ICICI Bank Home Loan: आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे ले?

ICICI Bank Home Loan: आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों की सुविधा के अनुसार कई प्रकार के लोन प्रदान करता है जिनमे से होम लोन एक है। आप अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए इस होम लोन का लाभ ले सकते है।

इस लेख में हम आपको आईसीआईसीआई होम लोन से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे की ब्याज दर, पात्रता, डॉक्यूमेंट, आवेदन प्रोसेस आदि इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस लेख को अंत तक पढ़े।

वर्तमान समय में आईसीआईसीआई बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। ICICI होम लोन के तहत दी जाने वाली ऋण राशी आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती है। यह होम लोन आप 30 वर्ष की अवधि के लिए ले सकते है।

ICICI Bank Home Loan in Hindi

कोई भी व्यक्ति घर या फ़्लैट बनाने, घर के नवीनीकरण (Home Renovation) के लिए घर खरीदने के लिए ICICI Home loan ले सकता है | घर हमारे लिए स्वर्ग का एक टुकड़ा होता है | हर व्यक्ति का सपना होता है की उसका खुद का एक घर हो |

ग्राहक इस बैंक से भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता है | आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए आपको apply करना होगा | आप online या offline apply कर सकते है |

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क 1.00% से शुरू होता है | आईसीआईसीआई बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है | आप जिस Home loan scheme के लिए apply करना चाहते है उसके लिए कर सकते है |

आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आईसीआईसीआई होम लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है जिससे आपको यह पता लग जायेगा की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

ICICI Bank Home Loan Highlight

लोन का नामआईसीआईसीआई बैंक होम लोन 2024
लोन देने वाले बैंक का नाम आईसीआईसीआई बैंक
ब्याज दर8.75% प्रतिवर्ष से शुरू
आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष
Processing fee ऋण राशी का 1.00% तक
लोन की अवधि (Loan Tenure)30 वर्ष तक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.icicibank.com

ICICI Home Loan Scheme

आईसीआईसीआई बैंक कई प्रकार के होम लोन स्कीम प्रदान करता है | आप जिस होम लोन योजना का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है | आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान किये जाने वाले होम लोन कुछ इस प्रकार से है :

ICICI Bank Home Loan Interest Rate 2024

आईसीआईसीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 8.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक (Existing Customer) है और आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है तो आप आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त कर सकते है | आईसीआईसीआई बैंक से आप फिक्स्ड और फ्लोटिंग रेट दोनों पर होम लोन ले सकते है

आईसीआईसीआई बैंक गृह ऋण के लाभ और विशेषताएं

  • आप घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण के लिए होम लोन ले सकते है |
  • आप होम लोन का पूर्व भुगतान कर सकते है | फ्लोटिंग रेट पर आपको कोई पूर्वभुगतान शुल्क नहीं देना होता है |
  • बैंक के मोजुदा ग्राहकों को कम दस्तावेज और आवेदन की तेज प्रक्रिया के साथ होम लोन प्रदान किया जाता है |
  • यह बैंक आपको आपने होम लोन को आईसीआईसीआई बैंक में ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान करता है |
  • आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर के ऑफलाइन ICICI Instant Home loan के लिए apply कर सकते है |
  • आईसीआईसीआई बैंक कई प्रकार के होम लोन जैसे की प्रधानमंत्री आवास योजना, टॉप अप लोन प्रदान करता है |
  • आईसीआईसीआई होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर का उपयोग करके आप अपनी पात्रता की जाँच कर सकते है |
  • आप बैंक के ट्रैकमायलोन सुविधा का लाभ लेकर के अपने होम लोन का status चेक कर सकते है |
  • आईसीआईसीआई बैंक बाहरी बेंचमार्क रेपो रेट से जुड़ी होम लोन दरों की पेशकश करता है |
  • वेतनभोगी व्यक्ति तत्काल ICICI Bank Housing Loan की स्वीकृत प्राप्त कर सकते है |
  • बैंक के हेल्पलाइन नंबर 9022499400 पर मिस कॉल करके भी आप होम लोन के लिए apply कर सकते हो |

ICICI Bank Home loan charges

यहाँ पर आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा होम लोन पर ली जाने वाली प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी दी गई है | निचे दी गई तालिका में आप इसे देख सकते है :

होम लोन स्कीमप्रोसेसिंग फीस
गृह सुधार ऋण0.25% तक, अधिकतम ₹ 5,000
आईसीआईसीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर0.50% तक, न्यूनतम ₹3,000
ICICI Home Loan Top up0.50% तक, अधिकतम ₹ 5,000
आईसीआईसीआई भूमि ऋण1.00% तक

