Paisabazaar Personal Loan: क्या आप पैसा बाजार .कॉम से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको पैसा बाजार पर्सनल लोन की जानकारी प्रदान करेंगे. कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी पर्सनल काम के लिए यह लोन ले सकता है.
अन्य बैंको और वित्तीय संस्थानों की तरह Paisabazaar भी ग्राहक को आकर्षक ब्याज दर पर Best Personal loan प्रदान कर रहा है. इस लोन के लिए आपको अप्लाई करना होगा. आप पैसा बाजार डॉट कॉम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से Paisabazaar Personal loan के लिए आवेदन कर सकते है।
पैसाबाज़ार की 30 से अधिक बैंक और लोन संस्थाओं से पार्टनरशिप है. पैसाबाज़ार एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहाँ से आप कई बैंक और लोन संस्थाओं के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। अलग अलग लोन के लिए आपको अलग अलग वेबसाइट पर नहीं जाना होता है।
आप अपने घर बैठे paisabazaar.com की मदद से लोन के लिए आवेदन कर सकते है और अप्रूवल ले सकते है. इस बीच आप पैसाबाजार की एक्सपर्ट टीम से सम्पर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।
Paisabazaar Personal Loan
पैसाबाज़ार पर्सनल लोन एक Unsecured loan की श्रेणी में आता है. यह लोन लेने के लिए आपको कोई संपार्श्विक या सुरक्षा (Collateral or Security) नहीं देनी होती है. यह लोन ऋणदाता के द्वारा ग्राहक को उसके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता है.
इसलिए कभी भी पैसाबाज़ार पर्सनल लोन लेने से पहले अपने सिबिल स्कोर को हमेशा अच्छा रखे. आमतौर पर 750 या इससे अधिक का स्कोर एक अच्छा स्कोर होता है।
आप अपने किसी भी प्रकार के खर्चे जैसे की शादी ब्याह, उच्च शिक्षा, मेडिकल एमरजेंसी, यात्रा करने, घर के नवीनीकरण करने आदि के लिए यह Paisabazaar Personal loan ले सकते है।
घर के नवीनीकरण करने के लिए आपको अब Home loan जैसे लोन के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. पैसा बाज़ार के माध्यम से आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के लिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
पर्सनल लोन की लोन अवधि 12 से 60 महीने तक है. अगर आप ऋणदाता की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप Instant Personal loan प्राप्त कर सकते है. आप पैसा बाजार डॉट कॉम की ऑफिसियल वेबसाइट (Paisabazaar.com Personal loan) पर जाकर इस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है.
पैसा बाजार पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं
- आप अपने किसी भी पर्सनल उद्देश्य के लिए पेसा बाजार लोन का लाभ ले सकते है.
- ऋण की राशी ऋणदाता पर निर्भर करती है.
- पर्सनल लोन की लोन अवधि अधिकतम 60 महीने तक है.
- आप किसी भी बैंक या Non-Banking Financial Company (NBFC) के पर्सनल लोन के लिए Paisabazaar.com के माध्यम से अप्लाई कर सकते है.
- Paisabazaar Personal loan के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
- न्यूनतम कागज़ी कार्यवाही के साथ पर्सनल लोन का लाभ.
- लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपका Credit Score बहुत अच्छा होना चाहिए. आमतौर पर 750 या इससे अधिक के क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है.
- आप अपने मोजुदा पर्सनल लोन को किसी बैंक या NBFC में ट्रान्सफर कर सकते है. इस सुविधा का लाभ उन लोगो को अधिक मिल सकता है जो अधिक ब्याज चुका रहे है.
- इस लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप पैसा बाजार लोन Contact Number पर सम्पर्क कर सकते है.
Paisabazaar Personal loan के प्रकार
पर्सनल लोन आप अपने किसी भी व्यक्तिगत उद्देश्य की पूर्ति के लिए ले सकते है. पर्सनल लोन कई प्रकार के होते है जिनके बारे में यहाँ पर जानकारी दी गई है:
- उच्च शिक्षा एजुकेशन लोन: अगर आप या आपके बच्चे या पत्नी उच्च शिक्षा के लिए विदेश या देश में अध्यन कर रहे है तो आप पर्सनल लोन का लाभ ले सकते है. Personal Loan के तहत आप फ्लाइट टिकट, फीस, रहने का खर्च आदि कवर कर सकते है.
