Plot loan Interest Rate : अगर आप अपना घर बनाने के लिए प्लॉट लेने की सोच रहे है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस स्थिति में प्लॉट लोन के साथ जुड़ सकते है. प्लॉट लोन लेने के लिए आपको उस पर ब्याज देना होता है. अलग अलग बैंक और वित्तीय कम्पनी में प्लॉट लोन की ब्याज दर अलग अलग प्रकार से होती है. अगर आपको नहीं पता है की प्लॉट लोन क्या होता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है.
किसी भी बैंक या NBFC में आप प्लॉट लोन के लिए आवेदन कर सकते है. इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेगे की प्लॉट लोन इंटरेस्ट रेट क्या है, अलग अलग बैंक और NBFC में प्लॉट लोन की ब्याज दर क्या है और किस प्रकार से हम सस्ती ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है आदि, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
Plot loan Interest rate 2024
जब हम जमीन खरीदने के लिए लोन लेते है यानि की प्लॉट खरीदने के लिए लोन लेते है तो वह प्लॉट लोन होता है. बहुत से लोग समझते है की प्लॉट लोन और होम लोन एक ही है लेकिन एसा नहीं है. दोनों ही लोन अलग अलग है. होम लोन हम घर बनाने या घर खरीदने के लिए लेते है लेकिन प्लॉट लोन हम जमीन का एक टुकड़ा खरीदने के लिए लेते है जिस पर भविष्य में हम घर बनायेंगे. प्लॉट लोन कहो या लैंड लोन (Land loan) कहो दोनों एक ही है.
बैंक ऋण देने से पहले ग्राहक का CIBIL Score चेक करता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है और आप ऋणदाता की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप ऋणदाता की आकर्षक Land loan Interest rates का लाभ ले सकते है. Plot loan के लिए अप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है.
इस आर्टिकल में सभी बैंको और NBFC की Plot loan Interest rate दी गई है. आप इन सभी ब्याज दर में तुलना करके सबसे सस्ता लोन प्राप्त कर सकते है. प्लॉट लोन इंटरेस्ट रेट ग्राहक के कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक का सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, रोजगार आदि जिनके बारे में हम विस्तार से आगे जानेगे.
प्लॉट लोन इंटरेस्ट रेट Highlight
आर्टिकल | प्लॉट लोन इंटरेस्ट रेट 2024 |
ऋणदाता | बैंक और NBFC |
ब्याज दर | अलग अलग बैंक और NBFC में अलग अलग |
प्रोसेसिंग शुल्क | अलग अलग बैंक और NBFC में अलग अलग |
लोन अवधि | 15 वर्ष तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
All Plot loan Interest rates 2024
निचे आपको सभी बैंको और वित्तीय कम्पनी की प्लॉट लोन इंटरेस्ट रेट दी गई है जिन्हें आप देख सकते है:
ऋणदाता | ब्याज दर (प्रतिवर्ष से शुरू) |
---|---|
एसबीआई | 9.20% |
फेडरल बैंक | 8.55% |
पीएनबी हाउसिंग | 8.50% |
एचडीएफसी | 8.65% |
महाराष्ट्र बैंक | 7.30% |
कर्नाटक बैंक | 11.28% |
श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस | 8.90% |
आईसीआईसीआई बैंक | 7.00% |
ऐक्सिस बैंक | 6.90% |
केनरा बैंक | 13% |
बैंक ऑफ इंडिया | 6.95% |
यस बैंक | 7.10% |
प्लॉट लोन इंटरेस्ट रेट की विशेषताएं
- जब भी आप किसी भी बैंक या NBFC से लोन लेते है तो वह ऋणदाता लोन देने के बदले ग्राहक से ब्याज दर वसूलता है जो की अलग अलग ऋणदाता में अलग अलग प्रकार से होता है.
- प्लाट लोन in Hindi की ब्याज दर लोन की EMI को काफी प्रभावित करती है. आपके लोन की ब्याज दर जितनी अधिक होगी आपकी EMI भी उतनी ही अधिक होगी.