ICICI Bank Home Loan Documents Required

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान प्रमाण: पेन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट
  • पता या निवास प्रमाण: टेलीफोन बिल / बिजली बिल, पानी का बिल, गैस बिल, या आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति
  • संपत्ति के कागजात
  • आवेदक द्वारा धारित सभी बैंक खातों के पिछले छह महीनों के बैंक खाते का विवरण
  • पिछले एक वर्ष का ऋण खाता विवरण यदि किसी अन्य बैंक या किसी अन्य ऋणदाता से पहले कोई ऋण लिया गया हो
  • वेतनभोगी के लिए आय प्रमाण: पिछले तीन महीनों का वेतन प्रमाण पत्र या वेतन पर्ची, पिछले दो वर्षों के फॉर्म 16 की प्रतियां, पिछले दो वित्तीय वर्षों के आईटी रिटर्न की एक प्रति जिसे आयकर विभाग द्वारा स्वीकार किया जाता है |
  • स्वरोजगार के लिए आय प्रमाण: व्यवसाय का पता प्रमाण, पिछले तीन वर्षों के आयकर रिटर्न, बैलेंस शीट और लाभ और पिछले तीन वर्षों के लिए हानि खाता, व्यापार लाइसेंस विवरण, टीडीएस सर्टिफिकेट या फॉर्म 16 A
  • सीए या डॉक्टरों जैसे स्व-नियोजित पेशेवरों को भी योग्यता का प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है |

ICICI Home Loan Eligibility

  • कोई भी व्यक्ति चाहे वो salaried person (वेतनभोगी व्यक्ति) हो या self employed (स्वरोजगार) हो वो इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • वेतनभोगी व्यक्ति की आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • स्व नियोजित व्यक्ति की आयु 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • आप अपने होम लोन में सह-आवेदक को जोड़कर अपनी पात्रता को और बढ़ा सकते है |
  • होम लोन की पात्रता की गणना मासिक आय, निश्चित मासिक दायित्व, वर्तमान आयु, सेवानिवृत्ति आयु आदि सहित विभिन्न कारकों पर विचार करने के बाद की जाती है |

ICICI Home Loan online apply कैसे करें?

ICICI Home Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Loans के आप्शन में Home Loans का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी आ जाएगी |
  • आपको यह जानकारी ध्यान से पढनी है उसके बाद Avail Home Loan Now के आप्शन पर क्लिक करें |
आईसीआईसीआई होम लोन फॉर्म
  • अगले पेज पर आपको दो आप्शन दिखाई देंगे – एक Existing Customer का और दूसरा New Customer का |
  • आपको अपनी सुविधानुसार किसी एक आप्शन को Select करना है |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा | फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है और Proceed के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • फॉर्म Submit करने के बाद बैंक आपसे सम्पर्क करेगा और आपके Documents वेरीफाई करेगा |
  • होम लोन की सभी प्रक्रिया होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा |
  • बैंक में जाकर के आपको बैंक के अधिकारी से सम्पर्क करना होगा और उन्हें बताना होगा की आप होम लोन के लिए apply करना चाहते है |
  • बैंक आपको होम लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जायेगा और आपके documents चेक किया जायेंगे |
  • Documents वेरीफाई करने के बाद बैंक आपको यह जानकारी देगा की आप कितने loan amount तक पात्र है |
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो लोन की प्रक्रिया को आगे बढाया जायेगा |
  • होम लोन की सभी प्रक्रिया होने के बाद लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी |

ICICI Bank Home loan Status चेक कैसे करे?

अगर आपने होम लोन के लिए आवेदन किया है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है. ऑफलाइन अपने आवेदन की स्थिति को जानने के लिए आप बैंक की शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है. ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट पर आने के बाद Track your Loan Status के आप्शन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होगा.
  • इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Send OTP पर क्लिक करना है.
  • इतना करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
  • इस प्रकार से आप अपना ICICI Bank Home loan Application Status चेक कर सकते है.

कस्टमर केयर नंबर

  • आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर 24X7 – 1860-120-7777 / 1800-103-8181
  • आईसीआईसीआई बैंक होम लोन Compliance Contact Number- 022-26538027 है।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको ICICI Bank Se Home loan kaise le के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अन्य कोई आईसीआईसीआई बैंक लोन की जानकारी ले सकते है।

होम लोन के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आईसीआईसीआई होम लोन स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।

FAQs

ICICI होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

इस होम लोन की ब्याज दर 8.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की लोन अवधि क्या है?

30 वर्ष तक |

ICICI होम लोन के लिए कोन आवेदन कर सकता है?

21 से 65 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है |

Leave a Comment