Bajaj Credit Card: इस आर्टिकल में हम आपको बजाज फाइनेंस के क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है और आपके मन में यह सवाल है की किस कम्पनी से क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए तो आप बजाज फाइनेंस क्रेडिट कार्ड के बारे में विचार कर सकते है.
बजाज कार्ड के फायदे अनेक है. क्रेडिट कार्ड की मदद से हम शोपिंग, टिकट बुक करने, यात्रा करने आदि के खर्चो में पैसो की बचत कर सकते है. अगर Bajaj Credit Card का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाये तो यह एक बहुत बेहतरीन सुविधा है.
Bajaj Credit Card in Hindi
क्रेडिट कार्ड दिखने में डेबिट कार्ड की तरह ही होती है लेकिन उपयोग की दृष्टि से डेबिट कार्ड से पूरी तरह से अलग होता है. डेबिट कार्ड में क्या होता है की जब भी हम कोई ट्रांजेक्शन करते है तो पैसा हमारे बैंक खाते से कटता है लेकिन क्रेडिट कार्ड में एसा नहीं होता है.
क्रेडिट कार्ड में बैंक आपको एक क्रेडिट लिमिट देता है. आप इस लिमिट से अधिक पैसे खर्च नहीं कर सकते है. क्रेडिट कार्ड के तहत दी जाने वाली यह लिमिट ग्राहक की आय, CIBIL Score, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारकों के आधार पर तय की जाती है.
Bajaj Finance Credit Card के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. ग्राहकों की जरूरत के अनुसार Bajaj Finserv कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिनमे पात्रता और लाभ अलग अलग प्रकार से हो सकते है. बजाज फाइनेंस ग्राहकों को कई प्रकार के Bajaj Credit Card Offers प्रदान करता है.
आमतौर पर अगर आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते है तो आपको भारी ब्याज देना होता है. लेकिन Bajaj RBL Credit Card और Bajaj Finserv DBS Bank Credit Card के तहत आपको 50 दिनों तक कैश निकालने पर कोई ब्याज नहीं देना होता है. आप कम समय के लिए अपने क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध राशी को पर्सनल लोन में भी बदल सकते है.
Bajaj Credit Card HIGHLIGHTS:
कार्ड का नाम | बजाज फाइनेंस क्रेडिट कार्ड 2023 |
कार्ड प्रदाता | बजाज फाइनेंस |
आयु सीमा | आयु सीमा 21 से 70 वर्ष के बीच |
लाभार्थी | जिसके पास एक अच्छा आय स्त्रोत है |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.bajajfinserv.in |
बजाज क्रेडिट कार्ड के प्रकार
बजाज फाइनेंस ग्राहकों को मुखतः दो प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाती है जो इस प्रकार है:
- बजाज फिनसर्व RBL बैंक सुपरकार्ड (Bajaj Finserv RBL Bank SuperCard)
- बजाज फिनसर्व DBS बैंक क्रेडिट कार्ड (Bajaj Finserv DBS Bank Credit Card)
बजाज फिनसर्व RBL बैंक सुपरकार्ड:
बजाज फाइनेंस RBL बैंक के सहयोग से ग्राहकों को बजाज आरबीएल क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. यह कार आपके अनेक प्रकार के दैनिक खर्चो को पूरा करता है. यह एक सुपरकार्ड है जिसमे क्रेडिट, डेबिट, EMI कार्ड और लोन सब एक साथ है.
इस Bajaj Finserv Credit Card की विशेषताएं और लाभ इस प्रकार है:
- आसान EMI कन्वर्शन : 2500 रूपये या इससे अधिक की खरीद को आप आसानी से EMI में बदल सकते है.
- 50 दिनों तक कैश निकालने पर कोई ब्याज नहीं लिया जाता.
- EMI नेटवर्क पर डाउन पेमेंट का भुगतान करने के लिए आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट रीडिम कर सकते है.
- इस कार्ड पर आप एक वर्ष में आठ कॉम्प्लीमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ प्राप्त कर सकते है.
- आप अपने कार्ड में उपलब्ध कैश लिमिट को शुन्य प्रोसेसिंग शुल्क और प्रतिमाह 1.16% की ब्याज दर के साथ 3 महीने के लिए पर्सनल लोन में बदल सकते है.
- इस कार्ड की मदद से आप किसी भी बजाज फाइनेंस पार्टनर स्टोर पर डाउन पेमेंट पर 5% तक का कैशबेक प्राप्त कर सकते है.
- Bajaj Credit Card से आप अधिक खरीदारी करके अधिक बचा सकते है.
- आप 55,000 रूपये से अधिक तक की वार्षिक बचत कर सकते है.
- सुपरकार्ड के साथ BookMyShow पर 1+1 मूवी टिकट का लाभ प्राप्त करे.
बजाज फिनसर्व DBS बैंक क्रेडिट कार्ड:
बजाज फाइनेंस DBS Bank के सहयोग से ग्राहकों को Bajaj Credit Card प्रदान करता है. यह बजाज फाइनेंस कार्ड ग्राहकों की प्रतेक तत्काल जरुरतो को पूरा करता है.
अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है और आपके पास कैश नहीं है तो आप इस कार्ड की मदद से अपने खर्चो की पूर्ति कर सकते है.
बजाज फिनसर्व DBS बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताए और लाभ आप यहाँ पर देख सकते है:
- वेलकम बोनस के रूप में 20,000 तक कैश पॉइंट का लाभ प्राप्त करे.
- एंटरटेनमेंट प्लेटफोर्म जैसे की Hotstar, Gaana.com, Voot आदि पर सब्सक्राइब करके एक वर्ष में 40% तक की छुट प्राप्त कर सकते है.
- बजाज हेल्थ मोबाइल एप की मदद से आप सभी नेटवर्क हॉस्पिटल में टेलीकंसल्टेशन पर भारी छुट और फार्मेसी पर 20% तक की छुट का लाभ प्राप्त कर सकते है.
- फ्यूल सरचार्ज के खर्चो पर आप प्रतिमाह 200 रूपये तक की बचत कर सकते है.
- भारत के किसी भी ATM से आप 50 दिन तक ब्याज फ्री कैश निकाल सकते है.
- बजाज फिनसर्व की टैप एंड पे सुविधा के साथ भुगतान का लाभ प्राप्त करे.
- प्रतेक महीने न्यूनतम 20,000 रूपये के खर्च पर 10X तक कैश पॉइंट अर्जित करे.
- ट्रेवल और हॉलिडे जैसी बुकिंग पर आप बजाज फाइनेंस एप के माध्यम से किए गए खर्चो पर 20X तक रिवार्ड अर्जित कर सकते है.
- 10 तक कॉम्प्लीमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ.
- 2500 रूपये या इससे अधिक के खर्चो को EMI में बदलने का लाभ.
- बजाज फाइनेंस पार्टनर स्टोर पर डाउन पेमेंट पर 5% तक का कैशबेक का लाभ.
- शोर्ट टर्म पर्सनल लोन की सुविधा.
Bajaj Credit Card Eligibility
फजाज फाइनेंस कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिनकी पात्रता अलग अलग प्रकार से हो सकती है. क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए पात्रता यहाँ पर दी गई है:
आरबीएल बजाज क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता:
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
- ग्राहक की आयु 25 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपके पास एक नियमित आय का स्त्रोत होना चाहिए.
- आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए.
- आवेदक को मौजूदा बजाज फिनसर्व कस्टमर और बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड होल्डर भी होना चाहिए.
बजाज फिनसर्व DBS बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता:
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
- ग्राहक की आयु 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपके पास एक नियमित आय का स्त्रोत होना चाहिए.
- आपका सिबिल स्कोर 720 या इससे अधिक होना चाहिए.
Bajaj Credit Card Documents required
डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बजाज फाइनेंस की शाखा में जाकर भी सम्पर्क कर सकते है. आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने जरुरी है:
- ग्राहक की फोटो
- पहचान का प्रमाण
- निवास का प्रमाण
- अन्य डॉक्यूमेंट
बजाज क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बजाज फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्रेडिट कार्ड का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
- यह जानकारी आपको सही सही पढ़ लेनी है.
- आवेदन करने के लिए Apply Online के आप्शन पर क्लिक करे.
- अपने मोबाइल नंबर दर्ज करे और OTP वेरीफाई करे.
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है और सबमिट करना है.
- फिर बजाज फाइनेंस के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और क्रेडिट कार्ड की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.
बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करें
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बजाज फाइनेंस की शाखा में जाना होगा.
- शाखा में जाकर शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको बजाज क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे.
- आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेंगे.
- फिर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा.
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी को आपको दर्ज करना है और डॉक्यूमेंट जमा करने है.
- अगर आपका आवेदन अप्रूवल हो जाता है तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
Bajaj Credit Card Status चेक कैसे करे?
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों अपना बजाज क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है. ऑफलाइन चेक करने के लिए आपको अपने नजदीकी बजाज फाइनेंस की शाखा में जाना होगा. ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:
- सबसे पहले आपको बजाज फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर क्रेडिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे.
- अगले पेज पर आपको Track Application Status का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
- आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और OTP वेरीफाई करना होगा.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की पूरी स्थिति आ जाएगी.
- आप बजाज क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.
हेल्पलाइन नंबर
- आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर : 022-71190900 / 1800-121-9050
- डीबीएस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर : 1860 267 6789, Email ID : supercardcare@dbs.com
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Bajaj Credit Card Kaise apply Kare के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर आपको क्रडिट कार्ड की जरूरत है तो आप बजाज क्रेडिट कार्ड पर विचार कर सकते है.
आप विभिन क्रेडिट कार्ड की तुलना बजाज फाइनेंस क्रेडिट कार्ड के साथ करके सबसे सस्ता क्रेडिट कार्ड की तलाश कर सकते है. अगर आपको बजाज क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.
FAQs
कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 21 से 70 वर्ष के बीच है और जिसके पास एक अच्छा रोजगार है वह इस कार्ड के लिए पात्र है.
न्यूनतम आपका सिबिल स्कोर 720 होना चाहिए.