पीएनबी क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये?: PNB Credit Card ऑनलाइन अप्लाई

PNB Credit Card: क्या आप भी PNB बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेने की सोच रहे है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है। PNB क्रेडिट कार्ड भारत में बेस्ट क्रेडिट कार्ड में से एक है।

इस लेख में हम आपको इस कार्ड के फायदे, पात्रता, डॉक्यूमेंट, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है. क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कई प्रकार के ट्रांजेक्शन कर सकते है.

PNB बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। आप बैंक के विभिन क्रेडिट कार्ड के बीच तुलना करके Best PNB Credit Card की तलाश कर सकते है।

Table of Contents

PNB Credit Card in Hindi

बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को एक लिमिट दी जाती है. यह पीएनबी क्रेडिट कार्ड की सीमा कार्ड के आधार पर भिन्न हो सकती है जो आपके CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारकों पर निर्भर करती है।

Punjab National Bank Credit Card के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई कर सकते है। अगर आप सभी शर्तो को पूरा करते हुए आवेदन करते है तो आपको कार्ड जारी कर दिया जायेगा।

PNB Credit Card Overview

कार्ड का नामपंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड 2023
बैंकपंजाब नेशनल बैंक
शुल्कअलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग
आयु सीमा18 से 65 वर्ष
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटpnbcard.in

पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे

बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रदान करता है. अलग अलग कार्ड के लिए लाभ और विशेषताएं आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है. यहाँ पर कुछ लाभ दिए गए है जो आप इस कार्ड के साथ प्राप्त कर सकते है:

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर आप 1 रिवॉर्ड पॉइंट कमाते है जिसे आप बाद में रीडिम भी कर सकते है.

कार्ड गुम होने पर लाभ:

  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है और आप उसकी जानकारी 24 घंटे के अन्दर बैंक को दे देते है तो आप अपने कार्ड पर किसी भी कपटपूर्ण लेनदेन पर सीमित देयता रखते हैं.

ऐड-ऑन:

  • आप अपने जीवनसाथी, माता-पिता, बेटे या बेटी (18 वर्ष से अधिक) के लिए 2 ऐड-ऑन कार्ड प्राप्त कर सकते है और उन्हें इस कार्ड का लाभ प्रदान कर सकते है.

अन्य लाभ:

  • इस कार्ड का उपयोग आप अपनी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कर सकते है.
  • खरीदारी करने, बाहर खाना खाने, छुट्टियां मनाने, अपने वाहन को ईंधन देना, रेलवे टिकट आरक्षण आदि किसी भी वित्तीय आवश्यकता के लिए आप इस कार्ड का उपयोग कर सकते है.
  • आप अनेक प्रकार के उपयोगिता बिलों का भुगतान PNB Credit Card के माद्यम से कर सकते है.

PNB Credit Card के प्रकार

बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है जो इस प्रकार है:

  • ग्लोबल प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (Global Platinum Credit Card)
  • ग्लोबल गोल्ड कार्ड (Global Gold Card)
  • ग्लोबल क्लासिक क्रेडिट कार्ड (Global Classic Credit Card)
  • रुपे प्लेटिनम कार्ड (RuPay Platinum Card)
  • रुपे सेलेक्ट कार्ड (RuPay Select Card)
  • रुपे मिलेनियल कार्ड (Rupay Millennial Card)
  • रक्षक रुपे प्लेटिनम कार्ड (Rakshak RuPay Platinum Card)
  • रक्षक रुपे सेलेक्ट कार्ड (Rakshak RuPay Select Card)
  • वीज़ा सिग्नेचर कार्ड (Visa Signature Card)
  • वेव और पे क्रेडिट कार्ड (Wave & PayCredit Card)
  • पतंजलि रुपे सिलेक्ट कार्ड (Patanjali RuPay Select Card)
  • पतंजलि रुपे प्लेटिनम कार्ड (Patanjali RuPay Platinum Card)

👉 ग्लोबल प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड:

यात्रा, एयरलाइन, शोपिंग, रिवार्ड्स आदि अनेक लाभ के साथ यह कार्ड बैंक ग्राहकों को जारी करता है. इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

बुकिंग करने पर:

  • यात्रा- एयरलाइन और होटल बुकिंग में लाभ.

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • प्लेटिनम कार्ड पर किये गए प्रतेक 150 रुपए के खर्च पर 2 पॉइंट का लाभ प्राप्त करे और अन्य कार्डों पर किये गए 200 रूपये के खर्च पर 2 पॉइंट प्राप्त करे.