- शादी के लिए पर्सनल लोन: शादियो में बहुत खर्चा होता है. अगर आपके पास पैसो की कमी है तो आप इस स्थिति में वेडिंग लोन ले सकते है जो एक प्रकार का लोन का प्रकार है.
- घर के नवीनीकरण करने के लिए: अगर आपको अपने घर के नवीनीकरण करने की जरूरत है या घर के साज सजावट की जरूरत है तो आप इसे पर्सनल लोन के साथ पूरा कर सकते है.
- ट्रेवल करने के लिए: क्या आपको घुमने का शोक है, अगर आपकी छुटिया है और आप विदेश या देश में घूमना चाहते है तो आप पैसा बाजार लोन का लाभ ले सकते है.
- मेडिकल लोन: अगर आपके साथ अचानक मेडिकल एमरजेंसी आ जाती है और आपका या अपने परिवार का कोई भी मेडिकल इंश्योरेंस नहीं है तो आप इस स्थिति में Paisabazaar Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है.
- डेट कंसोलिडेशन लोन: यदि आप कई छोटी EMI का भुगतान कर रहे है तो आप डेट कंसोलिडेशन लोन लेकर उन सभी लोन का भुगतान कर सकते है. फिर आप इस लोन की एक EMI चुका सकते है.
Paisabazaar Personal loan Interest rates 2024
इसी भी ऋणदाता में लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उस लोन की पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी होना जरुरी है ताकि लोन के भुगतान के समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. Paisabazaar आकर्षक ब्याज दरो के साथ ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है.
आप विभिन ऋणदाताओं के पर्सनल की सूचि यहाँ देख सकते. ये सारी ब्याज दरें वो है जो आपको पैसा बाजार के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करने पर देनी होती है:
ऋणदाता का नाम | ब्याज दर (प्रतिवर्ष से शुरू) |
---|---|
यस बैंक | 10.99% |
CASHe | 27.00% |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 11.05% – 15.05% |
होम क्रेडिट | 24.00% |
HDB Personal Loan | 12.00% – 31.00% |
IDBI बैंक | 11.00% – 15.50% |
अर्ली सैलरी | 2% प्रतिमाह |
HDFC बैंक | 10.50% |
UCO बैंक | 12.45% – 12.85% |
इंडसइंड बैंक | 10.49% |
पंजाब नेशनल बैंक | 10.40% – 16.95% |
स्टैशफिन | 11.99% – 59.99% |
फेडरल बैंक | 11.49% |
ICICI बैंक | 10.50% |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 10.95% – 12.75% |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 10.00% – 12.80% |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 10.80% |
HSBC बैंक | 9.99% – 16.00% |
IDFC फर्स्ट बैंक | 10.49% |
फुलर्टन इंडिया | 11.99% |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 11.40% – 15.50% |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% |
बजाज फिनसर्व | 11.00% |
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक | 12.00% |
RBL बैंक | 17.50% – 26.00% |
फेयरसेंट | 12.00% |
ऐक्सिस बैंक | 10.49% |
क्रेडिटबी | 12.25% – 30.00% |
मुथूट फाइनेंस | 14.00% – 22.00% |
मनीव्यू | 15.96% |
बैंक ऑफ इंडिया | 10.25% – 14.75% |
सिटी बैंक | 10.75%-16.49% |
PaySense | 16.80% – 27.60% |
टाटा कैपिटल | 10.99% |
इंडियन बैंक | 10.00% |
मनीटैप | 12.96% |
धनी लोन एंड सर्विसेज | 13.99% |
नवी फिनसर्व | 9.90% – 45.00% |
Paisabazaar Personal loan के लिए पात्रता
- कोई भी वेतनभोगी और स्व नियोजित व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.
- आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- MNC, प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों, प्रतिष्ठित संस्थानों, सरकारी संस्थानों, PSU में काम करने वाले व्यक्ति पात्र है.
- आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक का होना चाहिए.
- आपको अपने स्थिर रोजगार में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
- नौकरीपेशा वाले लोगो को प्रतिमाह की सेलरी कम से कम 15000 रूपये होनी चाहिए.
- अलग अलग बैंक या लोन संस्थान की पात्रता अलग अलग हो सकती है इसलिए अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ऋणदाता की शाखा से सम्पर्क करें.
Paisabazaar Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट
- पता प्रमाण पत्र : बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ आधार कार्ड/ प्रोपर्टी खरीदने ये लीस का एग्रीमेंट/ यूटिलिटी बिल (पिछले 3 महीनों से पुराना नहीं)/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस.
- पहचान पत्र : पैन कार्ड/ वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस.
- आय प्रमाण पत्र : नौकरीपेशा के लिए: सैलरी स्लिप/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/ फॉर्म 16, स्वय रोज़गार के लिए: पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न/ पर्सनल लोन स्टेटमेंट और बैलेंस शीट/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- बिज़नेस का प्रमाण : सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस/ पार्टनरशिप एग्रीमेंट/ GST रजिस्ट्रेशन और भरने के दस्तावेज/ MOA और AOA/ शॉप लाइसेंस.
Paisabazaar Personal loan apply online कैसे करें?
- सबसे पहले आपको पैसा बाजार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी.
- आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed के आप्शन पर क्लिक करें.
- आपके सामने फॉर्म ओपन होगा.
- इसमें मांगी गई जानकारी को भरें और सबमिट कर दें.
Paisabazaar Personal loan Fees and Charges
किसी भी ऋणदाता से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेज देने होते है जिनके बारे में निचे जानकारी दी गई है:
- प्रोसेसिंग फीस: लोन की प्रक्रिया के दौरान यह एक प्रशासनिक शुल्क होता है. आमतोर पर प्रोसेसिंग फीस ऋण राशी का 1 से 3% तक होता है.
- लेट पेमेंट फीस: अगर आप समय पर अपनी EMI का भुगतान नहीं करते है तो इस स्थिति में ऋणदाता आपसे यह चार्ज वसूलता है. आपको बकाया EMI के साथ इसका भुगतान करना होता है.
- फोर-क्लोज़र शुल्क और प्री-पेमेंट शुल्क: अगर आप लोन अवधि से पहले अपने लोन का पूरा भुगतान कर देते है तो इसे फॉर-क्लोजर शुल्क कहते है और अगर आप तय EMI से ज्यादा की राशी का भुगतान करते है तो वह प्री-पेमेंट कहलाता है. इस स्थिति में ऋणदाता कुछ फीस चार्ज करते है जो 0 से 5% तक हो सकती है.
- चेक बाउंस फीस: जिस बैंक खाते से EMI राशी काटी जाती है, अगर EMI का भुगतान करते समय उसमे राशी कम हो या ना हो तो इस स्थिति में चेक बाउंस फीस ली जाती है.
Paisabazaar Personal loan EMI Calculator
किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको उस लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि लोन के भुगतान के समय आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. आप पैसबजार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Personal Loan EMI Calculator की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है.
लोन की EMI ऋण राशी, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है. जैसे आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक EMI Calculator ओपन हो जायेगा जिसमे आपको ये जानकारी को सेलेक्ट करना है.
हेल्पलाइन नंबर
- Toll Free: 1800 208 8877
- WhatsApp: 851 009 3333
- Email: [email protected]
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Paisabazaar Personal loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति Paisabazaar के माध्यम से किसी भी ऋणदाता के पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.
अगर आपको पर्सनल लोन अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप पैसा बाजार लोन Contact Number पर सम्पर्क कर सकते है.
FAQs
आप paisabazaar.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके “पर्सनल लोन” के सेक्शन में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
पैसबाजार एक वित्तीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है जो भारत में कई प्रकार के फाइनेंसियल प्रोडक्ट जैसे लोन, क्रेडिट कार्ड आदि के लिए ग्राहकों को एक प्लेटफोर्म उपलब्ध करवाती है।
Loan only
Home loan
Muja personal loan lena hai