City Union Bank Home loan: सिटी यूनियन बैंक से होम लोन कैसे लें?

सिटी यूनियन बैंक होम लोन : इस article में आप City Union Bank home loan के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप City Union Bank के होम लोन का लाभ लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है |

सिटी यूनियन बैंक होम लोन ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस बैंक से आप 1 करोड़ रूपये तक का होम लोन ले सकते है। यह होम लोन आप अधिकतम 15 वर्ष की लोन अवधि के लिए ले सकते है।

City Union Bank Home loan in Hindi

कोई भी व्यक्ति घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए होम लोन ले सकता है | सिटी यूनियन बैंक होम लोन का नाम CUB Swayam Griha Home loan है | बैंक से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप होम लोन पर सब्सिडी का लाभ ले सकते है |

इस होम लोन के लिए मार्जिन 25% है | लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज ऋण राशी का 1% तक (न्यूनतम 250 रूपये) है. आप सिटी यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या नजदीकी शाखा में जाकर ऑफलाइन City Union Bank Housing loan के लिए आवेदन कर सकते है.

आप सिटी यूनियन बैंक होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना आसानी से कर सकते है।

City Union Bank Home loan Highlight

ऋण का नामसिटी यूनियन बैंक होम लोन 202
ऋणदाता का नामCity Union Bank
लोन राशीअधिकतम 1 करोड़ रूपये
ब्याज दर10.25% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग फीसऋण राशी का 1% तक न्यूनतम 250 रूपये
लोन अवधिअधिकतम 15 वर्ष
ऑफिसियल वेबसाइटwww.cityunionbank.com

City Union Bank Home Loan Interest Rate 2023

सिटी यूनियन बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | होम लोन की ब्याज दर आवेदक की आय, सिबिल स्कोर, आयु, रहने की जगह, रोजगार की स्थिति, चुकोती क्षमता आदि जैसे कारको पर निर्भर करती है | अधिक आय और बहुत अच्छे सिबिल स्कोर वाले लोग बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है |

सिटी यूनियन बैंक होम लोन लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति तैयार मकान/फ्लैट की खरीद के लिए, मौजूदा घर की मरम्मत / नवीनीकरण / परिवर्तन / विस्तार करने के लिए CUB Housing Loan का लाभ ले सकता है |
  • अधिकतम आप 1 करोड़ रुपए तक की ऋण राशी ले सकते है |
  • लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज ऋण राशी का 1% तक (न्यूनतम 250 रूपये) है |
  • निर्माणाधीन फ्लैट की खरीद के लिए आप यह होम लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है |
  • अन्य बैंकों से मौजूदा आवास ऋण का अधिग्रहण करने के लिए |
  • इस CUB Swayam Griha Scheme के लिए मार्जिन : 25% है.

CUB Housing Loan Eligibility

  • वेतनभोगी और स्व नियोजित दोनों व्यक्ति इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • वेतनभोगी कर्मचारी: 60 महीने का नेट टेक होम पे |
  • पेशेवर/व्यवसाय/स्व-नियोजित: नवीनतम आईटीआर में घोषित आय का 5 गुना |
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए |
  • अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • वेतनभोगी व्यक्ति के लिए – मासिक वेतन कम से कम 30,000 रूपये होना चाहिए |
  • स्वरोजगार/व्यवसाय/पेशेवर/किसान के लिए – वार्षिक आय कम से कम 3 लाख रूपये होना चाहिए |

City Union Bank Home Loan Documents Required

आईडी प्रूफ:

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • नियोक्ता/अन्य बैंक से पहचान पत्र/पुष्टि (शाखा की संतुष्टि के अधीन) |
  • मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी आईडी कार्ड डाक अधिकारियों द्वारा जारी आईडी |
  • बैंक की संतुष्टि के लिए ग्राहक की पहचान और निवास की पुष्टि करने वाले किसी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण या लोक सेवक (तहसीलदार के पद से नीचे का नहीं) का पत्र |
  • राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड |
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम, पता और आधार संख्या का विवरण है |

एड्रेस प्रूफ:

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • टेलीफोन बिल (दो महीने से अधिक पुराना न हो-स्थापना कम से कम 6 महीने से पहले होनी चाहिए) |
  • बैंक खाता विवरण |
  • बैंक की संतुष्टि के लिए ग्राहक की पहचान और निवास की पुष्टि करने वाले किसी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण या लोक सेवक (तहसीलदार के पद से नीचे का नहीं) का पत्र |
  • बिजली बिल (नवीनतम) राशन कार्ड |
  • नियोक्ता से पत्र (बैंक की संतुष्टि के अधीन) डाक अधिकारियों द्वारा जारी आईडी |
  • राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड |
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम, पता और आधार संख्या का विवरण है |
  • गैस एजेंसी द्वारा जारी उपभोक्ता पास बुक |
  • राज्य सरकार या इसी तरह के पंजीकरण प्राधिकरण के साथ विधिवत पंजीकृत ग्राहक के पते को दर्शाने वाला एक किराया समझौता |

सिटी यूनियन बैंक होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

City Union Bank Home Loan Apply Online 2023

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको City Union Bank की ऑफिसियल वेबसाइट cityunionbank.com पर आना होगा |
City Union Bank website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Personal > Loans में CUB SWAYAM GRAHA का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • आवेदन करने के लिए आपको इसी पेज पर Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा |
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें |
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी City Union Bank की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे |
  • फिर आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और इसके साथ दस्तावेज अटेच करके इसे बैंक में जमा करवा देना है |
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

City Union Bank Customer Care Number

  • Customer Care Number: 044-71225000
  • E-mail: customercare@cityunionbank.com

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको City Union Bank Home loan Details के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको होम लोन की जरूरत है तो आप City Union Bank के होम लोन के साथ जुड़ सकते है |

इस होम लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप City Union Bank Customer Care Number पर या अपने नजदीकी शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है |

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन कैसे लें?

टाटा कैपिटल होम लोन कैसे ले?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

सिटी यूनियन बैंक के होम लोन के तहत में कितना ऋण प्राप्त कर सकत हूँ?

1 करोड़ रूपये तक आप ऋण प्राप्त कर सकते है.

इस होम लोन की ब्याज दर क्या है?

10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

इस होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस क्या है?

ऋण राशी का 1% तक न्यूनतम 250 रूपये.

Leave a Comment