गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 2024: Gold Loan Interest Rate

Gold Loan Interest Rate All Bank 2024: अगर आप किसी भी बैंक से गोल्ड लोन लेने जा रहे है तो आपको सबसे पहले उस लोन की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है। इस आर्टिकल में हम आपको सभी बैंको और वित्तीय कम्पनिओं की गोल्ड लोन ब्याज दर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

जब हम अपने सोने को गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह Gold Loan होता है. अनेक बैंक और वित्तीय संस्थान है जो ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर गोल्ड लोन प्रदान कर रहे है.

आप विभिन ऋणदाता के गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बीच तुलना करके सबसे सस्ता गोल्ड लोन तलाश सकते है। अच्छे सिबिल स्कोर वाले ग्राहक बैंक की आकर्षक ब्याज दरों का लाभ ले सकते है।

Gold Loan Interest Rate 2024

गोल्ड लोन एक Secured loan होता है. यानि की यह लोन लेने के लिए आपको ऋणदाता को संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) देनी होती है. गोल्ड लोन में आपको अपने सोने को गिरवी रखना होता है.

आप अपनी विभिन आवश्यकताओ जैसे की शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, शिक्षा, यात्रा करने, घर के नवीनीकरण करने आदि के लिए गोल्ड लोन ले सकते है.

आप Personal loan के साथ जुड़कर भी अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते है लेकिन पर्सनल लोन की ब्याज दर गोल्ड लोन की तुलना में अधिक होती है.

गोल्ड लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आप विभिन बैंको के गोल्ड लोन की ब्याज दर में तुलना करके सबसे सस्ता गोल्ड लोन (Cheapest Gold loan) प्राप्त कर सकते है.

Gold Loan Interest Rates Highlight

ऋण का नामगोल्ड लोन ब्याज दर
ऋणदाताबैंक और NBFC
लोन अमाउंटअलग अलग बैंक और NBFC में अलग अलग
ब्याज दरअलग अलग बैंक और NBFC में अलग अलग
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन

Gold Loan Interest Rate All Bank 2024

लोन की ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की गोल्ड की प्योरिटी, वैल्युएशन, आवेदक का क्रेडिट स्कोर, आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री, आयु, रहने की जगह, रोजगार की स्थिति, आय आदि. अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है.

समय समय पर गोल्ड लोन की ब्याज दर बदल सकती है इसलिए ताजा जानकारी के लिए आप अपने बैंक से सम्पर्क कर सकते है. गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर की मदद से आपको सभी गोल्ड लोन की ब्याज दर में तुलना करनी चाहिए.

निचे सभी बैंको और वित्तीय कम्पनी की गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी दी गई है जिन्हें आप देख सकते है:

ऋणदाताब्याज दर (प्रतिवर्ष)
SBI bank 8.30% से शुरू
Kotak Mahindra 8% से शुरू
HDFC 7.60% से शुरू
Muthoot 12% से शुरू
PNB 9.00% से शुरू
Axis Bank 13.50% से शुरू
Canara Bank 7.65% से शुरू
Bank of Maharashtra 7.10% से शुरू
IndusInd Bank 11.50% से शुरू
Bank of Baroda 9.00% से शुरू
Manappuram 29% तक
Federal Bank8.64%
Union Bank8.40%
Indian Bank9%
KVB8.90%

सबसे सस्ता गोल्ड लोन कैसे प्राप्त करें?

  • सिबिल स्कोर: कोई भी बैंक या वित्तीय कम्पनी ग्राहक को गोल्ड लोन (Gold loan in Hindi) देने से पहले उसका क्रेडिट स्कोर चेक करती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है.
  • ऋण राशी: आपके लोन की ऋण राशी आपकी ब्याज दर को प्रभावित कर सकती है. अगर ऋण की राशी अधिक है तो आपको अधिक ब्याज दर देनी पड़ सकती है.
  • गोल्ड की प्योरिटी और वजन: कोई बैंक या वित्तीय कम्पनी ग्राहक को उसके सोने के मार्केट वैल्यू, प्योरिटी आदि के आधार पर ऋण प्रदान करता है. बैंक आमतौर पर 18 केरेट या इससे अधिक के सोने स्वीकार करते है. आपके द्वारा रखे जाने वाले सोने की अगर मार्केट वैल्यू अधिक है तो आपको कम Gold Loan Interest Rate पर लोन मिल सकता है.
  • आय: ज्यादातर ऋणदाता आपसे कोई आय प्रमाण नहीं मांगे क्युकी गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है. लेकिन अगर आपकी एक स्थिर आय है और आपके पास एक अच्छा रोजगार है तो बैंक आपको ऋण देना पसंद करेंगे.
  • बैंक के साथ संबंध: आप जिस बैंक से ऋण ले रहे है , अगर आपके उस बैंक के साथ अच्छे सम्बन्ध है तो आप कम ब्याज दर पर (Lowest Interest Rate for Gold loan) लोन प्राप्त कर सकते है.

गोल्ड लोन अप्लाई करने के लिए डॉक्यूमेंट

  • पहचान का प्रमाण
  • निवास का प्रमाण
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • कृषि संबद्ध व्यवसाय दस्तावेज़ीकरण

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Gold Loan Interest Rate All Bank के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. किसी भी ऋणदाता के गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी होना जरुरी है ताकि लोन के भुगतान के समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऋणदाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है या हमे कमेंट में लिख सकते है।

इस आर्टिकल को हम समय समय पर अपडेट करते रहते है दोस्तों इसलिए न्यू रेट देखने के लिए इस लेख को एक बार जरुर विजिट करें।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

गोल्ड लोन पर ब्याज दर कितनी है?

अलग अलग बैंक और वित्तीय संस्थानों में ब्याज दर अलग अलग प्रकार से है.

गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है?

Ans. गोल्ड लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से इसके लिए आवेदन कर सकते है.

में एक किसान हूँ क्या मुझे गोल्ड लोन पर ब्याज में छुट मिल सकती है?

कई बैंको के द्वारा किसान गोल्ड लोन स्कीम चलाई जा रही है जिसके तहत आपको छुट मिल सकती है.

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana