बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन कैसे ले?: Bank of Baroda Gold loan

बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन: इस आर्टिकल में हम आपको Bank of Baroda Gold loan in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है। अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है तो आप Bank of Baroda के गोल्ड लोन के साथ जुड़ सकते है.

बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 7.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। BOB Gold Loan की लोन अवधि 12 से 36 महीने तक है. इस लोन के तहत अधिकतम 25 लाख रूपये तक का ऋण आप प्राप्त कर सकते है. जब आप अपने सोने से बनी कोई भी चीज को गिरवी रखकर लोन लेते है तो वह गोल्ड लोन होता है.

आप शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, उच्च शिक्षा, यात्रा करने आदि किसी भी काम के लिए यह लोन ले सकते है. इस लेख में हम बीओबी गोल्ड लोन के बारे में शुरू से लेकर अंत तक जानकारी प्राप्त करने वाले है इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

Bank of Baroda Gold loan in Hindi

बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन एक Secured loan होने की वजह से यह आपको कम सिबिल स्कोर पर भी मिल सकता है। यह लोन लेने के लिए आपको सोने से बने आभूषण या सोने के सिक्के गिरवी रखने होते है। बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.

अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है और आप BOB Gold Loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट का लाभ ले सकते है. Bank of Baroda ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के गोल्ड लोन प्रदान करता है जिनकी ब्याज दर और ऋण राशी आदि अलग अलग प्रकार से हो सकते है.

Bank of Baroda Gold loan Highlight

ऋण का नामबैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन 2023
ऋणदाताबैंक ऑफ बड़ौदा
ऋण राशीअधिकतम 25 लाख रूपये
प्रोसेसिंग शुल्कलागू शुल्क +जीएसटी
पूर्व भुगतान शुल्कशून्य
ब्याज दर 7.75% प्रतिवर्ष से शुरू
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.bankofbaroda.in

Bank of Baroda Gold loan Interest rate 2023

गोल्ड लोन बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दर 7.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्यत दो प्रकार के गोल्ड लोन प्रदान करता है जिसके बारे में विस्तार से आगे हम इस आर्टिकल में जानकारी प्राप्त करेंगे.

इन अलग अलग लोन के लिए ब्याज दर अलग अलग प्रकार से है. गोल्ड लोन की ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री, आयु, रोजगार की स्थिति, आय, सोने की प्यूरिटी आदि.

अलग अलग लोन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन रेट इस प्रकार है:

BOB Retail Gold Loan

ConditionsRepo Rate + SpreadEffective Rate of Interest
मांग और ईएमआई योजना (रुपये 25.00 लाख तक)BRLLR+SP+1.00%9.75%
ओवर ड्राफ्ट योजना (रुपये 25.00 लाख तक)BRLLR+SP+1.10%9.85%

BOB Agri Gold Loan

क्षेत्र3 लाख रुपए तक3 लाख से 10 लाख रूपये तक10 लाख से अधिक और 25 लाख रूपये तक
कृषि1 year MCLR1 year MCLR+S.P1 year MCLR+S.P+0.25%
अन्य प्राथमिकता1 year MCLR+S.P1 year MCLR+S.P+0.25%1 year MCLR+S.P+0.50%

बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए जैसे की शादी ब्याह के खर्चो, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा करने के लिए, घर के नवीनीकरण करने के लिए, उच्च शिक्षा आदि के लिए यह गोल्ड लोन ले सकता है.
  • BOB Gold Loan के तहत आप अधिकतम 25 लाख रूपये का ऋण ले सकते है.
  • अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
  • आप अपने सोने के बने आभूषण या सिक्के गिरवी रख सकते है.
  • बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये चुकाने होंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन के प्रकार

बैंक मुखत दो प्रकार के गोल्ड लोन प्रदान करता है जो इस प्रकार है:

  • खुदरा गोल्ड लोन (Retail Gold Loan)
  • कृषि गोल्ड लोन (Agri Gold Loan)

Retail Gold Loan:

रिटेल गोल्ड लोन की विशेषताएं इस प्रकार है:

  • आप अपनी किसी भी जरूरत के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • महिलाओ को यह लोन रियायती दरों के अतिरिक्त लाभ के साथ प्रतिस्पर्धी ब्याज दर प्रदान किया जाता है.
  • डिमांड लोन, ओवर ड्राफ्ट और ईएमआई की सुविधा.
  • अधिकतम 25 लाख रूपये का ऋण आप प्राप्त कर सकते है.
  • इस लोन की अवधि 12 महीने से अधिकतम 36 महीने तक है.
  • 3 लाख रूपये तक के लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क शुन्य और 3 लाख से अधिक के लिए लागू शुल्क +जीएसटी है.
  • पूर्व भुगतान (Pre closure / Pre payment) शुल्क शून्य है.
  • इस BOB Gold Loan का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.

Agri Gold Loan:

  • केश क्रेडिट और डिमांड लोन की सुविधा.
  • कृषि और कृषि से जुड़े किसी भी कार्य के लिए आप इस गोल्ड लोन का लाभ ले सकते है.
  • इस लोन के तहत अधिकतम 25 लाख रूपये का ऋण आप प्राप्त कर सकते है.
  • लोन की अधिकतम अवधि 12 महीने है.
  • 3 लाख रूपये तक प्रोसेसिंग शुल्क शून्य है और 3 लाख से अधिक के लिए लागू शुल्क + जीएसटी है.
  • पूर्व भुगतान शून्य है.

Bank of Baroda Gold loan Eligibility

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
  • आप अपने किसी भी उद्देश्य के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • आपके पास गिरवी रखने के लिए सोने के गहने या आभूषण होने चाहिए.
  • केवल वही सोना स्वीकार किया जायेगा जो 18 कैरेट या इससे अधिक होगा.
  • अन्य पात्रता.

Bank of Baroda Gold loan Documents required

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • आय का प्रमाण अगर जरुरी हो तो.
  • पता प्रमाण
  • पहचान प्रमाण
  • केवाईसी दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य डॉक्यूमेंट

बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन अप्लाई कैसे करे?

पात्र व्यक्ति इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

Bank of Baroda Gold loan Apply online

BOB Gold Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर Loans के आप्शन में गोल्ड लोन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी गोल्ड लोन की सूचि आ जाएगी.
  • आप जिस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने उस लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आवेदन करने के लिए Apply Now के आप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Bank of Baroda की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से सम्पर्क करे जो आपको गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके सोने का आंकलन करेगा और आपको जानकारी देगा की आप कितने रूपये तक के ऋण के लिए पात्र है.
  • आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जायेंगे.
  • आपको फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

Bank of Baroda Gold loan Customer Care Number

  • Toll Free Number : 1800 258 44 55 / 1800 102 44 55

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे तत्काल पैसो की जरूरत है वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.

अगर आपको गोल्ड लोन में आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस लोन के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?

आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे ले?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

क्या बैंक ऑफ बड़ौदा गोल्ड लोन प्रदान करता है?

हाँ, बैंक ऑफ बड़ौदा से कोई भी व्यक्ति 25 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा में प्रति ग्राम गोल्ड लोन की दर क्या है?

इस आर्टिकल में दिए गए गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से आप यह निकाल सकते है.

बैंक ऑफ बड़ौदा में गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है?

ब्याज दर 7.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

Leave a Comment