अन्य लाभ:

  • इस कार्ड के साथ आप प्री-ट्रिप- पासपोर्ट और वीजा सहायता प्राप्त कर सकते है.
  • फूल और उपहार बुकिंग और वितरण सहायता.
  • शो और इवेंट बुकिंग आदि का लाभ.
  • चिकित्सा सहायता जैसी आपातकालीन सेवाएं में यह कार्ड आपकी मदद करता है.
  • विभिन्न व्यापारिक प्रस्तावों के रूप में अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाता है.
  • बैंक अपने वीज़ा प्लेटिनम कार्डधारकों को वर्ष के अंत में खाता सारांश विवरण प्रदान करता है.

👉 ग्लोबल गोल्ड कार्ड:

इस Card का उपयोग आप अपनी सभी जरुरतो को पूरा करने के लिए कर सकते है जैसे की खरीदारी करने, बाहर खाना हो, छुट्टियां मनाना हो, और अपने वाहन को ईंधन देना, रेलवे टिकट आरक्षण – किसी भी वित्तीय आवश्यकता आदि के लिए. PNB Global Gold Card के लाभ और विशेषताएं यहाँ पर है:

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर आप 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करते है.
  • आप इन रिवॉर्ड पॉइंट को सचित करके रीडिम कर सकते है और इसका उपयोग अपने खर्चो के लिए कर सकते है.

ऐड-ऑन कार्ड:

  • अपने जीवनसाथी, माता-पिता, बेटे या बेटी (18 वर्ष से अधिक) के लिए 2 ऐड-ऑन कार्ड प्राप्त करें और उन्हें इस क्रेडिट कार्ड का लाभ प्रदान करे.

अन्य लाभ:

  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं पर गुम हो जाता है तो 24 घंटे के अंदर आप इसकी जानकारी बैंक को दे. इससे आप अपने कार्ड पर किसी भी कपटपूर्ण लेनदेन पर सीमित देयता रखते है.
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप उपयोगिता बिल जैसे बिजली बिल, टेलीफोन / मोबाइल बिल आदि का भुगतान कर सकते है.

👉 ग्लोबल क्लासिक क्रेडिट कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • अपनी सभी जरुरतो को पूरा करने के लिए आप इस कार्ड का उपयोग कर सकते है.
  • इस PNB Credit Card के साथ आप प्रतेक 100 रूपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है.
  • खोए हुए कार्ड की जानकारी 24 घंटे में बैंक को देने पर आप अपने कार्ड पर किसी भी कपटपूर्ण लेनदेन पर सीमित देयता रखते है.

👉 रुपे प्लेटिनम कार्ड:

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • पहले उपयोग पर 300+ रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.

कैशबैक:

  • PNB RuPay Platinum Card के साथ आप उपयोगिता बिलों, भोजनालयों और रेस्तरां आदि में विशेष कैशबैक प्राप्त कर सकते है.

शुल्क:

  • इस क्रेडिट कार्ड पर आपको कोई वार्षिक और ज्वाइनिंग शुल्क नहीं (यदि कार्ड का उपयोग तिमाही में एक बार किया जाता है) देना होता है.

अन्य लाभ:

  • व्यापक बीमा कवरेज.
  • 24/7 कंसीयज सेवाएं.
  • सुविधाजनक मोबाइल ऐप “पीएनबी जिनी” -वन स्टॉप सॉल्यूशन.
  • 300+ व्यापारी ऑफ़र का लाभ.
  • मानार्थ घरेलू (Complimentary Domestic) और अंतरराष्ट्रीय लाउंज का लाभ.

👉 रुपे सेलेक्ट कार्ड:

शुल्क:

  • इस कार्ड के लिए न्यूनतम ज्वाइनिंग फीस 500 रूपये है.
  • वार्षिक शुल्क – शून्य (यदि कार्ड का उपयोग तिमाही में एक बार किया जाता है).

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • कार्ड के पहले उपयोग पर 300+ रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • रिटेल मर्चेंडाइज पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट.

कैशबैक:

  • इस कार्ड के साथ भोजनालयों, उपयोगिता बिलों और रेस्तरां आदि में विशेष कैशबैक प्राप्त कर सकते है.

