SBI Personal Loan: एसबीआई बैंक पर्सनल लोन, ऑनलाइन आवेदन

SBI Personal loan : SBI बैंक आकर्षक ब्याज दर पर ग्राहकों को Instant Personal Loan की सुविधा प्रदान करता है। अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है तो आप SBI पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में हम इस लोन के बारे में पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.35% प्रति वर्ष से शुरु होती है। इस लोन के तहत आप 35 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है। यह पर्सनल लोन आप 6 माह से 6 साल तक की अवधि के लिए ले सकते है। SBI बैंक ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई प्रकार के SBI Personal loan प्रदान करता है। अलग अलग लोन में ऋण की राशी और विशेषताएं अलग अलग प्रकार से है। आप इस लिंक पर क्लिक करके SBI बैंक के सभी एसबीआई पर्सनल लोन के प्रकार के बारे में जानकारी ले सकते है।

SBI Personal Loan in Hindi

अपने व्यक्तिगत खर्चो के लिए लिया गया लोन Personal Loan होता है | आप शादी के लिए , छुटी के लिए ,अनियोजित आपातकाल या नियोजित खरीदारी, घर की मरमत आदि के लिए SBI Personal Loan ले सकते है | पर्सनल लोन एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है।

इस लिए बैंक आपको पर्सनल लोन आपके CIBIL Score के आधार पर देती है | आपका CIBIL Score जितना अच्छा होगा आपके लोन उतने ही कम समय में अप्रूवल हो जायेगा | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी होती है |

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से SBI Personal loan के लिए आवेदन कर सकते है | महिलाएं, महिला पर्सनल लोन (SBI) पर ब्याज दर में छुट प्राप्त कर सकती है। अगर आप इस लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप बैंक की आकर्षक इंटरेस्ट रेट के साथ सबसे सस्ता पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।

SBI Personal Loan Overview

आर्टिकल का नामएसबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
बैंकState Bank of India
लोन की राशी अधिकतम 35 लाख रूपये
SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट11.35% प्रति वर्ष से शुरु
आवेदन की आयु सीमा 21 से 60 वर्ष
लोन चुकाने की अवधि 6 माह से 6 साल तक

एसबीआई पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2025

वर्तमान समय में SBI पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 11.35% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. अगर आप SBI के मोजुदा ग्राहक है और आपका सेलरी अकाउंट है तो आपको मोजुदा ब्याज़ दर पर 25 BPS यानि 0.25% प्रति वर्ष की छूट प्राप्त होगी. अगर आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है और आपकी आय बहुत अच्छी है तो आप कम ब्याज दर पर अधिक ऋण राशी प्राप्त कर सकते है.

एसबीआई पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • अन्य बेंको की तुलना में भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर बहुत कम होती है |
  • SBI कई प्रकार की एसबीआई लोन योजना जैसे की स्वरोज़गार, पेंशनरों, नौकरीपेशा आदि श्रेणी के लिए प्रदान करता है |
  • SBI Personal Loan के लिए आपको ज्यादा कागज करवाई नहीं करनी होती है जिससे आवेदन की प्रक्रिया और आसान हो जाती है |
  • अगर आप एक Salary Person है और आपका Salary Account इस बैंक में है तो आपको बहुत कम समय में पर्सनल लोन मिल जाता है |
  • आप लोन आवेदन में पति या पत्नी की आय नहीं जोड़ सकते है हालाँकि पति या पत्नी खुद लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • लोन की अवधि पूरी होने से पहले आप लोन का भुगतान कर सकते है |
  • Personal loan फिक्स ब्याज दर पर ही मिलता है |
  • अगर आपको भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेना है तो आप इस पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.

SBI Personal Loan लेने का उद्देश्य

बहुत बार एसा होता है की हमे तुरंत पैसो की सख्त जरूरत होती है और हमारे पास पैसा ना होने के कारन हमे दुसरो के आगे हाथ फैलाना पड़ता है | इसी परेसानी को देखते हुए बैंक पर्सनल लोन देते है | चूँकि SBI एक सरकारी बैंक है और सभी लोगो का इस पर भरोसा है तो हम जब भी पर्सनल लोन लेने की सोचते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में SBI बैंक ही आता है |

Personal Loan Processing Fees

लोन योजना का नामप्रोसेसिंग फीस
Clean Overdraftशून्य
SBI Pension Loanऋण राशि का 1% + GST
न्यूनतम 1000 रुपये
अधिकतम 10000 रुपये
Jai Jawan Pension Loanशून्य
Xpress Creditऋण राशि का 1.50%
न्यूनतम 1000 रुपये
अधिकतम 15000 रुपये

SBI Personal Loan Eligibility in Hindi

  • आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए.
  • अधिक जानकारी के लिए आप बैंक से भी सम्पर्क कर सकते है.

SBI Personal Loan Documents Required

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड)
  • पते का प्रमाण (आधार कार्ड / बैंक खाता विवरण / राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / बिजली बिल, टेलीफोन बिल, प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने का एग्रीमेंट)
  • आय प्रमाण पत्र (आईटीआर / बैंक अकाउंट स्टेटमेंट / सैलरी स्लिप)
  • अधिक जानकारी के लिए आप बैंक से सम्पर्क कर सकते है.

एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें?

SB Personal Loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Personal Loan का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पर्सनल लोन की list ओपन हो जाएगी |
  • आप जिस लोन के लिए आवेदन कर रहे है उस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने application form ओपन हो जायेगा जो की कुछ इस प्रकार से आपको दिखाई देगा |
SBI Personal Loan Kaise Le
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है , अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है और फॉर्म को Submit कर देना है |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन हो जायेगा |

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको SBI बैंक की अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना है |
  • जिस लोन के लिए apply करना चाहते है उसका फॉर्म वहां से ले |
  • आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन SBI Personal loan form pdf डाउनलोड कर सकते है।
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करें |
  • अपने डाक्यूमेंट्स अटेच करें और फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा दे |
  • ऋण अप्रूवल होने पर ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

SBI Personal Loan Application Status Check कैसे करें ?

  • सबसे पहले SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आयें |
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने नरे पेज ओपन होगा |
  • इस पेज पर आपको Application Tracker का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
application status
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करके आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते है |

SBI पर्सनल लोन वैरीफिकेशन प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
  • आपके आवेदन को आगे बढाने के लिए बैंक के कर्मचारी के द्वारा दस्तावेज़ों के पिक–अप शेड्यूल करने के लिए आपको एक वेरिफिकेशन कॉल किया जायेगा |
  • आपको सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे की KYC , आय प्रमाण पत्र बैंक को देने होंगे उसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कर लिए जायेंगे |
  • वेरीफाई होने के बाद बैंक एक और कॉल आपको किया जाता है |
  • बैंक आपके लोन की शर्तो की पुष्टि करवाता है | अगर आपको वो शर्ते मंजूर होती है तो बैंक आपके खाते में लोन ट्रान्सफर कर देता है |

योनो ऐप के जरिए SBI Personal Loan अप्लाई कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Google Play Store से SBI YONO App डाउनलोड करना होगा |
  • उसके बाद आपको उस एप पर रजिस्टर करना होगा |
  • रजिस्टर होने के बाद आपके सामने SBI YONO App का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा |
  • आपको टॉप में लेफ्ट साइड में थ्री लाइन दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने लोन का एक आप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • उसमे मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है , अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने और फॉर्म को submit कर देना है |
  • इस प्रकार से दोस्तों आप SBI YONO App के माध्यम से SBI online personal loan के लिए आवेदन कर सकते है |

एसबीआई पर्सनल लोन क्लोज कैसे करे ?

अगर अपने SBI से पर्सनल लोन ले रखा है लेकिन आप उसे बंद करना चाहते है तो आप कैसे कर सकते है, यहाँ पर बताया गया है:

  • सबसे पहले आपको लोन की आखिरी क़िस्त देनी होगी और लोन क्लोज़र बैंक से आपको सम्पर्क करना होगा |
  • अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को एकत्रित करें क्युकी बैंक का अधिकारी लोन क्लोज़र करने से पहले सभी जानकारी को वेरीफाई करेगा |
  • सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद बैंक के द्वारा नॉन-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) प्रदान किया जाता है जिसमे यह लिखा होता है की व्यक्ति के सभी जानकारी को वेरीफाई कर लिया गया है और लोन लेने वाले व्यक्ति ने पुरे लोनराशि का भुगतान किया है और कुछ भी बकाया नहीं है |
  • इस प्रकार से आप अपने पर्सनल लोन को बंद कर सकते है |
  • अगर आपको फिर भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप SBI Personal Loan customer care से सम्पर्क कर सकते है |

SBI पर्सनल लोन प्री-क्लोज़र

अगर आप लोन की अवधि समाप्त होने से पहले लोन की राशी को चूका देते है तो वह प्रक्रिया प्री-क्लोज़र कहलाती है | कुछ बैंक एसे है तो प्री-क्लोज़र पर शुल्क लेते है लेकिन आपको यह जानकर खुसी होगी की SBI बैंक प्री-क्लोज़र पर कोई शुल्क नहीं लेता है | आप अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए कभी भी अपने लोन को बंद कर सकते है |

Customer Care Number

  • Customer care number: 1800-425-3800 और 1800-11-2211
  • SBI संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें अथवा 7208933145 पर “PERSONAL” एसएमएस करें
  • ईमेल आईडी : [email protected]

निष्कर्ष

इस article में दोस्तों मेंने आपको SBI Personal Loan के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है | आप अपने तत्काल खर्चो की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकते है। SBI Bank Se Loan Kaise Le के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है।

FAQs

मेरा SBI में सेलरी अकाउंट नहीं है तो क्या में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता हूँ ?

हाँ , आप आवेदन कर सकते है | आप एसबीआई एक्सप्रेस पावर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

वर्तमान में यह ब्याज दर 11.35% प्रति वर्ष है |

सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?

एसबीआई से आप अधिकतम 35 लाख रूपये और न्यूनतम 25000 रुपए तक का लोन ले सकते है |

10 thoughts on “SBI Personal Loan: एसबीआई बैंक पर्सनल लोन, ऑनलाइन आवेदन”

  1. मेरा खाता भारतीय स्टेट बैंक में प्रशनल लोन नहीं मिल रहा है बेंक में जाओ बोलते हैं लेटर पेड पर रेन्ट एग्रीमेंट लिखवाकर लाओ लेकर जाय बेंक वाले आनाकानी करते हैं

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana