Shriram finance business loan in Hindi: इस article में हम आपको श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप नया बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस लोन लेना है 2024 है और आपके मन में यह सवाल है की बिजनेस के लिए लोन कहां से मिलेगा तो आप Shriram business loan के साथ जुड़ सकते है.
भारत सरकार के द्वारा भी कई प्रकार की बिज़नेस लोन योजना चलाई जा रही है, आप यहाँ से 7 सरकारी बिजनेस लोन योजनायें चेक कर सकते है। भारत सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का बिज़नेस लोन दे रही है।
आप अपना नया बिज़नेस शुरू करने के लिए या अपने बिज़नेस से जुड़े किसी भी प्रकार के खर्चो की पूर्ति के लिए यह बिज़नेस लोन ले सकते है। इस लोन के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में दी गई है, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।
Shriram Finance Business loan in Hindi
आप अपना नया बिजनेस शुरू करने, अपने बिजनेस का विस्तार करने या अपने बिजनेस से जुड़े किसी भी वित्तीय खर्चे की पूर्ति के लिए बिजनेस लोन ले सकते है. बिजनेस लोन देने से पहले ऋणदाता आपके CIBIL Score को चेक करता है.
जितना अच्छा आपका क्रेडिट इतिहास होगा आप बैंक के उतने ही अच्छे आकर्षक ब्याज दर का लाभ ले सकते है. अन्य बैंको और वित्तीय संस्थाओ की तरह Shriram finance भी ग्राहकों को Business loan प्रदान करता है. Shriram finance business loan के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
कुछ बैंक और वित्तीय संस्थाएं महिलाओ के लिए बिजनेस लोन प्रदान करते है. बिजनेस लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार के होते है. सुरक्षित लोन के तहत आपको ऋणदाता को कोई सुरक्षा देनी होती है और असुरक्षित लोन के तहत ऋणदाता को आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है.
अगर आप Shriram business loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप तुरंत बिजनेस लोन (Instant Business Loan) प्राप्त कर सकते है. Shriram City Union Finance ग्राहकों को छोटे बिज़नेस (small business) के साथ लघु एवं बड़े उधोगो के लिए लोन प्रदान करता है.
Shriram Finance Business loan Overview
लोन का नाम | श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन 2024 |
ऋणदाता | Shriram City Union Finance |
ब्याज दर | 15% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन अवधि | 12 महीने से 60 महीने तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | 2% से कम |
फोरक्लोजर शुल्क | 3% से 6% तक |
ऋण राशी | 1 लाख से 1 करोड़ रूपये तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.shriramcity.in |
Shriram finance Business loan interest rate 2024
बिजनेस लोन के लिए apply करने से पहले आपको Business loan interest rate के बारे में जानकारी होना जरुरी है. Shriram City Union Finance के बिजनेस लोन की ब्याज दर 15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. ब्याज दर EMI में अहम रोल अदा करती है क्युकी आपकी ब्याज दर जितनी अधिक होगी तो आपकी EMI भी उतनी ही अधिक होगी.
बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है ताकि आपको लोन के भुगतान के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. आप विभिन ऋणदाता के बिज़नेस लोन की ब्याज दर में तुलना करके सबसे सस्ते बिज़नेस लोन की तलाश कर सकते है.
श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों के लिए यह लोन ले सकता है.
- Shriram City Union Finance ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है.
- आप 1 लाख से 1 करोड़ रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है.
- चाहे आपको छोटी अवधि के लिए धन की जरूरत हो या फिर अपने बिजनेस के विस्तार के लिए धन की जरूरत हो आप Shriram finance business loan का लाभ ले सकते है.
- एक बार लोन के लिए ऑनलाइन अवेदन करने के बाद ऋणदाता के एजेंट आवेदन प्रक्रिया में आपकी सहायता करते है.
- श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन की लोन अवधि 12 महीने से 60 महीने तक है.
- लोन के लिए इंस्टेंट प्रोसेसिंग.
- न्यूनतम दस्तावेज के साथ लोन का लाभ ले सकते है.
- लोन के लिए लचीला पुनर्भुगतान.
- आपके द्वारा ली गई ऋण राशी को आप समान मासिक किस्तों (ईएमआई) के माध्यम से चुका सकते है.
- Shriram City Union Finance के मोजुदा और नये दोनों ग्राहक इस लोन का लाभ ले सकते है.
- लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क 2% से कम है.
- फोरक्लोजर शुल्क 3% से 6% तक है.
Shriram Business loan Eligibility
श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन के लिए केवल वे ही आवेदन कर सकते है जो इसके लिए पात्रता रखते है. लोन के लिए आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता है:
- आप अपने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए यह लोन ले सकते है.
- आवेदक की आयु 23 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- एक पेशेवर व्यक्ति का 10 लाख या इससे अधिक का वार्षिक कारोबार (Annual turnover) होना चाहिए.
- एकल स्वामित्व/साझेदारी/सीमित और निजी लिमिटेड कम्पनिओं का वार्षिक टर्नओवर 20 लाख या इससे अधिक का होना चाहिए.
- स्व-व्यवसायी व्यक्ति का 10 लाख या इससे अधिक का वार्षिक टर्नओवर होना चाहिए.
- न्यूनतम व्यवसाय 3 वर्ष से का होना चाहिए और वर्तमान समय में चल रहा होना चाहिए.
- आवेदक का कोई भी बैंक स्टेटमेंट में चेक बाउंस नहीं होना चाहिए.
- एक ही व्यवसाय में आवेदक 3 साल से होना चाहिए.
Shriram Finance Business loan Documents required
- आधार कार्ड
- कोई भी वैध व्यवसाय पंजीकरण प्रमाणपत्र
- हचान प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक): (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड)
- वैध पता प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक): (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, गैस बुक के साथ गैस बिल, बिजली का बिल)
- अन्य आवश्यक दस्तावेज (निम्नलिखित में से कोई एक):
- हाल के पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोआय प्रमाण दस्तावेज.
- पिछले तीन वर्षों का ट्रेडिंग/लाभ और हानि खाता.
- पिछले तीन वर्षों की बैलेंस शीटपिछले छह महीनों के लिए बैंक स्टेटमेंट.
- पोस्ट डेटेड चेक और इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग मैंडेट्स (ईसीएस).
- संपार्श्विक सुरक्षा प्रतिज्ञा / दृष्टिबंधक / बंधक – आवश्यक मूल दस्तावेज.
Shriram finance Business loan online apply कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Shriram City Union Finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर प्रोडक्ट्स के आप्शन में बिजनेस लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर आपके सामने Business loan से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
- आवेदन करने के लिए Apply now के आप्शन पर क्लिक करें.
- आपके सामने लोन application form ओपन हो जायेगा.
- फॉर्म में जरुरी जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें.
- इसके बाद Shriram City Union Finance के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी Shriram finance की शाखा में जाना होगा.
- ब्रांच में जाकर ब्रांच कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा जो आपको बिजनेस लोन की पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
- फिर आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
- इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा.
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपको ऋण का वितरण कर दिया जायेगा.
Shriram Finance Business loan EMI Calculator
बिजनेस लोन के लिए apply करने से पहले आपको अपने लोन की EMI (Equated Monthly Installment) की गणना कर लेनी चाहिए. लोन की EMI की गणना करके आप यह पता कर सकते है की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये चुकाने होंगे. आप Shriram finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Business loan EMI calculator की मदद से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है.
लोन की ईएमआई लोन की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है. आपको विभिन बैंको के बिज़नेस लोन की EMI के बीच तुलना करनी चाहिए ताकि आप सबसे सस्ता बिज़नेस लोन प्राप्त कर सके.
Customer Care Number
- Toll free no: 1800 103 6369
- Email Id: [email protected]
निष्कर्ष
इस article में हमने आपको Shriram Finance Business loan Details के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस के लिए या नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकता है.
अगर आपको इस लोन में अवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या आपको और अधिक बिजनेस लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप Shriram Customer Care Number पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
अगर आप श्रीराम फाइनेंस बिजनेस लोन की सभी शर्तो क पूरा करते है तो आपका लोन तुरंत अप्रूवल हो सकता है. आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह article informative लगा होगा. अगर आपको यह article अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
FAQs
15% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.
1 लाख से 1 करोड़ रूपये तक.
12 महीने से 60 महीने.
200000
50000
500000 ka business loan Lena hai