- किसी भी ऋणदाता के प्लाट लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है ताकि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
- आप विभिन बैंको और वित्तीय कम्पनी की ब्याज दर में तुलना करके आपके लिए सबसे सस्ते लोन की तलाश कर सकते है.
- लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की प्लॉट लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी.
प्लॉट लोन की ब्याज दर को प्रभावित करने वाले कारक
लोन की ब्याज दर कई कारको पर निर्भर करती है जैसे की आवेदक का सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, आवेदक की आय, रोजगार की स्थिति, चुकोती की क्षमता आदि. बैंक ऋण देने से पहले यह चेक करता है की ग्राहक समय पर ऋण का भुगतान कर सकता है या नहीं. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी है और आपके पास एक स्थिर आय वाला रोजगार है तो आप ऋणदाता की आकर्षक Land loan Interest rates का लाभ ले सकते है.
कुछ ऋणदाता महिलाओ को ब्याज दर में छुट दे सकते है. प्लॉट लोन की ब्याज दर होम लोन की ब्याज दर से अधिक हो सकती है. कुछ ऋणदाता प्लॉट लोन और होम लोन लगभग एक ही ब्याज दर पर प्रदान करते है.
सबसे सस्ता प्लॉट लोन कैसे प्राप्त करे?
हर कोई व्यक्ति लोन लेने से पहले यह चाहता है की उसे सबसे सस्ता लोन प्राप्त हो. आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर सस्ता लोन प्राप्त कर सकते है:
- सस्ता लोन लेने के लिए सबसे जरुरी है आपका सिबिल स्कोर. आपको हमेशा अपने सिबिल स्कोर पर ध्यान देना चाहिए और उसे जितना हो सके अच्छा रखना चाहिए.
- आमतोर पर 750 या इससे अधिक के क्रेडिट स्कोर को अच्छा स्कोर माना जाता है.
- आपको विभिन बैंको के लोन के बीच तुलना करनी चाहिए जिसमे आप लोन की ब्याज दर, EMI, प्रोसेसिंग शुल्क आदि में तुलना कर सकते है. इससे आपको सस्ता लोन की तलाश करने में मदद मिलती है.
- अगर आपके पास एक अच्छा रोजगार है जिससे आपको एक स्थिर आय हो रही है तो आप आकर्षक ब्याज दरो पर लोन प्राप्त कर सकते है.
- अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है.
- आपमें लोन की चुकोती की क्षमता अच्छी होनी चाहिए.
- आपको उतना ही लोन लेना चाहिए जितना आपको जरूरत हो. जरूरत से अधिक लोन लेने पर आपकी EMI अधिक होगी जो आपको परेशानी में डाल सकती है.
प्लॉट खरीदने के लिए लोन कैसे लें?
अगर आप जमीन खरीदने के लिए लोन लेने की सोच रहे है तो आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है. आप ऋणदाता के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी ऋण के लिए आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऋणदाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन आवेदन करनी का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते है.
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट साथ लेकर ऋणदाता की नजदीकी शाखा में जाना होगा. वहां पर आप निर्धारित फॉर्म भरकर और डॉक्यूमेंट जमा करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आपका Land loan अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Plot loan Interest rate in Hindi 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति जो जमीन खरीदने के लिए प्लाट लोन लेना चाहता है उसे लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरुरी है. आपको विभिन प्लाट लोन की ब्याज दर में तुलना करनी चाहिए जो आपको आकर्षक ब्याज दर के साथ लोन लेने में मदद करता है.
FAQs
Ans. जब हम जमीन खरीदने के लिए लोन लेते है तो वह प्लाट लोन होता है.
Ans. अलग अलग बैंक और वित्तीय कम्पनी में ब्याज दर अलग अलग प्रकार से है.
Ans. इस आर्टिकल में सभी बैंको की सूचि दी गई है. आप सभी बैंको के ब्याज दर में तुलना करके अच्छे बैंक की तलाश कर सकते है.
Ans. यह ऋणदाता पर निर्भर करता है लेकिन आमतौर पर आप प्लाट की कीमत का 70% तक ऋण प्राप्त कर सकते है.