IIFL Gold Loan: आईआईएफएल गोल्ड लोन कैसे ले?

IIFL Gold Loan: IIFL आकर्षक ब्याज दरों के साथ ग्राहकों को गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है। यहाँ पर आपको कोई हिडन चार्ज नहीं देना होता है। अगर आप एक किसान है तो भी आप इस गोल्ड लोन का लाभ ले सकते है।

जब आप अपने सोने से बने कोई भी चीज को गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह गोल्ड लोन होता है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की आईआईएफएल गोल्ड लोन क्या है, इस लोन की interest rate, eligibility, documents क्या है और किस प्रकार से हम इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.

IIFL Gold Loan in Hindi

आप अपने किसी भी जरूरत जैसे की शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, उच्च शिक्षा, यात्रा करने, घर के नवीनीकरण करने आदि को पूरा करने के लिए IIFL Finance Gold loan का लाभ ले सकते है. ऋणदाता गोल्ड लोन देने से पहले ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप बैंक की आकर्षक Gold loan interest rate का लाभ ले सकते है.

गोल्ड लोन एक Secured Loan की श्रेणी में आता है. लोन लेने के लिए संपार्श्विक या सुरक्षा के रूप में आपको अपना सोना गिरवी रखना होता है और ऋणदाता उसके बदले आपको ऋण प्रदान करता है.

आईआईएफएल गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 11.88% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो सिर्फ 5 मिनट में लोन अप्रूवल हो जाता है और सिर्फ 30 मिनट में लोन का वितरण कर दिया जाता है. आवेदन करने के दिन आपके सोने की बाजार मूल्य की गणना, सोने की प्रति ग्राम बाजार दर के अनुसार की जाती है. आप सोने के आभूषण या गहने गिरवी रख सकते है, इसके अलावा धातुओं, पत्थरों और रत्नों को इसमें सामिल नहीं किया जाता है. आप अपनी जरूरत के अनुसार ऋण प्राप्त कर सकते है.

IIFL Gold Loan Overview

ऋण का नामआईआईएफएल गोल्ड लोन
ऋणदाताआईआईएफएल फाइनेंस
ब्याज दर11.88% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधि24 महीने तक
प्रोसेसिंग फीस0% से शुरू, प्राप्त योजना के आधार पर भिन्न
एमटीएम (MTM) शुल्क500 रूपये
ऋण राशी3000 रूपये से शुरू
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.iifl.com

आईआईएफएल गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट

आईआईएफएल गोल्ड लोन की ब्याज दर 11.88% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. गोल्ड लोन की ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक का सिबिल स्कोर, आयु, आय, रोजगार कि स्थिति, चुकोती की क्षमता आदि. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप IIFL Finance के गोल्ड लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप सबसे सस्ता गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है.

आईआईएफएल गोल्ड लोन योजनायें

बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के गोल्ड लोन प्रदान करता है. ये लोन इस प्रकार है:

  • IIFL SPL 1
  • IIFL SPL 2
  • IIFL SPL 3
  • IIFL AGRI LOAN

IIFL SPL 1:

  • आप उचित ब्याज दर के साथ अधिकतम ऋण का लाभ ले सकते है.
  • इस ऋण के तहत ऋण राशी 3,000 रूपये से शुरू होती है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
  • इस गोल्ड लोन की अवधि 24 महीने तक है.
  • गिरवी रखे गए गहनों का मुफ्त बीमा की सुविधा.
  • डिजिटल गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध है.

IIFL SPL 2:

  • इस लोन के तहत ऋण की राशी 5,00,000 रूपये से शुरू होती है.
  • अधिकतम ऋण राशी की कोई सीमा नहीं है.
  • इस IIFL Gold Loan की अवधि 24 महीने तक है.
  • गिरवी रखे गए गहनों का मुफ्त बीमा.
  • डिजिटल गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध.

IIFL SPL 3:

  • इस लोन के तहत ऋण की राशी 10,00,000 रूपये से शुरू होती है.
  • अधिकतम ऋण राशी की कोई सीमा नहीं है.
  • लोन की अधिकतम अवधि 24 महीने है.
  • गिरवी रखे गए गहनों का मुफ्त बीमा.
  • डिजिटल गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध.

IIFL AGRI Loan:

  • किसानो के लिए यह गोल्ड लोन सुविधा है.
  • ऋण राशी 3000 रूपये से शुरू होती है.
  • आकर्षक ब्याज दरों वाली अर्धवार्षिक योजनाएं.

आईआईएफएल गोल्ड लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की व्यवसायिक या पर्सनल जरुरतो को पूरा करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
  • अगर आप IIFL Finance Gold loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप सबसे सस्ता गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है.
  • आप गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI, पात्रता की गणना कर सकते है जो आपको गोल्ड लोन लेने में आपके प्लान को बनाने में आपकी मदद करता है.
  • आईआईएफएल गोल्ड लोन के तहत आप न्यूनतम 3,000 रूपये की ऋण राशी प्राप्त कर सकते है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
  • बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के गोल्ड लोन योजनायें प्रदान करता है जिनमे ब्याज दर और लोन की राशी अलग अलग प्रकार से हो सकती है.
  • गोल्ड लोन लेने के लिए आपको मामूली प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होता है.
  • आप अपने लोन अकाउंट को समय अवधि से पहले फॉरक्लोज कर सकते है.
  • गिरवी रखे गए गहनों का मुफ्त बीमा की सुविधा दी जाती है.
  • डिजिटल गोल्ड लोन सुविधा उपलब्ध है.

