एसबीआई बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें? : SBI Business Loan

SBI Business Loan: इस article में हम आपको State Bank of India के बिजनेस लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अगर आप नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है या फिर अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहते है लेकिन आपके पास पैसो की कमी है तो आप एसबीआई बैंक बिजनेस लोन के साथ जुड़ सकते है.

आपका बिजनेस चाहे किसी भी प्रकार का हो, आप सभी प्रकार के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उधोगो के लिए SBI बिजनेस लोन ले सकते है. एसबीआई बैंक से आप 25 लाख रूपये तक का बिज़नेस लोन ले सकते है। यह लोन आप 60 महीने की लम्बी अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है।

Business loan SBI in Hindi 2024

बहुत से लोग नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है लेकिन उनके मन में यह सवाल होता है की बिजनेस के लिए लोन कहां से मिलेगा. State Bank of India बैंक ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर बिजनेस लोन प्रदान कर रहा है.

जब हम अपना बिजनेस शुरू करने, बिजनेस का विस्तार करने या अपने बिजनेस से जुडी किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए लोन लेते है तो वह Business Loan कहलाता है.

बिजनेस लोन Secured & Unsecured loan दोनों प्रकार का होता है. लोन देने से पहले ऋणदाता आवेदक का CIBIL Score चेक करता है इस लिए SBI बिजनेस लोन के लिए apply करने से पहले आपको अपने Credit Score पर ध्यान देना चाहिए.

SBI Bank महिलाओ को कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन प्रदान कर रहा है. SBI bank के बिजनेस लोन का नाम SBI Simplified Small Business Loan है. यह एक ड्रॉप-लाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा (Drop-line Overdraft facility) है.

बैंक से आप SBI Business Loan के तहत न्यूनतम 10 लाख रूपये और अधिकतम 25 लाख रूपये तक की ऋण राशी (Loan amount) प्राप्त कर सकते है. ,लोन की अधिकतम लोन अवधि (loan tenure) 60 महीने तक है.

SBI Business Loan Highlight

ऋण का नामएसबीआई बैंक बिजनेस लोन कैसे लें?
ऋणदाता का नामState Bank of India
लोन राशीन्यूनतम 10 लाख रूपये
अधिकतम 25 लाख रूपये
लोन अवधि60 महीने
शुल्क और फीस (प्रसंस्करण शुल्क,
ईएम शुल्क, दस्तावेज़ीकरण शुल्क,
निरीक्षण, प्रतिबद्धता शुल्क और
प्रेषण शुल्क शामिल हैं)
7500 रूपये
मार्जिन10%
संपार्श्विक सुरक्षा40% की न्यूनतम संपार्श्विक
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटsbi.co.in

SBI Business loan interest rate 2024

इस लोन की ब्याज दर आपकी व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करती है। वर्तमान समय में बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर ब्याज दर के बारे में इनफार्मेशन नहीं है इसलिए SBI बिजनेस लोन की ब्याज दर के बारे में आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर जानकारी ले सकते है या बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है.

लोन की ब्याज दरें प्रतिस्पर्धी हैं और एमसीएलआर से जुड़ी हुई हैं. अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है और आपका क्रेडिट इतिहास बहुत अच्छा रहा है तो आप बैंक की आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है.

एसबीआई बिजनेस लोन के लाभ और विशेषताएं

  • एसबीआई बैंक के लोन का नाम SBI Simplified Small Business Loan है.
  • SBI बैंक छोटे उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए और अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए एसबीआई सरलीकृत लघु व्यवसाय ऋण प्रदान करता है.
  • अगर आप न्यू बिज़नेस शुरू कर (SBI Business Loan for new business) रहे है तो यह लोन आपके लिए है.
  • यह एक ड्रॉप-लाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा है.
  • पिछले 12 महीनों में चालू खाते में औसत मासिक शेष राशि का 10 गुना तक ऋण राशी आप प्राप्त कर सकते है.
  • बैंक से आप न्यूनतम 10 लाख रूपये और अधिकतम 25 लाख रूपये तक का ऋण ले सकते है.
  • State Bank of India Business Loan की अधिकतम लोन अवधि 60 महीने तक है.
  • सभी प्रकार के विनिर्माण, सेवा गतिविधियों के साथ-साथ स्व-नियोजित और पेशेवर व्यक्तियों, थोक/खुदरा व्यापार में लगी सभी व्यावसायिक इकाइयाँ इस लोन का लाभ ले सकती है.
  • एसबीआई बिजनेस लोन की ब्याज दरें प्रतिस्पर्धी हैं और एमसीएलआर से जुड़ी हुई हैं.
  • लोन के लिए मार्जिन 10% है.
  • ऋण लेने के लिए आपको ऋण राशी का 40% संपार्श्विक गिरवी रखना होगा.
  • ऋण पर सभी प्रकार के शुल्क (प्रसंस्करण शुल्क, ईएम शुल्क, दस्तावेज़ीकरण शुल्क, निरीक्षण, प्रतिबद्धता शुल्क और प्रेषण शुल्क शामिल हैं) 7500 रूपये है.

SBI Business loan Eligibility

  • विनिर्माण, सेवा गतिविधियों के साथ-साथ स्व-नियोजित और पेशेवर व्यक्तियों, थोक/खुदरा व्यापार में लगी सभी व्यावसायिक इकाइयाँ इस लोन के लिए apply कर सकते है.
  • यह लोन योजना ख़ास उन लोगो के लिए बनाई गई है जो छोटे बिज़नेस (Small business) शुरू करना चाहते है या फिर अपना बिजनेस चला रहे है.
  • आपका व्यवसाय एक ही स्थान पर कम से कम 5 वर्ष से मौजूदा होना चाहिए.
  • आवेदक व्यवसाय स्थान का मालिक होना चाहिए या दुकान के मालिक के साथ वैध किरायेदार समझौता होना चाहिए.
  • किसी भी बैंक में कम से कम 2 वर्षों के लिए चालू खाता धारक.
  • न्यूनतम औसत पिछले 12 महीनों में 1 लाख रुपये से अधिक की मासिक शेष राशि खाते में होनी चाहिए.
  • उधारकर्ता को गो/नो गो मानदंड के अनुसार पात्रता मानदंड को भी पूरा करना चाहिए.

SBI Business Loan Documents required

  • एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, रजिस्ट्री कॉपी, रेंट एग्रीमेंट, यूटिलिटी बिल.
  • पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र.
  • व्यापार अस्तित्व प्रमाण: पैन, बिक्री कर / उत्पाद शुल्क / वैट / सेवा कर पंजीकरण, साझेदारी विलेख की प्रति, व्यापार लाइसेंस, अभ्यास प्रमाण पत्र, आरबीआई, सेबी द्वारा जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • 24 महीने के लिए इनकम टैक्स पैन की कॉपी
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • अन्य डॉक्यूमेंट

SBI business loan online apply कैसे करें?

SBI business loan website
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको बिजनेस लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लोन पेज ओपन हो जायेगा.
  • इस पेज पर आपको बिजनेस लोन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त होगी.
  • आवेदन करने के लिए आपको Apply now के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें.
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा.

SBI बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी State Bank of India की शाखा में जाना होगा.
  • बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करें.
  • बैंक कर्मचारी लोन से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपको एक लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करें और इसे बैंक में जमा करवा दे.
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा.

Customer care number

  • Toll-Free Numbers: 1800 1234, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 1800 2100 or 080-26599990.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको SBI Business Loan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसका छोटा व्यवसाय है या फिर अपना व्यवसाय शुरू करने की सोच रहा है तो वह State Bank of India से बिजनेस लोन ले सकता है. आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.

लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको SBI business loan EMI calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर लेनी है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

FAQs

एसबीआई से बिजनेस लोन के तहत में कितना ऋण प्राप्त कर सकता हूँ?

आप 10 लाख से 25 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है.

एसबीआई बिजनेस लोन के लिए फीस और चार्जेज क्या है?

7500 रूपये, इसमें सभी प्रकार के चार्जेज है.

भारतीय स्टेट बैंक बिजनेस लोन के लिए कितना संपार्श्विक गिरवी रखना होगा?

ऋण राशी का 40% संपार्श्विक गिरवी रखना होगा.

Leave a Comment