प्रॉपर्टी लोन इंटरेस्ट रेट 2024: Mortgage Loan Interest Rate

Mortgage Loan Interest Rate: इस लेख में हम आपको मॉर्गेज लोन ब्याज दर के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | विभिन प्रकार के बैंको और वित्तीय संस्थाओ की मॉर्गेज लोन interest rate अलग अलग प्रकार से हो सकती है |

लोन की ब्याज दर आपके लोन की EMI पर प्रभाव डालती है क्युकी जितनी कम आपके लोन की ब्याज दर होगी लोन की EMI भी उतनी ही कम होगी | बैंक Mortgage Loan देने से पहले आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री चेक करते है इसलिए लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपका CIBIL Score बहुत अच्छा होना जरुरी है |

बंधक ऋण एक Secured loan की श्रेणी में आता है | इस लेख में हम प्रॉपर्टी लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Mortgage Loan Interest Rate 2024

हर समय हमे पैसो की जरूरत होती है | जब हम अपनी प्रॉपर्टी या घर को गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह Mortgage Loan कहलाता है | सम्पति पर जब हम ऋण लेते है तो उसे लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Loan against property) भी कहते है |

अनेक बैंक और वित्तीय संस्थाएं यह मॉर्गेज लोन प्रदान करती है | प्रतेक बैंक में मॉर्गेज लोन interest rate अलग अलग प्रकार से हो सकती है | अगर आप अपना लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लोन समय पर नहीं चुका पाते है तो ऋणदाता के द्वारा आपकी गिरवी रखी प्रॉपर्टी को बेचकर उन पैसो की वसूली की जाती है |

इसलिए लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको Loan Against Property Interest Rate के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है ताकि लोन के भुगतान के समय आपको किसी भी प्रकार की परेसानियो का सामना ना करना पड़े |

All Mortgage Loan Interest Rate 2024

निचे उन सभी बैंको की सूचि दी गई जो लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Loan against property) लोन प्रदान करते है और साथ में उनकी मोरगेज लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी प्रदान की गई है. सभी बैंको और वित्तीय संस्था के मॉर्गेज लोन की ब्याज दर की तुलना करके आप Average Mortgage interest rate निकाल सकते है:

ऋणदाता का नामब्याज दर (प्रतिवर्ष)
एचडीएफसी बैंक 9.35% से शुरू
ऐक्सिस बैंक 9.90%% से शुरू
एचएसबीसी बैंक 9.30% से शुरू
आईसीआईसीआई बैंक 9.75% से शुरू
आईडीएफसी बैंक 8.75% से शुरू
सिटी बैंक 6.90% से शुरू
भारतीय स्टेट बैंक 10.00% से शुरू
करूर वैश्य बैंक 10.50% से शुरू
पीएनबी 10.15% से शुरू
फेडरल बैंक 9.75% से शुरू
आईडीबीआई बैंक 8.10% से शुरू
विजय बंक बैंक से सम्पर्क करें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 11.70% से शुरू
कॉर्पोरेशन बैंक 10.85% से शुरू
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 10.95% से शुरू

प्रॉपर्टी लोन लिस्ट (Property Loan List):

ऋणदाता का नामऋण राशीलोन अवधि
एचडीएफसी बैंकसम्पति के मूल्य का 60% तक15 साल
ऐक्सिस बैंक5 करोड़ रूपये तक20 साल
एचएसबीसी बैंक10 करोड़ रूपये तक15 साल
आईसीआईसीआई बैंक5 करोड़ रूपये तक15 साल
आईडीएफसी बैंक5 करोड़ रु तक15 साल
सिटी बैंक5 करोड़ रु तक15 साल
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)7.5 करोड़ रूपये तक15 साल
करूर वैश्य बैंक3 करोड़ तक100 महीने
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंससम्पति के मूल्य का 60% तक15 साल
फेडरल बैंक5 करोड़ तक15 साल
आईडीबीआई बैंक10 करोड़ तक15 साल
विजय बंक5 करोड़ तक10 साल
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया10 करोड़ तक12 साल
कॉर्पोरेशन बैंक5 करोड़ तक10 साल
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स10 करोड़ तक10 साल

मॉर्गेज लोन की विशेषताएं

  • इस लोन के तहत जब कोई व्यक्ति लोन लेता है तो उसे अपनी प्रॉपर्टी या सम्पति को गिरवी रखना होता है |
  • सम्पति पर ऋण लेने को लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी भी कहा जाता है |
  • आमतौर पर Mortgage Loan की लोन अवधि (Loan tenure) 15 वर्ष तक होती है |
  • लोन के तहत दी जाने वाली ऋण राशी आवेदक के रोजगार की स्थिति, रहने का स्थान, आयु, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारको पर निर्भर करती है |
  • आप अपने लोन का पूर्व भुगतान कर सकते है |
  • EMI के रूप में आप अपने लोन को चुका सकते है | कुछ बैंक लोन के भुगतान के कई विकल्प प्रदान करते है |
  • Loan Against Property लोन के तहत बैंको के द्वारा कई प्रकार के शुल्क वसूले जाते है जैसे संपत्ति निरीक्षण शुल्क, दस्तावेज़ीकरण शुल्क, प्रसंस्करण शुल्क, आवेदन शुल्क, ऋण अतिदेय शुल्क, देर से भुगतान दंड, ऋण रूपांतरण शुल्क आदि | लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इन शुल्क के बारे में जानकारी होना जरुरी है |
  • अगर आप समय पर अपना ऋण नहीं चुकाते है तो ऋणदाता आपकी सम्पति को बेचकर अपने पैसो का वसूल कर सकता है |
  • बंधक ऋण Home loan के काफी समान होता है | आप अपना घर खरीदने के लिए भी यह लोन ले सकते है | एक बार पूरी राशी चुकाने के बाद आप उस घर के मालिक बन जाते है |
  • इस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |
  • कुछ ऋणदाता डोरस्टेप सेवाओं प्रदान करते है |
  • आवासीय और वाणिज्यिक दोनों सम्पतियो को Mortgage Loan के लिए गिरवी रखा जा सकता है |

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?

इस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है | उसके बाद अप्लाई लोन के आप्शन पर क्लिक करना होगा | आपके द्वारा फॉर्म भरने के बाद ऋणदाता आपसे सम्पर्क करता है और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी करता है |

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपक अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा | बैंक शाखा में जाकर आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको Mortgage Loan Interest Rate 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है | अगर आप किसी भी बैंक के Mortgage Loan के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपको उस लोन की Loan Against Property Interest Rate in hindi के बारे में जानकारी होना जरुरी है |

मॉर्गेज लोन interest rate से आपको यह पता लग जाता है की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये चुकाने होंगे | मोरगेज लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेन्ट में लिख सकते है।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

मॉर्गेज लोन क्या है?

जब हम अपनी प्रॉपर्टी या घर को गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह बंधक ऋण कहलाता है |

बंधक ऋण की ब्याज दर क्या है?

अलग अलग बैंको और वित्तीय संस्थाओ की ब्याज दर अलग अलग प्रकार से होती है | सभी की ब्याज दर की लिस्ट इस लेख में दी गई है |

में मॉर्गेज लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकता हूँ?

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

सबसे सस्ता मॉर्गेज लोन कैसे प्राप्त करे?

अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आप आकर्षक ब्याज दरो पर लोन प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment