LIC Home Loan एलआईसी होम लोन LIC Housing finance : इस article में हम आपको LIC home loan in Hindi 2022 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | अगर आप LIC (Life Insurance Corporation) से होम लोन लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है | जैसा की दोस्तों आप जानते है की होम लोन एक Secured Loan की श्रेणी में आता है | यह लोन लेने के लिए ऋणदाता को आपको कोई चीज सिक्यूरिटी के रूप में देनी होती है |
घर हमारा स्वर्ग का छोटा टुकड़ा होता है | हर व्यक्ति का सपना होता है की उसका भी खुद का घर हो | लेकिन घर बनाने के लिए या घर खरीदने के लिए पैसो की शख्त जरूरत होती है | अगर आपके पास घर बनाने के लिए या घर खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो आप एलआईसी के Home Loan के साथ जुड़कर अपने घर के सपने को पूरा कर सकते है |
इस article में हम जानेगे की LIC Se Home Loan Kaise Le in Hindi, इस लोन पर ब्याज दर (Interest Rate) क्या है , किस प्रकार से हम इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है LIC होम लोन के नियम 2022 आदि, इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |
यह भी पढ़े: SBI Home Loan
एलआईसी होम लोन (LIC Home Loan in Hindi)
LIC Housing Finance कई प्रकार की होम लोन योजनायें (Home Loan Schemes) प्रदान करती है | प्रतेक होम लोन की ब्याज दर (Interest Rate) अलग अलग प्रकार से हो सकती है | होम लोन के तहत दी जाने वाली राशी आपके CIBIL Score, आपकी आय जैसे कारको पर निर्भर करती है | अगर आपकी आय और सिबिल स्कोर उच्च है तो आप अधिक Loan Amount तक होम लोन प्राप्त कर सकते है | यह होम लोन प्रधान मंत्री आवास योजना – क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (पीएमएवाई- सीएलएसएस) के तहत सब्सिडी के लिए पात्र है |
यह भी पढ़े: RBL Bank Home Loan
LIC Housing Loan की Home Loan Interest Rate 2022 6.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | होम लोन पर लगने वाली यह ब्याज दर समय समय पर बदलती रहती है इस लिए आपको समय समय पर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर यह चेक करते रहना चाहिए | एलआईसी होम लोन के तहत आप 1 लाख से 15 करोड़ रुपए तक का लोन ले सकते है |
एलआईसी होम लोन आप 30 वर्ष की अवधि के लिए ले सकते है | अगर आप घर बनाना चाहते है ,घर खरीदना चाहते है या घर का नवीनीकरण करना चाहते है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप LIC Home Loan से जुड़ सकते है | LIC HFL Home Loan के लिए सभी प्रकार के ग्राहक जैसे वेतनभोगी, स्व-नियोजित, पेशेवर, एनआरआई आदि आवेदन कर सकते है |
किसी भी ऋणदाता से होम लोन लेने से पहले आपको अपने लोन की Home loan EMI Calculator की मदद से EMI की गणना करनी चाहिए.
यह भी पढ़े: PNB Home Loan
Highlights of LIC HFL Home Loan
लोन का नाम | एलआईसी होम लोन 2022 |
ऋणदाता | LIC HFL |
ब्याज दर | 6.75% प्रतिवर्ष से शुरू |
लोन की राशी | न्यूनतम 1 लाख रूपये |
प्रोसेसिंग फीस | ऋण राशि का 0.50% न्यूनतम ₹5000 + जीएसटी और अधिकतम ₹15000 + जीएसटी |
लोन अवधि (Loan Tenure) | अधिकतम 30 वर्ष |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.lichousing.com/ |
यह भी पढ़े: Deutsche Bank Home Loan
LIC Home Loan Interest Rate 2022
LIC HFL आकर्षक ब्याज दर होम लोन प्रदान करता है | LIC HFL के होम लोन की ब्याज दर 6.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | LIC Housing finance में वेतन भोगी व्यक्ति और गेर वेतन भोगी व्यक्ति के लिए ब्याज दर अलग अलग प्रकार से हो सकती है. यह ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर के आधार पर कम और ज्यादा भी हो सकती है.