आईआईएफएल डिजिटल गोल्ड लोन

यह वित्तीय संस्थान ग्राहकों को डिजिटल गोल्ड लोन प्रदान करता है. डिजिटल गोल्ड लोन की विशेषताएं इस प्रकार से है:

  • आप कभी भी कहीं से भी लोन प्राप्त कर सकते है.
  • मोजुदा ऋण पर टॉप-अप की सुविधा.
  • ऑनलाइन बैंक खाता जोड़ें.
  • बकाया राशि का भुगतान
  • ऋण खाता विवरण डाउनलोड करें
  • पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया
  • आपके सोने के लिए मुफ़्त बीमा कवर.
  • आसान दस्तावेज़ीकरण, तेज प्रोसेसिंग और आकर्षक ब्याज दरो के साथ लोन का लाभ.
  • आपके मोबाइल डिवाइस से परेशानी मुक्त, कागज रहित लेनदेन.
  • लोन की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी, कोई छुपा हुआ शुल्क नहीं.

आईआईएफएल गोल्ड लोन के लिए पात्रता

  • कोई भी व्यक्ति जिसे तत्काल पैसो की जरूरत है वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • आपके पास गिरवी रखने योग्य सोना होना चाहिए.
  • आपका सोना 18 केरेट या इससे अधिक का होना चाहिए.
  • अगर आप अपने सोने के आभूषण या गहने गिरवी रखते है तो उसमे केवल सोने के हिस्से की गणना की जाएगी, अन्य धातुओं, पत्थरों और रत्नों को इस गणना से बाहर रखा जायेगा यानि की इन पर आपको कोई ऋण नहीं मिलेगा.
  • अन्य पात्रता.

आईआईएफएल गोल्ड लोन के लिए डॉक्यूमेंट

आवेदन करने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट है:

  • ईकेवाईसी डॉक्यूमेंट.
  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड / पासपोर्ट / पैन कार्ड / वैध ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आई कार्ड / नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड.
  • पता प्रमाण: आधार कार्ड / पासपोर्ट / राशन कार्ड / बिजली का बिल / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आई कार्ड / नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड.
  • अन्य डॉक्यूमेंट.

IIFL Gold Loan Apply Online कैसे करें?

  • गोल्ड लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले आईआईएफएल फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
IIFL Finance website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको गोल्ड लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने गोल्ड लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद IIFL Finance के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी IIFL Finance की शाखा में जाना होगा.
  • शाखा के अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके सोने का आंकलन किया जायेगा.
  • फिर आपको जानकारी देगा की आप कितने रूपये तक के ऋण का लाभ ले सकते है.
  • आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

IIFL Gold Loan Calculator

लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की पात्रता, EMI की गणना करनी चाहिए. आईआईएफएल गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से आप यह पता कर सकते है की आपको प्रतिग्राम सोने पर कितना ऋण मिल सकता है. इसके लिए आप IIFL Finance के Gold Loan Calculator का उपयोग कर सकते है.

इस गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आईआईएफएल शाखा में आपको कितने सोने के आभूषण लेकर जाने होंगे और आपको उन पर कितना ऋण मिल सकता है. चूंकि सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव होता रहता है जो आपके ऋण राशी को सीधे प्रभावित करता है. आपके सोने के बाजार मूल्य की गणना लोन के लिए आवेदन करने के दिन सोने की प्रति ग्राम बाजार दर के अनुसार की जाती है.

आईआईएफएल गोल्ड लोन पेमेंट कैसे करें?

  • ऑनलाइन पुनर्भुगतान करे: इसके लिए आपको IIFL Finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा. लॉग इन पर क्लिक करके अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करना होगा. उसके बाद आप नेट बैंकिंग, यूपीआई या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन भुगतान कर सकते है.
  • IIFL Loan App से: सबसे पहले आपको IIFL Loans App डाउनलोड करना होगा. आप Google Play Store या आईआईएफएल फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते है. अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करे और आप नेट बैंकिंग, यूपीआई या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान कर सकते है.
  • शाखा में जाकर: उपर दिए गए दोनों तरीको से अगर आप आईआईएफएल गोल्ड लोन ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी IIFL Finance की शाखा में जाकर कर सकते है. भुगतान के अन्य तरीकों के बारे में आप शाखा के अधिकारी से भी पुच्छ सकते है.

IIFL Gold loan Near Me

अगर आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप कर सकते है. अगर आपको नहीं पता है की आपके नजदीक में कोई IIFL Finance की शाखा है तो आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते है. ऑनलाइन चेक करने के लिए आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको IIFL Finance की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद गोल्ड लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर आपको FIND NEAREST BRANCH का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरा मेप ओपन हो जायेगा.
  • इसमें आप अपनी लोकेशन को दर्ज करके अपने नजदीकी शाखा को सर्च कर सकते हो.

कस्टमर केयर नंबर

इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से आईआईएफएल गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि अन्य लोगो को भी इस गोल्ड लोन के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana