करूर वैश्य बैंक होम लोन कैसे लें?: Karur Vysya Bank Home Loan

करूर वैश्य बैंक होम लोन : इस article में आप Karur Vysya Bank Home Loan in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आप Karur Vysya Bank के Home Loan का लाभ लेना चाहते है तो यह article आपके लिए है |

करूर वैश्य बैंक होम लोन की ब्याज दर 8.95% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यह होम लोन आप 25 वर्ष तक की अवधि के लिए ले सकते है। आप सम्पति के मूल्य का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है।

Karur Vysya Bank Home Loan in Hindi 2023

यह लोन लेने के लिए ग्राहकों आवेदन करना होगा जो वह ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकता है | करूर वैश्य बैंक होम लोन की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस है | आपका सिबिल और रेटिंग स्कोर अगर बैंक के संतुष्टि के अधीन है तो आपका लोन सिर्फ 15 मिनट में अप्रूवल किया जा सकता है |

लोन का पूर्व भुगतान करने पर कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं लिया जाता है | अधिकतम अवकास अवधि 24 महीने तक है | इस बैंक से आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है |

Karur Vysya Bank Home Loan Highlight

लोन का नामकरूर वैश्य बैंक होम लोन 2023
लोन देने वाले बैंक का नामKarur Vysya Bank
ब्याज दर 8.95% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन अवधिअधिकतम 25 वर्ष
पूर्व भुगतान शुल्ककोई पूर्व-भुगतान शुल्क नहीं
ऑफिसियल वेबसाइटwww.kvb.co.in

Karur Vysya Bank Home Loan Interest Rate 2023

करूर वैश्य बैंक होम लोन की ब्याज दर 8.95% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | वर्तमान ब्याज दर के बारे में जानकारी के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर या नजदीकी बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क कर सकते है |

करूर वैश्य बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए Karur Vysya Bank के होम लोन का लाभ ले सकता है |
  • आप घर बनाने, घर खरीदने या अपने घर के नवीनीकरण के लिए यह होम लोन ले सकते है |
  • अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका लोन सिर्फ 15 मिनट में अप्रूवल कर दिया जायेगा |
  • Karur Vysya Bank Home Loan की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस है |
  • करूर वैश्य बैंक कई प्रकार की होम लोन योजनायें प्रदान करता है |
  • फ्लोटिंग रेट ऑफ इंटरेस्ट के तहत स्वीकृत सभी रिटेल टर्म लोन पर फोरक्लोजर शुल्क / पार्ट प्री-पेमेंट पेनल्टी नहीं लगाई जाएगी |

Karur Vysya Bank Home Loan Schemes

KVB बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है | आप जिस लोन का लाभ लेना चाहते है उसके लिए आवेदन कर सकते है | ये होम लोन इस प्रकार है :

  • एनआरआई के लिए केवीबी गृहप्रवेश
  • हैप्पी होम लोन

एनआरआई के लिए केवीबी गृहप्रवेश

  • यह होम लोन अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) और भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) के लिए है |
  • भारत में तैयार घर को खरीदने के लिए, भारत में नये घर के निर्माण के लिए, भूमि की खरीद और उसके बाद घर के निर्माण के लिए यह लोन लिया जा सकता है |
  • इस लोन की अधिकतम लोन अवधि 25 वर्ष है |
  • अधिकतम अवकाश अवधि 24 महीने तक |

हैप्पी होम लोन

  • इस लोन का लाभ एक भारत का निवासी या एचयूएफ ले सकता है |
  • आप घर खरीदने, निर्माण करने या नवीनीकरण करने के लिए हैप्पी होम लोन का लाभ ले सकते है |
  • सभी भारत के निवासी इस लोन का लाभ ले सकते है |
  • भूखंड की खरीद और वहां पर घर निर्माण के लिए आप यह लोन ले सकते है |
  • सरकारी प्राधिकारियों द्वारा विकसित प्लाटों या फ्लैटों की खरीद के लिए यह लोन लिया जा सकता है |
  • किसी अन्य बैंक/वित्तीय संस्था से ऋण लेने के लिए |
  • घर या फ्लैटों की खरीद के लिए जो 15 साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए के लिए आप इस Karur Vysya Bank Home Loan का लाभ ले सकते है |
  • अधिकतम अवकाश अवधि 24 महीने तक |

Karur Vysya Bank Home Loan Eligibility

एनआरआई के लिए केवीबी गृहप्रवेश होम लोन के लिए पात्रता:

  • कोई भी अनिवासी भारतीय (एनआरआई) और भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ) इस लोन का लाभ ले सकता है |
  • आवेदक की न्युनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास वैध भारतीय पासपोर्ट (एनआरआई के लिए) / वैध विदेशी पासपोर्ट (पीआईओ के लिए) होना चाहिए |
  • आवेदक के पास आय का एक स्थिर स्रोत होना अनिवार्य है |
  • ग्राहक कम से कम 2 साल से विदेश में कार्यरत हो |
  • वैध नौकरी अनुबंध या वर्क परमिट |
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय यूएस $ 1500 या न्यूनतम वार्षिक आय यूएस $ 18000 होनी चाहिए |

हैप्पी होम लोन के लिए पात्रता:

  • सभी भारत के निवासी इस लोन का लाभ ले सकते है |
  • आवेदक गृहप्रवेश के तहत यह लोन प्राप्त कर सकता है |
  • घर या फ्लैट की खरीद के लिए यह लोन लिया जा सकता है लेकिन वह 15 वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए |
  • भूमि खरीद करने और वहाँ पर अपना घर बनाने के लिए आप यह लोन ले सकते है |

KVB Home Loan Documents Required

वेतनभोगी के लिए दस्तावेज:

  • पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप
  • आवासीय पता प्रमाण
  • पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न प्रमाण
  • संपत्ति से संबंधित दस्तावेज
  • पहचान प्रमाण

स्वरोजगार के लिए दस्तावेज:

  • पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न प्रमाण
  • आवासीय पता प्रमाण
  • संपत्ति से संबंधित दस्तावेज
  • पहचान प्रमाण

अनिवासी भारतीयों के लिए दस्तावेज:

  • अनिवासी भारतीयों के लिए वैध भारतीय पासपोर्ट
  • पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) के लिए वैध विदेशी पासपोर्ट
  • विदेश में कम से कम 2 साल के रोजगार का प्रमाण
  • ओवरसीज वर्क परमिट प्रूफ
  • $1500 की न्यूनतम मासिक आय या 18000 डॉलर की वार्षिक आय या किसी अन्य विदेशी मुद्रा में समान के बराबर

KVB Home Loan लेने के लिए नियम और शर्तें

  • वेतनभोगी व्यक्तियों के मामले में: औसत दो साल का आईटीआर नियोक्ता से प्रमाण पत्र के साथ पिछले 6 महीनों का वेतन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा |
  • स्व-रोजगार के मामले में: नवीनतम 2 वर्ष का आईटीआर/आय विवरण प्रस्तुत करना होगा |
  • प्रस्तावित ऋण किश्तों में कटौती के बाद टेक होम वेतन सकल वेतन का कम से कम 25% होगा |
  • ऋण प्राप्त करने की तिथि से 24 महीने की अवधि के भीतर निर्माण शुरू करने और पूरा करने के अधीन रिक्त भूमि और निर्माण की खरीद के लिए ऋण दिया जा सकता है |
  • बैंक के द्वारा होम लोन पर कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं लगाया जाएगा |

करूर वैश्य बैंक होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

KVB Home Loan Online Apply

करूर वैश्य बैंक होम लोन
  • वेबसाइट के होम पेज पर Personal > Loans > के आप्शन में Home Loans का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर सभी करूर वैश्य बैंक होम लोन योजनायें आपके सामने आ जाएगी |
  • आप जिस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करें |
  • अगले पेज पर आपके सामने उस होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
  • आपको यह जानकारी सही सही पढ़ लेनी है |
  • आवेदन करने के लिए आपको इसी पेज पर Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दे |
  • उसके बाद बैंक कर प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा |
  • बैंक शाखा में जाकर आपको बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा |
  • उसके बाद दस्तावेज वेरीफाई करेगा |
  • फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा और वह फॉर्म वही पर जमा करवाना है |
  • उसके बाद बैंक के द्वारा आपके लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा |

KVB Home Loan Fees and Charges

मार्जिन10% से 30%
अधिकतम चुकौती अवधि25 वर्ष (छुट्टी अवधि सहित) – ईएमआई
अधिकतम अवकाश अवधिअधिकतम 24 महीने

प्रोसेसिंग शुल्क:

25 लाख रूपये तक का ऋण2,500 रूपये + GST
25 लाख से 50 लाख रूपये के बीच लोन राशी5,000 रूपये + GST
50 लाख से अधिक ऋण राशी7,500 रूपये + GST
प्राथमिक सुरक्षाभूमि और भवन का समान बंधक
जमानत की सुरक्षावैकल्पिक (एनएससी / केवीपी / एलआईसी नीतियां, बैंक जमा, भूमि और भवन आदि)
गारंटीजहां सह-आवेदक उपलब्ध नहीं है वहां एक उपयुक्त गारंटर
उधारकर्ता के लिए बीमा कवरेजएलआईसी, एसबीआई लाइफ़ और बीएसएलआई के साथ ऋण राशि की सीमा तक ऋणकर्ता द्वारा देय एकल प्रीमियम के रूप में उपलब्ध है (यदि उधारकर्ता रुचि रखता है तो उपलब्ध)

KVB Home Loan Customer Care Number

  • Helpline (Domestic) : 1860 258 1916
  • Helpline (Outside India) : +91 44 – 66217600
  • Email : customersupport@kvbmail.com

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको करूर वैश्य बैंक होम लोन के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है | कोई भी व्यक्ति जो Karur Vysya Bank से होम लोन लेना चाहता है वह इस article को पढ़कर इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है |

नवी होम लोन कैसे ले?

कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन कैसे ले?

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल:

KVB होम लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 8.95% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

इस होम लोन लो लोन अवधि क्या है?

25 वर्ष.

Leave a Comment