Muthoot Finance Gold loan: मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे मिलता है?

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन: अगर आपके पास गोल्ड है तो आप बहुत कम समय में मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन ले सकते है। मुथूट फाइनेंस आकर्षक ब्याज दर पर ग्राहकों को गोल्ड लोन प्रदान कर रहा है। इस लेख में हम Muthoot Finance Gold loan के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

जब हम अपने सोने को गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह गोल्ड लोन होता है. Muthoot Finance एक वित्तीय कम्पनी है जो ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रदान कर रही है. आप अपनी किसी भी जरूरत जैसे की शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा करने, घर के नवीनीकरण करने, उच्च शिक्षा आदि के लिए आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ले सकते है.

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की जानकारी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ते रहें।

Muthoot Finance Gold loan in Hindi

वर्तमान समय में मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर 10.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यह गोल्ड लोन आप अधिकतम 36 महीने की लोन अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है। मुथूट गोल्ड लोन के तहत आप न्यूनतम 1500 रूपये की ऋण राशी ले सकते है, अधिकतम ऋण की राशी की कोई सीमा नहीं है।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होने की वजह से यह आपको कम सिबिल स्कोर पर भी मिल जाता है। Muthoot Gold loan के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. Muthoot Finance कई प्रकार की गोल्ड लोन योजनायें (Gold loan schemes) ग्राहकों को प्रदान करता है.

आकर्षक ब्याज दर और तेज प्रोसेसिंग के साथ आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन का लाभ ले सकते है. इस गोल्ड लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन Highlight

ऋण का नाममुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन 2024
ऋणदातामुथूट फाइनेंस
ब्याज दर10.90% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधिन्यूनतम 7 दिन
अधिकतम 36 महीने
ऋण राशीन्यूनतम 1500 रूपये
अधिकतम की कोई सीमा नहीं है
ऑफिसियल वेबसाइटwww.muthootfinance.com

Muthoot Finance Gold loan Interest Rate 2024

Muthoot Finance कई प्रकार के गोल्ड लोन योजनायें प्रदान करता है उन सब में लोन की ब्याज दर अलग अलग प्रकार से है. मुथूट गोल्ड लोन रेट 10.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. किसी भी गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस गोल्ड लोन की ब्याज दर के बारे में सही से पता होना चाहिए.

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन योजनायें

मुथूट कई प्रकार की गोल्ड लोन योजनायें (Muthoot Finance Gold loan Schemes) ग्राहकों को प्रदान करता है जो इस प्रकार है:

  • मुथूट एक प्रतिशत ऋण
  • मुथूट अल्टीमेट लोन (एमयूएल)
  • मुथूट डिलाईट लोन
  • मुथूट मुद्रा ऋण
  • मुथूट एडवांटेज लोन
  • मुथूट उच्च मूल्य प्लस ऋण (एमएचपी)
  • मुथूट उच्च मूल्य ऋण (एमएचएल)
  • मुथूट बिग बिजनेस लोन
  • सर्वोत्तम मूल्य योजना (बीवीएस)
  • उच्च मूल्य प्रतिधारण (एचवीआर)

मुथूट एक प्रतिशत ऋण

  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (ओजीएल) सुविधा उपलब्ध.
  • इस लोन के तहत आप 15,000 से 50,000 रूपये का ऋण ले सकते है.
  • लोन की अवधि 12 महीने तक है.
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा.

मुथूट अल्टीमेट लोन (एमयूएल)

  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (ओजीएल) सुविधा उपलब्ध
  • इस लोन के तहत आप न्यूनतम 1500 रूपये की ऋण राशी ले सकते है.
  • अधिकतम ऋण राशी की कोई सीमा नहीं है.
  • लोन अवधि 12 महीने तक है.
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा.

मुथूट डिलाईट लोन

  • इस लोन के तहत आप 50,000 रूपये से 1,99,900 रूपये का ऋण ले सकते है.
  • लोन अवधि 12 महीने तक है.
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा.
  • कम ब्याज दर पर लोन का लाभ.

मुथूट मुद्रा ऋण

  • यह लोन केवल दक्षिण भारत की शाखाओं में ऑफ़र किया गया है.
  • अधिकतम 1 लाख रूपये की ऋण राशी आप प्राप्त कर सकते है.

मुथूट एडवांटेज लोन

  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (ओजीएल) सुविधा उपलब्ध.
  • लोन को दक्षिण भारत में शाखाओं में की पेशकश किया गया है.
  • आप 50,000 रूपये से 5 करोड़ रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • लोन अवधि 12 महीने तक है.
  • गिरवी रखे गए गहनों का मुफ्त बीमा.

मुथूट उच्च मूल्य प्लस ऋण (एमएचपी)

  • इस लोन के तहत आप 2 लाख रूपये से 4,99,900 रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • लोन अवधि 12 महीने तक है.
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा.

मुथूट उच्च मूल्य ऋण (एमएचएल)

  • न्यूनतम 50,000 रूपये का ऋण आप ले सकते है.
  • अधिकतम ऋण राशी की कोई सीमा नहीं है.
  • लोन की लोन अवधि 12 महीने तक है.
  • गिरवी रखे गए गहनों का मुफ्त बीमा.
  • दक्षिण भारत में शाखाओं में लोन की पेशकश.

मुथूट बिग बिजनेस लोन

  • अधिकतम एलटीवी के साथ कम ब्याज दरें.
  • इस लोन की लोन अवधि 12 महीने तक है.
  • गिरवी रखे सोने के गहनों का मुफ्त बीमा.
  • ऑनलाइन गोल्ड लोन (ओजीएल) सुविधा उपलब्ध.
  • इस मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के तहत आप 5 लाख से 500 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • इस लोन की ब्याज दर अलग अलग प्रकार से है जो इस प्रकार है:

सर्वोत्तम मूल्य योजना (बीवीएस)

  • यह लोन केवल दक्षिण भारत की शाखाओं में ऑफ़र किया गया है.
  • इस Muthoot Finance Gold loan के तहत आप 50 हजार से 5 करोड़ रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • लोन अवधि 12 महीने तक है.
  • गिरवी रखे गए गहनों का मुफ्त बीमा.

उच्च मूल्य प्रतिधारण (एचवीआर)

  • यह लोन केवल दक्षिण भारत की शाखाओं में ऑफ़र किया गया है.
  • इस लोन के तहत आप 20 लाख रूपये से 5 करोड़ तक का लोन प्राप्त कर सकते है.
  • लोन की अवधि 12 महीने तक है.

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की जरूरत को पूरा करने के लिए Muthoot Finance Gold loan ले सकता है.
  • आपको दी जाने वाली ऋण राशी आपके सोने के मूल्य के आधार पर होती है.
  • गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होने की वजह से यह लोन प्राप्त करने के लिए आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती.
  • न्यूनतम दस्तावेज और आकर्षक ब्याज दरो के साथ मुथूट गोल्ड लोन का लाभ ले.
  • न्यूनतम आप 1500 रूपये की राशी ले सकते है, अधिकतम ऋण राशी की कोई सीमा नहीं है.
  • पूर्व भुगतान विकल्प-बिना किसी दंड के.
  • आपके सोने के गहनों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.
  • सोने के अलावा आपको और कोई भी चीज गिरवी नहीं रखनी होती है.
  • यह लोन आप 7 दिन से 36 महीने की लोन अवधि के ले सकते है.
  • Muthoot Gold loan लेने के लिए आप किसी भी प्रकार का सोना या सोने के आभूषण जैसे की अंगूठियां, हार, घड़ियां, ब्रेसलेट, करदाह, पेंडेंट, पोल्की आदि गिरवी रख सकते है.
  • आप इस फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मुथूट गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI गणना कर सकते है जिससे आप यह पता कर सकते है की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पात्रता

18 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इस लोन का लाभ ले सकता है. आप कितने ऋण के लिए पात्र है यह जानने के लिए आप Muthoot Finance के Eligibility Calculator का उपयोग कर सकते है. अपनी पात्रता की गणना करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको Muthoot Finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • उसके बाद गोल्ड लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको सामने Gold Loan Calculator दिखाई देगा.
Gold Loan Calculator
  • उपर दी गई इमेज के अनुसार आपके सामने कैलकुलेटर ओपन हो जायेगा.
  • इसमें आप अपना नाम, ईमेल आईडी, कांटेक्ट नंबर, राज्य, पिन कॉड, गोल्ड का प्रकार, अमाउंट, वजन आदि दर्ज करके अपनी पात्रता की गणना कर सकते है.
  • जैसे ही आप ये सारी जानकारी सेलेक्ट करते है आपके सामने ऋण राशी आ जाएगी जिसके लिए आप पात्र है.

Documents Required for Gold loan in Muthoot Finance

  • केवाईसी डॉक्यूमेंट
  • ऋण स्वीकृति के लिए ग्राहक को आय प्रमाण पत्र या सिबिल रिपोर्ट जमा करने की आवश्यकता नहीं है.
  • डिमांड प्रॉमिसरी नोट और डिलीवरी लेटर लें
  • नियम और शर्तें पत्र
  • पहचान का प्रमाण (कोई एक): पासपोर्ट/पैन/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड/राशन कार्ड/आधार कार्ड या किसी सरकारी प्राधिकरण, पीएसयू या राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी किया गया कोई अन्य पहचान पत्र, जिसमें ग्राहक की तस्वीर हो.
  • पते का प्रमाण (कोई एक): राशन कार्ड / नवीनतम बिजली / लैंडलाइन टेलीफोन बिल / बैंक पासबुक / बैंक / आधार कार्ड या किसी सरकारी प्राधिकरण, सार्वजनिक उपक्रम या राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी कोई अन्य दस्तावेज, जिसमें ग्राहक का पता हो.
  • अन्य डॉक्यूमेंट.

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

आप आसानी से ऑनलाइन इस गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें:

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको iMuthoot app का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड करें।
  • एप ओपन करने के बाद आपको गोल्ड लोन कैलकुलेटर दिखाई देगा जिसमे आप ग्राम में सोने की वस्तु के वजन के खिलाफ लोन राशि की गणना कर सकते है।
  • इसमें आपको अपना नाम, राज्य, ईमेल आईडी, गोल्ड टाइप और अन्य विवरण दर्ज करना है।
  • फिर आपको कई प्रकार की गोल्ड लोन योजना दिखाई देगी जिसमे से आपको अपनी पसंद की योजना पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से ईएमआई की गणना करनी होगी।
  • फिर आपको फॉर्म भरना है और सबमिट करना है।
  • इसके बाद मुथूट फाइनेंस के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और ऋण की प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे।

Muthoot Finance Gold loan Status चेक कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको Muthoot Finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद गोल्ड लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर आपको Check status of your Gold Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके आप अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते है.
  • अगर आप न्यू यूजर है तो आप New user? Sign-up here के आप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना सकते है.

Service Charges Relating To Gold Loan

शुल्क का प्रकारकॉर्पोरेटलागू शुल्क की दर
सेवा शुल्क -नया ऋण- ऋण राशि पर लागू दर (आईपीएल)दक्षिणी शाखाएंआईपीएल (1%) (केवल 12 महीने की अवधि के लिए)
सेवा शुल्क – नया ऋण- प्रति खाता दर लागू (ZIL/ZIP)ALLZIL/ZIP-Rs.50/लोन
सेवा शुल्क – नया ऋण – प्रति खाता दर लागू (एमबीडी/एमबीई)शेष भारतएमबीडी/एमबीई-Rs.2,500/लोन
सुरक्षा शुल्क- ताजा ऋणशेष भारतऋण राशि का 0.15%- न्यूनतम रु.60/- और अधिकतम रु.600/
टोकन शुल्क- (क्रमांक 1, 2, 10 और 11 में दी गई योजनाओं को छोड़कर)दक्षिणी शाखाएं10000/- तक ऋण
एसएमएस शुल्कALLबंद या नवीनीकरण के समय रु.5/प्रति तिमाही
सूचना शुल्क (सभी योजनाओं के तहत ऋण के लिए लागू)दक्षिणी शाखाएं

शेष भारत
3 साधारण नोटिस रु.30/प्रत्येक और चौथा नोटिस-पंजीकृत-रु.100/

3 साधारण नोटिस रु.30/प्रत्येक और चौथा नोटिस-पंजीकृत-रु.100/- नीलामी नोटिस शुल्क रु.120
टोकन खो जाने का शुल्क (सभी योजनाओं के तहत ऋण के लिए लागू)ALLरु.25/- (लागू स्टाम्प पेपर की लागत के अतिरिक्त)
राज्य सरकारों द्वारा लगाया गया स्टाम्प शुल्कराज्य (कर्नाटक, आंध्र और राजस्थान)वास्तविक जहां कभी लागू हो
जेंटलमैन कैडेटदक्षिणी शाखाएं999 रूपये तक
जीसीएलशेष भारत999 रूपये तक
ऋण गृह शुल्कALL500 रूपये
ऋण गृह शुल्कALL 75 रूपये तक
डोर टू डोर संग्रह शुल्क (ब्याज / ऋण वसूली के लिए अनुवर्ती कार्रवाई)दक्षिणी शाखाएंग्राहक अनुवर्ती यात्रा के माध्यम से की गई वसूली के लिए रु.150/- प्लस जीएसटी प्रति ग्राहक

कांटेक्ट नंबर

  • North, East & West India Toll-free No: 1800 313 1212
  • South India Toll-free No: 99469 01212

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर आपको इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप Muthoot Finance के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से इसकी नजदीकी शाखा यानी की मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन Near Me चेक कर सकते है।

FAQs

मुथूट फाइनेंस से में कितना गोल्ड लोन ले सकता हूँ?

न्यूनतम 1500 रूपये अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

मुथूट गोल्ड लोन में कितना ब्याज लगता है?

वर्तमान समय में यह ब्याज दर 10.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन में कितनी अवधि के लिए ले सकता हूँ?

न्यूनतम 7 दिन और अधिकतम 36 महीने की लोन अवधि के लिए आप ले सकते है.

Leave a Comment