IIFL Home Loan: आईआईएफएल होम लोन कैसे मिलेगा? ब्याज दर

आईआईएफएल होम लोन : इस article में आप IIFL Home Loan के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप IIFL Finance के होम लोन का लाभ लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है |

इस समय आईआईएफएल होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.20% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस होम लोन की अवधि 25 वर्ष तक है। होम लोन की राशी 2 लाख रूपये से शुरू होती है। अगर आप इस लोन की सभी पात्रता को पूरा करते है तो सिर्फ 25 मिनट में आपका लोन अप्रूवल कर दिया जाता है।

IIFL Home Loan in Hindi

कोई भी व्यक्ति घर या फ़्लैट बनाने, घर या फ़्लैट खरीदने या नवीनीकरण के लिए आईआईएफएल होम लोन ले सकता है | आईआईएफएल लोन एक सिक्योर्ड लोन होने की वजह से इसमें आपको सुरक्षा के रूप में कोई चीज गिरवी रखनी होती है।

IIFL Finance कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करता है | प्रतेक लोन के लिए Interest Rate भी अलग अलग हो सकती है | अगर आप इस लोन का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें आवेदन करना होगा | आप आईआईएफएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

भारत सरकार की सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप होम लोन पर सब्सिडी का लाभ ले सकते है | होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको आईआईएफएल होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपन ऋण की EMI की गणना करनी चाहिए.

IIFL Home Loan Highlight

लोन का नामआईआईएफएल होम लोन
लोन देने वाली संस्था का नामआईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड
ब्याज दर8.20% प्रतिवर्ष
ऋण राशी2 लाख रूपये से शुरू
लोन अवधि25 वर्ष
प्रोसेसिंग फीसऋण राशि का 1.75% तक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.iifl.com/

IIFL Home Loan Interest Rate 2023

वर्तमान समय में आईआईएफएल होम लोन की ब्याज दर 8.20% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | किसी भी होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन के बारे में जानकारी होना जरुरी है | आप विभिन होम लोन इंटरेस्ट रेट के बीच तुलना करके सबसे सस्ते होम लोन की तलाश कर सकते है.

आईआईएफएल होम लोन योजनायें

IIFL Finance कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करती है जो की इस प्रकार है :

  • सुरक्षित एसएमई ऋण (Secured SME Loan)
  • नया गृह ऋण (New Home Loan)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojna)
  • गृह नवीनीकरण (Home Renovation)
  • बैलेंस ट्रान्सफर (Balance Transfer)
  • एनआरआई होम लोन (NRI Home Loan)

सुरक्षित एसएमई ऋण (Secured SME Loan):

  • भारत का कोई भी वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • ऋण राशी को बढाने के लिए और आकर्षक ब्याज दर के लिए आप सह-आवेदक के रूप में करीबी रिश्तेदार, साझेदारी फर्म या यहां तक ​​​​कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जोड़ सकते है |
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • इस लोन का अधिकतम कार्यकाल 10 वर्ष का है |
  • ऋण अवधि 15 साल तक है |

सुरक्षित एसएमई ऋण के तहत दी जाने वाली ऋण राशी इस प्रकार है :

उत्पाद प्रकाररेगुलर सिक्योर्ड बिज़नेस लोन
न्यूनतम ऋण राशि (गैर मेट्रो)25 लाख रूपये
न्यूनतम ऋण राशि (मेट्रो)35 लाख रूपये
अधिकतम ऋण राशि (गैर मेट्रो)10 करोड़ रूपये
अधिकतम ऋण राशि (मेट्रो) 10 करोड़ रूपये

सुरक्षित एसएमई ऋण (Secured SME Loan) के लिए दस्तावेज:

  • पहचान और निवास का प्रमाण (केवाईसी)
  • पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट- वेतनभोगी खाता
  • स्थायी खाता संख्या (पैन) या फॉर्म 60
  • आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेज (ओवीडी) पहचान या व्यक्तियों के वर्तमान पते के रूप में स्वीकार्य (निम्नलिखित में से कोई एक स्वीकार किया जा सकता है):
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • चुनाव
    • मतदाता पहचान पत्र
    • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड
    • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम, पता का विवरण होता है |
    • आधार नंबर होने का सबूत
  • संपत्ति की पूरी श्रृंखला के दस्तावेजों की प्रति
  • स्वीकृत योजना की प्रति
  • बैलेंस ट्रांसफर के मामले में अतिरिक्त दस्तावेज:-
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से दस्तावेजों की सूची
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से बकाया ऋण / फौजदारी पत्र

नया गृह ऋण (New Home Loan):

  • वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • सरल दस्तावेज़ीकरण, कागज रहित प्रोसेसिंग, उत्कृष्ट ग्राहक सेवा, केवल 25 मिनट में होम लोन स्वीकृत |
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना का लाभ आप इस लोन के तहत ले सकते है |
  • इस लोन की ऋण अवधि 25 वर्ष तक है |

नया गृह ऋण (New Home Loan) के लिए दस्तावेज:

  • पहचान और निवास का प्रमाण (केवाईसी)
  • स्थायी खाता संख्या (पैन) या फॉर्म 60
  • आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेज (ओवीडी) पहचान या व्यक्तियों के वर्तमान पते के रूप में स्वीकार्य (निम्नलिखित में से कोई एक स्वीकार किया जा सकता है):
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • चुनाव /मतदाता पहचान पत्र
    • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड
    • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम, पता का विवरण होता है |
    • आधार नंबर होने का सबूत
  • संपत्ति की पूरी श्रृंखला के दस्तावेजों की प्रति
  • स्वीकृत योजना की प्रति
  • बैलेंस ट्रांसफर के मामले में अतिरिक्त दस्तावेज:
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से दस्तावेजों की सूची
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से बकाया ऋण / फौजदारी पत्र
  • संपत्ति दस्तावेज:
    • संपत्ति की पूरी श्रृंखला के दस्तावेजों की प्रति
    • बेचने के लिए अनुबंध की प्रति
    • आवंटन पत्र / क्रेता समझौते की प्रति
    • डेवलपर को किए गए भुगतान की रसीद की प्रति
  • बैलेंस ट्रांसफर के मामले में अतिरिक्त दस्तावेज:
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से दस्तावेजों की सूची
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से बकाया ऋण / फौजदारी पत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojna):

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के सभी लोगो को पक्का घर उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत लोगो को होम लोन पर सब्सिडी प्रदान की जाती है |

IIFL Home Loa के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में ऋण अवधि 20 वर्ष तक है | अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है |

आईआईएफएल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी और राशी निम्न प्रकार से दी जाती है :

विवरणEWSLIGMIG IMIG II
घरेलू आय (रुपये प्रति वर्ष)0-3,00,0003,00,001-6,00,0006,00,001-12,00,00012,00,001-18,00,000
ब्याज सब्सिडी के लिए पात्र आवास ऋण राशि (रु.)Upto 6,00,000Upto 6,00,000Upto 9,00,000Upto 12,00,000
ब्याज सब्सिडी (% प्रति वर्ष)6.50%6.50%4.00%3.00%
अधिकतम ऋण अवधि (वर्षों में)20202020
अधिकतम आवासीय इकाई कालीन क्षेत्र30 Sq. m.60 Sq. m.160 Sq. m.200 Sq. m.

गृह नवीनीकरण (Home Renovation):

  • कम प्रोसेसिंग और सरल पुनर्भुगतान योजनाओं के साथ आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • अगर आप IIFL Home Loan के इस होम लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन सिर्फ 25 मिनट में अप्रूवल हो जायेगा |
  • लोन अवधि 25 वर्ष तक है |

गृह नवीनीकरण (Home Renovation) के लिए दस्तावेज:

  • पहचान और निवास का प्रमाण (केवाईसी)
  • स्थायी खाता संख्या (पैन) या फॉर्म 60
  • आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेज (ओवीडी) पहचान या व्यक्तियों के वर्तमान पते के रूप में स्वीकार्य (निम्नलिखित में से कोई एक स्वीकार किया जा सकता है):
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • चुनाव /मतदाता पहचान पत्र
    • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड
    • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम, पता का विवरण होता है |
    • आधार नंबर होने का सबूत
  • संपत्ति की पूरी श्रृंखला के दस्तावेजों की प्रति
  • स्वीकृत योजना की प्रति
  • बैलेंस ट्रांसफर के मामले में अतिरिक्त दस्तावेज:
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से दस्तावेजों की सूची
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से बकाया ऋण / फौजदारी पत्र
  • संपत्ति दस्तावेज:
    • संपत्ति की पूरी श्रृंखला के दस्तावेजों की प्रति
    • बेचने के लिए अनुबंध की प्रति
    • आवंटन पत्र / क्रेता समझौते की प्रति
    • डेवलपर को किए गए भुगतान की रसीद की प्रति
  • बैलेंस ट्रांसफर के मामले में अतिरिक्त दस्तावेज:
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से दस्तावेजों की सूची
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से बकाया ऋण / फौजदारी पत्र

बैलेंस ट्रान्सफर (Balance Transfer):

  • अगर आपके मोजुदा लोन की ब्याज दर बहुत अधिक है तो आप आसानी से उसे IIFL Home Loan में ट्रान्सफर कर सकते है |
  • IIFL Finance आपको उच्च ब्याज दर और असुविधाजनक ऋण अवधि से मुक्ति देता है |
  • होम लोन को ट्रान्सफर करके आप ब्याज दर में कमी कर सकते है और अतिरिक्त रूपये को बच्चा सकते है |

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए दस्तावेज:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण:
    • पैन कार्ड (अनिवार्य) 
    • वोटर कार्ड
    • आधार कार्ड
    • मान्य पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • फोटो क्रेडिट कार्ड
    • सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
    • फोटो के साथ ग्राहक की पहचान की पुष्टि करने वाले मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण या लोक सेवक से वैध पासपोर्ट पत्र (30 दिन से अधिक पुराना नहीं)
  • पता प्रमाण:
    • वोटर कार्ड
    • आधार कार्ड
    • मान्य पासपोर्ट
    • ग्राहक की पहचान और निवास की पुष्टि करने वाले किसी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण या लोक सेवक का पत्र
    • नवीनतम उपयोगिता बिल
    • स्टाम्प पेपर पर रेंट एग्रीमेंट
    • किसी भी वाणिज्यिक राष्ट्रीयकृत बैंक के उधारकर्ताओं के पते को दर्शाने वाले बैंक विवरण
    • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट 3 महीने से अधिक पुराना न हो
    • जीवन बीमा योजना
    • निवास का पता कंपनी के लेटरहेड पर नियोक्ता द्वारा प्रमाण पत्र / पत्र
    • संपत्ति (निवास) की बिक्री विलेख की प्रति, यदि स्वामित्व है
    • नगर निगम या संपत्ति कर रसीद
    • डाकघर बचत बैंक खाता विवरण
    • सरकार द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जारी पेंशन या पारिवारिक पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ)। विभाग या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, यदि उनमें पता है |
    • राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी नियोक्ता से आवास के आवंटन का पत्र। विभाग, वैधानिक या नियामक निकाय, और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, वित्तीय संस्थान और सूचीबद्ध कंपनियां। इसी तरह, आधिकारिक आवास आवंटित करने वाले ऐसे नियोक्ताओं के साथ छुट्टी और लाइसेंस समझौते |
    • सरकार द्वारा जारी दस्तावेज विदेशी क्षेत्राधिकार के विभाग और भारत में विदेशी दूतावास या मिशन द्वारा जारी पत्र |
  • आय का प्रमाण:
    • पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप
    • वेतनभोगी खाते का पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
    • नवीनतम फॉर्म 16 / आईटीआर
  • संपत्ति दस्तावेज:
    • संपत्ति की पूरी श्रृंखला के दस्तावेजों की प्रति
    • स्वीकृत योजना की प्रति
  • अन्य दस्तावेज:
    • पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण के साथ चल रहे ऋणों से संबंधित दस्तावेज जिनसे इन ऋणों का पुनर्भुगतान किया गया है
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से दस्तावेजों की सूची
    • मौजूदा वित्तीय संस्थान से फौजदारी पत्र

एनआरआई होम लोन (NRI Home Loan):

  • आप भारत में सम्पति या घर खरीदने के लिए NRI Home Loan का लाभ ले सकते है भले ही आप एक एनआरआई हो |
  • वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों व्यक्ति इस होम लोन के लिए apply कर सकता है |
  • आईआईएफएल एनआरआई होम लोन का लाभ उठाने के लिए, आपको अमेरिका और कनाडा, पूर्वी एशियाई देशों, मध्य पूर्व, यूरोपीय देशों (स्पेन, ग्रीस, पुर्तगाल, इटली को छोड़कर) या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विदेश में रहना चाहिए |
  • घर की मरम्मत या नवीनीकरण करने के लिए, भूमि पर स्वयं निर्माण या मौजूदा फ्लैट या घर खरीदने के लिए आप यह लोन ले सकते है |
  • भूमि केवल आवासीय उद्देश्यों के लिए होनी चाहिए |
  • परिसर नगरपालिका सीमा के भीतर स्थित होना चाहिए |
  • आपके द्वारा खरीदी गई भूमि एक गैर कृषि भूमि होनी चाहिए |

एनआरआई होम लोन के लिए दस्तावेज:

  • आवेदन पत्र
  • पहचान प्रमाण:
    • मान्य पासपोर्ट
    • वोटर कार्ड
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा समय-समय पर निर्धारित अन्य स्वीकार्य दस्तावेज
  • पता प्रमाण:
    • मान्य पासपोर्ट
    • वोटर कार्ड
    • आधार कार्ड
    • राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा समय-समय पर निर्धारित अन्य स्वीकार्य दस्तावेज
  • आय का प्रमाण:
    • मान्य पासपोर्ट
    • वोटर कार्ड
    • आधार कार्ड
    • राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा समय-समय पर निर्धारित अन्य स्वीकार्य दस्तावेज
  • अन्य दस्तावेज:
    • पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण के साथ चल रहे ऋणों से संबंधित दस्तावेज जिनसे इन ऋणों का पुनर्भुगतान किया गया है
  • संपत्ति दस्तावेज:
    • संपत्ति की पूरी श्रृंखला के दस्तावेजों की प्रति
    • स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनुमोदित योजनाओं की प्रति
    • वास्तुकार/सिविल इंजीनियर द्वारा निर्माण अनुमान

IIFL Home loan Eligibility

  • आवेदक की आयु 18 से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • कोई भी वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • आप IIFL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Home Loan Eligibility Calculator की मदद से अपने लोन की पात्रता की गणना कर सकते है.

IIFL Home loan Documents required

पहचान प्रमाण:

  • पैन (अनिवार्य)
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र:

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड

आय प्रमाण:

  • नवीनतम वेतन पर्ची
  • फॉर्म 16/आईटीआर
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट

संपत्ति दस्तावेज:

  • संपत्ति के चेन दस्तावेजों की प्रति (यदि लागू हो)
  • डेवलपर को की गई रसीद की प्रति (यदि लागू हो)
  • क्रेता समझौते की प्रति
  • बेचने के लिए अनुबंध की प्रति (यदि निष्पादित हो)

आईआईएफएल होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी व्यक्ति आईआईएफएल होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • IIFL Finance कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करता है | इन सभी होम लोन योजनाओ के लिए ब्याज दर और लोन राशी अलग अलग हो सकती है |
  • आप अपने होम लोन में सह-आवेदक को जोड़कर अपने लोन की पात्रता और स्वीकृत होने की स्थिति को बढ़ा सकते है लेकिन सह-आवेदक होना अनिवार्य नहीं है |
  • अगर आपको इस होम लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप IIFL Home Loan Customer Care Number – 1860-267-3000 पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते है |
  • कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आप अपने लोन का स्टेटस चेक कर सकते है |
  • इस होम लोन पर ग्राहकों को टेक्स बेनेफिट्स दिया जाता है |

आईआईएफएल होम लोन अप्लाई कैसे करे?

IIFL Home Loan apply online

  • सबसे पहले आपको आईआईएफएल फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट iifl.com पर आना होगा |
IIFL Home Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Home Loans के आप्शन में सभी प्रकार के होम लोन योजनायें दिखाई देगी |
  • आप जिस होम लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर उस होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • अगले पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit करें |
  • उसके बाद IIFL Finance के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करेंगे |
  • अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते है तो सिर्फ 25 मिनट में आपका लोन अप्रूवल हो जायेगा |

आईआईएफएल होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आईआईएफएल फाइनेंस की शाखा में जाना होगा.
  • शाखा में जाकर शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट अटेच करने होंगे और इसे बैंक में जमा करवा देना है.
  • अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है और आपका ऋण अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

आईआईएफएल होम लोन फीस और चार्जेज

प्रोसेसिंग फीसऋण राशि का 1.75% तक
गृह ऋण गैर एपीएफ में संपार्श्विक मूल्यांकन शुल्क3000 रूपये
देर से भुगतान शुल्कबकाया ईएमआई का 18% प्रति वर्ष
फोरक्लोजर शुल्कशून्य

IIFL Home loan login कैसे करे?

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले आईआईएफएल फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर My Account के आप्शन में होम लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने Login फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • आप अपने मोबाइल नंबर, पासवर्ड की मदद से यहाँ पर लॉग इन कर सकते है.

IIFL Home Loan Customer Care Number

  • कस्टमर केयर नंबर – 1860-267-3000

Conclusion

इस article में हमने आपको आईआईएफएल होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आप IIFL Finance से होम लोन लेना चाहते है तो आप इस article को पढ़कर आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है |

अगर आपको इस लोन में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप आईआईएफएल होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है |

टाटा कैपिटल होम लोन कैसे ले?

इंडियन ओवरसीज बैंक होम लोन कैसे ले?

एक्सिस बैंक होम लोन कैसे ले?

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कैसे ले?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

क्या आईआईएफएल होम लोन प्रदान करता है?

हाँ, आईआईएफएल आकर्षक ब्याज दरो पर ग्राहकों को होम लोन प्रदान करता है |

आईआईएफएल होम लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 8.20% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

आईआईएफएल के होम लोन के तहत प्रोसेसिंग चार्ज क्या है?

ऋण राशि का 1.75% तक |

Leave a Comment