अन्य लाभ:

  • सुविधाजनक मोबाइल ऐप “पीएनबी जिनी” – वन स्टॉप सॉल्यूशन.
  • मानार्थ घरेलू (Complimentary Domestic) और अंतरराष्ट्रीय लाउंज का लाभ.
  • व्यापक बीमा कवरेज
  • 24/7 कंसीयज सेवाएं
  • 300+ व्यापारी ऑफ़र

👉 रुपे मिलेनियल कार्ड:

यह क्रेडिट कार्ड एक युवा पीढ़ी को टैप करने के लिए आकर्षक सुविधाओं वाला यूथ क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं यहाँ पर दिए गए है:

शुल्क:

  • कार्ड के लिए जोइनिंग फीस और Add on Card फीस 399 रूपये है और वार्षिक शुल्क 999 रूपये है.

बीमा कवरेज:

  • इस क्रेडिट कार्ड के तहत 10 लाख रूपये तक का व्यापक बीमा कवरेज मिलता है.

वार्षिक आय:

  • इस पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनमत वार्षिक आय 5 लाख रूपये होनी चाहिए.

अन्य लाभ:

  • घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय लाउंज एक्सेस कार्यक्रम.
  • प्रीमियम स्वास्थ्य जांच पैकेज
  • मानार्थ गोल्फ और स्पा सत्र
  • मानार्थ जिम सदस्यता
  • सक्रियण पर 300+ इनाम अंक

👉 रक्षक रुपे प्लेटिनम कार्ड:

शुल्क:

  • इस कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग शुल्क आपको नहीं देना होता है.
  • कोई वार्षिक शुल्क नहीं (यदि कार्ड प्रत्येक तिमाही में एक बार उपयोग किया जाता है).

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • कार्ड के पहले उपयोग पर 300+ रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.

कैशबैक:

  • उपयोगिता बिलों, भोजनालयों और रेस्तरां आदि में विशेष कैशबैक

अन्य लाभ:

  • सुविधाजनक मोबाइल ऐप “पीएनबी जिनी” – वन स्टॉप सॉल्यूशन
  • 300+ व्यापारी ऑफ़र
  • व्यापक बीमा कवरेज
  • 24/7 कंसीयज सेवाएं

👉 रक्षक रुपे सेलेक्ट कार्ड:

शुल्क:

  • PNB Rakshak RuPay Select Card लेने के लिए आपको कोई जोइनिंग शुल्क या वार्षिक शुल्क नहीं देना होता है.

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • कार्ड के पहले उपयोग पर 300+ रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • रिटेल मर्चेंडाइज पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट.

कैशबैक:

  • उपयोगिता बिलों, भोजनालयों और रेस्तरां आदि में विशेष कैशबैक

अन्य लाभ:

  • सुविधाजनक मोबाइल ऐप “पीएनबी जिनी” – वन स्टॉप सॉल्यूशन
  • 300+ व्यापारी ऑफ़र
  • व्यापक बीमा कवरेज
  • 24/7 कंसीयज सेवाएं

👉 वीज़ा सिग्नेचर कार्ड:

यह क्रेडिट कार्ड एक उद्योग में विश्व स्तर पर उपयोग किया जाने वाला प्रीमियम कार्ड / विशेषाधिकार कार्ड है. एलीट/सुपर प्रीमियम ग्राहक यानी एचएनआई/वीआईपी ग्राहक के लिए यह कार्ड है. इस कार्ड की लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है:

शुल्क:

  • जोइनिंग शुल्क – 1500 रूपये.
  • Add on Card – 500 रूपये.
  • वार्षिक शुल्क – 2000 रूपये.

वार्षिक आय:

  • आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय 7.50 लाख रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए.

अन्य लाभ:

  • मूवी टिकटों पर 50% की छूट प्राप्त करे.
  • मानार्थ घरेलू लाउंज (Complimentary Domestic Lounge) का लाभ प्राप्त करे.
  • दैनिक आधार पर कई और आकर्षक मर्चेंट ऑफर का लाभ प्राप्त करे.

👉 वेव और पे क्रेडिट कार्ड:

लाभ और विशेषताएं:

  • इस क्रेडिट कार्ड पर एक चिप और एक रेडियो फ्रीक्वेंसी एंटीना लगा होता है. जब कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड को टैप किया जाता है या संपर्क रहित भुगतान के लिए सक्षम टर्मिनल के खिलाफ लहराया जाता है, तो कार्ड भुगतान विवरण को वायरलेस तरीके से प्रसारित करता है, जिससे इसे डालने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है.
  • PNB Wave & PayCredit Card ग्राहकों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है.
  • कहीं पर भी कॉन्टैक्टलेस पेमेंट पीओएस मशीन के माध्यम से आप इस क्रेडिट कार्ड उपयोग कर सकते है.
  • इस कार्ड के माध्यम से आप कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन कर सकते है.

👉 पतंजलि रुपे सिलेक्ट कार्ड:

शुल्क:

  • इस कार्ड के लिए न्यूनतम ज्वाइनिंग फीस 500 रूपये है और वार्षिक शुल्क शून्य (यदि कार्ड का उपयोग तिमाही में एक बार किया जाता है) है.

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • कार्ड के पहले उपयोग पर 300+ रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • रिटेल मर्चेंडाइज पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट.

कैशबैक:

  • पतंजलि स्टोर्स पर 50 रु. प्रति लेन-देन की उच्चतम सीमा के अधीन 2500 रु. से अधिक के सभी लेनदेन के लिए 2% की दर से कैशबैक का लाभ प्राप्त करे.
  • पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड ग्राहकों को पीएनबी-पतंजलि क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके रिचार्ज करने पर 5-7% अतिरिक्त कैशबैक की सुविधा मिलती है.

अन्य लाभ:

  • पॉइंटसुविधाजनक मोबाइल ऐप “पीएनबी जिनी” – वन स्टॉप सॉल्यूशन
  • मानार्थ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाउंज कार्यक्रम
  • व्यापक बीमा कवरेज
  • 300+ व्यापारी ऑफ़र

👉 पतंजलि रुपे प्लेटिनम कार्ड:

शुल्क:

  • कोई वार्षिक शुल्क या जोइनिंग शुल्क नहीं है.

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • कार्ड के पहले उपयोग पर 300+ रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
  • रिटेल मर्चेंडाइज पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट.

अन्य लाभ:

  • पॉइंटसुविधाजनक मोबाइल ऐप “पीएनबी जिनी” – वन स्टॉप सॉल्यूशन
  • मानार्थ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाउंज कार्यक्रम
  • व्यापक बीमा कवरेज
  • 300+ व्यापारी ऑफ़र

PNB Credit Card Eligibility

कार्ड के आधार पर पात्रता भिन्न हो सकती है जिनमे कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए.
  • आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकमत आयु 65 वर्ष होनी चाहिए.
  • वेतनभोगी और स्व नियोजित दोनों प्रकार के व्यक्ति इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • आपकी आय बहुत अच्छी होनी चाहिए.
  • आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक का होना चाहिए.
  • आपके पास एक अच्छा रोजगार हो.

PNB Credit Card Documents required

  • एड्रेस प्रूफ (कोई भी एक): आधार कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफ़ोन बिल, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, रेंटल एग्रीमेंट पैन कार्ड आदि.
  • पहचान का प्रमाण (कोई भी एक): वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि.
  • आय प्रमाण (स्व-रोजगार के लिए): हालिया आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न), लेखापरीक्षित लाभ और हानि विवरण या बैलेंस शीट.
  • आय प्रमाण (वेतनभोगी के लिए): हाल की वेतन पर्ची/एस, वेतन प्रमाण पत्र, रोजगार पत्र.

पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?

आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

PNB Credit Card apply online कैसे करें?

PNB Bank Credit Card website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply Card Online के आप्शन में Apply Credit Card Online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें आपको मांगी गई जानकारी जैसे की मोबाइल नंबर, पैन नंबर, अकाउंट नंबर आदि दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी किया जायेगा.

पीएनबी क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने होंगे.
  • अगर आप सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा.

PNB Credit Card Status चेक कैसे करे?

आप निम्न माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है:

  • कस्टमर केयर के माध्यम से: आप बैंक के पीएनबी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.
  • बैंक शाखा में जाकर: अगर आपके पास PNB Bank की शाखा है तो आप उस शाखा में जाकर अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.
  • ईमेल के माध्यम से: बैंक को आप ईमेल करके स्टेटस के बारे में जानकारी ले सकते है.

पीएनबी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

  • कस्टमर केयर नंबर : 1800 180 2345

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको PNB Credit Card in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो क्रेडिट कार्ड लेना चाहता है वह पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में विचार कर सकता है.

अगर आपको क्रेडिट कार्ड में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप बैंक के क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.

FAQs

पीएनबी बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

पीएनबी में सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

आप विभिन कार्ड के बीच तुलना करके सबसे अच्छे कार्ड की तलाश कर सकते है.

पीएनबी क्रेडिट कार्ड की सीमा क्या है?

क्रेडिट कार्ड सीमा ग्राहक की प्रोफाइल आधार पर भिन्न हो सकती है.

Leave a Comment