Rupeek Gold loan 2023: रुपीक गोल्ड लोन, ब्याज दर, ऑनलाइन अप्लाई

Rupeek Gold loan: इस आर्टिकल में हम आपको रुपीक गोल्ड लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. Rupeek एक वित्तीय कम्पनी है जो ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरो पर गोल्ड लोन देने की सुविधा प्रदान करती है. अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस स्थिति में रुपीक गोल्ड लोन के साथ जुड़ सकते है.

वर्तमान समय में रुपीक गोल्ड लोन की ब्याज दर 8.88% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। इस लोन के तहत आप गोल्ड की कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है। गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपना सोना गिरवी रखना होता है और ऋणदाता आपके सोने के बदले आपको ऋण प्रदान करता है. आप आसानी से इस गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Rupeek Gold loan in Hindi

रुपीक गोल्ड लोन एक Secured loan होने की वजह से संपार्श्विक या सुरक्षा के रूप में यहाँ पर आपको अपना सोना गिरवी रखना होता है। जो सोना आप गिरवी रखते है उसकी शुद्धता 18 केरेट या इससे अधिक की होनी चाहिए। Rupeek Gold loan के तहत आप इस लोन के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आप अपने सोने की वैल्यू का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.

अगर आप Rupeek Gold loan की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इसकी आकर्षक Gold loan interest rate का लाभ ले सकते है. आप रुपिक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आज की सोने की प्रतिग्राम रेट (Rupeek Gold loan Per Gram Rate Today) को चेक कर सकते है.

Rupeek Gold loan Highlight

ऋण का नामरुपीक गोल्ड लोन 2023
ऋणदातारुपीक
ब्याज दर8.88% प्रतिवर्ष से शुरू
ऋण राशीगोल्ड की कीमत का 90% तक
पूर्व भुगतान शुल्कशून्य
ऑफिसियल वेबसाइटrupeek.com

Rupeek Gold loan Interest rate 2023

वर्तमान समय में इस लोन की ब्याज दर 8.88% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. रुपिक ग्राहकों को कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्रदान करता है. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है और आप रुपीक गोल्ड लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है.

रुपीक गोल्ड लोन के लाभ और विशेषताएं

  • कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या व्यावसायिक जरूरत को पूरा करने के लिए Rupeek Gold loan का लाभ ले सकता है.
  • Rupeek से आप आकर्षक ब्याज दरो के साथ लोन का लाभ ले सकते है.
  • जिन लोगो को तत्काल पैसो की जरूरत है वे रुपीक गोल्ड लोन के साथ जुड़कर अपने खर्चो की पूर्ति कर सकते है.
  • न्यूनतम डॉक्यूमेंट और तेज प्रोसेसिंग के साथ लोन का लाभ.
  • गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI, पात्रता आदि की गणना करनी चाहिए जो आपको आपकी लोन लेने में मदद करता है.
  • ग्राहकों को डोरस्टेप क्रेडिट सुविधा का लाभ.
  • अगर आपका गोल्ड लोन अप्रुवल हो जाता है तो कुछ ही मिनटों में ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है.
  • आप बुलेट पुनर्भुगतान के माध्यम से अपने लोन का भुगतान कर सकते है.
  • अपने लोन का पूर्व भुगतान करने पर आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है.
  • Rupeek Gold loan लेने के लिए आपकी आय मायने नहीं रखती है और ना ही आपसे आय से जुड़े कोई डॉक्यूमेंट मांगे जाते है जो आपको लोन लेने में आसान बना देते है.
  • सोने पर बीमा कवर उपलब्ध.

Rupeek Gold loan Eligibility

  • कोई भी व्यक्ति जिसे पैसो की जरूरत है वह अपने व्यक्तिगत या व्यावसायिक जरुरतो को पूरा करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकता है.
  • आपके पास गिरवी रखने के लिए सोना होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए,
  • गोल्ड लोन में सिबिल स्कोर की ज्यादा जरुरत नहीं होती है लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है.
  • आपका सोना 18 केरेट या इससे अधिक का होना चाहिए.

Rupeek Gold loan Documents required

आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए:

  • केवाईसी दस्तावेज : वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और अन्य
  • एड्रेस प्रूफ : पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, यूटिलिटी बिल
  • निवास का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अन्य डॉक्यूमेंट

रुपीक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

भारत में लगभग हर राज्य के हर शहर में आपको Rupeek की शाखा मिल जाएगी. आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है. आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

Rupeek Gold loan Apply Online कैसे करें?

rupeek website
rupeek website
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपने शहर को सेलेक्ट (Select City) करना है.
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Get Started Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पौप विंडो में एक फॉर्म ओपन होगा.
  • इसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Apply now के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के बाद Rupeek के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारे करेंगे.

रुपीक गोल्ड लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी रुपिक की शाखा में जाना होगा.
  • आप रुपिक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी शाखा को (rupeek gold loan branch near me) देख सकते है.
  • रुपिक पूरे भारत में 5000 से अधिक स्थानों पर सेवा दे रहा है.
  • शाखा में जाकर आपको शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा जो आपको गोल्ड लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेगा.
  • फिर आपके गोल्ड का आंकलन किया जायेगा और आपको अपनी पात्रता के बारे में जानकारी दी जाएगी.
  • आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवा देना है.
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.

रुपीक गोल्ड लोन कैलकुलेटर कैसे करें?

आप रुपीक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आकर गोल्ड लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI को चेक कर सकते है और साथ में आप यह भी पता कर सकते है की आप अपने सोने पर कितना ऋण प्राप्त कर सकते है:

Rupeek Gold loan calculator

Rupeek Gold loan app कैसे डाउनलोड करे?

अगर आप वेबसाइट के माध्यम से आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप रुपिक के मोबाइल एप से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है. आप Google Play Store से या वेबसाइट से यह एप डाउनलोड कर सकते है. एप डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे:

  • सबसे पहले आपको रुपीक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Google Play के आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल एप आ जायेगा.
  • आप इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है.

Rupeek Gold loan login कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको रुपिक का मोबाइल एप ओपन करना होगा.
  • जैसे ही आप ओपन करेंगे आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन होगा.
  • आपको जरुरी विवरण दर्ज करके लॉग इन करना है.
  • लॉग इन करने के बाद आप इस एप पर मोजुदा सभी सेवाओ का लाभ ले सकते है.

हेल्पलाइन नंबर

  • Toll free Number : 1800 419 8000
  • Email ID : care@rupeek.com

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको रुपीक गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जिसे तत्काल पैसो की जरूरत है वह इस गोल्ड लोन के साथ जुड़ सकता है और अपने खर्चो की पूर्ति कर सकता है. रुपीक से आप आसानी से अपने सोने की कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है। इस लोन के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप rupeek gold loan phone number पर सम्पर्क कर सकते है।

FAQs

रुपीक से में कितना गोल्ड लोन ले सकता हूँ?

आप गोल्ड की कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.

रुपीक गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है?

इस लोन की ब्याज दर 8.88% प्रतिवर्ष से शुरू होती है.

Leave a Comment