Aditya Birla Home Loan: आदित्य बिरला से होम लोन कैसे लें?

आदित्य बिरला होम लोन : इस article में हम आपको Aditya Birla Home Loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे | अगर आप घर बनाने की सोच रहे है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप Aditya Birla के होम लोन से जुड़ सकते है |

वर्तमान समय में आदित्य बिरला होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.80% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस से आप संपत्ति की लागत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।

Aditya Birla Home Loan in Hindi

दोस्तों घर हमारी वह जगह होती है जहाँ पर हम अपने प्रियजनों के साथ यादें बनाते है | कोन नहीं चाहता की उसका खुद का एक घर हो | हमारा घर हमारे लिए स्वर्ग एक छोटा सा टुकड़ा होता है | लेकिन घर बनाने के लिए हमे पैसो की सख्त जरूरत होती है |

इस स्थिति में अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप Aditya Birla Home Finance से होम लोन प्राप्त कर सकते है | Aditya Birla Home Loan लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा | आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |

Aditya Birla कई प्रकार की Home Loan Scheme प्रदान करता है | आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (ABFHL) से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है |

होम लोन अप्लाई करने से पहले आपको Aditya Birla Home loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना जरुर करनी चाहिए ताकि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Aditya Birla Home Loan Highlight

लोन का नामआदित्य बिरला होम लोन 2024
लोन देने वाली संस्था का नामAditya Birla
लोन की राशीसंपत्ति की लागत का 90% तक
ब्याज दर8.80% प्रतिवर्ष से शुरू
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
आयु21 वर्ष से 70 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीसऋण राशि का 1% तक
ऑफिसियल वेबसाइटhomefinance.adityabirlacapital.com/home-loan

Aditya Birla Home Loan Interest Rate 2024

आदित्य बिड़ला होम लोन की ब्याज दर 8.80% प्रतिवर्ष से शुरू होती है जो की 13.50% प्रतिवर्ष तक हो सकती है | ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल, आय, ऋण की राशी, लोन अवधि के आधार पर ब्याज दर भिन्न हो सकती है।

आदित्य बिड़ला होम लोन का उद्देश्य

आप निम्न उद्देश्य के लिए Home loan ले सकते है:

  • ऋण योजना घर के निर्माण
  • भूमि के अधिग्रहण और घर के निर्माण
  • घर के मरम्मत / नवीनीकरण / पुनर्निर्माण
  • घर के विस्तार
  • निर्माण / खरीद / फर्निशिंग / सौंदर्यीकरण / फ्लैट / विला / घर के भूखंडों की खरीद के लिए
  • अच्छी तरह से संचालित कंपनियों के कर्मचारियों को आवास ऋण / पूरक आवास ऋण का अधिग्रहण / बाद में घर के निर्माण के लिए

आदित्य बिड़ला होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • लोन की राशी आपकी आय , आपके credit score , आपकी आयु जैसे कारको पर निर्भर करती है |
  • होम लोन का आप पूर्व भुगतान कर सकते है |
  • फ्लोटिंग ब्याज दर के लिए आपको कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं देना होता है |
  • अगर आप आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (ABFHL) के मोजुदा ग्राहक है और आपका क्रेडिट स्कोर उच्च है तो आप आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है |
  • ऋण राशि का 1% तक आपको प्रोसेसिंग फीस देना होता है |
  • अगर आपको Aditya Birla Home Loan लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप आदित्य बिड़ला होम लोन कस्टमर केयर नंबर पर बात कर सकते है |
  • फ्लोटिंग ब्याज को छोड़कर अन्य सभी दरो के लिए बकाया मूलधन का 2% आपको पूर्व भुगतान शुल्क देना होता है |
  • कुछ अन्य विशेषताएं यहाँ पर दी गई है :
  • पूर्व भुगतान शुल्क: फ्लोटिंग ब्याज दर पर लिए गए होम लोन पर आपको कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं देना होता है |
  • प्रोसेसिंग शुल्क: ऋण राशी का 1% तक आपको प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है |

Aditya Birla Home Loan Eligibility

  • कोई भी Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और Self Employed (स्वरोजगार) व्यक्ति इस होम लोन के लिए apply कर सकता है |
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष की होनी चाहिए |
  • ऋण परिपक्वता पर आवेदक की अधिकतम आयु – वेतनभोगी के लिए 60 वर्ष और स्वरोजगार के लिए 70 वर्ष
  • आप अधिकतम 30 वर्ष की अवधि के लिए यह होम लोन ले सकते है |

गृह ऋण के लिए शाखा स्थान (Branch Locations for Home Loan)

देश के विभिन स्थानों पर Aditya Birla की शाखाएं है जहाँ से आप होम लोन के लिए apply कर सकते है | निम्न स्थानों पर होम लोन की शाखाएं है :

आगराअजमेरअहमदाबाद
बड़ौदाबैंगलोरऔरंगाबाद
भोपालभुवनेश्वरचंडीगढ़
देहरादूनकोयंबटूरचेन्नई
दिल्ली और एनसीआरगुडगाँवहैदराबाद
जोधपुरइंदौरजयपुर
कोलकातालुधियानामेरठ
कानपुरलखनऊमुंबई
रायपुरनोएडानागपुर
सूरतनासिकपुणे
रांचीराजकोटवाशी
विजयवाड़ाविशाखापत्तनमथाइन
उदयपुर

Aditya Birla Home Loan Documents Required

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए और स्वरोजगार/पेशेवर/साझेदारी/कंपनी के लिए दस्तावेज अलग अलग प्रकार से है | यहाँ पर documents के बारे में जानकारी दी गई है :

Purpose वेतनभोगीस्वरोजगार/पेशेवर/साझेदारी/कंपनी
पहचान और पते का प्रमाणपासपोर्ट , वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, पंजीकरण प्रमाण पत्र पासपोर्ट , वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, पंजीकरण प्रमाण पत्र
आय का प्रमाणसभी कटौतियों को दर्शाने वाली नवीनतम 3 महीने की वेतन पर्ची और फॉर्म 16पिछले 2 वर्षों के लिए आईटी रिटर्न या वित्तीय दस्तावेज और पिछले 2 वर्षों के लिए सीए द्वारा प्रमाणित आय की गणना
बैंक विवरण जहां वेतन या आय जमा की जाती हैनवीनतम 6 महीनेनवीनतम 6 महीने
अन्य इनकम का प्रूफकिराये की रसीदें या आय की रसीद दिखाने वाले दस्तावेज़””
संपत्ति दस्तावेजCopy of Title documents and approved sanction plan””

आदित्य बिड़ला होम लोन के प्रकार

Aditya Birla कई प्रकार के होम लोन ग्राहकों को उपलब्ध करवाता है | यहाँ पर होम लोन स्कीम के प्रकार के बारे में जानकारी दी गई है | आप जिसके लिए पात्र है उसमे apply कर सकते है :

  • गृह विस्तार ऋण (Home Extension Loan)
  • गृह सुधार ऋण (Home Improvement Loan)
  • प्लॉट और गृह निर्माण ऋण (Plot & Home Construction Loan)
  • गृह निर्माण ऋण (Home Construction Loan)

Aditya Birla Home Loan Apply Online कैसे करे?

Aditya Birla Home Loan website
  • जैसे ही आप उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने होम लोन से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी.
  • यह जानकारी आपको सही सही पढ़ लेनी है.
  • आवेदन करने के लिए आपको इसी पेज पर Apply Online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे.
  • इसके बाद इस वित्तीय कम्पनी के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

आदित्य बिरला होम फाइनेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आदित्य बिड़ला फाइनेंस की शाखा में जाना होगा.
  • शाखा में जाकर शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको होम लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगा.
  • आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जो आपको भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करने है और इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

Aditya Home Loan Fees & Charges

उपरोक्त शुल्क सभी ग्राहकों के लिए रैक दर का गठन करते हैं। किसी भी ग्राहक के लिए वास्तविक शुल्क, यदि अलग है, ऋण स्वीकृति और वितरण के समय सूचित किया जाएगा और समय-समय पर परिवर्तन के अधीन होगा | शुल्क और अन्य शुल्क (इन शुल्कों पर लागू जीएसटी @ 18% लगाया जाएगा) |

लेन – देनशुल्क
प्रोसेसिंग फीसऋण राशि का 1% तक
पार्ट पेमेंट/प्री-क्लोजर शुल्कफ्लोटिंग दर पर – शुन्य
अन्य सभी दरों के लिए बकाया मूलधन का 2%
अन्य शुल्क: डिफ़ॉल्ट दंडात्मक ब्याज दर / किसी भी अनुबंध
के साथ गैर-अनुपालन / निर्धारित शर्तें
2% per month
एनएसीएच विफलता शुल्क₹750/- प्रति इंस्टैंस
उपार्जित ब्याजवास्तविक विलंबित स्थिति के आधार पर या समय-समय पर
ऋणदाता द्वारा सूचित के रूप में लागू हो
CERSAI शुल्कजब सुविधा राशि ₹.5 लाख या उससे कम के बराबर
हो – ₹.50 प्रति संपत्ति
जब सुविधा राशि ₹5 लाख से अधिक हो – ₹100 प्रति संपत्ति
Pre-closure quote ₹1,000/ प्रति इंस्टैंस
एबीएचएफएल के पास रखे गए किसी भी संपार्श्विक की प्रतियों के लिए अनुरोध₹750/ प्रति इंस्टैंस
डुप्लीकेट विवरण/पुनर्भुगतान अनुसूची/एबीएचएफएल अनुरोध के साथ धारित कोई अन्य दस्तावेज₹200/ प्रति इंस्टैंस
चेक वापसी शुल्क/ईसीएस विफलता शुल्क₹750/ प्रति इंस्टैंस
सिबिल रिपोर्ट पुनर्प्राप्ति शुल्क₹50/- प्रति इंस्टैंस उपभोक्ता के लिए और ₹500/- वाणिज्यिक सिबिल के लिए
ऋण पुनर्निर्धारण शुल्क0.50%
एनओसी जारी करने का शुल्क₹500
रद्दीकरण शुल्क यदि कोई होवितरित ऋण राशि का 4.00%
स्वैप शुल्कबकाया कर्ज का 2%
स्टाम्प ड्यूटी
कानूनी और अन्य वैधानिक शुल्क
बीमा प्रीमियम
आरओसी . के साथ क्रिएशन चार्ज
वास्तविक के अनुसार, जहां लागू हो

Aditya Birla Home loan Status कैसे करें ?

अगर आपने होम लोन के लिए apply किया है तो आप कई प्रकार के तरीको से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है | आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए तरीके यहाँ पर दिए गए है :

  • कस्टमर केयर नंबर से – आप आदित्य बिड़ला होम लोन कस्टमर केयर नंबर 1800-270-7000 पर कॉल करके अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है |
  • शाखा का दौरा – आप अपनी नजदीकी शाखा में जाकर के भी अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है |
  • ईमेल आईडी के माध्यम से – आवेदक ऋण प्रसंस्करण विभाग या ग्राहक सेवा विभाग की अधिकृत मेल आईडी पर एक मेल भेज सकता है | ईमेल में सभी प्रासंगिक जानकारी का उल्लेख करना होगा, और आवेदक को उत्तर में स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से – सबसे पहले आपको Aditya Birla की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | उसके बाद Application Status के आप्शन पर क्लिक करना है | उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ पर आप जानकारी दर्ज करके अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है |
  • नेट बैंकिंग के माध्यम से – यदि आप ऋण देने वाली संस्था के मौजूदा ग्राहक हैं, तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने और आवेदन की स्थिति पर नज़र रखने में आसानी होती है | बस नेट बैंकिंग एप्लिकेशन में लॉग-इन करें, लोन सेक्शन में जाएं और अपने सबमिट किए गए आवेदन की स्थिति की जांच करें |

कस्टमर केयर नंबर

  • कस्टमर केयर नंबर 1800-270-7000

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको Aditya Birla Home Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है | इस लोन के बारे में अन्य जानकारी के लिए आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

FAQs

आदित्य बिड़ला होम लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 8.80% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

Aditya Birla के होम लोन के लिए कोन आवेदन कर सकता है?

कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 21 वर्ष से 70 वर्ष तक है वो इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है |

Leave a Comment