किसी भी बैंक से होम लोन के लिए apply करने से पहले आपको उस लोन पर लगने वाली ब्याज दर के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए | जिस प्रकार Personal Loan लेने से पहले हमे Personal Loan Interest Rate 2022 के बारे में जानकारी होना जरुरी है उसी प्रकार होम लोन लेने से पहले हमे Home loan interest rate के बारे में जानकारी होना जरुरी है |
क्युकी अगर आप अधिक Interest Rates पर होम लोन ले लेते है तो आपको लोन की EMI (Equated Monthly Installment) के भुगतान के समय परेसानी का सामना करना पड़ सकता है |
यह भी पढ़े: City Union Bank Home loan
एलआईसी एचएफएल होम लोन की विशेषताएं
- कोई भी व्यक्ति वेतनभोगी, स्व-नियोजित, पेशेवर, एनआरआई आदि घर बनाने के लिए, घर के नवीनीकरण के लिए या घर खरीदने आदि के लिए एलआईसी होम लोन के साथ जुड़ सकता है |
- आप इस लोने के तहत न्यूनतम 1 लाख रूपये तक का Home Loan Amount ले सकते है |
- एलआईसी होम लोन की ब्याज दर 6.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |
- आप ऑनलाइन इस लोन के लिए apply करके ऑनलाइन अपने लोन को अप्रूवल करवा सकते है |
- त्वरित स्वीकृति और कम ईएमआई |
- सरल दस्तावेज के साथ apply करें |
- अधिक्त 30 वर्ष की अवधि के लिए आप यह होम लोन ले सकते है |
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं |
- मौजूदा होम लोन का अधिग्रहण (Takeover) या बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा |
- कोई भी भारत का निवासी या अनिवासी जो भारत में घर बनाना चाहता है वो LIC HFL Home Loan के लिए apply कर सकता है |
- इस लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0.50% न्यूनतम ₹5000 + जीएसटी और अधिकतम ₹15000 + जीएसटी है |
- इस होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको एलआईसी होम लोन के नियम और शर्तों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
- एलआईसी होम लोन कैलकुलेटर की मदद से आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए.
LIC HFL होम लोन के प्रकार
LIC HFL कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करता है | आप अपनी सुविधानुसार इन होम लोन योजना (Home Loan Scheme) में आवेदन करके होम लोन प्राप्त कर सकते है | एलआईसी होम लोन के प्रकार यहाँ पर दिए गए है आप इन्हें देख सकते है :
- गृह सुविधा गृह ऋण (Griha Suvidha Home Loan)
- पेंशनभोगियों के लिए गृह ऋण (Home Loan For Pensioners)
- गृह नवीनीकरण ऋण (Home Renovation Loan)
- होम लोन टॉप अप (Home Loan Top Up)
- गृह विस्तार ऋण (Home Extension Loan)
- प्लॉट लोन (Plot Loan)
- गृह निर्माण ऋण (Home Construction Loan)
- प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)
- NRI के लिए होम लोन (Housing Loan NRI)
- होम लोन बैलेंस ट्रांसफर (Home Loan Balance Transfer)
LIC Home loan Eligibility
अगर आप एलआईसी होम लोन के लिए पात्रता रखते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | होम लोन की पात्रता आपके Credit Score, आपकी आय , चुकोती क्षमता जैसे कारकों पर निर्भर करती है | इस होम लोन के लिए पात्रता निचे दि गई है :
- कोई भी वेतनभोगी, स्व-नियोजित, पेशेवर, एनआरआई व्यक्ति इस लोन के लिए apply कर सकता है |
- वेतनभोगी व्यक्ति की अधिकतम आयु 50 वर्ष और स्वरोजगार व्यक्ति की अधिकतम आयु 75 वर्ष की होनी चाहिए |
- आपका सिबिल स्कोर न्यूनतम 600 होना चाहिए |
- आवेदक की मासिक आय 30,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए |
- भारत का निवासी और अनिवासी दोनों LIC Home Loan के लिए आवेदन कर सकते है |
- अधिकतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए |
- आप LIC HFL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Loan Eligibility Calculator का उपयोग कर अपनी पात्रता को चेक कर सकते है |
LIC Home Loan Documents Required
होम लोन के लिए apply करने से पहले आपको अपने सारे documents एक साथ कर लेने चाहिए ताकि बैंक जब भी आपसे documents की मांगे तो आप उन्हें तुरंत यह दस्तावेज दिखा सको | एलआईसी होम लोन के लिए दस्तावेज इस प्रकार से है :
- पता और पहचान प्रमाण ( पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस )
- संपत्ति दस्तावेज
- अप टू डेट टैक्स पेड रसीद
- फ्लैटों के मामले में बिल्डर या सोसायटी का आवंटन पत्र
- संपत्ति का स्वामित्व प्रमाण
वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए
- आय प्रमाण पत्र (वेतन पर्ची / फॉर्म 16 / पिछले 6 से 12 महीनों के बैंक स्टेटमेंट)
स्वरोजगार के लिए
- पिछले 6 से 12 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
- वित्तीय के साथ पिछले 3 वर्षों के लिए आयकर रिटर्न
- वेतनभोगी और स्वरोजगार के लिए सामान्य दस्तावेज
एलआईसी होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
कोई भी व्यक्ति एलआईसी एचएफएल होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकता है | आवेदन करने की दोनों प्रक्रिया के बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है :
LIC Home Loan Online Apply
अगर आप इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :
- सबसे पहले आपको LIC HFL की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Home Loan के आप्शन में कई प्रकार की होम लोन योजनाओ के आप्शन दिखाई देंगे |
- आप जिस होम लोन के लिए apply करना चाहते है उस पर क्लिक करें |
- अगले पेज पर आपको Apply for Home Loan online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- न्यू पेज पर आने के बाद आपको Click to Apply का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा | इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद Save & Proceed के आप्शन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा |
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
अगर आप इस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी LIC HFL की शाखा में जाना होगा |
- शाखा में जाकर आपको बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
- कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
- उसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जायेगा और आपके documents वेरीफाई किये जायेंगे |
- अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो लोन की प्रक्रिया को आगे जरी किया जायेगा |
- सभी प्रक्रिया होने के बाद अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है |
LIC HFL Application Status Check कैसे करें ?
अगर आपने लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो आप ऑनलाइन अपने लोन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है | अपने आवेदन की स्थिति को जानने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप follow करें :
- सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Loan Application का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- उसके बाद Process Loan Application पर क्लिक करना है |
- अब आपको Click to Track Application का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा | इसमें आपको अपना Ref. No./Application No दर्ज करना है और submit पर क्लिक करना है |
- submit पर क्लिक करने के बाद आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी |
LIC home loan EMI Calculator
होम लोन के लिए apply करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना कर लेनी चाहिए | अगर आप अपने लोन की EMi की गणना करे बिना होम लोन के लिए apply कर देते है तो आपको EMI के भुगतान के समय परेसानी का सामना करना पड़ सकता है | आप एलआईसी एचएफएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है |
Home Loan Fees & Charges
Processing Fee | Up to Rs.0.50% |
Statutory Charges | Rs.250 – Rs.1,000 |
Rewriting Charges | Rs.2,500 |
Cheque Bounce Charges | Rs.350 |
ECS Dishonour Charges | Rs.200 |
Document Retrieval Charges | Rs.2,500 |
Providing List of Documents | Rs.500 |
Photocopies of Title Documents | Rs.1,000 |
Late EMI Payment Charges | 1.5% – 2% p.m. |
LIC HFL Customer Care Number
इस article को पढ़कर आप एलआईसी होम लोन के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को समझ सकते है | अगर आपको इस होम लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप निचे दिए गए एलआईसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते है :
- Contact Number: +91-2222178600
- Email ID: lichousing@lichousing.com
- Fax: 912222178777
Conclusion
LIC Se Home Loan Kaise Le in Hindi: इस article में हमने आपको LIC Home Loan in Hindi 2022 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | कोई भी व्यक्ति इस article को पढ़कर LIC HFL के होम लोन के लिए apply कर सकता है | अगर आपको इस होम लोन में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप एलआईसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते है |
आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह article informative लगा होगा | अगर आपको यह article अच्छा लगा है तो प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |
LIC Home Loan से जुड़े सवाल:
Ans. जब हम घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए लोन लेते है तो वह होम लोन होता है | LIC Housing finance ग्राहकों को होम लोन की सुविधा प्रदान करता है |
Ans. कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है |
Ans. दस्तावेज की पूरी सूचि इस लेख में दी गई है |
Ans. आप LIC Housing finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर EMI कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है |
Ans. इस लोन के लिए अप्लाई करने की पात्रता , शर्ते आदि इस लेख में दी गई है |
Ans. लोन के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है | आप इस आर्टिकल की मदद से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |