एसबीआई बैंक महिलाओं के लिए बिजनेस लोन: SBI Business Loan for Womens

महिलाओं के लिए बिजनेस लोन: आज के इस article में हम आपको SBI Business Loan for Womens In Hindi के बारे में जानकारी देंगे | भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के द्वारा महिला उद्यमियों (women entrepreneurs) के लिए एक लोन योजना चलाई जा रही है जिसे स्त्री शक्ति योजना (Stree Shakti Yojana) भी कहते है |

अगर आप एक महिला है और आप Business करना चाहती है लेकिन आपके पास पैसो की कमी है तो आप Business Loan for womens in SBI के तहत लोन प्राप्त कर सकते है |

इस article में जानेगे की आप किस प्रकार से Stree Shakti Yojana यानि की महिला उद्योग लोन के लिए आवेदन कर सकते है , इस लोन की interest rates क्या है , documents ,eligibility आदि | इस लिए आप इस article को पूरा पढ़े |

SBI Business Loan for Womens

SBI महिलाओ के लिए कई प्रकार के लोन योजना चला रही है | आज के समय में तेजी से महिलाएं Business के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है | कोई भी महिला उद्यमि हो अगर वो अपना Business शुरू करना चाहती तो है तो उसको सबसे पहले पैसो की शख्त जरूरत पड़ेगी |

महिला उद्यमियों के बिज़नेस फाइनेंस की आवश्यकता को पूरा करने के लिए एसबीआई (SBI) ने Stree Shakti Yojana को शुरू किया है | SBI Business Loan for Womens In Hindi यानि की स्त्री शक्ति योजना के तहत आप 20 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है |

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा। SBI की इस महिला लोन स्कीम 2024 (Mahila Loan Scheme) के तहत महिला का व्यवसाय में कम से कम 50% मालिकाना हक़ होना चाहिए | SBI Mahila Loan योजना के तहत 5 लाख रूपये तक के लोन के लिए कोलेटरल (गिरवी) की जरूत नहीं है |

भारत के MSME मंत्रालय के द्वारा महिला बिजनेस को प्रभाषित किया जाता है | एक छोटे पैमाने का Business जो सेवा या उद्योग से समंध रखता हो जिसे एक या एक से अधिक महिला उद्यमियों के द्वारा मालिकाना रूप से मेनेज किया जाता है जिसमे महिला की शेयरधारक/ पार्टनर/ डायरेक्टर/ सहकारी समिति के रूप में 51% की हिस्सेदारी हो |

HIGHLIGHTS:

योजना स्त्री शक्ति योजना
किसके द्वारा चलाई जा रही है भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
लोन की राशी 20 लाख रूपये
interest rateआपकी व्यावसायिक प्रोफ़ाइल पर निर्भर करता है |
कोन लाभ ले सकता है महिलाएं जो व्यवसाय में रूचि रखती है

SBI Women entrepreneur scheme की interest rate क्या है ?

Stree Shakti Yojana के तहत SBI के द्वारा जो आपको लोन दिया जाता है उस पर लगने वाली ब्याज दर (interest rate) आपकी व्यावसायिक प्रोफ़ाइल पर निर्भर करती है | यह interest rate लोन के अप्रूवल के समय चलने वाली interest rate पर निर्भर करती है |

अगर loan की राशी 2 लाख रूपये से अधिक है तो बैंक के द्वारा 0.5% क छुट प्रदान की जाती है | इस लोन योजना के तहत loan amount अगर 5 लाख रूपये तक है तो संपत्तियों के बॉंड के माध्यम security की जरूरत नहीं होती है |

महिला उद्योग लोन की अवधि

लोन के प्रकार के आधार पर लोन की अवधि को निर्धारित किया जाता है चाहे वो वर्किंग कैपिटल के लिए लिया गया लोन हो या फिर लॉन्ग टर्म खर्चो के लिए लिया गया लोन हो | उधारकर्ता के जोखिम मूल्यांकन के अनुसार लोन की अवधि को निर्धारति किया जाता है |

स्त्री शक्ति योजना के तहत मिलने वाली लोन की राशी

इस लोन के महिलाओ को 20 लाख रपये तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है | 5 लाख रूपये तक के लोन के लिए आपको कोलेटरल (गिरवी) की जरूरत नहीं होती है | 2 लाख रूपये से अधिक लोन पर आपको 0.5% की छुट प्रदान की जाती है | 5 लाख रूपये तक के लोन पर सिक्योरिटी नहीं देनी होती है |

महिला उद्योग लोन की विशेषताएं

  • महिला बिजनेस लोन (SBI) को केवल महिला उद्यमियों के लिए शुरू किया गया है |
  • इस लोन योजना को स्त्री शक्ति योजना (Stree Shakti Yojana) भी कहते है |
  • अगर आप एक महिला है और आप व्यवसाय करना चाहती है तो लेकिन आपके पास पैसो की कमी है तो आप SBI Business Loan for Womens के तहत 20 लाख रुपए तक का लोन बहुत कम interest rate पर प्राप्त कर सकती है |
  • स्त्री शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होगा |
  • योजना के तहत 2 लाख रुपए से अधिक के लोन पर आपको interest rate में छुट प्रदान की जाती है |
  • Stree Shakti Yojana का लाभ लेने वाली महिला का व्यवसाय में कम से कम 50% का मालिकाना हक़ होना चाहिए |
  • जो महिलाएं व्यवसाय शुरू करना चाहती है उनको सपना पूरा करने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है |
  • इस महिला लोन स्कीम 2024 को भारत सरकार के द्वारा मुख्य रूप से देश के ग्रामीण क्षेत्र क गरीब परिवार की महिलाओ के लिए शुरू किया गया है |
  • 5 लाख रूपये तक के लोन पर आपको किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती है |
  • लोन की अवधि आपके उद्योग के आधार पर शोर्ट टर्म या लोन टर्म हो सकती है |
  • कुछ मामलो में आपको लोन पर 5% तक मार्जिन मिल सकता है |
  • इस लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप SBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है.

किस प्रकार के उद्योग के लिए यह लोन लिया जा सकता है ?

जैसा की दोस्तों हमने आपको बताया की इस योजना को मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ के लिए शुरू किआ गया है | महिलाएं निम्न उद्योग के लिए इस लोन योजना का लाभ ले सकती है :

  • खेती से जुड़े प्रोडक्ट्स का उद्योग
  • स्वदेशी अनब्रांडेड साबुन और डिटर्जेंट का उद्योग
  • मसालों और अगरबत्ती के निर्माण जैसे कुटीर उद्योग
  • डेयरी
  • रेडीमेड कपड़ों की मैन्यूफैक्चरिंग

SBI Business Loan for womens eligibility

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाली एक महिला होनी चाहिए |
  • शुरू किये जाने वाले Business में महिलाओ का 50% से अधिक मालिकाना हक़ होना चाहिए |
  • आवेदक महिला राज्य एजेंसी द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) का हिसा होना चाहिए |
  • इस loan scheme के लिए मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों, रीटेल व्यापार, सर्विस प्रोवाइडर छोटी बिज़नेस यूनिट्स पात्र है |
  • आर्किटेक्ट, डॉक्टर और सीए जैसी स्व-नियोजित पेशेवर महिलाएं भी Stree Shakti Yojana के तहत Business Loan के लिए आवेदन कर सकती है |

SBI Business Loan for Womens Documents Required

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (वोटर आई कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड)
  • पते का प्रमाण (संपत्ति कर रसीद / मतदाता पहचान पत्र / टेलीफ़ोन बिल / बिजली का बिल / कंपनी पंजीकरण प्रमाण पत्र)
  • कंपनी साझेदारी पंजीकरण प्रमाणपत्र (साझेदारी फर्मों के मामले में)
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो
  • फाइनेंशियल जानकारी
  • बिजनेस प्लान : कम से कम 2 साल के लिए अनुमानित दस्तावेज के साथ बिजनेस प्लान , व्यवसाय की रूप रेखा , प्रमोटर्स, डायरेक्टर्स, पार्टनर आदि की जानकारी |
  • बैंक के द्वारा मांगे जाने वाले अन्य दस्तावेज
  • आवेदन फॉर्म
  • पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 2 साल की आईटीआर और सेल्स टैक्स
  • आवेदक और सह-आवेदक / पार्टनर्स के केवाईसी दस्तावेज़
  • पी एंड एल स्टेटमेंट के साथ बिज़नेस विंटेज का प्रूफ

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :

  • सबसे पहले आपको SBI बैंक की ब्रांच में जाना होगा |
  • वहां पर जाकर के आपको सम्बन्धित कर्मचारियो को यह बताना होगा की आप लोन प्राप करना चाहते है |
  • उसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे आपको सही सही भरना है |
  • अपने documents इस फॉर्म के साथ अटेच करने है और इसे वहीँ पर जमा करवाना है |
  • उसके बाद SBI के अधिकारिओ के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा |
  • अगर आप इस loan के लिए पात्र पाए जाते है तो आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है |

Stree Shakti Yojana का उद्देश्य

ग्रामीण क्षेत्र की बहुत सारी महिलाएं होती है जो खुद का व्यवसाय करना चाहती है लेकिन उनके पास पैसो की कमी के कारन वो खुद का व्यवसाय शुरू नहीं कर पाती है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इस योजना को शुरू किया है |

ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ ले सके और अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके | हमारे देश की महिलाएं तेजी से Business के क्षेत्र में अपना नाम बना रही है |

स्त्री शक्ति योजना के लाभ

  • जो महिलाएं खुद का बिजनेस करना चाहती है वो इस योजना का लाभ लेकर के अपना सपना पूरा कर सकती है |
  • ग्रामीण क्षेत्र की गरीब परिवार की महिलाओ को इस योजना का सबसे अधिक लाभ मिलेगा |
  • इस लोन योजना का लाभ लेने से महिलाओ को पैसो के लिए दुसरो के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा |
  • महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी |
  • ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं छोटे छोटे उद्योग को शुरू करने में इस राशी का उपयोग कर सकती है |

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको SBI Business Loan for Womens In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है | आशा करता हूँ की आपको यह article informative लगा होगा | इस लोन योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक से सम्पर्क कर सकते है |

FAQs

एक महिला को बिजनेस लोन कैसे मिल सकता है?

किसी भी बैंक में जाकर के महिला लोन के लिए आवेदन कर सकती है जो बैंक महिलाओ को उद्योग लोन दे रही है |

में एक महिला हूँ, में SBI से कितना बिजनेस लोन प्राप्त कर सकती हूँ?

20 लाख रूपये तक |

3 thoughts on “एसबीआई बैंक महिलाओं के लिए बिजनेस लोन: SBI Business Loan for Womens”

Leave a Comment