ेडरल बैंक वीज़ा इम्पीरियो क्रेडिट कार्ड:

रिवॉर्ड:

  • स्वास्थ्य देखभाल, किराना पर खर्च करने पर 3x रिवॉर्ड प्राप्त करे.
  • उपयोगिता श्रेणियों के लिए खर्च पर 2x रिवॉर्ड (जैसे बिजली, गैस, मोबाइल आदि के लिए बिल भुगतान) और 1x अन्य श्रेणियों के लिए रिवॉर्ड प्राप्त करे.

ऑफर:

  • यात्रा, भोजन, खरीदारी, खेल, मनोरंजन आदि में अनेक प्रकार के ऑफर का लाभ प्राप्त करे.

सदस्यता शुल्क:

  • इस Federal Bank Visa Imperio Credit Card के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क 1500 रूपये है.
  • चालू वर्ष में 1,50,000 रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर अगले वर्ष में 1,500 की वार्षिक सदस्यता शुल्क प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • वार्षिक प्रतिशत दर (APR) 5.88% प्रतिवर्ष है.
  • पहले 30 दिन में कम से कम 5,000 रूपये खर्च करने पर 400 रुपये का अमेज़न पे ई-वाउचर प्राप्त करे.
  • आईनॉक्स मूवी टिकटों पर BOGO ऑफ़र का लाभ प्राप्त करे.
  • भारत के सभी ईंधन स्टेशनों पर 1% ईंधन सरचार्ज छुट का लाभ प्राप्त करे.
  • फेडडिलाइट्स प्रोग्राम के माध्यम से पार्टनर होटलों में 15% तक की छुट का लाभ प्राप्त करे.
  • घरेलू हवाई अड्डों पर तिमाही में दो बार कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज का उपयोग.

फेडरल बैंक वीज़ा सिग्नेट क्रेडिट कार्ड:

रिवॉर्ड:

  • मनोरंजन श्रेणी पर 2x रिवॉर्ड और अन्य श्रेणियों के लिए 1x रिवॉर्ड प्राप्त करें.
  • इलेक्ट्रॉनिक्स खर्च पर 3x रिवॉर्ड प्राप्त करे.

सदस्यता शुल्क:

  • इस Federal Bank Visa Signet Credit Card के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क 750 रूपये है.
  • चालू वर्ष में 75,000 रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर अगले वर्ष 750 की वार्षिक सदस्यता शुल्क प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • वार्षिक प्रतिशत दर 5.88% प्रति वर्ष से शुरू है.
  • पहले 30 दिन में न्यूनतम 3000 रूपये खर्च करने पर 200 मूल्य का अमेज़न पे ई-वाउचर प्राप्त करें.
  • घरेलू हवाई अड्डों पर प्रति तिमाही एक बार कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज का उपयोग.
  • मूवी टिकटों पर BOGO ऑफर प्राप्त करे.
  • 20,000 रूपये के त्रैमासिक खर्च पर कॉम्प्लिमेंटरी स्विगी वाउचर प्राप्त करे.
  • फेडडिलाइट्स प्रोग्राम के माध्यम से पार्टनर होटलों में 15% तक की छूट प्राप्त करे.

फेडरल बैंक मास्टरकार्ड सेलेस्टा क्रेडिट कार्ड:

रिवॉर्ड:

  • यात्रा और अंतर्राष्ट्रीय श्रेणियों के लिए खर्च पर 3x रिवॉर्ड प्राप्त करे.
  • डाइनिंग श्रेणियों के लिए खर्च पर 2x रिवॉर्ड प्राप्त करे.
  • अन्य श्रेणियों के लिए 1x रिवॉर्ड प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • बैंक के साथ आप संबंधों के आधार पर न्यूनतम गतिशील वार्षिक प्रतिशत दर 5.88% प्रति वर्ष से 41.88% प्रति वर्ष तक है.
  • पहले 30 दिन में 10,000 रूपये या इससे अधिक खर्च करने पर 2,000 रुपये का अमेज़न पे ई-वाउचर प्राप्त करें.
  • 2 इंटरनेशनल लाउंज प्रति वर्ष और 4 डोमेस्टिक लाउंज प्रति तिमाही हवाई अड्डों पर कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस उपयोग.
  • 75,000 रूपये तिमाही खर्च करने पर मास्टरकार्ड वेलनेस पास का लाभ उठाएं.
  • 1% इंधन सरचार्ज छुट का लाभ प्राप्त करे.

फेडरल बैंक मास्टरकार्ड इम्पीरियो क्रेडिट कार्ड:

रिवॉर्ड:

  • स्वास्थ्य देखभाल, किराना आदि पर खर्च पर 3x रिवॉर्ड प्राप्त करे.
  • अन्य खर्च पर 1x रिवॉर्ड प्राप्त करे.

सदस्यता शुल्क:

  • एक वर्ष में 1,50,000 रूपये खर्च करने पर 1500 रूपये तक का वार्षिक सदस्यता शुल्क प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • न्यूनतम गतिशील वार्षिक प्रतिशत दर 5.88% प्रति वर्ष से 41.88% प्रति वर्ष तक है.
  • हवाई अड्डों पर कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस का लाभ.
  • 50,000 के तिमाही खर्च पर कॉम्प्लिमेंट्री बिग बास्केट वाउचर.
  • भारत भर के सभी ईंधन स्टेशनों पर 1% ईंधन सरचार्ज छुट का लाभ.
  • फेडडिलाइट्स प्रोग्राम के माध्यम से पार्टनर होटलों में शानदार डाइनिंग ऑफर, 15% तक की छूट प्राप्त करे.

फेडरल बैंक मास्टरकार्ड सिग्नेट क्रेडिट कार्ड:

रिवॉर्ड:

  • इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे खर्च पर 3x रिवॉर्ड प्राप्त करे.
  • अन्य खर्चो पर 1x रिवॉर्ड प्राप्त करे.

सदस्यता शुल्क:

  • एक वर्ष में 75000 रूपये खर्च करने पर 750 का वार्षिक सदस्यता शुल्क प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) 5.88% प्रति वर्ष से शुरू होती है.
  • पहले 30 दिनों में 3000 रूपये खर्च करने पर 500 रुपये का अमेज़न पे ई-वाउचर प्राप्त करें.
  • हवाई अड्डों पर कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस उपयोग.
  • 20,000 रूपये के त्रैमासिक खर्च पर मानार्थ स्विगी वाउचर.
  • विभिन्न ब्रांडों में आकर्षक कैशबैक ऑफ़र का लाभ.

फेडरल बैंक रुपे सिग्नेट क्रेडिट कार्ड:

रिवॉर्ड:

  • Federal Bank Rupay Signet Credit Card के उपयोग पर आकर्षक रिवॉर्ड प्राप्त करे.

सदस्यता शुल्क:

  • एक वर्ष में 75000 रूपये के खर्च पर 750 की वार्षिक सदस्यता शुल्क प्राप्त करे.

दुर्घटना बीमा कवर:

  • इस कार्ड पर 2 लाख रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • इस Federal Bank Credit Card के लिए वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) 5.88% प्रति वर्ष से शुरू होती है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क 750 रूपये है.
  • पहले 30 दिनों में 3000 रूपये खर्च करने पर 200 मूल्य का अमेज़न पे ई-वाउचर प्राप्त करें.
  • कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज का उपयोग.

फेडरल बैंक ऐड ऑन कार्ड:

बैंक से आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए ऐड-ऑन कार्ड प्राप्त कर सकते है. क्रेडिट कार्डधारक के लिए अधिकतम 4 ऐड-ऑन कार्ड की अनुमति है. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

रिवॉर्ड:

  • अपने पहले लेनदेन पर 10x रिवॉर्ड प्राप्त करे.
  • विभिन्न श्रेणियों पर खर्च करने के लिए रिवॉर्ड प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • FedDelights प्रोग्राम के माध्यम से पार्टनर होटलों में शानदार डाइनिंग ऑफर 15% तक की छूट प्राप्त करे.
  • आईनॉक्स मूवी टिकटों पर BOGO ऑफ़र का लाभ प्राप्त करे.
  • यात्रा, भोजन, खरीदारी, खेल, मनोरंजन, जीवन शैली आदि पर विभिन प्रकार के लाभ प्राप्त करे.
  • भारत भर के सभी ईंधन स्टेशनों पर 1% ईंधन सरचार्ज छुट का लाभ प्राप्त करे.
  • जिन लोगो का बैंक के साथ मौजूदा संबंध है केवल वे ही Federal Bank Add On Card का लाभ ले सकते है.

Federal Bank Credit Card Eligibility

कार्ड के आधार पर पात्रता भिन्न हो सकती है. क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए पात्रता इस प्रकार है:

  • आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • कोई भी वेतनभोगी या स्वरोजगार व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
  • आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के स्कोर को अच्छा स्कोर माना जाता है.
  • आपके पास एक अच्छा रोजगार होना चाहिए जिससे आपको एक अच्छी आय हो रही हो.

Federal Bank Credit Card Documents required

  • पहचान का प्रमाण: वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि.
  • पते का प्रमाण: राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड , पासपोर्ट आदि.
  • आय का प्रमाण: वेतन पर्ची, इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट.

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

Federal Bank Credit Card apply online कैसे करें?

Federal Bank Credit Card website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Personal के आप्शन में क्रेडिट कार्ड्स का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट ओपन हो जाएगी.
  • आप जिस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उसके सामने Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया को जारी करेगा.

फेडरल क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
  • अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा

Federal Bank Credit Card Application Status चेक कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
  • फिर ट्रैक स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करे और ट्रैक स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.

Federal Bank Credit Card Charges

क्रेडिट कार्ड पर बैंक आपसे कई प्रकार के चार्जेज लेते है. अलग अलग कार्ड के आधार पर ये चार्जेज भिन्न हो सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप बैंक से भी सम्पर्क कर सकते है. ये चार्जेज इस प्रकार है:

क्रेडिट कार्ड के प्रकार1. सिग्नेट
2. इम्पीरियो
3. सेलेस्टा
ब्याज मुक्त अवधि48 दिनों तक
न्यूनतम चुकौती राशि5% या न्यूनतम 100 रु. 
नकद अग्रिम सीमासिग्नेट- 10%
इम्पीरियो-20%
सेलेस्टा – 25%
वार्षिक सदस्यता शुल्कसिग्नेट- 750 रुपये
इम्पीरियो- 1500 रुपये
सेलेस्टा- 3000 रुपये
नकद अग्रिम शुल्कनिकाली गई राशि का 2.5% या रु. 
500 जो भी अधिक हो
सीमा से अधिक शुल्क खातासीमा से अधिक राशि का 2.5%, न्यूनतम रु. 500
चेक रिटर्न या डिसऑनर या ऑटो-डेबिट रिवर्सलभुगतान राशि का 2% न्यूनतम रु. 450
नकद भुगतान के लिए शुल्क100 रु.
रिवॉर्ड रीडिम शुल्क 99 रु. प्रति रीडिम
खोया का पुनर्निर्गम, चोरी या क्षतिग्रस्त कार्ड200 रु.

Federal Bank Credit Card Payment कैसे करे?

एक निश्चित अवधि के बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना होता है. समय आपको अपने कार्ड का बिल का भुगतान करना चाहिए ताकि आपका सिबिल स्कोर खराब ना हो.

बैंक आपको कई प्रकार के आप्शन प्रदान करता है जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से पेमेंट कर सकते है. क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने के आप्शन इस प्रकार है:

  • फेडमोबाइल के माध्यम से
  • पेमेंट गेटवे
  • ऑटो डेबिट
  • एनईएफटी (NEFT)
  • बैंक की शाखा में जाकर भुगतान करना

Federal Bank Credit Card Customer Care Number

  • Toll free Number : 1800 – 425 – 1199 Or 1800 – 420 – 1199

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Federal Bank Credit Card in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो फ़ेडरल बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है वह इस आर्टिकल को पढ़कर इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

यदि आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

FAQs

क्या मुझे फेडरल बैंक में क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?

अगर आप क्रेडिट कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप फेडरल बैंक से क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है.

फेडरल बैंक में कौन सा कार्ड सबसे अच्छा है?

आप विभिन क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश कर सकते है.

फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड की सीमा क्या है?

क्रेडिट कार्ड के तहत दी जाने वाली लिमिट आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती है. अगर आपकी आय बहुत अधिक है और आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप अधिक लिमिट का कार्ड प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment