Navi personal loan in Hindi : यहाँ पर हम आपको नवी पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जहाँ से आप बहुत कम समय में इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है।
आपके मन में एक सवाल जरुर आया होगा दोस्तों की नवी लोन क्या है तो आपको बता दे की नवी एक भारतीय फाइनेंसियल सर्विस कम्पनी है जो ग्राहकों को कई प्रकार के लोन प्रदान करता है और इनमे से एक पर्सनल लोन है।
नवी पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.9% से 45% प्रतिवर्ष तक है। नवी से आप 20 लाख रूपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है। नवी लोन को चुकाने के लिए आपको 12 से 72 महीने तक का समय मिल जाता है।
आप नवी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या Navi personal loan अप्प डाउनलोड करके आसानी से इस लोन के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है और घर बैठे अप्रूवल ले सकते है। लोन अप्रूवल होने के बाद ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
Navi Personal loan in Hindi 2024
आप EMI के माध्यम से आसानी से अपने लोन का भुगतान कर सकते है। अगर आप ई-मैंडेट सेट करके नवी एप से अपने बैंक खाते को लिंक करते है तो आपके बैंक खाते से हर महीने ऑटोमेटिक काट ली जाएगी।
आप कम से कम एक EMI चुकाने के बाद अपने लोन का पूर्व भुगतान भी कर सकते है। अगर आप समय पर अपनी EMI का भुगतान नहीं करते है तो आपको कई प्रकार के चार्जेज जैसे की बाउंस शुल्क, दंडात्मक ब्याज और देर से भुगतान शुल्क देना होता है।
Navi Personal Loan एक अनसिक्योर्ड लोन होने की वजह से यह लोन लेने के लिए आपको कोई सुरक्षा या संपार्श्विक नहीं देनी होती है। नवी ग्राहक की प्रोफाइल के आधार पर उनको प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रदान करता है।
अगर आपका क्रेडिट स्कोर 720 या इससे अधिक का है तो आपको आकर्षक ब्याज दर के साथ इस लोन का लाभ मिल सकता है। जिन लोगो का कम क्रेडिट स्कोर है वे भी इस पर्सनल लोन का लाभ ले सकते है।
आपके लोन की EMI कितनी होगी इसकी गणना आप ऑनलाइन नवी पर्सनल लोन कैलकुलेटर की मदद से कर सकते है। नवी RBI के द्वारा पंजीकृत है इसलिए हम मान सकते है की यह लोन सुरक्षित हो सकता है।
नवी पर्सनल लोन के प्रकार
Navi कई प्रकार के पर्सनल लोन ग्राहकों प्रदान कर रहा है जिन्हें आप यहाँ देख सकते हो:
- विवाह ऋण (Wedding Loan)
- यात्रा ऋण (Travel Loan)
- ऋण समेकन ऋण (Debt Consolidation Loan)
- चिकित्सा ऋण (Medical Loan)
- टॉप-अप ऋण (Top-up Loans)
- गृह नवीनीकरण ऋण (Home Renovation Loan)
Navi Personal loan Full Video
Navi personal loan Overview
ऋण का नाम | नवी पर्सनल लोन 2024 |
ऋणदाता का नाम | Navi |
प्रोसेसिंग शुल्क | 0% से 6% (Min ₹0 and Max ₹7,499+GST) |
ब्याज दर | 9.9% से 45% प्रतिवर्ष |
लोन अवधि | 12 से 72 महीने |
ऋण राशी | 20 लाख रूपये तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | navi.com |
Navi Personal loan interest rate 2024
वर्तमान समय में नवी लोन इंटरेस्ट रेट 9.9% प्रतिवर्ष से शुरू होती है जो 45% प्रतिवर्ष तक हो सकती है। नवी लोन इंटरेस्ट रेट कई कारको पर निर्भर करती है जिन्हें आप निचे देख सकते है.
पर्सनल लोन की ब्याज दर को प्रभावित करने वाले कारक:
- Credit Score : पर्सनल लोन एक Unsecured loan होने कि वजह से यह आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है.
- आपका क्रेडिट इतिहास और क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा आप उतने ही आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है. एक अच्छा सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक का माना जाता है.
- आपका स्कोर जितना अधिक होगा, नवी से सर्वोत्तम ब्याज दर ऑफ़र प्राप्त करने की संभावना भी उतनी ही अधिक होगी.
- रोजगार की स्थिति : आपके रोजगार की स्थिति आपके ऋण की ब्याज दर को प्रभावित करती है. अगर आपके पास एक अच्छा रोजगार है और आपकी एक स्थिर आय (वेतनभोगी या स्व-नियोजित) है तो आप आकर्षक ब्याज दरो का लाभ ले सकते है.
- मासिक आय : ऋणदाता हमेशा ऋण देने से पहले आपकी मासिक आय को चेक करते है. अगर आपकी मासिक आय 15,000 रूपये से अधिक है तो आप अधिकांश वित्तीय संस्थानों से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.
- Navi Personal loan के तहत दी जाने वाली ऋण राशी और ब्याज दर इस बार पर निर्भर करती है की आप महीने के कितना कमाते है.
कम ब्याज दर पर नवी इंस्टेंट लोन कैसे प्राप्त करें?
अगर आप कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते है तो आप निचे दिए गए कुछ विकल्पों के माध्यम से प्राप्त कर सकते है:
- अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारें : आप चाहे किसी भी लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो , आपका सिबिल स्कोर बहुत अधिक मायने रखता है.
- कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपना क्रेडिट स्कोर हमेशा 750 या इससे अधिक का रखना चाहिए. अपनी ईएमआई का समय पर भुगतान करके आप अपने सिबिल स्कोर को बेहतर बना सकते है.
- ऋणदाता के साथ बातचीत: अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है या फिर आपका ऋणदाता के साथ व्यावसायिक संबंध अच्छे है तो आप इन दोनों ही स्थिति में ऋणदाता के साथ बातचीत कर सकते है.
- ऑफर देखें: ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय समय पर ऋणदाता के द्वारा पर्सनल लोन पर ऑफर दिए जाते है. आपको इन्हें ध्यान में रखना चाहिए.
- समय पर भुगतान करें: अगर आप समय पर अपने ऋण का भुगतान कर रहे है तो अंतिम दर पर ऋणदाता ब्याज दर को कम करने के बारे में सोच सकते है.
नवी पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं
- सभी शर्तो को पूरा करते हुए जब आप Navi App से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते है तो कुछ ही मिनटों में आपके खाते में लोन की राशी भेज दी जाती है।
- नवी पर्सनल लोन की प्रक्रिया 100% पेपरलेस प्रक्रिया है।
- अगर आप नवी पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है.
- ऋण अप्रूवल होने के बाद ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
- केवल पैन और आधार नंबर की मदद से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
- आप निर्धारित अवधि से पहले अपने लोन का आंशिक या पूर्ण रूप से पूर्व भुगतान कर सकते है.
- Navi personal loan के लिए प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fees) शुन्य है.
- अगर आप पूरी तरह से नवी पर्सनल लोन पात्रता (Navi Loan Eligibility) को पूरा करते है तो आप इस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है.
Navi Personal loan Eligibility
- आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कुछ मामलो में यह न्यूनतम आयु 21 से 25 वर्ष तक हो सकती है.
- इस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिये. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 650 से कम है तो आपका आवेदन खारिज हो जायेगा.
- वेतनभोगी और स्व नियोजित दोनों इस ऋण के लिए अप्लाई कर सकते है.
- आपकी एक न्यूनतम स्थिर आय होनी चाहिए.
- अगर आप अभी अभी कोई नई नौकरी ज्वाइन करते हो तो आप इस लोन का लाभ ले सकते है.
Navi Personal loan Documents Required
नवी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है जो इस प्रकार है:
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- सबूत के तौर पर एक सेल्फी
Navi Personal loan Apply online कैसे करें?
- सबसे पहले आपको नवी लोन अप्प (Navi loan app) डाउनलोड करना होगा.
- आप Google Play Store से या App Store से यह एप डाउनलोड कर सकते है.
- एप डाउनलोड करने के बाद आपको Apply के आप्शन पर क्लिक करना है.
- फिर अपने ऋण आवेदन को संसाधित करने के लिए आपको कुछ जरुरी जानकारी देनी होगी जैसे की:
- पूरा नाम
- उम्र
- वैवाहिक स्थिति
- निवास का पिन कोड
- इसके बाद आपको रोजगार और आय का विवरण भरना होगा.
- और अंत में अपना पैन नंबर दर्ज करें.
- फिर आपका ऋण तुरंत प्रोसेस में चला जायेगा जहाँ बैकएंड में आपका क्रेडिट स्कोर और अन्य विवरणों की जाँच की जाएगी.
- अगर आपने सभी विवरण सही भरा है तो आपका ऋण 10 मिनट में अप्रूवल हो जायेगा.
Navi Personal loan Calculator
आप नवी लोन कैलकुलेटर की मदद से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी.
क्या मेरा ऋण खारिज हो सकता है?
पर्सनल लोन को सबसे आसान ऋण में से एक माना जाता है जिसका लाभ आप आसानी से ले सकते है. लेकिन अगर आप ऋणदाता के पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते है तो आपका ऋण खारिज हो सकता है. नवी लोन के लिए आप अपनी पात्रता की जाँच तुरंत कर सकते है बस आपको नवी एप डाउनलोड करना होगा और कुछ बुनियादी विवरण भरना है.
क्या में घर के नवीनीकरण करने के लिए नवी लोन ले सकता हूँ?
हाँ, आप अपने घर के नवीनीकरण करने के लिए पर्सनल लोन ले सकते है. घर के नवीनीकरण करने के लिए अब आपको Home loan जैसे बड़े लोन के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है.
Customer Care Number
- Phone : +91 81475 44555
- Email : [email protected]
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Navi personal loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है. कोई भी व्यक्ति इस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है और 20 लाख रूपये तक का Instant loan प्राप्त कर सकता है.
आप Navi loan app के मध्यम से इस लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है. इस लोन के लिए आप बहुत कम दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते है.
FAQs
नवी एक वित्तीय कम्पनी है जो ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान कर रही है. आप अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चे की पूर्ति के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है.
20 लाख रूपये तक.
अगर आप एक निश्चित अवधि के बाद ऋण के तहत ली गई राशी का भुगतान नहीं करते है तो ऋणदाता आपके ऋण खाते को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के रूप में क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करेगा, जो आपके क्रेडिट स्कोर को एकदम से निचे ले जायेगा और इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जायेगा.
अधिकतम 72 महीने तक.
Phone : +91 81475 44555 | Email : [email protected]
100000 लोन लेना है