एक्सिस बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?: Axis Bank Gold Loan

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन: एक्सिस बैंक से आप बहुत कम समय में और आकर्षक ब्याज दरो पर गोल्ड लोन ले सकते है। इस लेख में हम Axis Bank Gold Loan से जुड़ी सारी जानकारी को कवर करने वाले है जो आपको गोल्ड लोन लेने में मदद करेगी इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

अभी के समय एक्सिस बैंक गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 17.00% प्रतिवर्ष है। जब आप अपने सोने को या सोने से बनी कोई चीज को गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह गोल्ड लोन होता है. एक्सिस बैंक गोल्ड लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

Axis Bank Gold Loan in Hindi 2023

अपनी तत्काल जरुरतो को पूरा करने के लिए आप Axis Bank Gold Loan 2023 के तहत 25,001 रूपये से 25,00,000 रूपये तक का गोल्ड लोन (Gold loan amount) प्राप्त कर सकते है. एक्सिस बैंक उसी दिन सोने के बदले ऋण प्रदान करता है. एक्सिस बैंक गोल्ड लोन की लोन अवधि 6 महीनो से 36 महीनो तक है.

एक्सिस गोल्ड लोन के लिए आपको अपना सोना संपार्श्विक या सुरक्षा के रूप में गिरवी रखना होता है यानि की यह लोन एक सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है। सिक्योर्ड लोन होने की वजह से यह लोन आपको कम सिबिल स्कोर पर भी मिल सकता है।

आप अपनी किस भी प्रकार की जरूरत जैसे की शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा करने, उच्च शिक्षा, घर के नवीनीकरण करने आदि के लिए गोल्ड लोन ले सकते है.

Axis Bank Gold Loan Highlight

ऋण का नामएक्सिस बैंक गोल्ड लोन 2023
बैंकAxis Bank
ब्याज दर17.00% प्रतिवर्ष
ऋण राशीन्यूनतम: 25,001 रूपये
अधिकतम: 25,00,000 रूपये
लोन अवधि6 महीनो से 36 महीनो तक
प्रोसेसिंग शुल्क0.50% तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
दंडात्मक ब्याज6% प्रति वर्ष
फोरक्लोजर चार्ज2% तक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.axisbank.com

Axis Bank Gold loan Interest rate 2023

एक्सिस गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 17.00% प्रतिवर्ष होती है. यह ब्याज दर आपके ऋण राशी, सिबिल स्कोर, आयु, सोने की क्वालिटी आदि के आधार पर भिन्न हो सकती है. अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक (Existing Customer) है और आप बैंक के गोल्ड लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप सबसे सस्ता गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है.

किसी भी बैंक के गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उस लोन की गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है ताकि लोन के भुगतान के समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपनी तत्काल जरुरतो को पूरा करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
  • तेज प्रोसेसिंग के साथ ऋण का लाभ.
  • इस गोल्ड लोन के तहत आप 25,001 रूपये से 25 लाख रूपये तक का तत्काल लोन (Instant loan) प्राप्त कर सकते है.
  • आप उसी दिन सोने के बदले ऋण प्राप्त कर सकते है.
  • Axis Bank Gold Loan आप 6 महीने से 36 महीने की लोन अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है.
  • आप सोने के गहनों या सोने के सिक्को को ऋण लेने के लिए उपयोग में ले सकते है.
  • आपके द्वारा गिरवी रखे सोने का सुरक्षित भण्डारण किया जाता है.
  • अपने पहले लेनदेन पर Axis eDGE रिवोर्ड पॉइंट प्राप्त करे.
  • गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको एक्सिस बैंक गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए.
  • अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आप आज की एक्सिस बैंक गोल्ड लोन पर ग्राम रेट टुडे देख सकते है.

Axis Bank Gold loan Eligibility

  • कोई भी वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
  • आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिये.
  • आवेदन करने के लिए आपको सह-आवेदक देना जरुरी नहीं है.

Axis Bank Gold loan Documents Required

  • हस्ताक्षरित आवेदन फॉर्म
  • केवाईसी दस्तावेज
  • संवितरण के बाद के दस्तावेज (यदि कोई हो)
  • पता प्रमाण
  • पहचान का प्रमाण
  • आय का प्रमाण
  • पैन कार्ड / फॉर्म 60
  • आयु प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

एक्सिस बैंक गोल्ड लोन अप्लाई कैसे करे?

आप चाहे तो एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें:

Axis Bank Gold Loan apply online

Axis Bank Gold Loan website
  • वेबसाइट पर आने के बाद Loans के आप्शन में गोल्ड लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गोल्ड लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गोल्ड लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

एक्सिस गोल्ड लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एक्सिस बैंक की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करे.
  • बैंक कर्मचारी आपके सोने का वेलुवेशन चेक करेगा और उसका आंकलन करेगा.
  • उसके बाद आपको जानकारी देगा की आप कितने रूपये तक के ऋण के लिए पात्र है.
  • क्युकी गोल्ड लोन के तहत दी जाने वाली ऋण राशी आपके सोने के आधार पर दी जाती है.
  • फिर आपको अपने डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
  • एक फॉर्म भरना होगा और जरुरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
  • इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

Axis Bank Gold Loan Customer Care Number

  • Toll Free Number : 1-860-419-5555 / 1-860-500-5555

निष्कर्ष

इस आर्टिकल एम हमने आपको एक्सिस बैंक गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे तत्काल पैसो की जरूरत है वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

आप अपने सोने से बने आभूषण या सिक्के गिरवी रख सकते है और बदले में लोन ले सकते है. अगर आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप एक्सिस बैंक गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे ले?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

एक्सिस बैंक में प्रति ग्राम गोल्ड लोन की दर क्या है?

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Gold Loan Calculator की मदद से यह पता कर सकते है क्युकी प्रति ग्राम लोन की दर आपके सोने की प्योरिटी पर निर्भर करती है.

एक्सिस बैंक में गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है?

वर्तमान समय में यह ब्याज दर 17.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

में एक्सिस बैंक से कितना गोल्ड लोन ले सकता हूँ?

आप 25 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment